🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
~ आज का हिन्दू पंचांग ~
⛅दिनांक 06 जून 2022
⛅दिन - सोमवार
⛅विक्रम संवत - 2079
⛅शक संवत - 1944
⛅अयन - उत्तरायण
⛅ऋतु - ग्रीष्म
⛅मास - ज्येष्ठ
⛅पक्ष - शुक्ल
⛅तिथि - षष्टी सुबह 06:39 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅नक्षत्र - मघा रात्रि 02:26 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅योग - हर्षण ( 07 जून प्रातः 04:53) तक तत्पश्चात वज्र
⛅राहुकाल - सुबह 07:35 से 09:16 तक
⛅सूर्योदय - 05:53
⛅सूर्यास्त - 07:23
⛅दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:29 से 05:11 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12.17 से 12:59 तक
⛅व्रत पर्व विवरण-
⛅ विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है । शरीर का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹बल, बुद्धि व पुष्टि दायक कद्दू के बीज
पका हुआ कद्दू (कुम्हड़ा या पेठा) त्रिदोषशामक एवं अमृत के समान है । इसके बीज बादाम के समान गुणकारी है । ये पौष्टिक, बल-वीर्यवर्धक, धारणाशक्ति बढ़ानेवाले, मस्तिष्क को शांत करनेवाले व कृमिनाशक है । इनमें जिंक प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । इन्हें धीमी आँच पर सेंककर अथवा मिठाई, ठंडाई, सब्जी या अन्य व्यंजनों में डाल के भी खा सकते है ।
इनको पीस के दूध में एक चम्मच मिला के भी सेवन कर सकते हैं ।
🔹कद्दू-बीज के ढेरों लाभ🔹
👉 (१) हृदय के लिए : कद्दू के बीज का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में मैग्नेशियम की कमी पूरी होती है । इससे हृदय तंदुरुस्त रहता है और रक्तचाप (B.P.) भी नियंत्रण में रहता है ।
👉 (२) रोगप्रतिकारक शक्तिवर्धक : इनमें पाया जानेवाला जिंक रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाता है ।
👉 (३) वीर्य वृद्धि के लिए : कद्दू के बीज वीर्यवर्धक होने से पुरुषों के लिए इनका सेवन लाभकारी है ।
👉 (४) नींद लाने हेतु : नींद न आने की समस्या हो तो सोने से पहले कद्दू के बीज दूध के साथ सेवन करने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है ।
👉 (५) बल-बुद्धि बढ़ाने के लिए : कद्दू को उबालकर घी में सेंक के हलवा बनायें । इसमें कद्दू के सेंके हुए बीज डालकर खायें ।
🔹विशेष : प्राय: सूखे मेवे गर्म तासीर के होते हैं जबकि कद्दू के बीज की तासीर ठंडी होती है । अतः इन्हें सभी ऋतुओं में खाया जा सकता है ।
🔹सेवन-मात्रा : १५ से २० बीज अथवा बीजों का १-२ ग्राम चूर्ण । कद्दू के बीज पचने में भारी होने से इन्हें अधिक मात्रा में न लें ।
पंचक
पंचक का आरंभ- 18 जून 2022, शनिवार को 18.44 मिनट से
पंचक का समापन- 23 जून 2022, गुरुवार को 06.01 मिनट पर।
एकादशी
शनिवार, 10 जून 2022- निर्जला एकादशी
शुक्रवार, 24 जून 2022- योगिनी एकादशी
अमावस्या
आषाढ़ अमावस्या बुधवार 29 जून, 2022।
जून, रविवार- रवि प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 07:19 बजे से रात 09:20 बजे तक.
प्रदोष
26 जून, रविवार- रवि प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 07:23 बजे से रात 09:23 बजे तक
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी के साथ आप भविष्य को लेकर कुछ प्लान बनाएंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जाएंगे जहां आपको धन लाभ हो सकता है,लेकिन जो लोग किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं उन्हें अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपको अपने वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा,नहीं तो वह आपका कोई वाद विवाद खड़ा करा सकती है,जिसको लेकर आप परेशान होंगे। आपके परिवार के किसी सदस्य द्वारा आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को आप अपने किसी वरिष्ठ सदस्य से भी सलाह मशवरा करेंगे। व्यापार में आपको अचानक से धन लाभ होने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपका कोई कानूनी कार्य आपको परेशान कर सकता है,जिसके लिए आपको किसी अधिकारी के चक्कर काटने पड़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई नया पद सौंपा जा सकता है। यदि आपके कुछ पुराने कर्ज हैं,तो आप उन्हें भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे और चैन की सांस लेंगे। आपको व्यापार संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है और वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइस मिल सकता है। आप संतान को किसी संस्थान में दाखिला दिलाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने आसपास मौजूद शत्रुओं से सावधान रहना होगा,क्योंकि वह उनकी चुगली लगा सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आप अपने कुछ बढे़ हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आप किसी मित्र से लंबे समय बाद मिले,तो आपको उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा व पुराने गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने हैं। पिताजी से आप अपने मन की किसी समस्या को साझा करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को प्रपोज नहीं किया है,तो वह कर सकते हैं उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपकी किसी नई संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा भी पूरी होगी। यदि आपका अपने भाइयों से कोई विरोध चल रहा है,तो वह भी आज समाप्त होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है,जिसमें परिजनों का आना जाना रहेगा। ऑफिस के काम से किसी भी विदेश की यात्रा पर भी जाना पड़ेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी आदमी की दखलअंदाजी हो सकती है,जिसके कारण उनके बीच वाद-विवाद की स्थिति पैदा होगी। आपको किसी पर भी अंधाविश्वास नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया,तो वह आपको धोखा दे सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपके द्वारा किए गए कार्य में आपको सफलता मिलेगी,लेकिन आपको संतान के करियर से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा,जिसके लिए आपको उनके अध्यापकों से भी बातचीत करनी होगी। आपको अपने खान-पान की ओर विशेष ध्यान देना होगा,नहीं तो आपको पेट दर्द,गैस,अपच आदि जैसी समस्या परेशान कर सकती है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है,तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। नौकरी में तरक्की मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा और कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो,तो आपको उसमें भी धैर्य बनाए रखना होगा,नहीं तो आपके शत्रु इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में वरिष्ठ सदस्य द्वारा मान सम्मान मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य के लिए जन्मदिन होने पर कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी,जिससे उनका मान सम्मान बढ़ेगा और उन्हें कुछ जन सभाएं करने का मौका मिलेगा। आप अपने किसी दोस्त के साथ मिलकर नये व्यवस्था की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आज दूर होगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई में खूब मन लगेगा,जिसके कारण वह परीक्षा में भी सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा और आपको किसी कानूनी कार्य में भी विजय प्राप्त होती दिख रही है,जिससे आपका आत्मविश्वास गहरा होगा। आप धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने का विचार बनाएंगे,उसमें माता-पिता को लेकर जाना तो बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। दोस्तों का आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी भरपूर साथ मिलेगा,जिसके कारण आपका अपने दोस्तों से प्रति आत्मविश्वास और बढ़ेगा,लेकिन आज सुबह से ही आपको एक के बाद एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यदि किसी नए व्यवसाय को करेंगे,तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपके जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है,जिसमें आपको सावधान रहना होगा। डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें आपको सावधान रहना होगा व वाहन चलाते समय सावधानी अवश्य बरतें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से कोई उपहार मिल सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि किसी नए कार्य में निवेश करें,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर करें बेहतर रहेगा,नहीं तो आपको उसमें नुकसान हो सकता है। कारोबार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा,जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा और वह भागदौड़ भी व्यर्थ ही होगी। अपने किसी काम को लेकर आप परेशान रहेंगे,जिसके लिए आपको इधर-उधर लोगों के पास मिलने जाना पड़ सकता है,लेकिन फिर भी आपको उसमें सफलता नहीं मिलेगी। यदि किसी नए व्यवसाय को करें,तो माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से छोटी मोटी कहासुनी हो सकती है,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगी। नौकरी से जुड़े जातकों को किसी और नई नौकरी का ऑफर आ सकता है,लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा
No comments:
Post a Comment