🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 14 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - एकादशी 15 नवम्बर प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 04:31 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - हर्षण 15 नवंबर रात्रि 01:44 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:57 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:49*
⛅ *सूर्यास्त - 17:56*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त), भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷
➡ *14 नवम्बर 2021 रविवार को प्रातः 05:49 से 15 नवम्बर सोमवार को प्रातः 06:39 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 15 नवम्बर सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*
🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*
*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷
*अग्निपुराण अध्याय – २०५*
🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*
🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*
🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*
🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*
🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*
🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*
💥 *विशेष ~ 14 नवम्बर 2021 रविवार से 18 नवम्बर, गुरुवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*
📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,
12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी व्रत
14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश
प्रदोष
16 नवंबर- भौम प्रदोष
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत
. 30 दिसंबर- सफला एकादशी
पूर्णिमा
18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा
18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अमावस्या
मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अधिक मेहनत के कारण अपने कुछ कार्यों को आगे के लिए टाल सकते हैं, जिसके कारण आपके मन में उथल-पुथल रहेगी, लेकिन फिर भी आप उन कार्यों को आगे के लिए ही टाल देंगे। यदि आपके व्यापार में आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज आपको अपने घर परिवार में पूरी बात जाने बिना किसी पर भी नहीं बरसना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप को खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज घर परिवार में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई नया काम सौंपा जा सकता है, लेकिन वह अपने सीनियर्स की सलाह से उस कार्य को समय से पूरा कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई सरप्राइस मिल सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी अपने मित्रों व सगे संबंधियों से मुलाकात लाभदायक रहेगी, लेकिन आज आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। आज आप अपने जीवनसाथी को कुछ कड़वी बातें बोल देंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आपको अपने घर परिवार में किसी भी बात पर सोच समझकर बोलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र से लेकर घर परिवार तक के सदस्य आज आप की मधुर वाणी के कारण आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया हुआ था, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। छोटे व्यापारियों को आज नकद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आपको किसी भी कार्य के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना है। आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे, लेकिन आज आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके कुछ विरोधी भी आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए व्यवसाय अथवा रोजगार में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए समय अनुकूल है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज आंशिक लाभ होने की उम्मीद है, फिर भी वह अपने परिवार के खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है, जिसके कारण आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य से यदि कोई बहसबाजी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। पिताजी के मार्गदर्शन से किए गए कार्यों में आपकी सफलता मिलेगी। आज आपको अपने मित्रों से सावधान रहना होगा, उनसे आज आपको धोखा मिलने की आशंका बनी हुई है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं आज का दिन उनके लिए उत्तम रहने वाला है। उनको आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे व कुछ लोग इसी नए कारोबार में भी निवेश कर सकते हैं। माता जी के साथ आज आपके कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिससे आपके परिवार के माहौल में भी अशांति भरा रह सकता है, लेकिन आप अपने परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से उसे सायंकाल तक ठीक करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप व्यापार में किसी जोखिम को उठाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने परिवार के सदस्यों से सम्मान प्राप्त हो सकता है। यदि नौकरी में आज आपके किसी साथी से कोई बहसबाजी हो,तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा। आज आप अपने काम को निकालने में जल्दबाजी करेंगे, जिसके कारण आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आज आपको अपने व्यापार में अपने मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आपको अपने माता पिता को खुश करने में कुछ कठिनाई होगी, लेकिन आपको उन्हे समझने का प्रयास करना होगा। आज व्यापार में दूसरों की तुलना में आपको बेहतर लाभ होगा। यदि नौकरी कर रहे जातक किसी दूसरे व्यवसाय को करना चाहते हैं, तो वह आज उसे शुरू कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आपको अपने किसी नए कार्य के कारण आपने डेली रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, लेकिन इसे देखकर आपके कुछ शत्रु आपसे गुस्सा करेंगे, जो आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की भी पूरी कोशिश कर सकते हैं। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके पारिवारिक वातावरण में शांति बनी रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। व्यापार में आज आपके सामने कुछ नई चुनौतियां आएंगी, जिनका आपको डटकर सामना करना होगा। आज आपको अपने काम के बीच में कुछ समय आराम के लिए भी निकालना होगा, नहीं तो आपके पास कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है
No comments:
Post a Comment