*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 22 नवम्बर 2022*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:49 तक तत्पश्चात चतुर्दशी 23 नवम्बर सुबह 06:53 तक*
*⛅नक्षत्र - स्वाती रात्रि 11:12 तक तत्पश्चात विशाखा*
*⛅योग - सौभाग्य शाम 06:38 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल - अपरान्ह 03:10 से 04:32 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:58*
*⛅सूर्यास्त - 05:54*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:05 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:00 से 12:52 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*
*🌹मासिक शिवरात्रि : 22 नवम्बर 2022*🌹
*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*
*🌹हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।*
🌹1) *ॐ शिवाय नमः*
🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*
🌹4) *ॐ हराय नमः*
🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*
🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः*
🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*
🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*
🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः*
🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*
🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः*
🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*
*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*
*🔸23 नवम्बर 2022 सुबह 06:54 से 24 नवम्बर प्रातः 04:26 तक अमावस्या है ।*
*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
*🔹मूँग का पौष्टिक हलवा🔹*
*🔹मूँग का हलवा स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक, बलवर्धक, वात एवं पित्त शामक है । प्रोटीन एवं फॉलिक एसिड का अच्छा स्रोत होने से यह बच्चों एवं युवाओं के शारीरिक-मानसिक विकास के लिए विशेष लाभप्रद है । यह आँखों के लिए हितकारी है । गर्भिणी एवं प्रसूता माताओं के लिए तथा लम्बी बीमारी से उत्पन्न दुर्बलता को मिटाने के लिए यह उपयोगी है ।*
*🔹विधि : १ कटोरी (लगभग १०० ग्राम) मूँग की दाल का आटा ५० मि.ली. तेल या देशी गाय के घी में धीमी आँच पर भूनें । अच्छी तरह भुन जाय तब इसमें ४ गुना (४०० मि.ली.) उबाला हुआ पानी तथा ५० से ७० ग्राम मिश्री या गुड़ डालकर पका लें । इसमें किशमिश, बादाम एवं इलायची मिला सकते हैं । बस, पौष्टिक नाश्ता तैयार है ।*
*🔹विशेष : मूँग की छिलकेरहित दाल को ५- ६ घंटे पानी में भिगोकर रखें । फिर पानी थोड़ा सुखा के दरदरा पीस के उपरोक्त विधि से हलवा बनायें, यह सुपाच्य होता है ।*
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
**
🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷
👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक कृष्ण अमावस्या) ( इस 23 नवम्बर 2022 बुधवार को ) माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*
🌷 *ॐ पार्वतये नमः*
🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*
🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*
🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*
🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः*
🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*
🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*
🌷 *ॐ कंठ गामिन्ये नमः*
🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*
🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः*
🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः*
🙏🏻 *फिर भगवान गणपतिजी और कार्तिक स्वामी को मन ही मन प्रणाम कर दें ... हो सके तो ८ बत्ती वाला दीपक जलाएं .... और रात भर वो दीपक जलता रहे सुबह भले विसर्जन हो जाए ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞**
🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷
➡ *23 नवम्बर, बुधवार को अमावस्या है ।*
🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *अमावस्या* 🌷
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*
🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गुगल, ७. गुड़, ८. देशी कपूर, गौ चंदन या कण्डा।*
🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*
🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*
🌞 *~ वैदिक पंचांग
*" जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।
नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन में चल रही कलह को समाप्त करके मिठास को घोलेगा और प्रेम की भावना को बल मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग आज टीम वर्क के जरिए काम करके अच्छा नाम कमा सकते हैं। आपको अपने कुछ निजी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा। आपकी किसी पुरानी बात को लेकर लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको व्यापार को संवारने का मौका मिलेगा। आज आप वरिष्ठजनों से बातचीत करते समय अपनी बात उनके सामने अवश्य रखें। कार्यक्षेत्र में आज आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको बचना होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए रहेगा,इसलिए आप अपने काम में ढील बिल्कुल ना बरतें,लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं जिनसे आपको बचना होगा। आर्थिक मामलों में आप सतर्कता बनाए रखें, नहीं तो कोई आपको अपनी बातों में फंसा सकता है। आप घर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे और बड़ों की बातों को पूरा मान देंगे। नौकरी में कार्यरत लोग आज अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा नाम कमा सकते है। संतान आपकी किसी बात पर नाराज हो सकते है,जिन्हें आपको मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोग अपने करियर को सुधार सकते हैं। मित्रों के साथ आप विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं,लेकिन वहां आप किसी मित्र से किसी बात को लेकर ना उलझें व हर मामले में सक्रियता व सूझबूझ से काम लें। आप कुछ समय अपनों के साथ बातचीत करने पर व्यतीत करेंगे। आपकी प्रसन्नता और उत्साह बना रहेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आज आपको चुकता करना होगा,नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकता है। आपके किसी पुराने रुके हुए काम के पूरा होने से आपका आत्मविश्वास बना रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में निरंतर प्रयास करने होंगे,तभी कोई अच्छे पद की प्राप्ति कर पाएंगे। आप भावनात्मक मामलों में सामंजस्य बनाए रखें। आपको किसी कार्य के पूरा होने में उतावलापन नहीं दिखाना है,नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि परिवार में कुछ कलह चल रही है,तो उसे भी आपको धैर्य रखकर ही सुलझाना होगा। आपको किसी नए वाहन की प्राप्ति होने से परिवार में खुशियां रहेंगी। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान देंगे,तो आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है,क्योंकि आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,उन्हें आज अच्छे कार्यों को करके खुद को सुधारने का मौका मिलेगा और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। बिजनेस कर रहे लोग जोखिम उठाने से बचें नहीं तो उन्हें समस्या हो सकती है। आप काम के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको घर परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त होती दिख रही है,जो लोग विदेश में जाकर बसना चाहते हैं,तो उन्हें कोई बेहतर अवसर मिलता दिख रहा है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। परिवार में किसी नए मेहमान के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको आपका कोई मित्र प्रिय वस्तु भेंट स्वरूप दे सकता है। आपको किसी अतिथि का सत्कार करने के लिए मिल सकता है। आपकी धन संपत्ति वृद्धि होती दिख रही है, क्योंकि आप किसी नये घर,मकान,दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें,तभी आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आप अपने संस्कारों व परंपराओं पर पूरा जोर देंगे और संतान को भी उनके बारे में सिखाएंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए रहेगा। आज आपकी दीर्घकालीन योजनाएं फिर से शुरू हो सकते हैं। आपको जिम्मेदारी से किसी भी कार्य को करना होगा। करियर को लेकर यदि आप कुछ परेशान चल रहे हैं,तो उसका समाधान भी आपको अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की मदद से निकाल सकते हैं। आपको आज किसी ने वाहन की प्राप्ति होती दिख रही है,लेकिन आप अति उत्साहित होने से बचें। रचनात्मक कार्यों को बल मिलेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को काफी हद तक आसानी से पूरा कर पाएंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपनी आय व्यय में संतुलन बनाए रखेंगे। अपने बजट को बनाकर भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय आसानी से कर पाएंगे। जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं,उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें,तभी आपको लाभ मिल पाएगा। आपके कुछ खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। कुछ मामलों में आप सहजता से आगे बढ़ेंगे,तभी उन्हें सुलझा पाएंगे। आपको किसी आवश्यक कार्य के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर कहासुनी हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको आज अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन घर परिवार में आप लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। यदि आप किसी प्रतियोगिता में शामिल हो,तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने रखे। आपको आज सामंजस्य बनाए रखना होगा। यदि आपका कोई कानून संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आपको जीत मिलती दिख रही है। आप अति उत्साहित होने से बचें,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर्स से सलाह मशवरा करना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी कार्य को करने में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। आपकी किसी पुराने साथी से मुलाकात होगी। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको पैतृक सम्पति संबन्धित मामले को सुलझाना होगा। घर परिवार में आप बड़प्पन दिखाते हुए छोटों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं,लेकिन आपको अपने कम कुछ गंभीर विषयों को लेकर परेशान चल रहे थे,तो उसके लिए आपको समाधान मिल सकता है। आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आप भगवान में पूरी आस्था व विश्वास रखेंगे। आप किसी भी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और आपके लाभ प्रतिशत भी ऊंचा होगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही किसी पुरानी समस्या के लिए आज डॉक्टरी परामर्श ले सकते हैं। आप कुछ दीर्घकालीन योजनाओं से आप अच्छा लाभ कमा कमाएंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे,तो वह साधारण रहेगी। जनकल्याण के कार्यों से जुड़े लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप आध्यात्मिक कार्यों से भी जुड़ सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा,लेकिन आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें तो आप भविष्य के लिए धन संचय कर पाएंगे। आज आपके परिजन आपको कोई सीख देंगे,जिससे आपको बचना होगा। आपकी आज किसी पुराने मित्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। व्यापार में दिन कमजोर रहेगा,लेकिन फिर भी आप अपने खर्च आसानी से कर पाएंगे। आप किसी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और नेटवर्किंग से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment