*🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक 21 जून 2022*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत - 2079*
*⛅शक संवत - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - आषाढ़*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - अष्टमी रात्रि 08:30 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद प्रातः 05:03 तक तत्पश्चात रेवती*
*⛅योग - आयुष्मान सुबह 06:41 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
*⛅राहु काल - शाम 04:05 से 05:46*
*⛅सूर्योदय - 05:55*
*⛅सूर्यास्त - 07:28*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:31 से 05:13 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:02 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - दक्षिणायन*
*⛅ विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है ।*
*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹21 जून 2022 - दक्षिणायन आरम्भ🔹*
*(पुण्यकाल : सूर्योदय से सूर्यास्त तक)*
*🌹उत्तरायण या दक्षिणायन के आरम्भ होने के दिन किया गया जप-ध्यान व पुण्यकर्म कोटि-कोटि गुना अधिक व अक्षय होता है । (पद्म पुराण)*
*🔹बहूपयोगी औषधि – सोंठ 🔹*
*👉🏻 जब अदरक सूख जाता है तब उसकी सोंठ बनती है । सोंठ पाचनतंत्र के लिए अत्यंत उपयोगी है । यह सारे शरीर के संगठन को सुधारती है, मनुष्य की जीवनशक्ति और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है । यह आम, कफ व वात नाशक है । गठिया, दमा, खाँसी, कब्जियत, उल्टी, सूजन, ह्रदयरोग, पेट के रोग और वातरोगों को दूर करती है ।*
*🔹औषधीय प्रयोग 🔹*
*👉 वातनाशक गोलियाँ : सोंठ के चूर्ण में समभाग गुड़ और थोड़ा सा घी डाल के २- २ ग्राम की गोलियाँ बना लें । १ -२ गोली सुबह लेने से वायु और वर्षाकालीन जुकाम से रक्षा होती है । बारिश में सतत भीगते – भीगते काम करनेवाले किसानों और खेती के काम में लगे मजदूरों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है । इससे शारीरिक शक्ति व स्फूर्ति बनी रहती है ।*
*👉 सिरदर्द : सोंठ को पानी के साथ घिस लें । इसका लेप माथे पर करने से कफजन्य सिरदर्द में राहत मिलती है ।*
*👉 मन्दाग्नि : सोंठ का आधा चम्मच चूर्ण थोड़े से गुड़ में मिलाकर कुछ दिन प्रात:काल लेने से जठराग्नि तेज हो जाती है और मन्दाग्नि दूर होती है ।*
*👉 कमर दर्द व गठिया : सोंठ को मोटा कूट लें । १ चम्मच सोंठ २ कप पानी में डाल के उबालें । जब आधा कप पानी बचे तो उतार के छान लें । इसमें २ चम्मच अरंडी का तेल डाल के सुबह पियें । दर्द में राहत होने तक हफ्तें में २ -३ दिन यह प्रयोग करें ।*
*🔹पुराना जुकाम🔹*
*१) ५ ग्राम सोंठ १ लीटर पानी में उबालें । दिन में ३ बार यह गुनगुना करके पीने से पुराने जुकाम में लाभ होता है ।*
*२) पीने के पानी में सोंठ का टुकड़ा डाल कर वह पानी पीते रहने से पुराना जुकाम ठीक होता है । ( सोंठ के टुकड़े को प्रतिदिन बदलते रहें । )*
*🔹सर्दी – जुकाम : ५ ग्राम सोंठ चूर्ण, १० ग्राम गुड़ और १ चम्मच घी को मिला लें । इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर आग पर रखके रबड़ी जैसा बना लें । प्रतिदिन सुबह लेने से ३ दिन में ही सर्दी – जुकाम मिट जाता है ।*
*🔸सावधानी – रक्तपित्त की व्याधि में तथा पित्त प्रकृतिवाले ग्रीष्म व शरद ऋतु में सोंठ का उपयोग न करें ।*
*📖स्त्रोत – लोक कल्याण सेतु – जून २०१६ से*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *अनिद्रा से छुटकारा* 🌷
👌🏻 *१० मिनट विधिवत श्वासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है |*
🙏
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वर्षा ऋतु विशेष* 🌷
☔ *आज 21 जून से वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है | इसे शास्त्रीय भाषा में आदानकाल बोलते है | जठराग्नि दुर्बल होती है | वायु, गैस की तकलीफें उभरती हैं | पित्त संचित होता है | अगर सावधान नहीं रहें तो पित्त व वात मिलकर हार्ट अटैक बना सकता है | इस आदानकाल में कब्जियत न रहे इसका ध्यान रखना चाहिए |*
☔ *करने योग्य* ☔
✅ *१) पेट साफ़ रहे इसके लिए हरड़ रसायन २ -२ गोली खाना | हरड रसायन , रसायन से बना हुआ टोनिक है । दिनभर खाया हुआ टोनिक बन जायेगा |*
✅ *२) शुद्ध वातावरण व शुद्ध जल का सेवन करना |*
✅ *३) मधुर भोजन, चिकनाईवाला, शरीर को बल देनेवाला भोजन करना चाहिये और दोपहर के भोजन में नींबू, अदरक, सैंधा नमक, लौकी, मैथी, खीरा, तुरई आदि खाने चाहिए |*
✅ *४) वर्षाऋतु में पानी गरम करके पियें अथवा तो पानी की शुद्धता का ध्यान रखें |*
✅ *५) वायुप्रकोप से जोडों में दर्द बनने की संभावना है और बुढ़ापे में लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है | भोजन में लहसुन की छौंक लकवे से फाईट करता है |*
✅ *६) चर्मरोग, रक्तविकार आदि बिमारियों की इस ऋतु में संभावना बढ़ जाती है | नींबू, अदरक, गाजर, खीरा स्वास्थ्यप्रद रहेगा |*
✅ *७) सूर्यकिरण स्नान सभी ऋतुओं में स्वास्थ्य के लिए हितकारक है |*
☔ *न करने योग्य* ☔
❌ *१) गरम, तले हुए, रूखे, बासी, डबल रोटी, आटा लगा हुआ बिस्किट आदि स्वास्थय के लिए इस सीज़न में हितकर नहीं है । फास्ट फ़ूड से बचना चाहिए |*
❌ *२) देर रात बारिश के सीज़न में न जागें |*
❌ *३) अधिक श्रम, अधिक व्यायाम न करें |*
❌ *४) खुले आकाश में सोना खतरे से खाली नहीं है ।*
❌ *५) ज्यादा देर तक शरीर भीगा हुआ न रखें | सिर गिला हो तो तुरंत पोछ लें।*
📖 *
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य भरा रहेगा,जिसके कारण आप अपने कामों की ओर ध्यान नहीं देंगे,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित है,तो उसकी आपको सुध बुध अवश्य लेनी होगी,नहीं तो वह बाद में आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। यात्रा आपके लिए सामान्य रहेगी, लेकिन परिवार के लोगों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में आप सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है। पारिवारिक कलह समाप्त होगी
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। व्यापार में किसी व्यापारी से कोई अनबन हो सकती है। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ खरीदारी करने की सोचेंगे। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी,लेकिन अविवाहित जातकों के जीवन में कुछ खटपट रहेगी,जिसे उन्हें समय रहते सुलझाना होगा, नहीं तो यह कोई बड़ा रूप ले सकती है। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां सौपेंगे,जिन्हें आप समय रहते पूरा करेंगे,नहीं तो आप उनसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मिलाप कर सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा। क्योंकि उन्हें कुछ कार्यों को करने का जिम्मा सौंपा जाएगा,लेकिन यह देखकर उनके शत्रुओं के मन में ईष्या द्वेष बना रहेगा। यदि आप अपने मकान का निर्माण कराने की सोच रहे हैं,तो वह भी हो सकता है। रात्रि का समय आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे। बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह किसी मित्र की मदद से दूर होगी। आपको किसी के कहने में आकर निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी व व्यापार में साझेदारी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी कार्यों को करने के प्रति आज आपकी रुचि बनी रहेगी। जो लोग नौकरीपेशा है,उन्हें उन्नति मिलती दिख रही है और आपके चारो ओर का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहेगा,इसलिए आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा और यदि आपने भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को किया,तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आपका अपना कोई परिचित आपको धोखा दे सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,उन्हें अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा और वह आपकी छवि को खराब करने की कोशिश में लगे रहेंगे। छोटे व्यापारियों को अपने मन में ऐसी धारणा रखकर व्यवसाय नहीं करना है कि यह छोटा है या बड़ा। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिल सकता है,जिसके कारण परिवार के लोग उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन द्वारा निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकुल परिणाम लेकर आएगा। समाज में आपकी राज्य मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी और उत्तरदायित्व बढ़ने से आपकी कुछ जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं और यदि प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ घूमने जाएं,तो उनको वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा,नहीं तो उनका कोई वाद-विवाद पनप सकता है। आपको सायंकाल से लेकर रात्रि तक पुराने मित्रों के मिलने से मन प्रसन्न होगा और परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की तैयारियां हो सकती हैं,जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको अपने गुप्त शत्रुओं के प्रति सावधान रहना होगा,क्योंकि वह आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। व्यवसाय में किए गए प्रयास भी आपके फलीभूत होंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप अपनी काफी सारी समस्याओं को हल कर पाएंगे,लेकिन आपको धन संबन्धित मामलों में सतर्कता बरतनी होगी। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी डील को समझौते के साथ तय करना होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे और आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा और आप अपनी सभी चिंताओं से मुक्त होकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आएंगे। प्राइवेट नौकरी में जुड़े जातकों के अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने के भी पूरी संभावना है,लेकिन दूसरों की सहायता करते समय आपको यह ध्यान देना होगा की लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझें। परिवार में किसी सदस्य को कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर अशांति का माहौल रहेगा और आपको कोई विपरीत समाचार भी सुनने को मिल सकता है,लेकिन लड़ाई झगड़े की स्थिति में भी आपको धैर्य धारण करके रखना बेहतर रहेगा,तभी आप वातावरण को हल्का बनाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपको अपने किसी प्रियजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना होगा,जिसमें आपको पिताजी से पहले सलाह करना बेहतर रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आ सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी डील से अचानक से धन लाभ हो सकता है,लेकिन आपको यदि किसी व्यवसाय संबंधित यात्रा पर जाना पड़े,तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं,नहीं तो किसी दुर्घटना होने के भय बना हुआ है। आपको किसी भी दोस्तों की धन संबंधित निवेश का हिस्सा बनने से बचना होगा,नहीं तो आपका धन डूब सकता है और जो लोग किसी नए व्यवसाय को करना चाहते हैं,उन्हें भी अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य द्वारा आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों के हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है और आपकी पिछले कुछ समय से चली आ रही धन संबंधी समस्याएं आज समाप्त होंगी। आपको किसी महान पुरुष के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। जीवनसाथी द्वारा आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और ससुराल पक्ष से चल रहा वाद विवाद भी समाप्त होगा। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को भी करियर में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको निराशा हाथ लगेगी,जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। रात्रि का समय आप अपने मित्रों के साथ मेल मिलाप में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और आप दोनों के बीच चल रहे लड़ाई झगड़े समाप्त होंगे।
No comments:
Post a Comment