Saturday, May 20, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 20052023

*⛅दिनांक - 20 मई 2023*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - प्रतिपदा रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - कृतिका सुबह 08:03 तक तत्पश्चात रोहिणी*
*⛅योग - अतिगण्ड शाम 05:18 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
*⛅राहु काल - सुबह 09:17 से 10:56 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:57*
*⛅सूर्यास्त - 07:16*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:31 से 05:14 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:15 से 12:57 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा प्रारंभ, चन्द्र-दर्शन (शाम 07:16 से 08:03 तक)*
*⛅विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹गंगा दशहरा प्रारंभ - 20 मई 2023* 
 
 *🌹 जो गंगास्नान न कर पायें, वे 3 ढक्कन गंगाजल बाल्टी में डालकर गंगाजी की भावना करते हुए स्नान करें और शाम को गंगाजी के निमित्त दीपदान करें ।*

 *🌹 गंगा स्नान का फल 🌹* 

 *🌹 "जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

 *- लोक कल्याण सेतु - दिसंबर 2012*

 *🌹गंगा स्नान का मंत्र🌹* 

 *🌹गंगा स्नान के लिए रोज हरिद्वार तो जा नहीं सकते, घर में ही गंगा स्नान का पुण्य पाने के लिए एक छोटा सा मन्त्र है..*

*ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा*

 *🌹ये मन्त्र बोलते हुए स्नान करें तो गंगा स्नान का लाभ होता है । गंगा दशहरा के दिन इसका लाभ जरुर लें...*

*🌹 गंगाजी का मूल मंत्र 🌹*

*🌹 वेद व्यासजी कहते थे कि गंगाजी का एक गोपनीय मंत्र है । और वो गंगाजी का मूल मंत्र एक बार भी जप करो तो तुम निष्पाप होने लगोगे ।*

*🌹गंगाजी का मंत्र - ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम: ।*

*🌹 जीभ तालू में लगाओ और मन में खाली एक बार बोलो । एक बार जपने से आप का मन पवित्र हो जायेगा । गंगा मैया !! आप विश्वरुपिनी हो, नर नारायण स्वरूपी हो, गंगामाई तुमको नमस्कार !!*

*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*

*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*

*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*


*🔹अकाल मृत्यु व घर में बार बार मृत्यु होने पर🔹*

*🔸जिसे मौत का भय होता है या घर में मौतें बार-बार होती हों, तो शनिवार को "ॐ नमः शिवाय" का जप करें और पीपल को दोनों हाथों से स्पर्श करें । खाली १०८ बार जप करें तो दीर्घायुष्य का धनी होगा । अकाल मृत्यु व एक्सिडेंट आदि नहीं होगा । ऐसा १० शनिवार या २५ शनिवार करें, नहीं तो कम से कम ७ शनिवार तो जरूर करें ।*

आज का राशिफल- 20 May - शनिवार को इन 5 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रिश्तों में आएगी खटास - जानिए अपना राशिफल - What Do Your Stars Speak - Today's Rashifal : 

मेष राशि (Aries) :
नौकरी से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा। ऑफिस में सबके साथ मिलकर काम करें। युवाओं के मामले में आज का दिन ठीक ठाक है। कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। परिजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जनसंपर्क को और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। आज किसी के साथ भी कोई डील ना करें। आज झूठे आरोप लग सकते हैं, अत: बिना विचार करे न बोलें। 

वृषभ राशि (Taurus) :
आज कुछ फैसले सावधानी से लेने पड़ेंगे। समय की गति आपके पक्ष में है। लंबे समय से चल रही परेशानी से राहत मिलेगी। समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। आज का दिन आपके लिए कुल मिलाकर अच्छा साबित होगा। साथ काम करने वाले और परिवार के लोग परेशानी की स्थितियां पैदा कर सकते हैं। योग करने से आप स्वस्थ रहेंगे। आज आपकी कुछ ज्ञानी लोगों से भेंट होगी और आप अपने ज्ञान में बढ़ोतरी भी महसूस करेंगे। 

मिथुन राशि (Gemini) :
निवेश के दौरान सावधानी रखेंगे तो आप पैसा डूबने से बचा सकते हैं। जीवनसाथी तथा परिजनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। अत्यधिक मेहनत व कार्यभार की अधिकता का नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। आज आप अपने किसी प्रियजन के बारे में किसी खबर से चिंतित हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में धोखा या विश्वासघात हो सकता है। ऐसे लोगों पर नज़र रखें जो आपको गलत रास्ते पर ले जा सकते हैं 

कर्क राशि (Cancer) :
आज आपका पार्टनर आपको काफी ख़ास महसूस कराएगा। आपको संतान और स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता रहेगी। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। इस समय स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही करना गलत साबित होगा। नौकरी पेशावालों को आज सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा। मन और मस्तिष्क में एक नई ऊर्जा बनी रहेगी, इसे उचित दिशा में लगाएं। आज आप अपनी कोई मीठी याद को याद करके अच्छा महसूस करेंगे। 

सिंह राशि (Leo) :
आज किसी जरूरी काम को आप जल्दी करने की कोशिश करेंगे। आज किसी काम के प्रति निर्णय लेने का वक्त आने पर घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह ले। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। सेहत के मामले में आप खुद को थका हुआ महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है। कारोबार में अच्छा लाभ होगा। आपको सलाह दी जाती है कि जल्दबाज़ी में कुछ न करें। 

कन्या राशि (Virgo) :
नया रोमांस आपकी जिंदगी को रंगों से सराबोर करके आपको खुशमिजाज बना देगा। किसी भी तरह का व्यावसायिक निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल है। सरकारी नौकरी में अधिकारियों के साथ और अधिक शालीनता बनाकर रखें। आज आप नए काम की शुरुआत की कोशिश करेंगे। बौद्धिक कार्यों और साहित्य लेखन में सक्रिय रहेंगे। ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी, अगर आप धैर्य से निर्णय लेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। 

तुला राशि (Libra) :
आज यात्रा तभी करें, जब बेहद जरूरी हो। बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लें, काम में सफलता मिलेगी। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यापारियों को नई योजनाएं लागू करने की जरूरत है। सेहत के लिए अच्छा दिन बीतेगा। दिनचर्या नियमित रखें और कोशिश करें कि सुबह जल्द बिस्तर छोड़ दें। समाज के कार्यों में रुचि बनी रहेगी। जीवनसाथी की बातों को आज आप गंभीरता से लेंगे। आज आप जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल बिता पाएंगे। 

वृश्चिक राशि (Scorpio) :
कार्यस्थल पर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। ध्यान रखें कि बेवजह किसी पर क्रोध न करें। घर में थोड़ा समय दें। किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े हो। यदि आप किसी तरह का पैसों का लेन-देन करते हैं तो आपको सावधानी रखना आवश्यक होता है। कुछ नजदीकी लोगों के मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा जो कि सकारात्मक रहेगा। 

धनु राशि (Sagittarius) :
पारिवारिक जीवन में स्थितियां सामान्य रहेगी। बड़े-बुजुर्ग को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। विपरीत लिंगीय लोगों के प्रति आकर्षण रहेगा। चुनौतियों को स्वीकार करना आपके लिए सफलता के मार्ग खोलेगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी। पैसों को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी करने से बचें। पत्नी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेगें। माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा। 

मकर राशि (Capricorn) :
आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा। आज जीवनसाथी कुछ उदास महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको बातचीत के द्वारा उनकी मन की बात जाने का प्रयास करना चाहिए। पैसों की स्थिति सामान्य रहेगी। आज आप किसी भी अवसर के लिए लगातार सचेत बने रहें। स्वयं के क्रोध पर बहुत ही नियंत्रण रखना होगा। प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग आपकी उन्नति में सहायक सिद्ध होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। 

कुंभ राशि (Aquarius) :
कोई अटका हुआ मामला आज हल हो सकता है। संतान के विषय में चिंता बनी रहेगी। आज अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें। किसी से बहस भी हो सकती है। घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करने में आप एक दूसरे की मदद भी करेंगे। यदि आपको लंबे समय से कोई शारीरिक दिक्कत हो रही है तो आप को डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। गाय को रोटी खिलाएं, सभी समस्याओं का निवारण होगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। 

मीन राशि (Pisces) :
आज आप अपना खान-पान संतुलित रखें। आज आपको संभलकर रहना होगा। उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचें नहीं तो इसका बुरा असर आपकी तरक्की पर पड़ सकता है, साथ ही आपकी छवि भी खराब होगी। आप अपना आत्मनियंत्रण खोकर अपने आस-पास के लोगों को आश्चर्यचकित कर देंगे। हालांकि आपका गुस्सा बहुत क्षणिक हो सकता है। वरिष्ठों के सानिध्य में रहने से युवा कई मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकेंगे।
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ🙏

No comments:

Post a Comment