🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🙏🏻 हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 30 नवम्बर 2022*
*⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - सप्तमी सुबह 08:58 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 07:11 तक तत्पश्चात शतभिषा*
*⛅योग - व्याघात दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात हर्षण*
*⛅राहु काल - दोपहर 12:28 से 01:50 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:03*
*⛅सूर्यास्त - 05:53*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:18 से 06:10 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:02 से 12:55 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - बुधवारी अष्टमी*
*⛅विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹बुधवारी अष्टमी : 30 नवम्बर 2022*
*🌹पुण्यकाल : 30 नवम्बर सुबह 08:59 से 01 दिसम्बर सूर्योदय तक*
*🌹बुधवारी अष्टमी को किये गए जप, तप, मौन, दान व ध्यान 10 लाख गुना फलदायी होता है ।*
पूजन में दीपक जलाने के चमत्कारी उपाय
पहला उपाय: अगर महिला रोज शाम को घर के मंदिर में घीर का दीपक जलाकर मंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:। का 108 बार जाप करें। ये उपाय रोज करेंगे तो पति को भाग्य का साथ मिल सकता है।
दूसरा उपाय: पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े होते हैं तो रोज सुबह शाम श्रीराम और सीता की तस्वीर या फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।
तीसरा उपाय: शत्रुओं से रक्षा के लिए और अनजाना डर दूर करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
चौथा उपाय: घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिले इसके लिए रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और दीपक जलाकर आरती करें। ये उपाय पति-पत्नी दोनों को करना चाहिए।
पांचवां उपाय: रोज शाम को दरवाजे की दोनों तरफ तेल का या घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
छठा उपाय: अगर परिवार के किसी सदस्य की कुंडली में राहु-केतु के दोष हैं तो घर में सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक जलाएं। इससे राहु-केतु के दोष दूर होते हैं।
सातवां उपाय: हर शनिवार शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही, तेल का दान भी करें। भगावन से परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें।
आठवां उपाय: परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु या बाल गोपाल के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय या कृं कृष्णाय नम: मंत्र का जाप करें।
नवां उपाय: सुख-समृद्धि और बुद्धि के लिए मां सरस्वती के सामने घी का दो मुखी यानी दो बत्तियों वाला दीपक जलाएं।
दसवां उपाय: घर में बरकत बनाए रखने के लिए श्रीगणेश के सामने तीन मुखी यानी तीन बत्तियों वाला दीपक जलाएं।
ग्यारहवां उपाय: धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए देवी लक्ष्मी के सामने सात मुखी दीपक जलाएं।
*🌹मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं । इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।*
*(शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*
*🌽मक्का (भुट्टे) के लाभ🌽*
*🔹मक्का प्रकृति से मधुर, मन संतुष्ट करनेवाला, शक्ति व बलवर्धक है । यह बहुत ही पौष्टिक होता है ।*
*🔹 मूत्र संबंधी बीमारियों में औषधियों की तरह काम करता है। मक्के में मौजूद फाइबर हाजमा को ठीक रखने में मदद करते हैं ।*
*🔹इसमें विटामिन 'ए', 'बी' और 'ई' की मात्रा बहुत अधिक होती है । आँखों की रोशनी के लिए मक्का बहुत लाभदायी है ।*
*🔹 इसमें मौजूद पौष्टिक तत्त्व शरीर की नसों की आवश्यकता को पूरी करते हैं ।*
*🔹इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत अधिक होने से यह लम्बे समय तक ऊर्जा दिलाने में मदद करता है ।*
*🔹 यह मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है ।*
*🔹 शारीरिक गतिविधियाँ अधिक करनेवालों के लिये मक्का बहुत लाभदायी है ।*
*🔹 इसमें कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है, जो वजन बढ़ाने में काफी हद तक सहायक होती है ।*
*🔹 गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में मक्का शामिल करना चाहिए क्योंकि इससे माँ और बच्चे दोनों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है ।*
*🔹 कई शोध इस बात को प्रमाणित कर चुके हैं कि मक्के में पाये जानेवाले 'एंटीऑक्सीडेंट्स' कैंसर से बचाने में मददगार होते हैं और कैंसर पैदा करनेवाले मुक्त कणों (फ्री रैडिकल्स) से लड़ने का काम करते हैं । इसमें मौजूद तत्त्व लीवर और स्तन कैंसर में विशेषरूप से उपयोगी होते हैं ।*
*🔹 मक्का दिल की बीमारियों से रक्षा करता है। इसके दानों से बने विविध प्रकार के भक्ष्य का सेवन करने से टी.बी. व रात को बिस्तर पर पेशाब करने की बीमारी में लाभ होता है ।*
*🔹प्रोटीन की कमी से उत्पन्न सूखारोग में प्रचुर मात्रा में मक्के का सेवन लाभकारी होता है ।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷
👉🏻 *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*
🙏🏻 *
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *वास्तु दोष* 🌷
🏡 *जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷
🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
पंचक
29 नवम्बर 29 2022, मंगलवार को सायंकाल 07:51 से 04 दिसंबर 2022, रविवार को प्रात: 06:16 बजे तक
27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻
एकादशी
03 दिसंबर 2022 शनिवार मोक्षदा, मौन एकादशी
19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी
प्रदोष
05 दिसंबर, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 05:24 बजे से रात 08:07 बजे तक.
21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहने वाला है। आप अपने आर्थिक मामलों में अच्छा धन कमा सकते हैं और आप अपने कुछ कार्य में जल्दबाजी दिखाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। कुछ कार्य में आपको तेजी दिखाना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपके गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आलस्य ना दिखाएं,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप घर परिवार के किसी मामले को धैर्य से निपटाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वाणिज्यिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है तो उसमें आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को आज बल मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आप धार्मिक गतिविधियों में पूरी रुचि दिखाएंगे। आज आपके लिए किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को समय रहते पूरा करें,नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप कुछ पुण्य कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी आज कोई मन मुताबिक इच्छा की पूर्ति होती दिख रही है। आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नीतयों को अपनाकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे,लेकिन आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। जिसमें वह सामंजस्य से काम लेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के सभी सदस्यों उसमें व्यस्त रहेंगे और किसी अपने परिजनों की सीख व सलाह से आगे चलेंगे और आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की उम्मीद बनती दिख रही है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके दीर्घकालीन योजनाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने करीबियों का पूरा सहयोग मिलेगा और साझेदारी में आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आज किसी के नेतृत्व में कार्य करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने व्यवसाय के कुछ लंबित पड़ी हुई योजनाओं की सुध-बुध लेनी होगी नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में कठिन परिश्रम करना होगा,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी कर रहे लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी लापरवाहियों पर अंकुश लगाना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने बढ़ते हुए खर्चों के कारण आप एक बजट बनाकर चले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं,तो आज बिल्कुल ना लें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा और किसी सरकारी काम में निवेश करने से पहले उसके नीति व नियमों को पूरा जानें तभी उसमें धन लगाएं। आपको अपने आसपास रह रहे कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह अपने धन को कहीं गलत लगा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़ने के लिए रहेगा। आप मनोरंजन के कार्यक्रम में भी पूरी रुचि दिखाएंगे और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता के अनुसार काम मिलने का आप पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कुछ मामलों को निपटाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर भरोसा करने से बचें,नहीं तो वह उसे तोड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप बड़ी सोच से काम लेंगे। यदि आप किसी वाहन की खरीदारी करने जा रहे है तो आपकी इच्छा आज पूरी होगी और आपको अपने परिजनों से आज तालमेल बनाए रखना होगा। यदि आप किसी काम को करें,तो उसमें धैर्य व साहस बनाए रखें,तभी वह पूरा हो सकता है। आप अपनी बातों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। करियर को लेकर चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। जनकल्याण के कार्यों से आप अच्छा नाम कमाएंगे और आपको कोई एक अलग पहचान भी मिल सकती है,लेकिन आज आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा। यदि आपने उसे बनाए रखा,तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ सकता है और आप अपनी सामाजिक सोच से आज आगे बढ़ेंगे। आपको धार्मिक मामलों में संकोच करने से बचना होगा। आप अपने कुछ लक्ष्य को पूरा करेंगे और मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा और आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है,जिनसे आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आज आपके रक्त संबंधी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगी। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आज आपकी मुलाकात होगी और पारिवारिक योजनाओं को आप आगे बढ़ाएंगे और जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे,तो उनके लिए आज छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी साख बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी कुछ अनोखी कोशिशे रंग लाएगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन मजबूत रहेगा और रचनात्मक और कला कौशल के कार्य में भी आज वृद्धि होगी। साझेदारी में आज आपको किसी काम को करना बेहतर रहेगा। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों की सुध लेंगे,तभी उन्हें समय रहते पूरा कर पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपनी आंखें व कान खोलकर काम करना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपनी किसी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज करने से बचना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पारिवारिक रिश्तों में मिठास लेकर आएगा। यदि कुछ अनबन चल रही थी,तो उससे आपको निजात मिलेगी,लेकिन यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आपको सक्रिय रहना होगा नहीं तो वह आपके लिए कोई समस्या लेकर आ सकता है। वर्क फ्रॉम होम में कार्यरत लोग आज पूरी मेहनत और लगन से काम करें,नहीं तो उनके अधिकारी उन पर बरस सकते हैं। आपका धन खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे,लेकिन बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आप उन्हें आसानी से कर पाएंगे