Saturday, June 4, 2022

Aaj Ka Panchang 04062022

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
*🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~
*⛅दिनांक 04 जून 2022*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत - 2079*
*⛅शक संवत - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पंचमी (5 जून प्रात: 04:52) तक तत्पश्चात षष्टी*
*⛅नक्षत्र - पुष्य रात्रि 09:55 तक तत्पश्चात अश्लेषा*
*⛅योग - ध्रुव (5 जून प्रातः 04:20) तक  तत्पश्चात व्याघात*
*⛅राहुकाल - सुबह  09:16 से 10:57 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:54*
*⛅सूर्यास्त - 07:23*
*⛅दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:29 से 05:12 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12.17 से 12:59 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण- संत टेऊँरामजी पुण्यतिथि*
*⛅ विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।  (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग...*

*🌹पद्म पुराण के अनुसार हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।*

*🌹शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड़, पानी मिलाकर चढ़ायें एवं प्रार्थना करें - ' हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ। हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है। आप कृपा करके मेरी यह परेशानी ( परेशानी , दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें। पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें।*
    *🌹- 

*🌹गर्मियों में खरबूजा सेवन से स्वास्थ्य लाभ*

*🌹खरबूजा गर्मियों का एक गुणकारी फल है। यह शरीर में पानी की कमी को दूर करता है और उसे तरोताजा बनाये रखता है। खरबूजा सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। यह विटामिन्स का अच्छा स्रोत है।*

*🌹आयुर्वेद के अनुसार खरबूजा स्निग्ध, शीतल, बल-वीर्यवर्धक, पेट एवं आंतों की शुद्धि करनेवाला तथा वायु व पित्त शामक होता है। इसके बीज शीतल, मूत्रजनक व बलवर्धक होते हैं।*

*👉🏻खरबूजा हृदयरोग, उच्च रक्तचाप (हाई बी.पी.) और रक्त-संचारसंबंधी रोगों में लाभकारी है। शारीरिक श्रम के बाद इसे खाने से थकान दूर होती है और तृप्ति मिलती है । खरबूजे के सेवन से पेशाब खुलकर आता है व पेशाब की मात्रा भी बढ़ती है। अतः यह पथरी व गुर्दे संबंधी रोगों को ठीक करने में मदद करता है। आंतों में चिपके मल को बाहर निकालता है। आँखों व त्वचा को स्वस्थ रखता है। यह नेत्रज्योति व रोगप्रतिरोधकता को बढ़ाता है।*

*👉🏻खरबूजे के छिलके रहित बीजों को बारीक पीस के देशी घी में भून लें। इसमें मिश्री मिला के खाने से चक्कर आना, पागलपन, सुस्ती, आलस्य आदि विकारों में लाभ होता है।*

*🔹सावधानियाँ : 1. खरबूजे को ठंडा करके संतुलित मात्रा में खायें। ज्यादा मात्रा में सेवन हानिकारक है।*

*2. खरबूजे को किसी अन्य आहार के साथ न खायें। खट्टे, खारे रसवाले तथा रासायनिक ढंग से पके खरबूजे का सेवन न करें।*

 *3. सुबह खाली पेट खरबूजा न खायें । इसे खाने के बाद तुरंत पानी न पियें।*

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
 
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
 
कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। समाज में आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। आपको किसी सरकारी काम विशेष सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आपकी कोई खास डील फाइनल हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। माता पिता का आशीर्वाद लेकर आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने के कारण आप परिवार के सदस्यों के साथ देवस्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।  व्यापार में यदि आप कुछ नहीं योजना शुरू करने जा रही हैं, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा, जिसे  देखकर आपके शत्रु भी परेशान रहेंगे। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज वह और लटकेगा, लेकिन उसमें आपको किसी को रिश्वत देनी पड़ सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके दिमाग में कुछ नई योजनाएं आएंगी, जिनको आपको तुरंत आगे बढ़ना होगा। यदि आपने किसी से शेयर की तो, वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम को पूरा करने में आज आप पूरा दिन व्यतीत करेंगे, जिसका लाभ आपको मिलेगा। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। जीवन साथी से आपका कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको उनकी बात सुननी व समझनी होगी। कार्य क्षेत्र में आप अपने वरिष्ठों की मदद पाकर किसी कठिन कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। आपके कुछ अधूरे काम निपटेंगे और आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। मित्रों के साथ यदि आप घूमने फिरने की किसी योजना बनाने जा रहे हैं, तो उसमें परिवार से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा। आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होगी, जिसके अभिलाषा लंबे समय से कर रहे थे। यदि आप धन निवेश संबंधित कोई कार्य करते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी होगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आपको परेशानी होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यस्तता के कारण आप अपनी संतान के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे, जिनके कारण आपका मूड खराब रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से हटकर खेलकूद के काम में ध्यान लगाना बेहतर रहेगा। अपने किसी कारीबे से मदद न मिल पाने के कारण आपका मन दुखी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको सुकून देगा। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपको अपने व्यवहार में संयम व सावधानी रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका  कड़वा रवैया लोगों को बुरा लग सकता है, इसलिए आपको किसी से बातचीत सोच विचार कर करने में ही फायदा है। परिवार में  किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन फिर भी आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाना बेहतर रहेगा, नहीं तो आप अपने संचय धन को भी समाप्त कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि  आपने कुछ परिवर्तन किया, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों के  कुछ नए शत्रु तैयार रहेंगे, जो उनको परेशान करने की कोशिश करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा क्योकि उन्हें अपने किसी परिचित की मदद से कोई अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। आपके परिवार व आसपास के लोग आपके लिए कुछ परेशानी खड़ी कर सकते हैं, ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। यदि किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो उसमें आपको अपने व्यवसाय के पार्टनर से भी सलाह मशवरा लेना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से किए हुए वादे को पूरा न करने के कारण वह आपसे नाराज हो सकती है। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिससे कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में यदि आप कुछ नवीनता ला सके, तो आगे चलकर आपको इसका पूरा साथ मिलेगा। परिवार में सुख शांति और प्रतिष्ठा का आनंद उठाएंगे। यदि आपका कोई मित्र निवेश संबंधी योजना बताए, तो आप उसमें सोच विचार कर ही हाथ डालें। संतान की संगति की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपके पास नए अवसर आएंगे, जिसे आपको पहचानना होगा, तभी आप उससे लाभ कमा पाएंगे। आपको अपने किसी भाई बंधुओं के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को जोखिम सावधानी से उठाना होगा, नहीं तो वह किसी परेशानी में फंस सकते हैं। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिख रहा है, जिसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। यदि आपके परिवार में कोई कलह  चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठाएगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को चलाया हुआ था, तो उसमें आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा व आपका अपने पार्टनर के प्रति प्रेम और गहरा होगा। आपको अपने रोजमर्रा के कामों में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि ऐसा किया, तो उसमें आपको परेशानी होगी। आप अपनी संतान के करियर से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसमें पिताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। कई प्रकार के काम एक साथ हाथ मे आने से आप की व्यग्रता बढ़ सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, आप के कष्टों में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने से बचें, अन्यथा आपको अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। यदि वह किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें भी उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सभी कुछ हासिल करेंगे। यदि कोई समस्या आए तो आपको धैर्यता बनाएं रखने की आवश्यकता है। अपने मधुर व्यवहार के कारण आप मुश्किल से मुश्किल समय से बाहर निकल जाएंगे। व्यापार में जोखिम उठाना आपके लिए हितकर रहेगा। आज किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की मदद करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। दफ्तर में आपको  कोई मनपसंद कार्य सौंपा जा सकता है

No comments:

Post a Comment