आयुर्वेद में मस्से हटाने के तरीके उपचार
मस्से कई लोगों को इरिटेट करती है.
ये त्वचा पर लगभग फोड़े जैसी शक्ल में दिखाई पड़ती है. लेकिन ये फोड़ा-फुंसी नहीं होता है. ये कोई बहुत गंभीर समस्या तो नहीं है लेकिन इसे इसे हल्के में लेना भी ठीक नहीं है.
यदि आपको इसके साथ कोई और समस्या हो या फिर इस दौरान दर्द हो तो आपको चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.
मस्से कि समस्या से पीड़ितों की संख्या भी अब अच्छी-ख़ासी है. मस्से हमारे त्वचा पर एक उपज की तरह होते हैं. इसके साथ ही ये सुसाध्य भी समझे जाते हैं. हालांकि ये कैंसरयुक्त तो नहीं होते हैं लेकिन फिर भी इनसे ग्रसित कई लोग इन्हें निकालने के लिए परेशान रहते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि मस्से त्वचा पर अच्छे नहीं लगते हैं.
यहाँ आपको ये भी बता दें कि आपके शरीर पर मस्से 'ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस' के कारण विकसित हो पाते हैं. इसके अलावा हमारे शरीर कि त्वचा पर बेडौल और रुखी सतहों का विकसित होना भी मस्सों के लक्षण हो सकते हैं.
ज़्यादातर बार मस्से अपने आप विकसित होकर अपने आप ही गायब भी हो
जाते हैं. हलांकी कुछ मस्से अत्याधिक पीड़ादायक साबित होते हैं. ऊपर से ये फैलते
भी बहुत तेजी से हैं. आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि इनमें से कई मस्से तो बरसों
तक बने रहते हैं. इसलिए इनका उपचार बेहद आवश्यक है. तो आइए इस लेख के माध्यम से हम
आपको मस्से का कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताएं.
बरगद
का पेड़ हमारे यहाँ काफी लोकप्रिय है. इसी के नीचे भगवान बुद्ध, बुद्धत्व को प्राप्त हुए थे. आपको
जानकर हैरानी होगी कि इसके पत्ते का रस मस्सों के उपचार के लिए बहुत ही प्रभावी
साबित होता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम भी हो जाती है और मस्से अपने आप
गिरने लग जाते हैं.
हल्दी
पाउडर का इस्तेमाल किए बिना हमारे यहाँ भोजन नहीं बनता है. इसके सहायता से आप
मस्सों का उपचार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच कोथमीर का रस लेकर उसमें एक
चुटकी हल्दी डालकर इसका सेवन करने से मस्सों से निजात मिलती है.
आलू
के बिना सब्जियाँ कैसी लगेंगी? सभी
सब्जियों में आलू कॉमन होता है. इसके इस्तेमाल से आप मस्सों से छुटकारा पा सकते
हैं. इसके लिए कच्चे आलू के एक स्लाइस को आप नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर
रखें इससे लाभ मिलेगा.
केले
के छिलके कि सहायता से आप मस्से को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको केले के छिलके
को अंदर की तरफ से मस्से पर रखकर उसपर एक पट्टी बांध लें. नियमित रूप से दिन में
दो बार लगातार ऐसा करने से मस्से ख़तम हो जाते हैं.
यदि
आप अरंडी का तेल नियमित रूप से मस्सों पर लगायें तो इससे भी मस्से नरम पड़ सकते
हैं. कुछ दिन तक इसे लगाते रहने से मस्से धीरे धीरे गायब हो जायेंगे. आप चाहें तो
अरंडी के तेल के बदले कपूर के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मस्से
को दूर करने के लिए लहसून के एक टुकड़े को पीसकर रखें. हलांकी ये ध्यान रखें कि ये
बहुत महीन न हो और इस पीसे हुए लहसून को मस्से पर रखकर इसे पट्टी से बांध लें.
इससे भी मस्सों के उपचार में काफी सहायता मिलती है.
मौसम्मी
के रस कि एक ताजा बूँद यदि आप अपने मस्से पर नियमित रूप से लगाएँ तो इससे भी काफी
राहत मिलती है. लगाने के बाद इसपर पट्टी बाँध लें. दिन में 3-4 बार ऐसा करने पर आपके मस्से गायब हो
जाएंगे.
अम्लाकी
का रस भी मस्सों को दूर करने में सहायक साबित होता है. इसका रस आपको मस्सों पर तब
तक मलते रहना होगा जब तक कि मस्से उस रस को सोख न लें. इसके बाद अम्लाकी के रस को
मस्से पर मल कर पट्टी से बांध लें.
इसके
लिए आपको बंगला, मलबारी, कपूरी, या नागरबेल के पत्ते के डंठल का रस
मस्से पर लगाने से मस्से झड़ जाते हैं. यदि तब भी न असर न हो तो आपको पान में खाने
का चूना मिलाकर घिसना चाहिए.
अलसी
के बीजों को पीस लें. उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को
मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.
थोड़ा-सा
ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन
में तीन बार मस्सों पर लगाएं. कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे. खट्टेस सेब
का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है.
बेकिंग
सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं. सुबह धो
लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद ही देखें.
अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
लहसुन
की कली को छीलकर उसे काट लें. उसके बाद इसे मस्से की जगह पर रगड़िए. कुछ ही दिनों
में मस्से सूखकर गिरने लगेंगे.
ताजा कटा हुआ अनन्ना़स भी मस्सों को हटाने में कारकर है. मस्सों की जगह पर ताज़ा कटा अनन्नास लगाने से फ़ायदा होता है.
मस्से हटाने का एक तरीक़ा है, उन्हें अगरबत्ती से जलाना. अगरबत्ती लें और उसके जलते हुए हिस्से को मस्से से स्पर्श करें. 8-10 बार ऐसा करने से मस्सा सूखकर झड़ जाता है. सावधानी यह रखें कि अगरबत्ती का स्पर्श केवल मस्से पर ही हो, अन्यथा त्वचा जल सकती है.
मस्से यदि आपकी सुदरता में धब्बा बन कर आपको परेशान कर रहे हैं तो इन आसान उपायों की सहायता से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
केवल
आपको इन्हें लगातार उपयोग करना है.
नीचे
कई इलाज और नुस्खे दिए गए हैं.
इनमें
से किसी एक या दो, जो आपको आसान लगें, उनको अपनाईये.
यदि
एक माह बाद भी लाभ न मिले तो अन्य दिया गया नुस्खा अपनाईये.
ये
इसलिए क्योकि मस्सों की अलग अलग किस्में होती हैं.
कुछ
आसानी से चले जाते हैं जबकि कुछ थोडा अधिक समय लेते हैं.
मस्से
हटाने केआसान, कारगर उपाय
1 रोज दो तीन बार प्याज के रस मस्सों पर
लगाने से मस्से जड़ से खत्म हो जाएंगे।
प्याज
को काट कर भी मस्से पर घिसना लाभप्रद है।
2 यदि छोटे-छोटे काले मस्से हो गए हों
तो उन पर काजू के छिलकों का लेप लगाने से मस्से साफ हो जाते हैं।
3 समान मात्रा में चूना और घी लेकर दोनों
को खूब फेंटकर सुरक्षित रखें।इसे दिन में 3-4
बार मस्सों पर लगाएं। मस्से जड़ से मिट जाएंगे।
4 कास्टिक सोडा 6 ग्राम 250 ग्राम पानी में घोलकर बोतल को सुरक्षित जगह पर, बच्चों से दूर रख दें।
सावधानी
से रूई की सहायता से मस्सों पर लगाएं।
मस्सों
के लिए यह रामबाण दवा है।
एलोवेरा
का उपयोग
5 ग्वार पाठा (एलोवेरा) से मस्से की
चिकित्सा की जा सकती है।
एलोवेरा
के रस में रूई का फ़ाया (काटन बाल) एक मिनट के लिये भिगोएं फ़िर इसे मस्से पर रखें
और चिपकने वाली पटी (एढीसिव टेप) से स्थिर कर दें।
यह
प्रक्रिया दिन में कई बार करना उचित है।
3-4 हफ़्ते में मस्से साफ़ हो जाएंगे।
सेव
का सिरका
मस्सों
पर लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर गिर जाते हैं।
7 फिटकरी और काली मिर्च आधा-आधा ग्राम, पानी में पीसकर मस्से पर मलने से लाभ
होता है।
ये
नुस्खा मुहासे पर भी कारगर रहता है
8 बरगद के पेड़ के पत्तों का रस मस्सों
के उपचार के लिए बहुत ही असरदार होता है।
इस
प्रयोग से त्वचा सौम्य हो जाती है और मस्से अपने आप गिर जाते हैं।
एक
चम्मच कोथमीर (हरा धनिया) के रस में एक चुटकी हल्दी डालकर सेवन करने से मस्सों से
राहत मिलती है।
कच्चे
आलू का एक स्लाइस नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से पर लगाकर रखने से मस्सों से
छुटकारा मिल जायेगा।
एक
अगरबत्ती जला लें और अगरबत्ती के जलते हुए गुल को मस्से का स्पर्श कर तुरन्त हटा
लें।ऐसा 8-10 बार करें, इस उपाय से मस्सा जल सूखकर झड़ जाएगा।
ताजा
अंजीर जिसमें दूध निकलता हो, लें।
इसकी
कुछ मात्रा कुचल-मसलकर मस्से पर लगावें और 30
मिनिट तक लगा रहने दें फ़िर गरम पानी से धोलें।
3-4 हफ़्ते में मस्से समाप्त होंगे।
केले
के छिलके
13 केले के छिलके के अंदर के भाग को
मस्से पर रखकर उसे एक पट्टी से बांध लें।
और
ऐसा दिन में दो बार करें.
लगातार
करते रहें जब तक कि मस्से ख़तम नहीं हो जाते।
अरंडी
का तेल
नियमित
रूप से मस्सों पर लगायें।
इससे
मस्से नरम पड़ जायेंगे, और धीरे धीरे गायब हो जायेंगे।
अरंडी
के तेल में कपूर मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं।
कलौंजी
के कुछ दाने सिरके में पीस कर मस्सों पर लगा कर सो जाए कुछ दिनों में मस्से कट
जायेंगे।
एक
बूँद ताजे मौसमी का रस मस्से पर लगा दें, और
इसे भी पट्टी से बांध लें।
इसे
दिन में लगभग 3 या 4 बार करे
बेकिंग
सोडा और अरंडी तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करने से मस्से धीरे-धीरे
खत्म हो जाते हैं।
हरे
धनिए को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे रोजाना मस्सों पर लगाएं।
त्वचा
को अच्छी तरह धोएं और सिरके में कॉटन को भिगोकर तिल-मस्सों पर लगाएं दस मिनट बाद
गर्म पानी से त्वचा को धो लें। कुछ दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे।
रात
को सोते वक्त और सुबह के समय मस्सों पर शहद लगाने के लाभकारी परिणाम मिले हैं।
खानपान
बी
काम्पलेक्स, विटामिन ए, सी, ई
युक्तआहार के सेवन से मस्सों को दूर किया जा सकता है।
मस्सों
से छुटकारा पाने के लिए पोटेशियम भी बहुत लाभदायक होता है।
पोटेशियम
बहुत सी साग-सब्जी और फलों में पाया जाता है।
जैसे
– सेब, केला, अंगूर, आलू, मशरूम, टमाटर, पालक इत्यादि।इन आहारों से मस्सों का
बनना रुक जाता है.
तुरंत
काटा हुआ आलू मस्सों पर लगाने से बड़ा फ़ायदा होता है. आलू को काटें और तुरंत उसकी
फांक मस्सों पर रगड़ें. दिन में 3 से
4 बार ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने
लगते हैं.
अलसी
के बीजों को पीस लें. उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को
मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.
थोड़ा-सा
ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन
में तीन बार मस्सों पर लगाएं. कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे. खट्टेस सेब
का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है.
बेकिंग
सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं. सुबह धो
लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद ही देखें.
अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ताजा
कटा हुआ अनन्ना़स भी मस्सों को हटाने में कारकर है. मस्सों की जगह पर ताज़ा कटा
अनन्नास लगाने से फ़ायदा होता है.
चेतावनी::_:: नोट: कोई भी नुस्ख़ा आज़माने से पहले
किसी अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक की राय ज़रूर ले लें
Health Warning and Cautions.
Your patience matters as these have no bad side effect.
सभी टिप्स कारगर है
लेकिन यूज करते समय नियमितता ओर धैर्य रखे
ये होम रिमेडिज है
जादू की छडी नही 100% फायदा होता है
नुकसान कुछ नही है
आज की पोस्ट मे
बताये नुस्खे के सामान से आपको एलर्जी है तो उसको ना यूज करना आपकी जिम्मेदारी है
Please keep posting about your personal experience so
that we can help you develop immunity, look more attractive, healthy and smart.
Very easy 👍 tips to get rid of massa wart
ReplyDelete