🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 25 जून 2022*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - वर्षा ऋतु*
🌤️ *मास -आषाढ़
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वादशी 26 जून रात्रि 0109 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - भरणी सुबह 10:24 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग - धृति 26 जून प्रातः 05:55 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:20 से सुबह 11:01 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:00*
🌦️ *सूर्यास्त - 19:22*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
🔥 *विशेष - द्वादशी
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
💥 *नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *पति की आयु लम्बी हो इसलिए 2 बातें* 🌷
👉🏻 *शाम को सूरज जब अस्त होता है तो उस समय सुहागन देवियों को अपना सिर ढ़क के रखना चाहिए ।*
👉🏻 *सुहागन देवियों को ज्यादा उपवास नहीं करने चाहिए ।*
*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 26 जून, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
दान करने से मिलती है मोह से मुक्ति, होते हैं कष्ट दूर
**********************************
हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है। दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं।
दान देने से कट जाते हैं कई दोष
====================
अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं। किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है। हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती है।
श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि परहित के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं है।
दान का महत्व
==========
दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं। आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है। जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है। दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है।
अलग -अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग समस्याएं दूर होती हैं, लेकिन बिना सोचे-समझे गलत दान से आपका नुकसान भी हो सकता है। कई बार गलत दान से अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं। ज्योतिष के जानकारों की मानें तो वेदों में भी लिखा है कि सैकड़ों हाथों से कमाना चाहिए और हजार हाथों वाला होकर दान करना चाहिए।
अलग-अलग वस्तुओं के दान से कैसे संवरता है जीवन और कौन-सी चीजों का दान करना आपके लिए सबसे उत्तम होगा -
अनाज का दान
==========
- अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता
- अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा अच्छा होगा
धातुओं का दान
===========
- धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें
- यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज का प्रयोग करें
- धातुओं का दान करने से आई हुई विपत्ति टल जाती है
वस्त्रों का दान
==========
- वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है
- उसी स्तर के कपड़ों का दान करें, जिस स्तर के कपड़े आप पहनते हैं
- फटे पुराने या खराब वस्त्रों का दान कभी भी न करें
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिस इंसान को दान करने में आनंद मिलता है, उसे ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है क्योंकि देना इंसान को श्रेष्ठ और सत्कर्मी बनाता है। अगर आप भी अपने भीतर की सच्ची खुशी को महसूस करना चाहते हैं तो जरूरतमंदों को दान करिए। इससे आपको अद्भुत आत्मसुख मिलेगा।
किस राशि के व्यक्ति को कौन-से दान से हो सकता है नुकसान
============================
- मेष: सूर्य का दान न करें, मीठी चीज़ों के दान से बचें
- वृष: शनि का दान न करें, लोहा दान न करें
- मिथुन: शुक्र का दान न करें, हरी चीज़ों के दान से बचें
- कर्क: चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें
- सिंह: मंगल का दान न करें, भूमि या मिट्टी की चीजों के दान से बचें
- कन्या: बुध का दान न करें, दूध के दान से बचें
- तुला: शनि का और काली चीजों का दान कभी ना करें
- वृश्चिक: मंगल का और पीली चीजों का दान न करें
- धनु: सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें
- मकर: शुक्र का और तेल का दान न करें
- कुंभ: शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें
- मीन: मंगल का और लाल चीजों का दान न करें
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है। यदि आप किसी बैंक संस्था अथवा व्यक्ति से लोन लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने पुराने मित्रों का सहयोग मिलकर आप दोस्तों के बीच आपसी वाद विवाद को समाप्त करने में सफल रहेंगे। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। आपको जीवन साथी से अपने मन में चल रही उलझनो को बताना होगा, तभी आप उनका समाधान खोज पाएंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आप व्यस्तता के कारण अपने कुछ जरूरी कामों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि आपका कोई कानूनी कार्य आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। परिवार में किसी पूजा पाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते है, जिसमे परिवार के सदस्यों का आना जाना लगा रहेगा। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और किसी काम में बिजी रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको निर्णय लेने की क्षमता का भी लाभ मिलेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना, पड़े तो वरिष्ठ सदस्यों की राय अवश्य ले।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको फिजूल खर्चे करने से बचना होगा, क्योंकि आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपके लिए परेशानी खड़ी करने में लगे रहेंगे। आप अपने मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। सामाजिक क्रियाकलापों में आज कुछ व्यवधान उपस्थित होंगे। आपको किसी शारीरिक कष्ट का भी सामना करना पड़ सकता है, जो आपके लिए परेशानी भरा रहेगा, लेकिन आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी रहेगी। आपको अक्समात कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। ननिहाल पक्ष आपको विशेष प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है। आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। माता-पिता का आपको विशेष ध्यान रखना होगा। संतान द्वारा किसी ऐसे कार्य को किया जाएगा, जिसके कारण आपका उनके ऊपर विश्वास और गहरा होगा। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। छोटे व्यापारियों को कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलेगा। परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशे करते नजर आएंगे और आपको किसी संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा, क्योंकि माता-पिता के सहयोग से व आशीर्वाद से आपको काफी सारी समस्याओं का समाधान मिलेगा। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो उनके कष्टों में भी सुधार हो सकता है। ससुराल पक्ष से धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं, इसलिए आपको किसी से भी बातचीत करते समय सावधान रहना होगा। कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसके कारण आपका कार्य करने मे मन नही लगेगा।जो लोग किसी नए व्यवसाय को छोटा या बड़ा सोच कर कर रहे हैं, उन्हें मन में ऐसी भावना रखने से बचना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे व प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपको किसी यह कहने में आकर निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। यदि आपकी किसी नयी संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा थी, तो वह भी पूरी होगी। आप दिन का कुछ समय माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा तथा साहस पूर्वक आप अपनी समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने साथी से बातचीत करते समय सावधान रहना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से दूसरों का भला सोचेंगे और काम करने में लगे रहेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थी अपने गुरुओं के प्रति पूरी निष्ठा भाव से जुटे नजर आएंगे। यदि आप जीवन साथी के किसी नए व्यवसाय को कराएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको संतान की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। माताजी से आपकी कोई झड़प हो सकती है, जिसमें आपको बहस में नहीं पड़ना है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपका मन कुछ अशांत व परेशान रहेगा, लेकिन आपके शत्रु आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटका ने की पूरी कोशिश करेंगे और व्यापार में भी वृद्धि के लिए किए गए प्रयास आपके सफल होंगे। आपका यदि कोई कानूनी कार्य लंबित है, तो उसमें आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप परेशान होने के कारण किसी परिवार के सदस्य से कठोर व्यवहार से बातचीत कर सकते हैं, जिसके बाद मे वह आपसे नाराज हो सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को अपने सीनियर से गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि लेकर आएगा। आपके अंदर दान पुण्य व परोपकार की भावना बढ़ेगी। धार्मिक कामो के प्रति रुचि भी खूब बढ़ेगी। आपको किसी नए काम में निवेश करना भाग्य की ओर से बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा व अपने खान-पान पर संयम बनाए रखें। आपको किसी दोस्त की मदद से धन लाभ मिलता दिख रहा है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा, जो लोग किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय पुरानी में रुकना बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति का दिन रहेगा, लेकिन आप अपने कुछ बढ़ते हुए अनावश्यक खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका कार्य क्षेत्र में भी मन नहीं लगेगा। आपको संतान की शिक्षा संबंधित किसी समस्या के लिए कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा। आपका किसी नए व्यवसाय को करने में मन लगेगा और आप अपने रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे, लेकिन आपको किसी निवेश संबंधी योजना में धन को निवेश करने से बचना बेहतर रहेगा, जिसका आपको भविष्य में लाभ भी अवश्य मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी भी उलझने से बचना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने बुद्धि व विवेक से कुछ नई नई खोज करने में व्यतीत करेंगे। आप सीमित आय से भी अपने सभी खर्च आसानी से निकाल पाएंगे, लेकिन आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी। आपका कोई परिजन आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, इसलिए आपको उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सामाजिक सम्मान मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा, लेकिन खुश मिजाज व्यक्तित्व होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेगे। यदि पुत्र संतान के विवाह में कोई समस्या आ रही थी, तो वह आपके किसी प्रिय मित्र की मदद से समाप्त होगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन आपको किसी मनवांछित इच्छा के पूरा होने के कारण किसी धार्मिक यात्रा पर भी जाना पड़ेगा। परिवार में आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं
No comments:
Post a Comment