🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 24 मई 2023*
*⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पंचमी 25 मई प्रातः 03:00 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*⛅नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 03:06 तक तत्पश्चात पुष्य*
*⛅योग - गण्ड शाम 05:20 तक तत्पश्चात वॄद्धि*
*⛅राहु काल - दोपहर 12:37 से 02:17 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:56*
*⛅सूर्यास्त - 07:18*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:13 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:15 से 12:58 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - महादेव विवाह (ओडिशा)*
*⛅विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔸विद्यालाभ व अद्भुत विद्वत्ता की प्राप्ति हेतु🔸*
*🌹 विद्यालाभ के लिए मंत्र : ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।'*
*🔸विधि : जिन राज्यों में पूर्णिमा को माह का अंत माना जाता है वहाँ यह मंत्र ६ जून को रात्रि ११:१३ से रात्रि ११:४५ तक १०८ बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद रात्रि ११-३० से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से 'ह्रीं' मंत्र लिख दें । अथवा ७ जून को प्रातः ३ से रात्रि ९:०२ बजे तक १०८ बार मंत्र जप लें और रात्रि ११ से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से 'ह्रीं' मंत्र लिख दें ।*
*🔸महाराष्ट्र, गुजरात आदि जहाँ अमावस्या को माह का अंत माना जाता है वहाँ ४ जुलाई को सुबह ८:२५ से रात्रि ११:४५ बजे तक १०८ बार मंत्र जप लें और रात्रि ११ से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन 'ह्रीं' मंत्र लिख दें ।*
*🔹जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा उसे विद्यालाभ व अद्भुत विद्वत्ता की प्राप्ति होगी ।*
*🔹रिटायर लाइफ में सुखी रहने के लिए मुख्य बिन्दु*
*👉 १. बिना मांगे सलाह न दें ।*
*👉 २. कम बोलें, मौन रहें ।*
*👉 3. सहनशीलता बढ़ाएं ।*
*👉 ४. निक्कमे न रहें, कुछ न कुछ काम में व्यस्त रहें ।*
*🔹आभूषणों का शरीर के अंगों पर प्रभाव🔹*
*🔸पायल : (१) पैर में पहना हुआ शुद्ध चाँदी का कड़ा अथवा मोटी पायल पैर के तलवों में होनेवाली जलन को रोकती है ।*
*(२) एड़ी की सूजन से रक्षा करती है ।*
*(३) रक्त के परिसंचरण को व्यवस्थित रखती है ।*
*(४) सायटिका के रोग में लाभदायी है ।*
*(५) लिम्फ ग्रंथियों को करके रोग- प्रतिकारक शक्ति बढ़ाती है ।*
*(६) अनेक प्रकार के स्त्री रोगों जैसे, मासिक धर्मसम्बन्धी, प्रसूतिसम्बन्धी, वंध्यत्व, हारमोन्स के असंतुलन आदि में लाभदायक है ।*
*(७) स्वास्थ्य और सुन्दरता के लिए शरीर की चेतना के प्रवाह को व्यवस्थित करके तंदुरुस्ती की रक्षा करती है ।*
*(८) कामवासना पर नियंत्रण रखने में सहायक होती है । कमर से नीचे के भागों में चाँदी के आभूषण पहनने से महिलाओं को लाभ होता है ।*
*आयुर्वेद के अनुसार कमर से नीचे के भागों पर सोने के धारण करना वर्जित है ।*
*🔸कर्ण-कुंडल : भारतीय संस्कृति कर्ण-छेदन का भी एक विशेष महत्त्व है । चिकित्सकों और भारतीय दर्शनशास्त्रियों का मानना है कि कर्णछेदन से बुद्धिशक्ति, विचारशक्ति और निर्णयशक्ति का विकास होता है । वाणी के व्यय से जीवनशक्ति का ह्रास होता है । कर्णछेदन से वाणी के संयम में सहायता मिलती है । इससे उच्छृंखलता नियंत्रित होती है और कर्णनलिका दोषरहित बनती है । यह विचार पाश्चात्य जगत के लोगों को भी जँचा और वहाँ आज फैशन के रूप में कर्णछेदन कराकर कुंडल पहने जाते हैं ।*
*🔹कंगन : कंगन से जननेन्द्रिय पर नियंत्रण रहता है और कामवासना संतुलित रहती है तथा यह हृदय पुष्ट करता है । रक्त के दबाव को नियंत्रित करता है ।*
*🔹बाजूबंद : इससे वीरता के गुण विकसित होते हैं और शरीर सुडौल रहता है । यह पाचनतंत्र को व्यवस्थित रखता है और एलर्जी से रक्षा करता है ।*
*🔹हार : विभिन्न रत्नों और धातुओं से बने हार अनेक रोगों को नियंत्रित करने में लाभदायी हैं ।*
*थायराइड ग्रंथि और श्वसनतंत्र पर इनका अच्छा असर पड़ता है ।*
*🔸करधनी : यह मूलाधार केन्द्र को जागृत करके किडनी और मूत्राशय की कार्यक्षमता को बढ़ाती है तथा कमर आदि के दर्दों में राहत देती है ।*
*🔸अँगूठी : ऊर्जा के विकास, मानसिक तनाव दूर करने, जननेन्द्रिय पर नियंत्रण पाने, कामवासना पर नियंत्रण रखने और पाचनतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मिलावटरहित सोने की अँगूठी पहनी जाती है । विभिन्न धातुओं की अँगूठी का शरीर पर अलग- अलग प्रभाव पड़ता है, ऐसे ही अलग-अलग रत्नों (नगों) का भी अपना अलग-अलग प्रभाव होता है ।*
*🔸'केन्टरबरी इन्स्टीट्यूट' में किये गये प्रयोगों से सिद्ध हुआ है कि नाभि, सिर, हाथ और पैरों को वस्त्र से ढककर रखने से सुरक्षा की भावना दृढ़ होती है । मस्तिष्क में बहती ऊर्जाएँ भृकुटी में से पसार होती हैं। दोनों भौंहों के बीच तिलक लगाने से (जैसे हिन्दू लोग लगाते हैं) इस ऊर्जा का रक्षण होता है। पैरों के रक्षण हेतु लोहे के कड़े पहने जाते हैं ।*
पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे
पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है।
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी नई नौकरी की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर आपके साथी भी आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर से काम निकलवाने के लिए कुछ गलतियों को माफ करना होगा और आप किसी बाहरी व्यक्ति से वाद-विवाद में ना पड़े।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने पिताजी के साथ की आवश्यकता होगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आप सम्मिलित होंगे, जहां आप कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपकी छवि और निखर कर आएगी। नौकरी में कार्यरत लोग अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, क्योंकि वह उनके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आपको अपने खर्चों में कटौती करके कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर विचार विमर्श अवश्य करना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात के लिए जिद न करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं और माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज खुश होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में यदि कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो उसे बखूबी निभाएं, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपकी अपनी किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपने धन का सही उपयोग करना होगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। यदि आप संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें उछाल देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग सावधानी बरतें, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपकी अत्यधिक धन व्यय करने की आदत से आपको समस्या हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी, लेकिन आप अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाए, नहीं तो अत्यधिक तले भूने भोजन के कारण आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है और आपके किसी पुराने मित्र से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय के नए नए स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य की बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें। आपकी आय बढ़ने से आपके कुछ खर्च भी बढ़ सकते हैं, लेकिन आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको भाग्य का साथ मिलने से आपका कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे, जिनकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी। विद्यार्थी का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, लेकिन उन्हें एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा। आपके कुछ बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर आप लगाम लगाने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन आप उसमें नाकामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रखने वाला है। परिवार में आपके भाई-बहन के विवाह में यदि कोई बाध रही थी, तो वह भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। बिजनेस में आपका रुका हुआ धन आपको मिलने से प्रसन्नता ठिकाना नहीं रहेगा। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है और ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। घर परिवार में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन आप उससे घबराएं, नहीं लेकिन व्यस्त रहने के कारण आपको अपनी जिम्मेदारियों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी रुकी हुई योजनाओं पर पूरा ध्यान दें। आप खुद को साबित करने के चक्कर में किसी गलत राह पर चल सकते हैं। माताजी से आप अपनी किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिसमें वह आपकी कोई मदद अवश्य करेंगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है। आपको दोस्तों के कहने में आकर किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा और आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। घर परिवार में यदि सदस्यों को लेकर कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको संतान की संपत्ति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें, तभी आप उससे बाहर निकल पाएंगे, नहीं तो आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती और आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने घर कुछ पूजा पाठ आदि करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप अपने घर की साज सज्जा की कुछ चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। आपको किसी नए निवेश की तैयारी करने से पहले अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करनी होगी
No comments:
Post a Comment