आज का हिन्दू पंचांग
(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )
............................................................दिनांक 13 अक्टूबर 2020
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - कृष्ण
तिथि - एकादशी दोपहर 02:35 तक तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र - मघा रात्रि 10:55 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग - शुभ शाम 05:43 तक तत्पश्चात शुक्ल
राहुकाल - शाम 03:20 से शाम 04:48 तक
सूर्योदय - 06:34
सूर्यास्त - 18:14
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण - परमा (कामदा) एकादशी
विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है
एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
परमा (कामदा) एकादशी
परमा (कामदा) एकादशी ( समस्त पाप, दुःख और दरिद्रता आदि को नष्ट करनेवाला व्रत | कीर्तन-भजन आदि सहित रात्रि-जागरण करना चाहिए | महादेवजी ने कुबेर को इसी व्रत के करने से धनाध्यक्ष बना दिया है |)
जीवन मे अपयश से बचने के लिए कुछ उपाय है
जैसे
हर मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें. नित्य प्रातः शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. ताम्बे का एक सूर्य लाल धागे में रविवार को गले में धारण करें. हर अमावस्या को चावल , दाल , आटा और सब्जियों का दान करें. सोते समय सर पूर्व दिशा की ओर करके सोएं
प्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 14 अक्टूबर, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…
ऐसे करें व्रत व पूजा
- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।
- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।
- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।
- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें। उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
ये उपाय करें
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
आज का राशिफल
अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
मेष
आज मानसिक चुनौतियों से दूर हट कर इंजॉय करने का दिन है। आज आप अपने काम में भी खूब मेहनत करेंगे और मन लगाकर काम करेंगे। आपको लगेगा कि आपको अपनी और जिनसे आप जुड़े हैं, उनकी ग्रोथ को बढ़ाना है। इस सोच के साथ काम करेंगे। निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा। चाहे आप शादीशुदा हों अथवा किसी रिलेशनशिप में हों, आज का दिन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रखेगा और दिल में प्यार बढ़ेगा।
वृष
किसी एजेंसी या फ्रेंचाइजी को लेने की इच्छा आज पूरी हो सकती है। आप कमीशन के काम में आज अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। घर की सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे और वाइटवॉश करा सकते हैं। इनकम को लेकर स्थितियां अच्छी होंगी और आपकी मेहनत से आपकी इनकम में बढ़ोतरी साफ दिखाई देगी। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आप थोड़े से पजेसिव रहेंगे
मिथुन
मानसिक रूप से आप काफी मजबूत हैं। आपकी बुद्धि हर छोटे बड़े खतरे को भांप लेती है, इसलिए आज अपने शत्रुओं के प्रति सावधान रहें। वो आपको परेशान करने का कोई बहाना ढूँढ सकते हैं, लेकिन कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आज आपकी सफलता सुनिश्चित करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मसलों में भी आज का दिन आपको लाभ प्रदान करने वाला रहेगा। आपके खर्चे जरूर बढ़ेगे, लेकिन आप अपने सुख में उन सभी पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। निजी जीवन सदा खुशियों से भरा रहेगा और काम की स्थितियां भी पहले के मुकाबले काफी सुदृढ़ होंगी।
कर्क
भावुकता में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। आज परिवार की चिंता सताएगी। कुछ खास मुद्दे होंगे, जिन पर आपका ध्यान जाएगा, फिर भी परिवार में खुशी होगी। किसी नए फंक्शन का या किसी की जन्मदिन पार्टी का आयोजन करने का विचार हो सकता है। नए नए पकवान बनेंगे और घर में लोगों का आना जाना रहेगा। गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट हाथ लगने के योग बन रहे हैं। काम को लेकर भाग्य प्रबल रहेगा। आपके ट्रांसफर के योग बन सकते हैं। आप अपने निजी जीवन को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें। कोई आपकी अच्छाई का फायदा उठा सकता है।
सिंह
जब मन में खुशी हो और दिल में प्यार का एहसास हो तो सभी समस्याएं छोटी लगती हैं। आज आपके साथ ऐसा ही होगा। आज आप अपने निजी जीवन में ज्यादा व्यस्त रहेंगे और काम को लेकर थोड़े से केयरलैस हो सकते हैं, लेकिन आज का दिन अच्छा बीतेगा। आपको अपने दोस्तों से उम्मीद से ज्यादा प्यार और अपनापन महसूस होगा। परिवार में किसी बुजुर्ग की बिगड़ती सेहत आपकी चिंता की वजह बन सकती है। अपने ऑफिस में आज आपका एक अलग रूप देखने को मिलेगा। आप अपने लुक में बदलाव कर सकते हैं।
कन्या
आज आपकी वाणी में मिठास रहेगी, जिससे किसी को भी अपना बना लेंगे और पुरानी समस्याओं को दूर करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जिन स्थानों पर आपको बातचीत से काम निकालना है, आज वहां अपनी दस्तक जरूर दें ताकि आपके रुके काम चल पड़ें। निजी जीवन को लेकर कुछ चिंताएं प्रकट होंगी, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार होगा। काम को लेकर आप काफी प्रबल स्थिति में होंगे और खर्चों पर भी आपका ध्यान होगा। आज परिवार के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं।
तुला
पूर्व में किए गए निवेश का अच्छा बेनिफिट मिल सकता है। संपत्ति विक्रय से भी लाभ के योग बन रहे हैं। इसके अलावा, आपकी कुछ योजनाएं बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब साबित होंगी जिससे आपकी इनकम में वृद्धि दर्ज होगी। हल्के खर्चे तो रहेंगे लेकिन मानसिक तौर पर आपके ऊपर कोई दबाव नहीं होगा, जिससे आज आप काफी संतुष्ट और राहत भरा जीवन व्यतीत करेंगे। इससे आपके निजी जीवन में भी खुशियां बढ़ेंगी और आप अपने काम को लेकर भी काफी प्रबलता से आगे बढ़ पाएंगे।
वृश्चिक
किसी बात को लेकर विरोधाभास की स्थिति निर्मित होगी। आप निर्णय लेने में खुद को असहज महसूस करेंगे, इसलिए अच्छा तो यही है कि आज कोई डिसीजन लें ही ना, बल्कि स्थितियों को स्वीकार करें। संतान की ओर से कोई चिंता हो सकती है। अपने प्रोफेशनल जीवन में आप आज राहत भरी सांस लेंगे क्योंकि बहुत समय बाद आज का दिन काफी खुशनुमा बीतेगा और काम को लेकर स्थितियां अच्छी होंगी। यदि निजी जीवन की बात करें तो आज कुछ अस्त-व्यस्त सा लगेगा, जिसे संभालने में आपको थोड़ा समय लग जाएगा
धनु
आप स्वतंत्रता पसंद व्यक्ति हैं। आपके अंदर ज्ञान सहज रूप से विद्यमान है और आज इसी का लाभ आप उठाएंगे। अपने आसपास के लोगों को अपने ज्ञान से परिचित कराएंगे। पारिवारिक जीवन को लेकर आपका एक अलग रवैया नजर आएगा, जिससे कुछ लोग आश्चर्यचकित हो जाएंगे। आप अपने काम पर पकड़ बना कर चलेंगे और आपके अधिकार क्षेत्र की वृद्धि होने के योग बनेंगे। आज किसी अच्छी जगह घूमने की प्लानिंग हो सकती है। निजी जीवन को लेकर आपका एक व्यापक दृष्टिकोण रहेगा, जिसकी वजह से आप से जुड़े हुए लोग खुश रहेंगे।
मकर
सोच में धीर और गंभीर होने के कारण आप हर पहलू की जानकारी लेकर ही आज आगे बढ़ेंगे। किसी नई बिजनेस डील को लेकर आप काफी रोमांचित रहेंगे और उसके सफल हो जाने से आपकी लंबे समय से अटकी हुई इच्छा पूरी हो जाएगी। दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा और परिवार के लोग भी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। निजी जीवन को लेकर स्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी और आप अपने आसपास के लोगों से प्रभावित होंगे। काम को लेकर स्थितियों में सुधार होगा और आपकी सेहत भी बढ़िया रहे
कुंभ
पैसों का इन्वेस्टमेंट एक विचारणीय विषय है। ध्यान पूर्वक इसमें हाथ डालना ही अच्छा होगा। आज कर प्रणाली से संबंधित कोई महत्वपूर्ण बात जानने को मिलेगी और यदि टैक्स नहीं भरा है तो तुरंत भर दें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आपकी इनकम में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। व्यापार गति पकड़ेगा और कुछ नए लोगों से जान पहचान होगी। निजी जीवन में आज का दिन काफी रोमांटिक नजर आएगा। विरोधियों को लेकर सावधानी बरतना जरूरी होगा।
मीन
मन में धार्मिक विचारों को लेकर दिन की शुरुआत करेंगे। परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने का एहसास अंदर से जागेगा। आज बहुत खर्च होगा। घरवालों को शॉपिंग करा सकते हैं। मंदिर जाने की इच्छा होगी और निजी जीवन को लेकर आप काफी सजग रहेंगे। जीवन साथी को किसी बात का कष्ट ना हो, आज इसका पूरा ध्यान रखेंगे। अपने काम को लेकर भी आप की गंभीरता देखते ही बनेगी। आपकी सेहत में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आज का दिन तंदुरुस्ती के साथ गुजरेगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों मेंB आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।
#AajKaTotka
रोजगार के लियेअगर आपको रोजगार की समस्या आ रही हो या आपके व्यवसाय में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा हो अथवा हाथ में आये अच्छे मौके निकले जा रहे हो तो ऐसी अवस्था में किसी भी माह के शुक्ल पक्ष को यह उपाय आरंभ करें। सौ ग्राम जौ, सौ ग्राम देसी चना, सौ ग्राम उड़द का आटा लें तीनों आटों को मिक्स करके गूंथ लें और इस आटे की 108 गोलियां बना लें। गोली बनाते समय ॐ श्रीं नम: का जाप करते रहें गोलियां बनाकर किसी स्वच्छ थाली में रख दें। तत्पश्चात दीपक जलायें और ॐ नम: कमलवासिन्यै स्वाहा। 11 माला जाप करें। और जप माला स्फटिक की प्रयोग करें तो बहुत अच्छा रहेगा। जप के बाद स्वच्छ पात्र में जल और गंगा जल भर कर माला को पात्र में रख दें। प्रात:काल उस जल में से माला को निकालकर उस जल को अपने घर, दुकान या व्यापारिक स्थान में छिड़क दें। ऐसा नियमित 108 दिन तक करें। 108 दिन के बाद माला को बहते पानी में प्रवाह कर दें।Contact: vastudesk@gmail.com
रोजगार के लिये
अगर आपको रोजगार की समस्या आ रही हो या आपके व्यवसाय में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा हो अथवा हाथ में आये अच्छे मौके निकले जा रहे हो तो ऐसी अवस्था में किसी भी माह के शुक्ल पक्ष को यह उपाय आरंभ करें। सौ ग्राम जौ, सौ ग्राम देसी चना, सौ ग्राम उड़द का आटा लें तीनों आटों को मिक्स करके गूंथ लें और इस आटे की 108 गोलियां बना लें। गोली बनाते समय ॐ श्रीं नम: का जाप करते रहें गोलियां बनाकर किसी स्वच्छ थाली में रख दें। तत्पश्चात दीपक जलायें और ॐ नम: कमलवासिन्यै स्वाहा। 11 माला जाप करें। और जप माला स्फटिक की प्रयोग करें तो बहुत अच्छा रहेगा। जप के बाद स्वच्छ पात्र में जल और गंगा जल भर कर माला को पात्र में रख दें। प्रात:काल उस जल में से माला को निकालकर उस जल को अपने घर, दुकान या व्यापारिक स्थान में छिड़क दें। ऐसा नियमित 108 दिन तक करें। 108 दिन के बाद माला को बहते पानी में प्रवाह कर दें।
Jai Shri Krishna 🙏
ReplyDelete