Sunday, May 7, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 07052023

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 07 मई 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में वैशाख)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - द्वितीया रात्रि 08:15 तक तत्पश्चात तृतीया*
*⛅नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
*⛅योग - परिघ रात्रि 02:53 तक तत्पश्चात शिव*
*⛅राहु काल - शाम 05:21 से 07:10 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:03*
*⛅सूर्यास्त - 07:10*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:36 से 05:20 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 12:58 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹युवाधन सुरक्षा (वीर्यरक्षा के उपाय)🔹*

*🔸1. सादा रहन-सहन बनायें - लाल रंग के भड़कीले एवं रेशमी कपड़े नहीं पहनो । तेल-फुलेल और भाँति-भाँति के इत्रों का प्रयोग करने से बचो । जीवन में जितनी तड़क-भड़क बढ़ेगी, इन्द्रियाँ उतनी चंचल हो उठेंगी, फिर वीर्यरक्षा तो दूर की बात है ।*

*🔸2. उपयुक्त आहार - आप स्वादलोलुप नहीं बनो । जिह्वा को नियंत्रण में रखो । क्या खायें, कब खायें, कैसे खायें और कितना खायें इसका विवेक नहीं रखा तो पेट खराब होगा, शरीर को रोग घेर लेंगे, वीर्यनाश को प्रोत्साहन मिलेगा और अपने को पतन के रास्ते जाने से नहीं रोक सकोगे ।*

*🔸3. शिश्नेन्द्रिय स्नान - शौच के समय एवं लघुशंका के समय साथ में गिलास अथवा लोटे में ठंड़ा जल लेकर जाओ और उससे शिश्नेन्द्रिय को धोया करो । कभी-कभी उस पर ठंड़े पानी की धार किया करो । इससे कामवृत्ति का शमन होता है और स्वप्नदोष नहीं होता ।*

*🔸4. उचित आसन एवं व्यायाम करो - जिसका शरीर स्वस्थ नहीं रहता, उसका मन अधिक विकारग्रस्त होता है । इसलिये रोज प्रातः व्यायाम एवं आसन करने का नियम बना लो । रोज प्रातः काल 3-4 मिनट दौड़ने और तेजी से टहलने से भी शरीर को अच्छा व्यायाम मिल जाता है । सूर्यनमस्कार 13 अथवा उससे अधिक किया करो तो उत्तम है । इसमें आसन व व्यायाम दोनों का समावेश होता है ।*

*🔸5. ब्रह्ममुहूर्त में उठो - स्वप्नदोष अधिकांशतः रात्रि के अंतिम प्रहर में हुआ करता है । इसलिये प्रातः चार-साढ़े चार बजे यानी ब्रह्ममुहूर्त में ही शैया का त्याग कर दो । जो लोग प्रातः काल देरी तक सोते रहते हैं, उनका जीवन निस्तेज हो जाता है ।*

*🔸6.दुर्व्यसनों से दूर रहो - शराब एवं बीड़ी-सिगरेट-तम्बाकू का सेवन मनुष्य की कामवासना को उद्यीप्त करता है । नशीली वस्तुओं के सेवन से फेफड़े और हृदय कमजोर हो जाते हैं, सहनशक्ति घट जाती है और आयुष्य भी कम हो जाता है ।अमरीकी डॉक्टरों ने खोज करके बतलाया है कि नशीली वस्तुओं के सेवन से कामभाव उत्तेजित होने पर वीर्य पतला और कमजोर पड़ जाता है ।*

*🔸7.सत्संग करो - आप सत्संग नहीं करोगे तो कुसंग अवश्य होगा । इसलिये मन, वचन, कर्म से सदैव सत्संग का ही सेवन करो ।*

*🔸8. शुभ संकल्प करो - दृढ़ संकल्प करने से वीर्यरक्षण में मदद होती है और वीर्यरक्षण से संकल्पबल बढ़ता है । विश्वासो फलदायकः । जैसा विश्वास और जैसी श्रद्धा होगी वैसा ही फल प्राप्त होगा । ब्रह्मज्ञानी महापुरुषों में यह संकल्पबल असीम होता है । वस्तुतः ब्रह्मचर्य की तो वे जीती-जागती मुर्ति ही होते हैं ।*

*🔸9. त्रिबन्धयुक्त प्राणायाम और योगाभ्यास करो -  त्रिबन्ध करके प्राणायाम करने से विकारी जीवन सहज भाव से निर्विकारिता में प्रवेश करने लगता है । मूलबन्ध से विकारों पर विजय पाने का सामर्थ्य आता है । उड्डियानबन्ध से आदमी उन्नति में विलक्षण उड़ान ले सकता है । जालन्धरबन्ध से बुद्धि विकसित होती है ।*

*🔸10. स्त्री-जाति के प्रति मातृभाव प्रबल करो श्री रामकृष्ण परमहंस कहा करते थे : “ किसी सुंदर स्त्री पर नजर पड़ जाए तो उसमें माँ जगदम्बा के दर्शन करो । ऐसा विचार करो कि यह अवश्य देवी का अवतार है, तभी तो इसमें इतना सौंदर्य है | माँ प्रसन्न होकर इस रूप में दर्शन दे रही है, ऐसा समझकर सामने खड़ी स्त्री को मन-ही-मन प्रणाम करो । इससे तुम्हारे भीतर काम विकार नहीं उठ सकेगा ।*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*

*🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🚩🌞*

आज का राशिफल- 7 May - 

हर कार्य में होंगे सफल - 
जानिए अपना राशिफल - 

What Do Your Stars Speak - Today's Rashifal

मेष राशि (Aries) :
मेष राशि वाले वाहन के प्रति सचेत रहें। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। सफलता हासिल करने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है। सामान्य मुद्दों को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो सकता है। अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें। बच्चे की हरकतों पर नजर रखना जरूरी है। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। मानसिक शान्ति रहेगी। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। 

वृषभ राशि (Taurus) :
सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। किसी से भी झगड़ा-विवाद न हो, यह ध्यान रखें। अनुभवी और धार्मिक लोगों के साथ कुछ समय बिताने से आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव आएगा। थोड़ी बहुत परेशानियां उत्पन्न हो सकती है परंतु धन प्राप्ति के दृष्टि से अच्छा रहेगा। अपनी दिनचर्या में सुधार करना आवश्यक है। कोई करीबी रिश्तेदार इस सप्ताह आपकी गतिविधियों में कुछ व्यवधान पैदा कर सकता है। धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है। 

मिथुन राशि (Gemini) :
आज का दिन आपके लिए आनंददायक सफलता प्रदान करने वाला होगा। अचानक धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा। पुरानी नकारात्मक बातें सामने आने से वर्तमान खराब हो सकता है। इसलिए समझ के साथ काम करें और सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न रहें। पिता के सहयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुछ काम बनेगे और कुछ बनते बनते अपनी ही गलती से अटक सकते है। आज का दिन खुद में बदलाव लाने के लिये अच्छा है। 

कर्क राशि (Cancer) :
आज कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। माता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नया कारोबार शुरू करने के लिए आज का दिन बढ़िया है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं। आपको आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएँ बनानी पड़ सकती है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने से प्रतिष्ठ का लाभ होगा। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। 

सिंह राशि (Leo) :
आज शारीरिक आलस्य एवं व्याकुलता बढ़ेगी। स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेगा। आपकी यदि कोई धन संबंधित समस्या थी,तो वह भी हल होगी और भाइयों से चल रहे वाद विवाद को भी आपको समाप्त करना होगा। प्रॉपर्टी या लेन-देन संबंधी महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। मानसिक सुख शांति मिलेगी। पठन-पाठन या लेखन में रुचि बनेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी, खास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीके से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। 

कन्या राशि (Virgo) :
कन्या राशि वाले निजी और व्यवसायी जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास करें। उत्साह के साथ आपके काम पूरे हो जायेंगे। आपको व्यवसाय में आपका रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपके सामने आज कुछ ऐसे खर्चे भी आएंगे,जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। दूसरे लोगों का मूड समझकर काम करेंगे तो सफल होंगे। रोजाना के कामों में कुछ रुकावटें आएंगी। परिवार में कोई गुड न्यूज मिलने से उत्साह का माहौल रहेगा। 

तुला राशि (Libra) :
आज अपने लक्ष्यों को आँखों से ओझल न होने दें। सम्बन्धों में नकारात्मक परिस्थितियों से बचें। जीवनसाथी के साथ मतभेद गहरे हो सकते हैं। आज आपके प्रिय का गलत बर्ताव आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। साथ ही आपके बीच के तनाव का असर आपके बच्चों पर भी पड़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कारोबार में सोचा गया मुनाफा न मिलने पर मन को उदास न करें। परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। आप अपने काम के लिये किसी से मदद ले सकते हैं। 

वृश्चिक राशि (Scorpio) :
वृश्चिक राशि वाले अपने राज़ ख़ुद तक ही रखें। कामकाज में आज आपका प्रदर्शन बढ़िया रहने वाला है। आपके अंदर बोलने की कला है जो आपको किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने में मददगार सिद्ध होगी। आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए, आपको सावधान रहना होगा। किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें। आज के दिन दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। 

धनु राशि (Sagittarius) :
आज आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है। आपकी वाणी मधुर होगी जिसके कारण दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में आशातीत सफलता हासिल होगी। आज आप अत्यधिक भावनाशील बनेंगे और उसके कारण मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे। दिल और दिमाग में उचित संतुलन बनाकर रखें अपने क्रोध व आवेश पर काबू रखना अति आवश्यक है। परिवार में विवादों को राई का पहाड़ न बनाएं। 

मकर राशि (Capricorn) :
आज अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। आज किसी भी प्रकार का जोखिम भरा निवेश न करें। खर्चे कम होंगे और आप अधिक बचत कर पाएंगे। इसके अलावा आज रुके हुए धन की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है। इस राशि की महिलाओं के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए। अगर आप संयुक्त परिवार में रहते हैं तो आपको अपने बड़ों के साथ प्यार और सम्मान से पेश आना चाहिए। 

कुंभ राशि (Aquarius) :
आज आपको परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे। आज आप जनता के प्रिय बनेंगे और आपमें एक विशेष आकर्षण रहेगा,जिससे आपके शत्रु आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे। सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपके अच्छे गहरे संबंध बनेंगे। परिवार और समाज के लोग आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं। 

मीन राशि (Pisces) :
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आगे बढ़ने के लिए आप कुछ नया सीखेंगे। पिता से विवाद हो सकता है। कारोबार में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आपको धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। जल्दबाजी में अपना कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें। आप नशे से दूर रहें नहीं तो शारीरिक क्षति उठानी पड़ सकती है। मानसिक रूप से आज का दिन दुविधाओं और उलझनों का है। आपके अपने नजदीकी लोग ही आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं।
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ🙏

No comments:

Post a Comment