🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 21 मई 2023*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - द्वितीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
*🌤️योग - सुकर्मा शाम 04:44 तक तत्पश्चात धृति*
🌤️ *राहुकाल - शाम 05:33 से शाम 07:12 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:00*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:10*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *लू से बचने के लिए* 🌷
🥵 *लू से बचने के लिए तेज धूप में घर से बाहर निकलते समय पानी पीकर एवं जूते व टोपी पहन के ही निकलें | एक साबुत प्याज साथ में रखें | लू लगने पर मोसम्बी के रस का सेवन बहुत ही लाभदायी हैं |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *संम्पति और सौभाग्य की बढ़ोतरी के लिए* 🌷
🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन रम्भा व्रत आता है... 22 मई 2023 सोमवार को । इस दिन व्रत करने से और जप करने से संम्पति और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है | माँ पार्वती ने भी ये व्रत किया था | सुहागन देवी को खास करना चाहिए ...जिनके घर में शादी के बाद दिक्कतें आ रही हैं, उन बहनों को आप बता सकते हो | इस दिन तीन मंत्र बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करना चाहिए ...*
🌷 *ॐ महाकाल्यै नमः*
🌷 *ॐ महालक्ष्म्यै नमः*
🌷 *ॐ महासरस्वत्यै नमः*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞एक मोरपंख को राधाकृष्ण मंदिर में स्थापित करें. प्रतिदिन उसकी पूजा करें और फिर 40 दिन बाद इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि के साथ लंबे समय से रुक हुए काम पूर्ण हो जाएंगे
ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिस ग्रह की पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोलकर मोरपंख पर पानी के छींटे दें. इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें थोड़े दिन में चमत्कारी परिणाम नजर आने लगेंगे
नवजात बच्चों को नजर बहुत लगती है ऐसे में बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें. इससे डर भी दूर होगा
🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷
👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस ।*
🙏🏻
पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे
पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी सरकारी काम में आपको उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद आपके जीवनसाथी से भी कहासुनी हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किसे बाद में, लेकिन आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आज आपको निजात मिलेगी। आप अपने पिताजी से अपने मन की बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। नव विवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपके मन में बिजनेस को लेकर यदि कोई आइडिया है, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, इससे आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। अपनी कोई जरूरी जानकारी आज किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। संतान आपसे किसी चीज के लिए जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने माता पिता से परिवार में चल रही अनबन को लेकर बातचीत कर सकते हैं। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आज उनके कामों के लिए सराहना की जाएगी। आप आज बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलने से खुशी होगी। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आप परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। पिताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। पार्टनरशिप में चल रहे किसी काम से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको शेयर मार्केट अथवा लॉटरी आदि में धन को लगाना नुकसान दे सकता है। आपके पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो उसमें भी आज आपको निजात मिलेगी। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें। यदि आपने आज किसी से धन उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप सोच विचार कर सकते हैं। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। आपको बाद में अपने निर्णय के लिए पछतावा होगा। आप आज कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी सेहत में यदि किसी बात को लेकर गड़बड़ चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को घूमने फिरने के दौरान कोई नई जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी बेवजह के काम में पड़ने से बचना होगा और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो सकती है। आप अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। अधिकारी भी आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे, लेकिन यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे। संतान से किसी बात को लेकर बातचीत हो सकती है। यदि आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो उसने बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपके घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नए व्यवसाय की शुरुआत की करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करनी होगी। यदि आपकी कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को परमिशन मिल सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका काम पूरा हो सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन आप अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे, तो बाद में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपने किसी परिजन से अपने मन की बात कहने से पहले सोच विचार अवश्य करें। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment