Showing posts with label exercise. Show all posts
Showing posts with label exercise. Show all posts

Thursday, August 6, 2020

How to Remove Black Heads from Face and Nose

चेहरे और नाक से ब्लैक हेड्स 

हटाने के आसान उपाय और नुस्खे


चेहरे और नाक पर ब्लैकहेड्स निकलना आम समस्या है। ये ज्यादातर नाक पर और नाक के दोनों तरफ होते है। त्वचा के रोम छिद्रों में मिट्टी और तेल जमा हो जाने से black heads हो जाते है। ये प्राब्लम उन्हें अधिक होती है जिनकी स्किन ऑयली और बेजान हो।

कुछ लोग स्क्रब और ब्यूटी क्रीम से ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए उपाय करते है, पर आप घर पर कुछ आसान देसी घरेलू नुस्खे से नेचुरल स्क्रब बना सकते है। आज हम जानेंगे घरेलू तरीके से ब्लैक हेड्स कैसे हटाये,

ब्लैक हेड्स होने के कारण


प्रदूषण के कारण

ऑयली स्किन

रोम छिद्र बड़े होना

रोम छिद्रों में मिट्टी जमा होना

स्किन केयर ना करना

हार्मोंस में गड़बड़ी

कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना



ब्लैक हेड्स हटाने के उपाय और तरीके


ग्रीन टी

सेहत के साथ साथ ग्रीन टी skin care में भी काफी उपयोगी है। ग्रीन टी की पत्तियां 1 चम्मच ले और इन्हें पानी में पीस कर इनका पेस्ट बना ले।इस पेस्ट को चेहरे और नाक पर ब्लैक हेड्स पर लगाए और उँगलियों से हल्की मालिश करे। नाक की दोनों और ये लेप 5 मिनट तक लगा कर मालिश करने पर ब्लॅकहेड्स साफ़ होने लगेंगे।

फेस और नोज से ब्लैकहेड्स हटाने में ये उपाय नेचुरल स्क्रब का काम करता है। इस उपाय को नियमित करने पर चेहरे के रोम छिद्रों में जमा आयल बाहर निकलता है।

जैतून का तेल

जिन लोगों की त्वचा रूखी है वो ओटमील और जैतून के तेल को मिलकर एक लेप बना ले और इस्तेमाल करे। इस gharelu upay से ब्लैकहेड्स जल्दी और आसानी से निकल जाते है।

हरा धनिया

ब्लैक हेड्स कैसे हटाये इन हिंदी में हरा धनिया भी उपयोगी है। धनिया की पत्तियां पानी में पीस कर पेस्ट बना ले और थोड़ी हल्दी डाल दे। अब इस लेप को 20 मिनट के लिए face पर लगाए फिर गुनगुने पानी से धो ले।

ब्लैक हेड्स अगर बार बार निकलते है तो इस लेप को हर रोज रात को चेहरे पर लगाए।

दही से ब्लैक हेड्स कैसे दूर करे


दो चम्मच दलिया, तीन चम्मच दही, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल मिला कर पेस्ट बना ले। अब इस होम रेमेडीज को दस मिनट तक चहरे पर लगाए और बाद में चेहरा धो ले।

नींबू का रस

Blackheads hatane में नींबू के रस से भी फायदा मिलता है। दिन में दो से तीन बार नींबू का रस लगाने से ब्लैक हेड्स साफ़ होने लगते है।

चेहरे पर अगर काले दाग और धब्बे हो तो बादाम का तेल में नींबू रस मिला कर प्रयोग करे, दाग धब्बे साफ़ होने लगेंगे।

आलू

घर पर ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए कच्चे आलू का भी प्रयोग कर सकते है। कच्चे आलू को काट ले और इसमें अंदर की तरफ छेद कर दे ताकि रस बाहर की तरफ निकल सके। अब इनसे ब्लैक हेड्स पर मसाज करे।

चेहरा सुंदर बनाने और ब्लैक हेड्स हटाने के लिए ये उपाय काफ़ी असरदार है, इससे स्किन भी साफ़ होती है।आलू के 3 से 4 पीस काट कर उनका पेस्ट भी फेस पर लगा सकते है।

नाक के ब्लैक हेड्स हटाने के लिए क्या करें

नाक से ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए अंगूर अच्छी तरह पीस कर पेस्ट बना ले और nose की दोनों तरफ ब्लॅक हेड्स पे लगाए और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।

ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए थोड़ा सा नमक नींबू के रस में मिला कर प्रयोग करे और 10 मिनट बाद फेस धो ले। नमक की जगह चीनी भी प्रयोग कर सकते है।

संतरे के छिलके को सूखा कर पीस ले और चूर्ण बना ले और इसे ब्लैक हेड वाली जगह पर मले।

टमाटर का गुद्दा फेस पर रगड़ने से फेस साफ़ होता है और ब्लैक हेड्स भी दूर होते है।

हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ़ करे। इससे चेहरे पर ब्लैकहेड्स और पिम्पल्स नहीं होंगे।

केले का छिलका भी ब्लैक हेड्स का इलाज करने में काम आता है। केले के छिलके को ब्लैक हेड वाली जगह पर रगडे।

ब्लैक हेड्स रिमूव करने के लिए टूथपेस्ट की पतली सी परत स्किन पर लगाए और 20 मिनट बाद चेहरे को धो ले। शुरू में टूथ पेस्ट लगाने पर जलन महसूस हो सकती है पर थोड़ी ही देर में ये कम हो जाएगी।

चेहरे पर ब्लैक हेड्स और काले दाग, धुल मिट्टी जमने के कारण होते है और अगर फेस की किसी भी प्रॉब्लम को दूर करना है तो चहरे से ये गंदगी निकलना बहुत ज़रूरी है।

आजकल फेस क्लीन करने के लिए बाज़ार में कई तरह के beauty cream और क्लीन्ज़र आते है पर आप नेचुरल तरीके अपना कर भी चेहरा साफ़ कर सकते है।

5 चम्मच कच्चा दूध एक कप में डाल ले और इसमें रुई भिगो कर अपने चेहरे पर काले धब्बे पर लगाए फिर कुछ देर तक इसे रुई से रगडे। इस उपाय को करने से फेस पर जमी धूल और मिट्टी के कण बाहर निकलते है।

सप्ताह में एक बार चेहरे पर scrub करे। इससे भी धुल मिट्टी साफ़ होती है और ब्लैक हेड्स ख़तम होते है।

मुलतानी मिट्टी के फेस पैक को भी चेहरा सॉफ करने के लिए प्रयोग कर सकते है।

त्वचा के रोम छिद्र खोलने के लिए चेहरे को भाप देना सबसे अच्छा तरीका है।

ब्लैक हेड्स से बचने के तरीके


बेसन के प्रयोग से ब्लैक हेड्स से बच सकते है। एक बर्तन में बेसन और पानी डाल कर पेस्ट बनाये। इस पेस्ट को अब चहरे पर लगाए और हल्की हल्की मालिश करे।

हफ्ते में एक बार ये उपाय कर के ब्लॅक हेड्स से बचा जा सकता है।

अगर पहले से ही आपके face blackheads है तब भी आप इस नुस्खे जो कर सकते है।

चेहरे पर कोई भी ब्यूटी क्रीम लगाने और उपाय करने से पहले इन्हें हाथ या पैर पर एक बार लगा कर चेक करे ताकि किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम से दूर रहे।


=============================================

Health Warning and Cautions

Your patience matters as these have no bad side effect. 
सभी टिप्स कारगर है लेकिन यूज करते समय नियमितता ओर धैर्य रखे 
ये होम रिमेडिज है जादू की छडी नही 100% फायदा होता है नुकसान कुछ नही है 
आज की पोस्ट मे बताये नुस्खे के सामान से आपको एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है 
Please keep posting about your personal experience so that we can help you develop immunity, look more attractive, remain healthy and smart.




Wednesday, July 29, 2020

How to remove wart (massa) from body parts during lockdown

आयुर्वेद में मस्से हटाने के तरीके उपचार

 

 

मस्से कई लोगों को इरिटेट करती है. 

ये त्वचा पर लगभग फोड़े जैसी शक्ल में दिखाई पड़ती है. लेकिन ये फोड़ा-फुंसी नहीं होता है. ये कोई बहुत गंभीर समस्या तो नहीं है लेकिन इसे इसे हल्के में लेना भी ठीक नहीं है. 

यदि आपको इसके साथ कोई और समस्या हो या फिर इस दौरान दर्द हो तो आपको चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. 

मस्से कि समस्या से पीड़ितों की संख्या भी अब अच्छी-ख़ासी है. मस्से हमारे त्वचा पर एक उपज की तरह होते हैं. इसके साथ ही ये सुसाध्य भी समझे जाते हैं. हालांकि ये कैंसरयुक्त तो नहीं होते हैं लेकिन फिर भी इनसे ग्रसित कई लोग इन्हें निकालने के लिए परेशान रहते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि मस्से त्वचा पर अच्छे नहीं लगते हैं. 

यहाँ आपको ये भी बता दें कि आपके शरीर पर मस्से 'ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस' के कारण विकसित हो पाते हैं. इसके अलावा हमारे शरीर कि त्वचा पर बेडौल और रुखी सतहों का विकसित होना भी मस्सों के लक्षण हो सकते हैं. 

ज़्यादातर बार मस्से अपने आप विकसित होकर अपने आप ही गायब भी हो जाते हैं. हलांकी कुछ मस्से अत्याधिक पीड़ादायक साबित होते हैं. ऊपर से ये फैलते भी बहुत तेजी से हैं. आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि इनमें से कई मस्से तो बरसों तक बने रहते हैं. इसलिए इनका उपचार बेहद आवश्यक है. तो आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको मस्से का कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताएं.

 बरगद के पत्तों से

बरगद का पेड़ हमारे यहाँ काफी लोकप्रिय है. इसी के नीचे भगवान बुद्ध, बुद्धत्व को प्राप्त हुए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पत्ते का रस मस्सों के उपचार के लिए बहुत ही प्रभावी साबित होता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम भी हो जाती है और मस्से अपने आप गिरने लग जाते हैं.

 हल्दी पाउडर के द्वारा

हल्दी पाउडर का इस्तेमाल किए बिना हमारे यहाँ भोजन नहीं बनता है. इसके सहायता से आप मस्सों का उपचार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच कोथमीर का रस लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर इसका सेवन करने से मस्सों से निजात मिलती है.

 आलू भी है उपचार

आलू के बिना सब्जियाँ कैसी लगेंगी? सभी सब्जियों में आलू कॉमन होता है. इसके इस्तेमाल से आप मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए कच्चे आलू के एक स्लाइस को आप नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखें इससे लाभ मिलेगा.

 केले का छिलका

केले के छिलके कि सहायता से आप मस्से को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको केले के छिलके को अंदर की तरफ से मस्से पर रखकर उसपर एक पट्टी बांध लें. नियमित रूप से दिन में दो बार लगातार ऐसा करने से मस्से ख़तम हो जाते हैं.

 अरंडी के तेल कि सहायता से

यदि आप अरंडी का तेल नियमित रूप से मस्सों पर लगायें तो इससे भी मस्से नरम पड़ सकते हैं. कुछ दिन तक इसे लगाते रहने से मस्से धीरे धीरे गायब हो जायेंगे. आप चाहें तो अरंडी के तेल के बदले कपूर के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 लहसुन के इस्तेमाल से

मस्से को दूर करने के लिए लहसून के एक टुकड़े को पीसकर रखें. हलांकी ये ध्यान रखें कि ये बहुत महीन न हो और इस पीसे हुए लहसून को मस्से पर रखकर इसे पट्टी से बांध लें. इससे भी मस्सों के उपचार में काफी सहायता मिलती है.

 कारगर है मौसम्मी का रस

मौसम्मी के रस कि एक ताजा बूँद यदि आप अपने मस्से पर नियमित रूप से लगाएँ तो इससे भी काफी राहत मिलती है. लगाने के बाद इसपर पट्टी बाँध लें. दिन में 3-4 बार ऐसा करने पर आपके मस्से गायब हो जाएंगे.

 अम्लाकी से

अम्लाकी का रस भी मस्सों को दूर करने में सहायक साबित होता है. इसका रस आपको मस्सों पर तब तक मलते रहना होगा जब तक कि मस्से उस रस को सोख न लें. इसके बाद अम्लाकी के रस को मस्से पर मल कर पट्टी से बांध लें.

 अन्य विभिन्न तरीके

इसके लिए आपको बंगला, मलबारी, कपूरी, या नागरबेल के पत्ते के डंठल का रस मस्से पर लगाने से मस्से झड़ जाते हैं. यदि तब भी न असर न हो तो आपको पान में खाने का चूना मिलाकर घिसना चाहिए.

 

अलसी के बीजों को पीस लें. उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.

 

थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं. कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे. खट्टेस सेब का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है.

 

बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं. सुबह धो लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद ही देखें. अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

लहसुन की कली को छीलकर उसे काट लें. ‌उसके बाद इसे मस्से की जगह पर रगड़िए. कुछ ही दिनों में मस्से सूखकर गिरने लगेंगे.

 

ताजा कटा हुआ अनन्ना़स भी मस्सों को हटाने में कारकर है. मस्सों की जगह पर ताज़ा कटा अनन्नास लगाने से फ़ायदा होता है.


मस्से हटाने का एक तरीक़ा है, उन्हें अगरबत्ती से जलाना. अगरबत्ती लें और उसके जलते हुए हिस्से को मस्से से स्पर्श करें. 8-10 बार ऐसा करने से मस्सा सूखकर झड़ जाता है. सावधानी यह रखें कि अगरबत्ती का स्पर्श केवल मस्से पर ही हो, अन्यथा त्वचा जल सकती है.


मस्से यदि आपकी सुदरता में धब्बा बन कर आपको परेशान कर रहे हैं तो इन आसान उपायों की सहायता से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

 

केवल आपको इन्हें लगातार उपयोग करना है.

 

नीचे कई इलाज और नुस्खे दिए गए हैं.

इनमें से किसी एक या दो, जो आपको आसान लगें, उनको अपनाईये.

यदि एक माह बाद भी लाभ न मिले तो अन्य दिया गया नुस्खा अपनाईये.

 

ये इसलिए क्योकि मस्सों की अलग अलग किस्में होती हैं.

कुछ आसानी से चले जाते हैं जबकि कुछ थोडा अधिक समय लेते हैं.

 

मस्से हटाने केआसान, कारगर उपाय

 

1 रोज दो तीन बार प्याज के रस मस्सों पर लगाने से मस्से जड़ से खत्म हो जाएंगे।

 

प्याज को काट कर भी मस्से पर घिसना लाभप्रद है।

 

2 यदि छोटे-छोटे काले मस्से हो गए हों तो उन पर काजू के छिलकों का लेप लगाने से मस्से साफ हो जाते हैं।

 

3 समान मात्रा में चूना और घी लेकर दोनों को खूब फेंटकर सुरक्षित रखें।इसे दिन में 3-4 बार मस्सों पर लगाएं। मस्से जड़ से मिट जाएंगे।

 

4 कास्टिक सोडा 6 ग्राम 250 ग्राम पानी में घोलकर बोतल को सुरक्षित जगह पर, बच्चों से दूर रख दें।

सावधानी से रूई की सहायता से मस्सों पर लगाएं।

मस्सों के लिए यह रामबाण दवा है।

 

एलोवेरा का उपयोग

 

5 ग्वार पाठा (एलोवेरा) से मस्से की चिकित्सा की जा सकती है।

 

एलोवेरा के रस में रूई का फ़ाया (काटन बाल) एक मिनट के लिये भिगोएं फ़िर इसे मस्से पर रखें और चिपकने वाली पटी (एढीसिव टेप) से स्थिर कर दें।

यह प्रक्रिया दिन में कई बार करना उचित है।

3-4 हफ़्ते में मस्से साफ़ हो जाएंगे।

 

सेव का सिरका

 

मस्सों पर लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर गिर जाते हैं।

 

7 फिटकरी और काली मिर्च आधा-आधा ग्राम, पानी में पीसकर मस्से पर मलने से लाभ होता है।

 

ये नुस्खा मुहासे पर भी कारगर रहता है

 

8 बरगद के पेड़ के पत्तों का रस मस्सों के उपचार के लिए बहुत ही असरदार होता है।

इस प्रयोग से त्वचा सौम्य हो जाती है और मस्से अपने आप गिर जाते हैं।

 

एक चम्मच कोथमीर (हरा धनिया) के रस में एक चुटकी हल्दी डालकर सेवन करने से मस्सों से राहत मिलती है।

 

कच्चे आलू का एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा।

 

एक अगरबत्ती जला लें और अगरबत्ती के जलते हुए गुल को मस्से का स्पर्श कर तुरन्त हटा लें।ऐसा 8-10 बार करें, इस उपाय से मस्सा जल सूखकर झड़ जाएगा।

 

ताजा अंजीर जिसमें दूध निकलता हो, लें।

इसकी कुछ मात्रा कुचल-मसलकर मस्से पर लगावें और 30 मिनिट तक लगा रहने दें फ़िर गरम पानी से धोलें।

3-4 हफ़्ते में मस्से समाप्त होंगे।

 

केले के छिलके

 

13 केले के छिलके के अंदर के भाग को मस्से पर रखकर उसे एक पट्टी से बांध लें।

 

और ऐसा दिन में दो बार करें.

 

लगातार करते रहें जब तक कि मस्से ख़तम नहीं हो जाते।

 

अरंडी का तेल

नियमित रूप से मस्सों पर लगायें।

 

इससे मस्से नरम पड़ जायेंगे, और धीरे धीरे गायब हो जायेंगे।

 

अरंडी के तेल में कपूर मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं।

 

कलौंजी के कुछ दाने सिरके में पीस कर मस्सों पर लगा कर सो जाए कुछ दिनों में मस्से कट जायेंगे।

 

एक बूँद ताजे मौसमी का रस मस्से पर लगा दें, और इसे भी पट्टी से बांध लें।

 

इसे दिन में लगभग 3 या 4 बार करे

 

बेकिंग सोडा और अरंडी तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करने से मस्से धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं।

 

हरे धनिए को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे रोजाना मस्सों पर लगाएं।

 

त्वचा को अच्छी तरह धोएं और सिरके में कॉटन को भिगोकर तिल-मस्सों पर लगाएं दस मिनट बाद गर्म पानी से त्वचा को धो लें। कुछ दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे।

 

रात को सोते वक्त और सुबह के समय मस्सों पर शहद लगाने के लाभकारी परिणाम मिले हैं।

 

खानपान

 

बी काम्पलेक्स, विटामिन ए, सी, ई युक्तआहार के सेवन से मस्सों को दूर किया जा सकता है।

 

मस्सों से छुटकारा पाने के लिए पोटेशियम भी बहुत लाभदायक होता है।

 

पोटेशियम बहुत सी साग-सब्जी और फलों में पाया जाता है।

 

जैसे सेब, केला, अंगूर, आलू, मशरूम, टमाटर, पालक इत्यादि।इन आहारों से मस्सों का बनना रुक जाता है.

 

तुरंत काटा हुआ आलू मस्सों पर लगाने से बड़ा फ़ायदा होता है. आलू को काटें और तुरंत उसकी फांक मस्सों पर रगड़ें. दिन में 3 से 4 बार ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने लगते हैं.

 

अलसी के बीजों को पीस लें. उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.

 

थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं. कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे. खट्टेस सेब का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है.

 

बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं. सुबह धो लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद ही देखें. अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

ताजा कटा हुआ अनन्ना़स भी मस्सों को हटाने में कारकर है. मस्सों की जगह पर ताज़ा कटा अनन्नास लगाने से फ़ायदा होता है.

 

चेतावनी::_:: नोट: कोई भी नुस्ख़ा आज़माने से पहले किसी अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक की राय ज़रूर ले लें


Health Warning and Cautions.

Your patience matters as these have no bad side effect.

सभी टिप्स कारगर है लेकिन यूज करते समय नियमितता ओर धैर्य रखे

ये होम रिमेडिज है जादू की छडी नही 100% फायदा होता है नुकसान कुछ नही है

आज की पोस्ट मे बताये नुस्खे के सामान से आपको एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है

Please keep posting about your personal experience so that we can help you develop immunity, look more attractive, healthy and smart.

 

 

 

Tuesday, July 28, 2020

How to cure tingling (jhanjhanahat) in hand, leg during lockdown

Tingling in hands are a common problem in lockdown due to constant use of mobile phones, staying in one position and not doing physical exercise


हाथ पैरों के सुन्न / झनझनाहट हो जाये तो...

 

हाथ पैर सुन्न होने का कारण –

अंग के सुन्न होने या झनझनाहट का मुख्य कारण वहां रक्त संचार की कमी है।

जब शरीर के किसी भी अंग में अधिक समय तक दबाव होता है या रक्त संचार ढंग से नहीं होता तो शरीर की नसों पर असर पड़ने लगता है।

इससे शरीर के अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और रक्त संचार नहीं हो पाता है, जिससे उन अंगों में झनझनाहट होने लगती है या वे सुन्न हो जाते हैं।

 

1. यदि आपके हाथ या पैर सुन्न हो गए हैं तो आप एक बड़े बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें सेंधा नमक मिलाएं। फिर इसमें सुन्न हुआ अंग करीब 10 मिनट के लिए भिगो कर रखें। एेसा करने से काफी आराम मिलेगा।

 

2. एक चम्मच दालचीनी और शहद मिला कर सुबह कुछ दिनों तक सेवन करें।

 

3. हाथ पैरों के सुन्न पड़ने पर जैतून या फिर सरसों के तेल को गुनगुना गर्म करके उससे हाथ पैरों की मालिश करें, इससे नसें खुलती हैं और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और शरीर ठीक हो जाता है।

 

4. एक साफ कपड़े को गरम पानी {पानी जितना गरम सह सके उतना गरम ले ज़्यादा गरम से स्किन जल जाने की संभावना} में भिगो कर कपड़े निचोड़ लें उस कपड़े से  पांच-सात मिनट के लिए प्रभावित जगह को सेंके। सुन्नपन दूर होने तक इस उपाय को कई बार दोहराएं।

 

5. नियमित व्यायाम करें


Health Warning and Cautions.

Your patience matters as these have no bad side effect.

सभी टिप्स कारगर है लेकिन यूज करते समय नियमितता ओर धैर्य रखे

ये होम रिमेडिज है जादू की छडी नही 100% फायदा होता है नुकसान कुछ नही है

आज की पोस्ट मे बताये नुस्खे के सामान से आपको एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है

Please keep posting about your personal experience so that we can help you develop immunity, look more attractive, remain healthy and smart.

 


Saturday, July 25, 2020

How to improve immunity during the Lockdown period

How to improve immunity



कोई भी वायरस आपको मारना कभी भी नहीं चाहता

 

अति-आवश्यक जानकारी सूचनार्थ

 

इम्यूनिटी सिस्टम"...

 

कोई भी वायरस आपको मारना कभी भी नहीं चाहता। वो बस अपने लिए आपके शरीर में जगह बना कर रखना चाहता है। कोरोना महामारी के बाद LOCKDOWN  व खुद को घर में कैद करके रखना, इस वायरस का सही इलाज नहीं है।

 

मार्च में जब खुद को कैद किया था, तो केवल गिने चुने केस ही थे। आज 1,342,166 से ज्यादा हैं, और आगे कुछ महीनों में हो सकता है कि आंकड़े करोड़ों में हो। घबराने से काम नहीं चलेगा, "सतर्कता" व "समझदारी" अब जरूरी है।

 

विज्ञान कहता है कि अगर किसी बच्चे को उसके जन्म से लेकर जवानी तक किसी ऐसी जगह रखा जाए, जहां उसे कभी जुकाम, खांसी, बुखार ना हो तो एक समय बाद उसके शरीर को यदि जुकाम भी हो गया तो उसकी सीधी मौत होगी।

 

इसलिये इंसान को अपने शरीर को "COMFORT-ZONE" में नहीं रखना चाहिए अन्यथा वह उसका आदी हो जाता है।

 

सोचिए..!!

जिस जुकाम, खांसी को हम या हमारे बच्चे साल में 8-10 बार आराम से होने देते हैं, वो ही किसी की मौत का कारण भी बन सकता है?

 

तो घर में दुबक कर रहना एक टाइम तक तो सुरक्षित लग सकता है, लेकिन कल को यही वायरस आपके घर पर भी आ सकता है।

 

तो सही तरीका क्या है?

सही तरीका है खुद के शरीर को, अपने परिवारजन को, अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करना। आज नहीं तो कल हम सब को बाहर निकलना ही पड़ेगा। चाहे मजबूरी में ही सही।

 

तो आइए इस समय अपनी और अपने बच्चो के शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत करें। अगर हम उनको सदा के लिए सुरक्षित रखना चाहते है तो..!!

 

कुछ सुझाव:-

 

(१):- 30 - 60 मिनट प्रतिदिन व्यायाम व योग का नियम बनाएं। उम्र कोई भी हो आपकी। खुद के लिए इतना तो कर ही सकते हो।

 (२):- खुद को और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शारीरिक मेहनत की आदत डाल लें। मशीनों की बजाय खुद के शरीर पर विश्वास रखें।

 (३) :- पैदल चलना, साइकिल चलाना, सीढ़ी चढ़ने की आदत अब अच्छी आदतों में शुमार हो गई हैं। कार, स्कूटर का लालच दूर रखें।

 (४) :- धूप में सारे विटामिन और जीवन के लिए जरूरी तत्व हैं।

 (५) :- प्रकृति से जुड़ाव करना होगा।

 (६) :- गर्म पानी का सेवन करने की आदत डालें।

 (७) :- जिन आंवला, अदरक, नीबू, गिलोय, फल, सलाद, अंकुरित अनाज, आयुर्वेदिक खाद्य जैसी कुदरती चीजों को हम पैक्ड व जंक फूड के चलते भूल गए थे, उनको ही अब अपने आहार में शामिल करना जरूरी है। आज सभी डॉक्टर व रिसर्च बोल रहे हैं कि इनका उपयोग करो।

 (८) :- अपने जीवन में बैंक की किस्तों का बोझ जितना कम हो सके इतना अच्छा है। आवश्यकता असीमित ना हो। उस पर मंथन करना जरूरी है।

 (९) :- घर छोटा होगा, कार छोटी होगी; लेकिन यकीन मानिये, मन में "सुकून" होगा व जीवन व्यवस्थित होगा।

 (१०) :- जिन बच्चों और परिवार के लिए हम जो ये सब कर रहे हैं, वो भी हमारे साथ कम सुविधा में भी खुश हों, ये उनको समझाना होगा।

 (११) :- संकट के समय के लिए कमाई का कुछ हिस्सा बचत का प्रावधान करना, अब अत्यंत जरूरी होगा।

 (१२) :- ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के चक्कर में हमने बच्चों का फायदा कम, नुकसान ज्यादा कर दिया है।

 

 याद कीजिए..!! अपने वो दिन जब रोटी पर नमक-मिर्ची लगा कर खा जाते थे और मस्त रहते थे।

 

 बच्चों को सुरक्षित भविष्य देना सही है, परन्तु उनकी आदत में हद से ज्यादा सुविधा नहीं देनी है। खुद करके आगे बढ़ने की प्रेरणा देना जरूरी है। बच्चों की दैनिक दिनचर्या पर ध्यान देना होगा।

 

 आज नहीं तो कल आप सब को घर से बाहर निकलना ही पड़ेगा।

आप अपनी शरीर की प्रकृति के हिसाब से खुद के "IMMUNE-SYSTEM" को मजबूत कीजिए।

 

 खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करना ही सिर्फ इस वायरस से ही नहीं, बल्कि हर बीमारी से बचने का सही हल है।

 

 कुल मिलाकर सार ये है कि बड़े बुजुर्ग जो कहा करते थे एवं किया करते थे; वे अपनी आवश्यकताओं को सीमित रखते थे, सीमित ख़र्च में जीवन यापन करते थे; चाहे पारिवारिक हो या सामाजिक, शारीरिक मेहनत करते थे, परिवार का महत्व समझते थे। उन सभी बातों को जीवन में आत्मसात करना होगा और बच्चों को भी समझाना होगा।

 

 जीवन जीने के तरीके में आमूल-चूल परिवर्तन लाना ही पड़ेगा, तभी जीवन आनंदित व सुकून देने वाला होगा।

 

 सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें।

 1 :-  कोई भी खाली पेट न रहे।

 2 :-  उपवास न करें।

 3 :-  रोज एक घंटे धूप लें।

 4 :-  AC का प्रयोग कम करें।

 5 :-  गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें।

 6 :-  सरसों का तेल नाक में लगाएं।

 7 :-  घर में कपूर व गूगल जलाएं।

 8 :-  आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में पकते हुए डालें।

 9 :-  रात को दही ना खायें।

 10 :-  बच्चों को और खुद भी रात को एक-एक कप हल्दी डाल कर दूध पिएं।

 11 :-  हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं।

 12 :-  घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें।

 13 :-  सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं।

 14 :-  फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं।

 15 :-  आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार , मुरब्बा, चूर्ण इत्यादि खाएैं

 

 यदि आप "CORONA" को हराना चाहते हैं तो कृपा करके ये सब अपनाइए। आप सबसे हाथ जोड़ कर प्रार्थना है, आगे अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें।

 

 "दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा"।


 आप सुरक्षित रहें, घर पर रहें।