🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 17 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 09:50 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 10:43 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - व्यतिपात 18 नवंबर रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात वरीयान्*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:47 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:51*
⛅ *सूर्यास्त - 17:55*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी उपवास*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
बुधवार:
इस दिन हरी धनिया की पत्ती खाकर निकलना आपके हर काम को सफल बनाने में मदद कर सकता है.
हर समस्या को सुलझाने के लिए
अगर आटे में पिसी हुई चीनी मिलाकर रोज चींटियों के बिल पर डालें तो बड़ी से बड़ी समस्या भी चुटकी बजाते ही दूर हो जाती है। इस उपाय को खास राहू के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उस उपाय से राहू अपनी पूरी शक्ति के साथ आपकी मदद करता है और आपके बड़े से बड़े दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देता है।
🌷 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी* 🌷
👉🏻 *नारदपुराण के अनुसार* *ऊर्ज्शुक्लत्रयोदश्यामेकभोजी द्विजोत्तम । पुनः स्नात्वा प्रदोषे तु वाग्यतः सुसमाहितः ।। १२२-४८ ।।*
*प्रदीपानां सहस्रेण शतेनाप्यथवा द्विज । प्रदीपयेच्छिवं वापि द्वात्रिंशद्दीपमालया ।। १२२-४९ ।।*
*घृतेन दीपयेद्द्वीपान्गंधाद्यैः पूजयेच्छिवम् । फलैर्नानाविधैश्चैव नैवेद्यैरपि नारद ।। १२२-५० ।।*
*ततः स्तुवीत देवेशं शिवं नाम्नां शतेन च । तानि नामानि कीर्त्यंते सर्वाभीष्टप्रदानि वै ।। १२२-५१ ।।*
🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को मनुष्य एक समय भोजन करके व्रत रखे। प्रदोषकाल में पुनः स्नान करके मौन और एकाग्रचित्त हो बत्तीस दीपकों की पंक्ति से भगवान शिव को आलोकित करे। घी से दीपकों को जलाए और गंध आदि से भगवान शिव की पूजा करे। फिर नाना प्रकार के फलों और नैवेद्यों द्वारा उन्हें संतुष्ट करे । इस प्रकार व्रत करके मनुष्य महादेवजी के प्रसाद से इहलोक के सम्पूर्ण भोग भोगकर अंत में शिवधाम प्राप्त करता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कार्तिक मास* 🌷
*सीदलपुष्पाणि ये यच्छन्ति जनार्दने।*
*कार्तिके सकलं वत्स पापं जन्मार्जितं दहेत्।। (पद्मपुराण)*
🙏🏻 *ब्रम्हाजी नारदजी से कहते हे- वत्स ! जो लोग कार्तिक में भगवान जनार्दन को तुलसी के पत्र और पुष्प अर्पित करते हैं, उनका जन्म भर का किया हुआ सारा पाप भस्म हो जाता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने* 🌷
➡ *17 नवम्बर 2021 बुधवार को (वैकुंठ चतुर्दशी उपवास) 18 नवम्बर, गुरुवार को वैकुंठ (चतुर्दशी पूजन) है |*
🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले –*
🌷 *ॐ पार्वत्यै नम:*
🌷 *ॐ गौरयै नम:*
🌷 *ॐ उमायै नम:*
🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नम:*
🌷 *ॐ अंबिकायै नम:*
🙏🏻 *माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |*
🙏🏻 *-
📖 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
पंचक काल,
12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी व्रत
14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश
प्रदोष
16 नवंबर- भौम प्रदोष
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत
30 दिसंबर- सफला एकादशी
पूर्णिमा
18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा
18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अमावस्या
मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में मिलने वाले लाभ से खुश नजर आएंगे, लेकिन आपके परिवार के बढ़ते हुए खर्चे भी आपकी परेशानी का कारण हो सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें कम करने की कोशिश करनी होगी। आज आप अपने बिजनेस की कुछ नई योजनाओं को लॉन्च करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपका धार्मिक आयोजनों में भी मन लगेगा और आप उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिसके प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आज घर परिवार में आपको किसी सदस्य से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, लेकिन उसमें भी आपको चुप रहना ही बेहतर होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके दिमाग में कुछ व्यवसाय संबंधी योजनाएं आएंगी, लेकिन आपने यदि उन योजनाओं को किसी से शेयर किया, तो उनके पूरे होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आप अपनी संतान के लिए कुछ धन का निवेश भी करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है, आज आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। आज आप अपने अधूरे कामों को निपटाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आज आप परिवार के किसी सदस्य की इच्छा की पूर्ति करने में व्यस्त रहेंगे। आज आपको अपने मन की सभी इच्छाओं को अपने जीवनसाथी से शेयर करना होगा ताकि वह उनके पूरा होने में आपका सहयोग दे सके। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप संतान की पढ़ाई से संबंधित कार्यों में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। आज आपके शत्रु आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपका यदि अपने आस पड़ोस में किसी से कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें पढ़ने से बचना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए थोडी परेशानी भरा रहेगा। आज आपके घर परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको पहले से कोई कष्ट है, तो उसमें आज वृद्धि हो सकती है। यदि आज आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ है, तो आज वह भी पूरा हो सकता है। नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह आज अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं। जमीन जायदाद के मामले में आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी बहसबाजी मे पडने से बचना होगा। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके सामने कई लाभ के अवसर आएंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातक अपने अधिकारियों के सामने कोई सुझाव रखेंगे, तो उसका स्वागत होगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, जिसके कारण आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। विवाह योग्य यदि परिवार में कोई सदस्य है, तो आज उसके लिए कोई उत्तम प्रस्ताव आ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको व्यापार के मामले में सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी। यदि आपने बिजनेस में आज किसी पर भी आंख बंद कर कर भरोसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज नौकरी कर रहे जातक यदि किसी नए कार्य को करने की सोचेंगे, तो वह उसमें सफल भी अवश्य होंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, उसमें आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने रोजमर्रा के घरेलू कार्यो को निपटाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और उसमें सफल भी अवश्य होंगे। आपकी संतान के विवाह से संबंधित यदि कोई समस्या आ रही है, तो आप उसे अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से समाप्त कर सकते हैं। आज कई प्रकार के काम एक साथ आपके हाथ में आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें और खानपान में सावधानी बरतें। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आज आपने किसी निर्णय को जल्दबाजी में लिया, तो वह आपके लिए भविष्य में कोई बहुत बड़ा नुकसान करवा सकता है, इसलिए यदि कोई निर्णय ले, तो बहुत ही सोच विचार कर लें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप यदि अपने व्यापार में जोखिम उठाएंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आज आपके सामने कोई परेशानी आए, तो आपको उसका धैर्य से समाधान खोजना होगा और अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी आप सभी समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। आज सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।
दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।
No comments:
Post a Comment