*⛅दिनांक - 06 मई 2023*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में वैशाख)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - प्रतिपदा रात्रि 09:52 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - विशाखा रात्रि 09:13 तक तत्पश्चात अनुराधा*
*⛅योग - व्यतिपात सुबह 07:31 तक तत्पश्चात वरियान*
*⛅राहु काल - सुबह 09:20 से 10:58 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:04*
*⛅सूर्यास्त - 07:09*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:36 से 05:20 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 12:58 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - देवर्षि नारद जयंती, व्यतिपात योग (सुबह 07:31 तक)*
*⛅विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹कितना खतरनाक है टेलकम पाउडर !🔹*
*🔸आजकल सौंदर्य-प्रसाधन आदि के रूप में टेलकम पाउडर का उपयोग धडल्ले से हो रहा है । जबकि बहुत कम लोग इस बात से अवगत हैं कि इसका उपयोग करनेवालों को कई गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । जैसे - साँसों की घरघराहट (wheezing), खाँसी, दमा, साँस लेने में तकलीफ, फेफड़ों की जलन (lung irritation), न्यूमोनिया तथा फेफड़ों से संबंधित अन्य कई समस्याएँ ।*
*🔸'जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी २०१६' में प्रकाशित हुए एक अध्ययन के अनुसार महिलाओं द्वारा जननांग क्षेत्र में टेलकम पाउडर का प्रतिदिन इस्तेमाल करने से उनमें डिम्बग्रंथि के कैंसर (ovarian cancer) का खतरा ३३% तक बढ़ जाता है । अतः इसके इस्तेमाल से सावधान !*
*🔹किन बातों से होती है लक्ष्मी की हानि🔹*
*👉 ‘जो मलिन वस्त्र धारण करता है, दाँतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करनेवाला है, कठोर वचन बोलता है, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय भी सोता है, वह यदि साक्षात् चक्रपाणि विष्णु हों तो उन्हें भी लक्ष्मी छोड़ देती हैं ।’ (गरुड़ पुराण : ११४.३५)*
*🔹अशुद्ध आत्मा से बचने हेतु🔹*
*👉 गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है । गोझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो । गाय झरन जहाँ होता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होते ।*
*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*
*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*
*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*
*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*
*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
आज का राशिफल- 6 May - आज बन रहा है ग्रहों का अद्भुत संयोग, चमकेगा इन 7 राशि वालों का भाग्य - जानिए अपना राशिफल
मेष राशि (Aries) :
आज का दिन आसानी से बीतेगा। आपको अपने मित्रों, सहकर्मियों और आसपास के लोगों की पूरी मदद मिलेगी। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। अपनों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती आएगी। किसी खास दोस्त से आप लोगों को जरूरत के वक्त पर आर्थिक सहायता और हर प्रकार की संभव मदद प्राप्त होगी।कुछ नई ताजगी का अनुभव होगा। अपनी महत्वपूर्ण बातें किसी से भी शेयर ना करें।
वृषभ राशि (Taurus) :
प्रेम संबंध को लेकर उथल-पुथल का माहौल बन सकता है। कार्य-संपन्नता के कारण आपको यश मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए कुछ ठीक नहीं है। आपको कर्ज या उधार लेने से बचने की सलाह दी जाती है। पारिवारिक जीवन में स्थितियां सामान्य से बेहतर रहेगी। खर्च साधारण की अपेक्षा अधिक हो सकता है। छात्रों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है। वाहन या घर की देखभाल संबंधी कार्यों में खर्चा होगा।
मिथुन राशि (Gemini) :
आज आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आपसी समझ बेहतर होगी। सेहतमंद रहने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करने की जरूरत है। आपको किसी मामले को आज बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। किसी प्रकार का कोई नुकसान हो सकता है, सावधानी बरतें। परिवार में सुख शांति आपके लिए पहली प्राथमिकता है।
कर्क राशि (Cancer) :
आज किसी को उधार न दें। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आज चतुराई का परिचय देते हुए कार्यों में सफल होंगे। जरूरत से ज्यादा गुस्सा परेशानी बढ़ाएगा। किसी पुराने निवेश से मुनाफा मिल सकता है। मंदिर में कुछ समय बिताएं, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा। आज आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और यह संभव है कि अचानक आपको अनदेखे लाभ की प्राप्ति होगी।
सिंह राशि (Leo) :
आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। अतीत में लिए हुए किसी फैसले का उम्मीद के अनुसार परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरीपेशा जातकों का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। आज किसी ऐसे काम में उलझे रहना आपको ज्यादा अच्छा लगेगा, जो आपको कुछ विशिष्ट महसूस कराता हो। मजाक की बातों को दिल पर न लें। किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्नता होगी। कोई शुभ समाचार मिलेगा।
कन्या राशि (Virgo) :
आज आप ऐसे काम हाथ में लेंगे जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। राजनीति से जुड़े जातकों को लाभ हो सकता है। नए कार्यों का प्रारंभ आज न करें। आर्थिक आयोजन के लिए अनुकूल दिन होने से आपका परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। छोटे भाई-बहनों की मदद करेंगे। परिवारजनों से उग्र बर्ताव के कारण मन को दुख न हो जाए इसका खास ध्यान रखिएगा। सुबह वर्क आउट से आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा।
तुला राशि (Libra) :
आज आपके परिवार में खुशियां देखने को मिल सकती है। आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है। परिवार के सदस्यों तथा मित्रो के साथ भोजन का अवसर प्राप्त होगा। आपको अचानक से धनलाभ होगा, फिर भी अधिक खर्च न हो जाए इसका ध्यान रखें। आपको पूर्व में किए गए कामों के परिणामों को लेकर चिंता रह सकती है। स्वभाव में थोड़ी चिड़चिड़ाहट भी रह सकती है। ज्यादातर समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) :
आज कुछ नए काम का विचार कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे। प्रियतम के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। दोनों साथ मिलकर शॉपिंग भी कर सकते हैं। वाहनसुख प्राप्त होगा। भागीदारों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। किसी समाज सुधारक का सानिध्य सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। नौकरी में आपके उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना होगी।
धनु राशि (Sagittarius) :
ताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता अनुभव होगा। मन में चिंता की भावना रहेगी। मानसिक उलझन के कारण परेशान रह सकते हैं। आप काफी अधिक व्यय करेंगे। यात्रा करने पर आपको तकलीफ होगी। अपनी सेहत का ख्याल रखें। अपनी ज़रूरतों के लिए इतना परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपकी ज़रूरतें आराम से पूरी होंगी। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ यात्रा की योजना टालनी पड़ सकती है।
मकर राशि (Capricorn) :
कार्यस्थल पर अपने स्वभाव पर नज़र रखना महत्वपूर्ण है वरना आपको इसके लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज धन लाभ कर सकते हैं। छात्रों के लिए कुछ प्रतिकूल वातावरण होगा। आप अपने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रह सकते हैं। किसी भी प्रकार के अविचारी कदम या निर्णय लेने से पहले संभालना आवश्यक है। पैसों से संबंधित कुछ मामलों में तनाव कम होगा। घर के बड़े-बुजुर्ग आपके काम से प्रभावित होंगे। आपकी तरक्की जारी रहेगी।
कुंभ राशि (Aquarius) :
आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा। आप आज अपने काम के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। आपको संपत्ति के मामलों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। पूरे विश्वास के साथ योजनाओं पर कदम उठाएं। कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है। बच्चों को अपने प्रयासों से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
मीन राशि (Pisces) :
सेहत से जुड़ी परेशानियाँ आज समाप्त हो जाएगी, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे। नौकरी में भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। पदोन्नति भी हो सकती है। युवाओं को स्थायी काम खोजने की कोशिश में सफलता मिलेगी। अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है। आपके प्रभाव से ही शत्रु भय पाएंगे। आज आप अपने शत्रुओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे बल्कि उनको परास्त करने में सफल होंगे।
🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼🍃🌼
आप का आज का दिन मंगलमयी हो - आप स्वस्थ रहे, सुखी रहे - इस कामना के साथ🙏
No comments:
Post a Comment