Sunday, July 26, 2020

How to cure blisters in mouth (muh ke chhale)

How to cure muh ke chhale

What are the home remedies available at a small price

 

मुंह में अगर छाले हो जाएं तो जीना मुहाल हो जाता है।

खाना तो दूर पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है।

लेकिन, इसका इलाज आपके आसपास ही मौजूद है। 

मुंह के छाले गालों के अंदर और जीभ पर होते हैं।

संतुलित आहार, पेट में दिक्कत, पान-मसालों का सेवन छाले का प्रमुख कारण है।

छाले होने पर बहुत तेज दर्द होता है।


आइए हम आपको मुंह के छालों से बचने के लिए घरेलू उपचार बताते हैं।

 

मुंह के छालों से बचने के घरेलू उपचार

 

शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें।

 

मुंह में छाले होने पर अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उनका रस चूसना चाहिए।

छाले होने पर कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुंह के छालों परलगाने चाहिए।

 

अमलतास की फली मज्जा को धनिये के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर मुंह में रखिए। या केवल अमलतास के गूदे को मुंहमें रखने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।

 

अमरूद के मुलायम पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुंह के छाले से राहत मिलती है और छाले ठीक हो जाते हैं

 

Health Warning and Cautions.

Your patience matters as these have no bad side effect.

सभी टिप्स कारगर है लेकिन यूज करते समय नियमितता ओर धैर्य रखे

ये होम रिमेडिज है जादू की छडी नही 100% फायदा होता है नुकसान कुछ नही है

आज की पोस्ट मे बताये नुस्खे के सामान से आपको एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है

Please keep posting about your personal experience so that we can help you look more attractive, healthy and smart.

#blisters, #muhkechhale, #mouth, #ulcer, #home_remedies

 

 


No comments:

Post a Comment