Sunday, January 29, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 29012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 29 जनवरी 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - अष्टमी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - भरणी रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
*⛅योग - शुभ सुबह 11:05 तक तत्पश्चात शुक्ल*
*⛅राहु काल - शाम 05:02 से 06:25 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:21*
*⛅सूर्यास्त - 06:25*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:29 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:27 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है ।*
 *(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🏡ग्रह, वास्तु, अरिष्ट 😌शांति का सरल उपाय :*
*📖 विष्णुसहस्रनाम 📖*

*🔸'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है । विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है । कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है । इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं । सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए ।*

*🔸अनुष्ठान-विधिः सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ । उस पर थोड़े चावल रख दें । उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें । उसमें कमल का फूल रखें । कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें । कलश के समीप एक फल रखें । तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर 'विष्णुसहस्रनाम' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें । इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें । रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें । चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें । अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें ।*

*🔸यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें । संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं । स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए । जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें ।*

*🔹टिप्पणीः शास्त्र कहते हैं कि प्रदोषकाल (निषिद्धकाल) में मैथुन नहीं करना चाहिए । जिन लोगों का गर्भाधान जानकारी के अभाव में अनुचित काल में हुआ है, उन्हें अपनी संतान की ग्रहशांति के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए ।*

*🔸गर्भाधान के लिए अनुचित कालः संध्या का समय, जन्मदिन, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, एकादशी, प्रदोष (त्रयोदशी के दिन सूर्यास्त के निकट का काल), चतुर्दशी, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, उत्तरायण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि पर्वों (दो तिथियों का समन्वय काल) एवं मासिक धर्म के प्रथम पाँच दिनों में तो मैथुन सर्वथा वर्जित है ।*

*🔸शास्त्रवर्णित मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, नहीं तो आसुरी, कुसंस्कारी अथवा विकलांग संतान उत्पन्न होती है । यदि संतान नहीं हुई तो दम्पत्ति को कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है ।*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

*_🌞🌅 रविवार विशेष 🌅🌞_*


💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *बरकत लाने की सरल कुंजियाँ* 🌷

➡️ *बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |*
👉🏻 *1] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |*
👉🏻 *2] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |*
👉🏻 *3] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |*
👉🏻 *4] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |
     

                      🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *आधी रात को नींद खुल जाती है तो* 🌷

➡️ *कभी नींद १२ से २ के बीच खुल जाती है तो पित्त की प्रधानता है | उस समय मिश्री मिश्रित ठंडा पानी.... न हो थोडा गुनगुना पानी पी ले... पित्त का शमन होगा ....नींद अच्छी आयेगी |*
➡️ *लेकिन २ से ६ बजे तक अनिद्रा और दुःख होता तो वायु है | तो मिश्री और जीरा ....कूट के रख दे ,सेक के | जीरा और मिश्री मिलाके पीना चाहिये | लेकिन ठंडा पिने से जठराग्नि मंद होगी | रात को पानी नहीं पीना चाहिये, थोडा गुनगुना पानी पी ले |*
🙏🏻 *- 
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए* 🌷

🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय  सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले*
_।।ॐ ह्रीं नमः।।_
_।।ॐ श्रीं नमः।।_
*और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।*
💥 *29 जनवरी 2023 रविवार को गुप्त नवरात्रि की माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है।*


जिसका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
 
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। परिवार में कोई सदस्य आपको कोई सरप्राइस दे सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग उसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपकी अपने करीबियों से आज घनिष्ठता बढ़ेगी और आप सभी से मधुर व्यवहार बनाए रखें, नहीं तो आपकी कोई बात किसी को बुरी लग सकती है। माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप विदेश की यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों का काम धीमा रहेगा और आपके कुछ मामले लटक सकते हैं। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप कार्यक्षेत्र में छोटों की कुछ गलतियों को बड़प्पन दिखाते भी माफ करेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग कुछ बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। कानूनी मामलों में आप पूरी सावधानी बरतें।
 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आयेगा और आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के लिए सराहना भी मिल सकती है। आपको अपने किसी संपत्ति के सौदे को बहुत ही सोच विचार करना होगा, नहीं तो उसमें आपको कोई समस्या आ सकती है। प्रेम जीवन जी लोगों का अपने साथी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद पनप सकता है, लेकिन आप उसमें बहुत ही सावधानी बरतें। संतान को विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का कोई मौका मिल सकता है। आपके अपने किसी मित्र से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो आपको आसानी से मिल जाएगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका अपने परिजनों से प्रेम और स्नेह बना रहेगा और आप कार्यक्षेत्र में आपकी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आज वेतन वृद्धि हो सकती है और आपके नेतृत्व क्षमता बढे़गी। आपको कुछ मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका भी मिल सकता है। आपको किसी काम को लेकर चिंता सता सकती है। आपकी अपने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है। बिजनेस की गति धीमी होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप कुछ जन कल्याण के कार्य से भी जुड़ेंगे और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको अपनों की सीख व सलाह पर चलेंगे और आपका अध्यात्मिकता में भी वृद्धि होगी। आपके लाभ का प्रतिशत भी अच्छा रहेगा। आपने यदि किसी पर अधिक विश्वास किया था, तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है और किसी काम के नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है। अपने निजी मामलों में भी पूरी रुचि रखेंगे और कुछ नए अनुबंधों से आपको लाभ मिल सकता है, जो लोग लॉटरी अथवा शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं, उन्हें ज्यादा धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी के लिए आप उसे छोटे-मोटे पार्टटाइम काम की शुरुआत कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपने यदि साझेदारी में किसी काम की शुरुआत की, तो उसमें आप अपने पार्टनर से सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें। काम की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा काम मिल सकता है। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपके लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें और घर परिवार में आपको किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप किसी मुकाम पर पहुंच सकेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है और उनके कामों में भी वृद्धि होगी। आपको कुछ निजी मामलों में सावधान रहना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों के कारण जाने जाएंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा और उन्हें कोई बड़ी रैली करने को मिल सकती है। आपको  अपनी किसी पुरानी गलती को नहीं दोहराना है, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है। 
 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको किसी काम में बहुत ही सोचविचार कर चलना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियो को अपने गुरुजनों की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कामकाज की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोग लोगों को कोई अच्छा काम मिलेगा। आपको अपने सहकर्मियों के साथ काम करके अच्छा लाभ मिलेगा और किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले उसके नियमों को अच्छी तरह पढ़ लें, नहीं तो आप किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने की उम्मीद दिख रही है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सर्तकता बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाने का मौका मिलेगा और आपके कुछ आर्थिक गतिविधियों में तेजी रहेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी कुछ मित्रों से मुलाकात हो सकती हैं, जिनसे आप अपने मन की कुछ बातें शेयर कर सकते हैं। आज आपको सावधानी बरतनी होगी और बड़ों की बात का पूरा मान सम्मान रखेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं और दान धर्म के प्रति भी आपकी रूचि बढ़ेगी। कुछ महत्वपूर्ण कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, जो लोग किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आर्थिक मामलों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उनमें भी आपको निजात मिलेगी। संतान को संस्कारो व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाते हुए काम करेंगे और आपके अंदर मेलजोल की भावना भी आज बढ़ेगी, लेकिन आपको अपने मित्रों से विवेक में विनम्रता से बातचीत करनी होगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभाएंगे और परिवार में सदस्यों के साथ आप खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही खटास को आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। आपकी अपने किसी दूर रह रहे परिजन से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

No comments:

Post a Comment