🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 25 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 12:34 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 08:05 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
*🌤️योग - परिघ शाम 06:16 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:51 से दोपहर 02:14 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:19*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:23*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी,वरद चतुर्थी,श्री गणेश जयंती वसंत पंचमी*
*🔥विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
लिवर संबंधी समस्या है तो वसंत पंचमी के दिन पीले रंग के चावल बनाकर, सबसे पहले देवी मां को भोग लगाएं और उसके बाद स्वयं पीले चावल खाएं। ऐसा करने से आपका लिवर बेहतर रहेगा
यदि अपने बच्चे को उच्चशिक्षा दिलाना चाहते हैं तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः' का एक माला, यानी 108 बार जप करें।
🌷 *वसंत पंचमी* 🌷
➡️ *25 जनवरी 2023 बुधवार को दोपहर 12:35 से 26 जनवरी, गुरुवार को सुबह 10:28 तक माघ माह की पंचमी तिथी है।*
अगर आप किसी व्यक्ति को अपने प्यार के वश में करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन आपको उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए कामदेव के इस वशीकरण मंत्र का
21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ नमः काम-देवाय। सकल जन सर्वजनान् मम् दर्शने उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष इक्षु धर कुसुम-वाणेन हन हन स्वाहा।'
यदि आप और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव चल रहा है तो वसंत पंचमी के दिन एक सफेद कोरे कागज पर सिंदूर से ‘क्लीं’ लिखकर, उसे मोड़कर अपने पार्टनर के कपड़ों की अलमारी में रख दें। जब मनमुटाव खत्म हो जाए तब उस पर्ची को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा देवीभागवत पुराण के अनुसार जो मानव माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन संयमपूर्वक उत्तम भक्ति के साथ षोडशोपचार से भगवती सरस्वती की अर्चना करता है, वह वैकुण्ठ धाम में स्थान पाता है। माघ शुक्ल पंचमी विद्यारम्भ की मुख्य तिथि है। “माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भदिनेऽपि च।”*
🙏🏻 *श्रीकृष्ण ने सरस्वती से कहा था*
🌷 *प्रतिविश्वेषु ते पूजां महतीं ते मुदाऽन्विताः । माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भेषु सुन्दरि ।।*
*मानवा मनवो देवा मुनीन्द्राश्च मुमुक्षवः । सन्तश्च योगिनः सिद्धा नागगन्धर्वकिंनराः ।।*
*मद्वरेण करिष्यन्ति कल्पे कल्पे यथाविधि । भक्तियुक्ताश्च दत्त्वा वै चोपचारांश्च षोडश ।।*
*काण्वशाखोक्तविधिना ध्यानेन स्तवनेन च । जितेन्द्रियाः संयताश्च पुस्तकेषु घटेऽपि च ।।*
*कृत्वा सुवर्णगुटिकां गन्धचन्दन चर्च्चिताम् । कवचं ते ग्रहीष्यन्ति कण्ठे वा दक्षिणे भुजे ।।*
*पठिष्यन्ति च विद्वांसः पूजाकाले च पूजिते । इत्युक्त्वा पूजयामास तां देवीं सर्वपूजितः ।।*
*ततस्तत्पूजनं चक्रुर्ब्रह्मविष्णुमहेश्वराः । अनन्तश्चापि धर्मश्च मुनीन्द्राः सनकादयः ।।*
*सर्वे देवाश्च मनवो नृपा वा मानवादयः । बभूव पूजिता नित्या सर्वलोकैः सरस्वती ।।*
🙏🏻 *“सुन्दरि! प्रत्येक ब्रह्माण्ड में माघ शुक्ल पंचमी के दिन विद्यारम्भ के शुभ अवसर पर बड़े गौरव के साथ तुम्हारी विशाल पूजा होगी। मेरे वर के प्रभाव से आज से लेकर प्रलयपर्यन्त प्रत्येक कल्प में मनुष्य, मनुगण, देवता, मोक्षकामी प्रसिद्ध मुनिगण, वसु, योगी, सिद्ध, नाग, गन्धर्व और राक्षस– सभी बड़ी भक्ति के साथ सोलह प्रकार के उपचारों के द्वारा तुम्हारी पूजा करेंगे। उन संयमशील जितेन्द्रिय पुरुषों के द्वारा कण्वशाखा में कही हुई विधि के अनुसार तुम्हारा ध्यान और पूजन होगा। वे कलश अथवा पुस्तक में तुम्हें आवाहित करेंगे। तुम्हारे कवच को भोजपत्र पर लिखकर उसे सोने की डिब्बी में रख गन्ध एवं चन्दन आदि से सुपूजित करके लोग अपने गले अथवा दाहिनी भुजा में धारण करेंगे। पूजा के पवित्र अवसर पर विद्वान पुरुषों के द्वारा तुम्हारा सम्यक प्रकार से स्तुति-पाठ होगा। इस प्रकार कहकर सर्वपूजित भगवान श्रीकृष्ण ने देवी सरस्वती की पूजा की। तत्पश्चात, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अनन्त, धर्म, मुनीश्वर, सनकगण, देवता, मुनि, राजा और मनुगण– इन सब ने भगवती सरस्वती की आराधना की। तब से ये सरस्वती सम्पूर्ण प्राणियों द्वारा सदा पूजित होने लगीं।*
🙏🏻 *वसन्त पंचमी पर सरस्वती मूल मंत्र की कम से कम 1 माला जप जरूर करना चाहिए।*
➡ *मूल मंत्र : “श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*
🙏🏻 *सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*
🙏🏻 *सरस्वती पूजा के लिए नैवैद्य (ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार)*
*नवनीतं दधि क्षीरं लाजांश्च तिललड्डुकान् । इक्षुमिक्षुरसं शुक्लवर्णं पक्वगुडं मधु ।।*
*स्वस्तिकं शर्करां शुक्लधान्यस्याक्षतमक्षतम्। अस्विन्नशुक्लधान्यस्य पृथुकं शुक्लमोदकम् ।।*
*घृतसैन्धवसंस्कारैर्हविष्यैर्व्यञ्जनैस्तथा । यवगोधूमचूर्णानां पिष्टकं घृतसंस्कृतम् ।।*
*पिष्टकं स्वस्तिकस्यापि पक्वरम्भाफलस्य च । परमान्नं च सघृतं मिष्टान्नं च सुधोपमम् ।।*
*नारिकेलं तदुदकं केशरं मूलमार्द्रकम् । पक्वरम्भाफलं चारु श्रीफलं बदरीफलम् ।।*
*कालदेशोद्भवं पक्वफलं शुक्लं सुसंस्कृतम् ।।*
🙏🏻 *ताजा मक्खन, दही, दूध, धान का लावा, तिल के लड्डू, सफेद गन्ना और उसका रस, उसे पकाकर बनाया हुआ गुड़, स्वास्तिक (एक प्रकार का पकवान), शक्कर या मिश्री, सफेद धान का चावल जो टूटा न हो (अक्षत), बिना उबाले हुए धान का चिउड़ा, सफेद लड्डू, घी और सेंधा नमक डालकर तैयार किये गये व्यंजन के साथ शास्त्रोक्त हविष्यान्न, जौ अथवा गेहूँ के आटे से घृत में तले हुए पदार्थ, पके हुए स्वच्छ केले का पिष्टक, उत्तम अन्न को घृत में पकाकर उससे बना हुआ अमृत के समान मधुर मिष्टान्न, नारियल, उसका पानी, कसेरू, मूली, अदरख, पका हुआ केला, बढ़िया बेल, बेर का फल, देश और काल के अनुसार उपलब्ध ऋतुफल तथा अन्य भी पवित्र स्वच्छ वर्ण के फल – ये सब नैवेद्य के समान हैं।*
🌷 *सुगन्धि शुक्लपुष्पं च गन्धाढ्यं शुक्लचन्दनम् । नवीनं शुक्लवस्त्रं च शङ्खं च सुमनोहरम् ।।*
*माल्यं च शुक्लपुष्पाणां मुक्ताहीरादिभूषणम् ।।*
🙏🏻 *सुगन्धित सफेद पुष्प, सफेद स्वच्छ चन्दन तथा नवीन श्वेत वस्त्र और सुन्दर शंख देवी सरस्वती को अर्पण करना चाहिये। श्वेत पुष्पों की माला और श्वेत भूषण भी भगवती को चढ़ावे।*
🙏🏻 *स्मरण शक्ति प्राप्त करने के लिए वसंत पंचमी से शुरू करके प्रतिदिन याज्ञवल्क्य द्वारा रचित भगवती सरस्वती की स्तुति करनी चाहिए।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जनवरी पंचक तिथि
पंचक शुरू: सोमवार, 23 जनवरी 2023 दोपहर 01:51 बजे
पंचक समाप्त: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को शाम 06:37 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी, लेकिन आप किसी से धन उधार बहुत ही विनम्रता से मांगे, तभी आपको वह मिल सकता है। पारिवारिक रिश्तों को निभाने का आप पूरा प्रयास करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको कुछ उपलब्धियां मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी आय में भी वृद्धि होगी, लेकिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। कुछ विपरीत परिस्थितियों में भी आपको धैर्य बनाकर रखना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। व्यापार कर रहे लोग यदि मंदी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हें एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जिसके प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी सदस्य को पुरस्कार मिलने से खुशियां बनी रहेंगी। विद्यार्थियों ने यदि परीक्षा को दिया है, तो उसके परिणाम आ सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर आप यदि किसी काम को करेंगे, तो वह अवश्य पूरा होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी अपने किसी प्रिय मित्र से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। धार्मिक कार्यों में जुडृकर आप अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे हो सकेंगे। भाग्य के दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपकी किसी इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग किसी मित्र से बहसबाजी में पड़ सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। घर परिवार में आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र में लोगों से काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। किसी काम पर आप पूरा फोकस बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में आज किसी शुभ कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन आपको किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आप बहुत ही सोच विचार कर कोई निर्णय लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको घर और बाहर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे लोग भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप अपने घर व दुकान आदि में किसी कार्य को करने की शुरुआत कर सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत और लगन देखकर कार्यक्षेत्र में आपके साथी भी हैरान रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको अच्छा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्याओं ने आपको घेरा हुआ था, तो उनसे भी आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है, लेकिन आप अपने कामकाज की गति को बनाए रखें, नहीं तो उन पर कोई विराम लग सकता है। नौकरी से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना बनाएंगे। कुछ सुख भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप यदि परिवार में किसी सदस्य से बहसबाजी में पड़े, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। बड़ों की बात सुनना व समझना आपको अच्छा रहेगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम मे भी सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय कर रहे लोग लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह उनके हाथ से निकल सकती हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके अध्ययन में अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। सांस्कृतिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिजनों से भी तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको यदि कार्यक्षेत्र में कोई काम सौंपा जाए, तो आपको उसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा ओर उसे कल पर ना टालें, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय आज बहुत ही सावधानी बरतें। तोलमोल कर बोले, नहीं तो आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन यदि पारिवारिक जीवन में कुछ समस्या चल रही है, तो उनमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा और बहुत ही सावधानी से निपटाएं। बिजनेस कर रहे लोग किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे उन्हें कोई अच्छा मुनाफा भी कमाने को मिलेगा। आप किसी बड़े निवेश में हाथ ना डाले, नहीं तो आपका धन फंस सकता है और रचनात्मक कार्यों में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। घर परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से खुशियां रहेंगी और परिवार का माहौल किसी उत्साह जैसा रहेगा। आप भाईचारे को भी बढ़ावा देंगे। पैतृक बिजनेस में आज आप कुछ नई शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी वाणी में व्यवहार से घर बाहर लोगों का दिल आसानी से जीत पाएंगे। परिवार के सदस्यों के लिए यदि आप कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपने खर्चों के लिए बजट बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप संतान को संस्कार और परंपराओं का भी पाठ पढ़ाएंगे। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपनी जिम्मेदारियों का पूरा पालन करेंगे और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे
No comments:
Post a Comment