*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 15 नवम्बर 2022*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष ( गुजरात एवं महाराष्ट्र में कार्तिक मास )*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - सप्तमी 16 नवम्बर प्रातः 05:49 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - पुष्य शाम 04:13 तक तत्पश्चात अश्लेषा*
*⛅योग - शुक्ल रात्रि 12:32 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*⛅राहु काल - दोपहर 03:10 से 04:33 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:53*
*⛅सूर्यास्त - 05:55*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:09 से 06:01 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:58 से 12:50 तक*
*🌹 श्रीमद् भगवद्गीता माहात्म्य 🌹*
*🌹 प्रारब्ध को भोगता हुआ जो मनुष्य सदा श्रीगीता के अभ्यास में आसक्त हो वही इस लोक में मुक्त और सुखी होता है तथा कर्म में लेपायमान नहीं होता ।*
*🌹 जिस प्रकार कमल के पत्ते को जल स्पर्श नहीं करता उसी प्रकार जो मनुष्य श्रीगीता का ध्यान करता है उसे महापापादि पाप कभी स्पर्श नहीं करते ।*
*🌹 जहाँ श्रीगीता की पुस्तक होती है और जहाँ श्रीगीता का पाठ होता है वहाँ प्रयागादि सर्व तीर्थ निवास करते हैं ।*
*🔹रसोई घर ही औषधालय (भाग-२)🔹*
*🔹 मस्तिष्क की कमजोरी - 2 ग्राम मुलहठी का चूर्ण गाय के दूध में मिलाकर कुछ ही दिनों तक नियमित पीते रहने से मस्तिष्क की कमजोरी दूर होकर स्मरणशक्ति बढ़ती है ।*
*🔹 घाव भरना - पीपल के हाल ही में गिरे हुए सूखे पत्तों का चूर्ण लगाने से घाव जल्दी भर जाता है ।*
*🔹 स्वरभंग - अदरक रस में शहद मिलाकर चाटने या दालचीनी का छोटा टुकड़ा चूसनें से स्वरभंग (गला बैठना) की विकृति दूर होती है व आवाज खुलती है ।*
*🔹 अच्छी नींद लानें व खर्राटे बंद करने के लिए - रात को गाय का घी हल्का-सा गरम करके 1 से 4 बूँद दोनों नथुनों में डालें ।*
*🔹 काँटा चुभना - यदि बच्चे के पैर में काँटा चुभ गया हो और नहीं निकल रहा हो तो गुड़ गर्म करके उक्त स्थान पर लगा दें ।*
*🔹 जी मिचलाना - धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मिचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल लें ।*
*🔹 आधासीसी - 12 ग्राम पुराना गुड़ ,6 ग्राम देशी घी के साथ सूर्योदय से पहले तथा शाम को सूर्यास्त से पहले खाने से आधे सिर के दर्द में आराम मिलता है ।*
*🔹 जल जाने पर - शरीर का कोई अंग जल जाने पर जले हुए भाग पर कच्चे आलू का रस लगायें तथा आलू के गोल टुकड़े उस पर रखें । अन्य किसी दवाई की आवश्यकता नहीं होगी ।*
*🔹 पथरी - 25 ग्राम सहजन की जड़ की छाल को 250 ग्राम पानी में उबालें और छान लें । थोड़ा गर्म रहने पर पिलायें । कैसी भी पथरी क्यूँ न हो, कट-कटकर निकल जायेगी ।*
*🔹 मंदाग्नि - अदरक के बारीक टुकड़े कर, सेंधा नमक मिला के भोजन से पूर्व लेने से पाचनशक्ति बढ़ती है, भूख खुलकर लगती है ।*
🔹 *विष्णुपदी संक्रांति 16 नवम्बर 2022*🔹
*🌹 पुण्यकाल : 16 नवम्बर दोपहर 12:23 से सूर्यास्त तक*
*🌹 विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है । (पद्म पुराण)*
*🌹बुधवारी अष्टमी : 16 नवम्बर 2022*
*🌹पुण्यकाल : 16 नवम्बर सूर्योदय से 17 नवम्बर सूर्योदय तक*
*🌹बुधवारी अष्टमी को किये गए जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल 10 लाख गुना होता है ।*
*🌹मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं । इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।*
*(शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
**
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 16 नवम्बर 2022 बुधवार को (विष्णुपदी संक्रांति)*
*(पुण्य काल दोपहर 12:23 से सूर्यास्त तक)*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
**
🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷
➡ *16 नवम्बर 2022 बुधवार को (सूर्योदय से 17 नवम्बर सूर्योदय तक) बुधवारी अष्टमी है ।*
👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
**
🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷
👉🏻 *गतांग से आगे....*
🙏🏻 *5. कालभैरव अष्टमी पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*
🙏🏻 *6. कालभैरव अष्टमी को एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए। इस क्रम को जारी रखें, लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिन (रविवार, बुधवार व गुरुवार)। यही तीन दिन भैरवनाथ के माने गए हैं।*
🙏🏻 *7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो कालभैरव अष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें। भगवान शिव के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जप करें।*
🌷 *मंत्र- ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नम:*
🙏🏻 *8. कालभैरव अष्टमी के एक दिन पहले उड़द की दाल के पकौड़े सरसों के तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढककर रखें। सुबह जल्दी उठकर सुबह 6 से 7 बजे के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकलें और कुत्तों को खिला दें।*
🙏🏻 *9. सवा किलो जलेबी भगवान भैरवनाथ को चढ़ाएं और बाद में गरीबों को प्रसाद के रूप में बांट दें। पांच नींबू भैरवजी को चढ़ाएं। किसी कोढ़ी, भिखारी को काला कंबल दान करें।*
🙏🏻 *10. कालभैरव अष्टमी पर सरसो के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे पकवान तलें और गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। घर के पास स्थित किसी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गूगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।*
🙏🏻 *11. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरवनाथ के मंदिर में कालभैरव अष्टमी पर चढ़ाएं।*
🙏🏻 *12. कालभैरव अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान कालभैरव के मंदिर जाएं और इमरती का भोग लगाएं। बाद में यह इमरती दान कर दें। ऐसा करने से भगवान कालभैरव प्रसन्न होते हैं।*
🙏🏻 *13. कालभैरव अष्टमी को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
* जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपको कार्यक्षेत्र में किसी भी तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो आपके शत्रु आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं। आप अपने कुछ निजी रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी आज किसी नये वाहन अथवा मकान को खरीदने में रुचि बढ़ सकती है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से किसी पारिवारिक मामले में सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। घर में कुछ करीबियों से आपकी अच्छी बातचीत होगी,लेकिन नौकरी मे यदि आपके ऊपर कोई आरोप लगे तो उसमें आपको अपनी सच्चाई लोगों को बतानी होगी,नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई महत्वपूर्ण सूचना लेकर आएगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से रिश्तो में चल रही अनबन समाप्त होगी और मजबूती आएगी। आपको छोटो की किसी गलती को माफ करके बड़प्पन दिखाना होगा। आप नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहें,नहीं तो उनका असर आपके ऊपर पड़ सकता है। व्यवसाय के किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। करियर को लेकर यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उनका समाधान आपको अपने पिताजी की मदद से मिल सकता है। भाई बहनों से आप कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने से उत्सव जैसा माहौल रहेगा और आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आपको कुछ लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें,तभी आप लोगों को खुश रख पाएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग भविष्य के लिए धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को अन्य क्षेत्रों में सफलता मिलती दिख रही है,लेकिन जीवनसाथी की बातों को आज आपको समझना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच से अधिकारियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। रचनात्मक कार्य में सुधार होने से आपका मनोबल और बढ़ेगा। आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें,जिससे आपके कुछ नये मित्र भी बन सकते हैं। आपको किसी भी सामाजिक कार्य की पहल करने की आदत का लाभ मिलेगा,जिससे आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अपने किसी साथी के कारण परेशान रहेंगे,क्योंकि वह उनके बनते कामों में रोड़ा अटका ने की कोशिश कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपको किसी धन संबंधित मामले में उधार लेने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपकी आदत को लेकर परेशान रहेंगे। आप नकाबपोश लोगों से सावधान रहें,आपको व्यवसाय मे सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी सरकारी काम में नीति व नियमों का पूरा ध्यान रखें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में जा सकते हैं। आपको किसी बात पर क्रोध करने से बचना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको अपने परिजनों का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी कोई बड़ी समस्या हल हो सकती हैं। करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे,तो आज उसमें तेजी आएगी। व्यवसाय में आपकी कुछ योजनाएं सफल होंगी। आपको संतान संबन्धित किसी समस्या को जीवनसाथी से बातचीत के जरिए सुलझाना होगा,नहीं तो समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपकी आय में वृद्धि होने से आप अपने कुछ कर्ज से काफी हद तक मुक्ति पा सकेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। आप अपनी पद व प्रतिष्ठा के बढ़ने से प्रसन्न रहेंगे। आपको घर परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा,नहीं तो लोग आपकी बातों से नाराज हो सकते हैं। मामा पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों से प्रमोशन पा सकते हैं। आपकी राजनीतिक कार्य में रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको कोई नया पद भी मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने व्यापार के बड़े लक्ष्य को पकड़ कर रखेंगे,तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे। विधार्थियो के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके कुछ कानूनी मामले आपके लिए समस्या बन सकते हैं,लेकिन आपको उन्हें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके सुलझाना होगा। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन उत्तम रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं,जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछ कर जाए,तो बेहतर रहेगा। विदेशों से बिजनेस कर रहे लोग कोई खुशखबरी पा सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और स्वास्थ्य में यदि कोई गिरावट आ रही हैं,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी सूझबूझ से कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। आपको किसी परिजन से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आपको आज अपने किसी विरोधी से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपको कोई नई समस्या खड़ी कर सकते है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। आपकी अपने मित्रों से घनिष्ठा बढ़ेगी। आप किसी बात को लेकर बड़प्पन दिखाए,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको भूमि व भवन के मामले में अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना होगा। आपको किसी परिजन की बात बुरी लग सकती है,जिसके बाद आप कुछ नहीं बोल पाएंगे। किसी पारिवारिक मामले में आप विनम्रता बनाए रखें। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी,तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी। यदि पहले किसी को धन उधार दिया था,तो आज वह आपको वापस मिल सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप यदि किसी से धन का कोई लेन-देन करें,तो उसमें अपनी बातें स्पष्ट रखें,नहीं तो लोगों से तोल मोल कर बोलें। आपके कुछ कानूनी मामले सुधरेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा,नहीं तो परेशान कर सकते हैं। आप अपने घर परिवार में खर्चे बढ़ने के कारण बजट पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी दिनचर्या में कुछ अन्य चीजों को शामिल कर सकते हैं,जिसमे आप व्यस्त रहेंगे। आप अपने किसी विपक्षी से किसी बात पर उलझ सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यों में सेवा करने का मौका मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ अच्छी योजनाओं में निवेश करने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में जीत मिल सकती है। कौशल से जुड़े लोग अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी,जिनसे आपको सावधान रहना होगा। अपने पिताजी की सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप पुराना कर्ज काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। संतान आपकी दी गई जिम्मेदारियों पर खरी उतरेगी,जिससे आपका विश्वास और गहरा होगा। कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा
No comments:
Post a Comment