Tingling in hands are a common problem in lockdown due to constant use of mobile phones, staying in one position and not doing physical exercise
हाथ पैरों के सुन्न / झनझनाहट हो जाये तो...
हाथ पैर सुन्न होने का कारण –
अंग
के सुन्न होने या झनझनाहट का मुख्य कारण वहां रक्त संचार की कमी है।
जब
शरीर के किसी भी अंग में अधिक समय तक दबाव होता है या रक्त संचार ढंग से नहीं होता
तो शरीर की नसों पर असर पड़ने लगता है।
इससे
शरीर के अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और रक्त संचार नहीं हो पाता है, जिससे उन अंगों में झनझनाहट होने लगती
है या वे सुन्न हो जाते हैं।
1. यदि आपके हाथ या पैर सुन्न हो गए हैं
तो आप एक बड़े बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें सेंधा नमक मिलाएं। फिर इसमें
सुन्न हुआ अंग करीब 10 मिनट के लिए भिगो कर रखें। एेसा करने
से काफी आराम मिलेगा।
2. एक चम्मच दालचीनी और शहद मिला कर सुबह
कुछ दिनों तक सेवन करें।
3. हाथ पैरों के सुन्न पड़ने पर जैतून या
फिर सरसों के तेल को गुनगुना गर्म करके उससे हाथ पैरों की मालिश करें, इससे नसें खुलती हैं और ब्लड सर्कुलेशन
बढ़ता है और शरीर ठीक हो जाता है।
4. एक साफ कपड़े को गरम पानी {पानी जितना गरम सह सके उतना गरम ले ज़्यादा
गरम से स्किन जल जाने की संभावना} में
भिगो कर कपड़े निचोड़ लें उस कपड़े से
पांच-सात मिनट के लिए प्रभावित जगह को सेंके। सुन्नपन दूर होने तक इस उपाय
को कई बार दोहराएं।
5. नियमित व्यायाम करें
Health Warning and Cautions.
Your patience matters as these have no bad side effect.
सभी टिप्स कारगर है लेकिन यूज करते समय नियमितता
ओर धैर्य रखे
ये होम रिमेडिज है जादू की छडी नही 100%
फायदा होता है नुकसान कुछ नही है
आज की पोस्ट मे बताये नुस्खे के सामान से आपको
एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है
Please keep posting about your personal experience so that
we can help you develop immunity, look more attractive, remain healthy and
smart.
Very nice tips to get rid of tingling of hand and leg
ReplyDelete