🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 02 मई 2023*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - वैशाख*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:17 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 07:41 तक हस्त*
*🌤️योग - व्याघात सुबह 11:50 तक तत्पश्चात हर्षण*
🌤️ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:27 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:08*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:02*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - परशुराम-रुक्मिणी द्वादशी*
🔥 *विशेष - *द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 03 मई, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी खोले।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन तिथियाँ*
🙏🏻 *श्रुकदेवजी राजा जनक से कहते हैं : ‘‘राजेन्द्र ! वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो अंतिम तीन पुण्यमयी तिथियाँ हैं – (03 मई से 05 मई तक) त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा । ये बडी पवित्र व शुभकारक हैं । इनका नाम ‘पुष्करिणी है, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं । पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ । द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की । त्रयोदशी को उन श्रीहरि ने देवताओं को सुधा-पान कराया । चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया ।*
🙏🏻 *इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया : ‘वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करनेवाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों ।*
🙏🏻 *जो संम्पूर्ण वैशाख में प्रातः पुण्यस्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है । वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है ।*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।
आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आज वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो आपसे कोई बड़ी गलती हो सकती है। यदि आप अपने किसी मित्र को आज धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान को आज किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आज आपको घर और बाहर के कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी, लेकिन आप अपने जरूरी कामों को कल पर ना टालें और यदि आपका कोई मामला कानून में चल रहा है, तो उसकी आपको पूरी जानकारी रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे, जिनसे आपको बचना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, जिससे उनकी छवि और निखर कर आएगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और परिवार में आज किसी भजन कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आप परिवार के सभी सदस्यों को लेकर आज किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं और सट्टेबाजी अथवा रियल स्टेट में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम में बहुत ही सोचविचार कर हाथ डालना होगा और यदि परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपको कोई सलाह दें, तो आपको उस पर चलकर अच्छा लाभ होगा। कोई काम आप अपने जीवनसाथी से पूछ कर करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार का कोई सदस्य आपसे कोई ऐसी बात बोल सकता है, जो आपको परेशान करेगी और पिताजी से बातचीत करके आप परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने में सफल रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या होगी और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपके कुछ नए गुप्त शत्रु आपके मित्र के रूप में ही होंगे, जिनको आपको पहचानना होगा। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता बनी हुई थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, लेकिन आप अपने कामों में ढील देने की आदत में बदलाव लाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी पर अधिक भरोसा आपको नुकसान देगा और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आप धन उधार देने से बचें, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आय में वृद्धि कम होगी। आप एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त करने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। यदि आप किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपको माता-पिता से किए हुए वादों को भी पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको व्यवसाय के लिए आज कुछ योजना बनाने बनाने पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपके किसी पुराने लिए गए निर्णय को लेकर आपको पछतावा होगा और आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान देना होगा, लेकिन छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकते हैं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, जिससे बचपन की कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई काम बहुत ही सोच विचारकर करना होगा और लेनदेन से संबंधित मामलों में आप किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखेंगे, तो वह किसी सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षा को आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगे। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। आपको यदि किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं और परिवार में किसी सदस्य के कैरियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आप सभी सदस्यों से बातचीत अवश्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज अधिकारियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें उन्हें अपने पार्टनर को जानने का मौका मिलेगा। बिजनेस कर रहे लोग अपने पार्टनर के कामों पर पूरी निगरानी बनाए रखें, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा हो सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से आप किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी रुकी हुई थी डीलों को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देंगी। आपका कोई मित्र आपके घर मेल मुलाकात करने आ सकता है। माता-पिता से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप अपने अंदर छिपे अहंकार की भावना ना रखें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है
No comments:
Post a Comment