🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक - 09 जून 2022*
🌤️ *दिन - गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - नवमी सुबह 08:21 तक तत्पश्चात दशमी*
🌤️ *नक्षत्र - हस्त 10 जून प्रातः 04:26 तक तत्पश्चात चित्रा*
🌤️ *योग - व्यतिपात 10 जून रात्रि 01:50 तक तत्पश्चात वरीयान*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:18 से शाम 03:59 तक*
🌞 *सूर्योदय - 05:57*
🌦️ *सूर्यास्त - 19:18*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त*
🔥 *विशेष - नवमी
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *महेश नवमी* 🌷
🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 09 जून, गुरुवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस अवसर पर हम आपको शिवपुराण में लिखे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान है।*
➡ *भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है ।*
➡ *भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है ।*
➡ *शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करने से कमजोरी दूर होती है ।*
➡ *महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।*
➡ *कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं ।*
➡ *महादेव को जूही के फूल चढ़ाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।*
➡ *धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं ।*
➡ *भगवान शिव को गेहूँ चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है ।*
➡ *शिवजी की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है ।*
➡ *शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं ।*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *गंगा दशहरा* 🌷
➡ *09 जून 2022 गुरुवार को गंगा दशहरा समाप्त ।*
*भारतीय संस्कृति में गंगा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में भी गंगा का देव नदी कहा गया है यानी देवताओं की नदी। गंगा दशहरा के मौके पर हम आपको बता रहे हैं गंगा जल के कुछ आसान उपाय।*
➡ *अगर परिवार के लोगों में नहीं बनती तो रोज सुबह पूरे घर में गंगा जल छिड़के ।इससे घर की नेगेटिविटी कम होगी और शांति का माहौल बनेगा ।*
➡ *दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर कर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें ।इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी ।*
➡ *परिवार में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो पीपल के पेड़ पर रोज गंगा जल चढ़ाएं, क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का वास मना गया है ।*
➡ *दुकान में किसी ने तंत्र प्रयोग किया हो तो पूरी दुकान में गंगा जल छिड़के ।इससे उस जगह की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी और व्यवसाय चलने लगेगा ।*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग *
*
*🌹गंगा स्नान के लिए रोज हरिद्वार तो जा नही सकते, घर में ही गंगा स्नान का पुण्य मिलाने के लिए एक छोटा सा मन्त्र है ...*
*🌹ॐ ह्रीं गंगायै । ॐ ह्रीं स्वाहा ।।*
*🌹ये मन्त्र बोलते हुए स्नान करे तो गंगा स्नान का लाभ होगा । गंगा दशहरा के दिन इसका लाभ जरुर लें ....
*🔹बुद्धि विकसित करने के लिए 🔹*
*🔹बुद्धू से बुद्धू हो ये मंत्र जप करें तो बुद्धि विकसित होगी । अगर काले तिल और चावल मिलाकर १० माला आहुति देकर मंत्र करें तो ३ दिन में तो तुम्हारी क्या-क्या योग्यता विकसित होगी ।*
*वो मंत्र है – ॐ गं गणपतये नम: ।*
*१ माला रोज जप करें । ४० दिन के बाद उसके बुद्धि में परिवर्तन होके ही रहेगा । १ माला रोज करें विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे मार्क लायेगा । व्यापारी निर्णय अच्छे करेगा, ऑफिसर निर्णय अच्छे करेगा । जो शरीर का सार तत्त्व है, वो ज्ञानतंत्र में मंत्र के प्रभाव से, इष्ट के प्रभाव से जागेगा, बुद्धि का विकास होगा ...*
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁🙏🏻पंचक
पंचक का आरंभ- 18 जून 2022, शनिवार को 18.44 मिनट से
पंचक का समापन- 23 जून 2022, गुरुवार को 06.01 मिनट पर।
एकादशी
ज्येष्ठ शुक्ल मास की एकादशी तिथि 10 जून 2022 को प्रात: 7 बजकर 25 मिनट पर आरंभ होगी. इस एकादशी तिथि का समापन 11 जून 2022 को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर होगा. इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है.
शुक्रवार, 24 जून 2022- योगिनी एकादशी
अमावस्या
आषाढ़ अमावस्या बुधवार 29 जून, 2022।
जून, रविवार- रवि प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 07:19 बजे से रात 09:20 बजे तक.
प्रदोष
26 जून, रविवार- रवि प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 07:23 बजे से रात 09:23 बजे तक
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है 9। आपके जन्मदिन की संख्या भी 9 है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके अनावश्यक खर्चों में वृद्धि लेकर आएगा। परिवार में कोई आपसी मतभेद हो सकता है,जिसे आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझाना बेहतर रहेगा। आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आप जीवनसाथी के साथ बैठकर संतान के भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे। विद्यार्थियों को अपने करियर पर फोकस करना होगा,तभी वह आगे बढ़ पाएंगे। आपको किसी के साथ बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों की ओर ध्यान लगाएं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम में लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपको आय के नए नए साधन प्राप्त होंगे। आपके मन में भी आज कुछ नए आइडिया आएंगे,जिन्हे आपको तुरंत आगे फॉरवर्ड करना होगा,तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो उनकी वह इच्छा भी पूरी होगी। माता-पिता का सहयोग मिलने से आपकी काफी समस्याएं हल होंगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने भविष्य में किए गए निवेश का लाभ मिलेगा। दिन के शुरुआत से ही आपको एक के बाद एक अच्छी खबर सुनने को मिलती रहेगी। परिवार के किसी सदस्य को विदेश में नौकरी मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। माताजी को आज ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपके व्यक्तित्व की चमक देखकर शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। यदि भविष्य में पहले कभी धन का निवेश किया था,तो उससे आपको धन लाभ हो सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। धार्मिक कार्य में आपका खूब मन लगेगा,लेकिन जो लोग नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए दिन कुछ खास रहने वाला है। आपको वाणी की सौम्यता मान सम्मान दिलाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि आपके मित्र आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं,तो आपको उसमें निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो आपका धन डूब सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आप अपने घरेलू कामों को करने में इतना व्यस्त रहेंगे कि आप कार्यक्षेत्र की ओर ध्यान ही नहीं देंगे। साझेदारी में यदि किसी व्यवसाय को किया है,तो उसमें पार्टनर से आपको धोखा मिल सकता है। व्यापारी वर्ग को कहीं भी निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा,नहीं तो उनका धन डूब सकता है। प्रेमजीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं। यदि आप मकान और दुकान आदि का निर्माण करने की सोच रहे हैं,तो उसके लिए दिन बढ़िया रहेगा। यदि आपको कोई नेत्रों से संबंधित समस्या है,तो उसमें आपकी पीड़ा बढ़ सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा,क्योंकि आपको जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जिन प्रयासों को करेंगे,उनमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। कारोबार में उम्मीद से अधिक धन मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में छोटे बच्चों के लिए आप कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा समाप्त होगी। यदि भाइयों के साथ कोई विरोध चल रहा है,तो आज आपको उसे समाप्त करना होगा,लेकिन पिताजी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपको परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपको परेशान होना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। यदि आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो,तो आपको उसे आपस में मिलकर ही निपटा लेना बेहतर रहेगा,नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। शैक्षणिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि और बढ़ेगी। आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच देंगे। जिसे आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके समाप्त करने में सफल रहेंगे। जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करने की योजना बना रहे हैं,उन्हें पार्टनर पर बहुत सोच विचार कर भरोसा करना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोग अपने जनसमर्थन से लोगों का दिल जीत जीतेंगे,जिससे उनके समर्थकों की संख्या में भी इजाफा होगा और आपको अपने विचार व्यक्त करने को भी मिलेगा,जिसे करने में बिल्कुल भी संकोच ना करें,नहीं तो आपका मन परेशान हो सकता है। व्यवसाय कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी,तभी वह मन मुताबिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। पिताजी के सहयोग से आप अपने व्यापार में आ रही कुछ समस्याओं को भी समाप्त करने में सफल रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक कार्य को करने में आपका मन लगेगा। यदि आपने अपने क्रोध को नियंत्रण में नहीं रखा,तो आपके शत्रु इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। यदि आप कहीं घूमने फिरने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें जीवनसाथी को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे,लेकिन आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी काफी समस्याएं हल होंगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक कर रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों द्वारा कोई सरप्राइस गिफ्ट मिलने से परिवार का माहौल उत्साह जैसा रहेगा। यदि आप किसी नए कार्य को शुरू करेंगे,तो उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे,जो लोग अपने धन का निवेश करना चाहते हैं,वह शेयर बाजार अथवा लाटरी आदि में निवेश करें,तो बेहतर रहेगा। आपके आकर्षण व व्यक्तित्व से लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कम लगेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आपको कोई व्यापार संबंधित अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलने से आपको मन पसन्द कार्य सौंपा जाएगा। आय में वृद्धि होने से मन मुताबिक लाभ होगा,जिसके कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से चल रही थी,तो वह समाप्त होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
No comments:
Post a Comment