Sunday, July 26, 2020

How to make attractive pink lips


What steps to take for natural pink lips with little money




चेहरे की सुंदरता में होंठों का विशेष महत्व है खासकर आकर्षक गुलाबी होंठो (Pink Lips) का। 
कवियों ने भी होंठों को अपनी रचनाओं में प्रमुख स्थान दिया है। 
किसी ने इन्हें गुलाब की पंखुड़ियां कहा है तो किसी ने मोगरे के फूलों से इनकी तुलना की है। वैसे यह सच भी है कि गुलाबी लाल होंठ चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं। पर सभी के होंठ प्राकृतिक रूप से सुंदर नहीं होते है, परंतु उनकी उचित देखभाल व सौंदर्य प्रसाधनों के उचित उपयोग से होंठ आकर्षक बन सकते हैं। 
प्रत्येक स्त्री को अपने होंठों की देखभाल करनी चाहिए। इसलिए इस लेख में हम बताएँगे की कैसे कुछ घरेलू सामग्रियों की मदद से होंठों को कोमल, नाजुक व गुलाबी रंगत में लाया जा सकता है। 
जिनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते है|


होठों को निखारने ओर गुलाबी रंग पाने के घरेलू उपाय


महीने मे 1 बार अपने होठो को स्क्रब जरूर करे

मलाई या शहद मे चीनी डालकर होठो पर हल्के से मसाज करे चीनी को पहलै नही घोलना है मसाज करते करते घुल जायेगी
इससे आपके होठो की डैड स्किन हट जाती है ओर होठ भी नही फटगे तथा मुलायम ओर सुन्दर लुक देगे

गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियों से बनाये आकर्षक गुलाबी होंठ

Pink Lips पाने के लिए ग्लिसरीन, नींबू का रस, गुलाब जल और दही को मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का कालापन दूर हो जाता है और होंठ गुलाबी हो जाते है।

ग्लिसरीन, केसर और गुलाब जल मिलाकर होठो पर लगाये और आप पाएंगे आकर्षक गुलाबी होंठ

गुलाब की ताजा पत्तियों को पीसकर प्रतिदिन होंठों पर लगाई जाए तो आपके होंठ भी गुलाब की तरह खिल जाएंगे।

शहद में मलाई और गुलाब जल मिलाकर सप्ताह में एक बार होंठों पर लगाएं। होंठों की रंगत गुलाबी हो जाएगी।

गुलाबी होंठों के लिए ताजे गुलाब की लाल पत्तियों को पीसकर शहद और मक्खन में मिलाकर लगाएं।मक्खन में पेराएमिनो बेंजाइक एसिड तथा गुलाब की पंखुड़ियों में Vitamin B-5′ तथा Vitamin ‘E’ पाया जाता है, जो होंठों को चिकना व सूखा बनाते हैं

बारीक़ कटी हुए गाजर के टुकड़े , मलाई और पनीर ,(अगर Cottage cheese ले तो बेहतर होगा) को मिलाकर दस पन्द्रह मिनट तक लगा कर रखें |एलो वेरा जेल लगाने से भी होंठ कोमल रहते है |टमाटर का रस पीने से भी होंठों की रंगत बढ़ती है। Pink Lips पाने के लिए टमाटर का रस होंठों पर भी लगाया जा सकता है।अगर चुकंदर का रस नियमित रूप से होंठों पर लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में होंठ लाल हो जाएंगे।

रात-भर चिरौंजी भिगोएं फिर सुबह उन्हें दूध के साथ पीसकर होंठों पर लगाएं। होंठों की खूबसूरती देखते ही बनेगी।

पत्तों पर पड़ी सुबह की ओस होंठों पर लगाने से होंठ खूबसूरत बनते हैं।

टमाटर, नींबू का रस और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर रात की सोते समय होंठों पर लगाकर सोएं।

दूध में थोड़ी मलाई डालें, उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर फ्रिज में रख दें। फिर इस मिश्रण को कुछ देर तक होंठों पर लगाएं और फिर गीली रूई से साफ कर दें। ऐसा करने से होंठ मुलायम तो रहेंगे ही साथ ही गुलाबी Pink Lips भी रहेंगे।

आधा चमम्च शहद में इतना ही नींबू का रस मिलकर होठो पर लगाये |


खीरे की फांक, संतरे की फांक, मौसमी की फांक (इनमें से कोई एक) होंठों पर नियमित रगड़ने से होंठों की त्वचा सुंदर व मुलायम बनती है। यह उपाय होंठों को ठंडक भी प्रदान करता है

रात की सोते वक्त होठों पर जैतून का तेल या शुद्ध नारियल का तेल लगाने से होंठ मुलायम बने रहते हैं। जैतून या नारियल के तेल में पाए जाने वाले तत्व होंठों की त्वचा को मुलायम व सुंदर बनाते हैं।

मक्खन  में उच्च गुणवत्ता की केसर मिलाकर लगाने से होंठ कोमल व गुलाबी बनते हैं। सूखे होंठों पर नियमित रूप से शहद का लेप करने से उनकी खुश्की दूर हो जा

नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं. इस उपाय को कम से कम दो महीने करें.

बीटरूट का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है. बीट में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं. बीटरूट का रस होठ के कालेपन को भी दूर करता है.

संतरे को अपने होठ पर रगड़ें. इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है.

नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है.

हल्दी पाउडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है.

अनार के दानों को मलाई के साथ पीसकर होठों पर लगाएं. इस उपाय को कुछ दिन करें. आपको फर्क दिखने लगेगा. होंठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे.

सोने से पहले ग्लीसरीन, गुलाब जल और केसर को मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठ निखरते हैं.

Health Warning and Cautions.

Your patience matters as these have no bad side effect.
सभी टिप्स कारगर है लेकिन यूज करते समय नियमितता ओर धैर्य रखे
ये होम रिमेडिज है जादू की छडी नही 100% फायदा होता है नुकसान कुछ नही है
आज की पोस्ट मे बताये नुस्खे के सामान से आपको एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है
Please keep posting about your personal experience so that we can help you look more attractive, healthy and smart.

#pink_lips #beauty_tips #home_remedies #gharelu_upchar


1 comment:

  1. Very nice
    Method for protecting lips and make it pink like 🌹
    Thank you

    ReplyDelete