🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
हिंदू पंचांग ग्रुप से जुड़ने के लिए 98976 07275 पर अपने शहर का नाम लिखकर व्हाट्सएप करें
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 15 जनवरी 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में पौष)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - अष्टमी शाम 07:45 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - चित्रा शाम 07:12 तक तत्पश्चात स्वाती*
*⛅योग - सुकर्मा सुबह 11:51 तक तत्पश्चात धृति*
*⛅राहु काल - शाम 04:54 से 06:15 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:23*
*⛅सूर्यास्त - 06:15*
*⛅चंद्रोदय - रात्रि 12:35*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:38 से 06:30 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:23 से 01:15 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - मकर संक्रांति, उत्तरायण प्रारम्भ, पोंगल*
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹 क्या करे मकर संक्रांति को.. ? 🌹*
*🌹 मकर संक्रांति - 15 जनवरी 2023*
*🔸पुण्यकालः सूर्योदय से सूर्यास्त तक*
*🌹 मकर संक्रांति या उत्तरायण दान-पुण्य का पर्व है । इस दिन किया गया दान-पुण्य, जप-तप अनंतगुना फल देता है ।*
*🌹 इस दिन गरीब को अन्नदान, जैसे तिल व गुड़ का दान देना चाहिए। इसमें तिल या तिल के लड्डू या तिल से बने खाद्य पदार्थों को दान देना चाहिए । कई लोग रुपया-पैसा भी दान करते हैं ।*
*🌹 जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है – तिल का उबटन, तिलमिश्रित जल से स्नान, तिल-जल से अर्घ्य, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्त भोजन । किंतु ध्यान रखें – रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्तुएं खाना वर्जित है ।‘’*
*🌹 उत्तरायण के दिन भगवान सूर्यनारायण के इन नामों का जप विशेष हितकारी है ।*
*ॐ मित्राय नमः । ॐ रवये नमः ।*
*ॐ सूर्याय नमः । ॐ भानवे नमः ।*
*ॐ खगाय नमः । ॐ पूष्णे नमः ।*
*ॐ हिरण्यगर्भाय नमः । ॐ मरीचये नमः ।*
*ॐ आदित्याय नमः । ॐ सवित्रे नमः ।*
*ॐ अर्काय नमः । ॐ भास्कराय नमः ।*
*ॐ सवितृ सूर्यनारायणाय नमः ।*
*🌹 ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नम:। इस मंत्र से सूर्यनारायण की वंदना कर लेना, उनका चिंतन करके प्रणाम कर लेना । इससे सूर्यनारायण प्रसन्न होंगे, निरोगता देंगे और अनिष्ट से भी रक्षा करेंगे ।*
*🌹 यदि नदी तट पर जाना संभव नही है, तो अपने घर के स्नान घर में पूर्वाभिमुख होकर जल पात्र में तिल मिश्रित जल से स्नान करें । साथ ही समस्त पवित्र नदियों व तीर्थ का स्मरण करते हुए ब्रम्हा, विष्णु, रूद्र और भगवान भास्कर का ध्यान करें । साथ ही इस जन्म के पूर्व जन्म के ज्ञात अज्ञात मन, वचन, शब्द, काया आदि से उत्पन्न दोषों की निवृत्ति हेतु क्षमा याचना करते हुए सत्य धर्म के लिए निष्ठावान होकर सकारात्मक कर्म करने का संकल्प लें ।*
*🌹 जो संक्रांति के दिन स्नान नही करता वह 7 जन्मों तक निर्धन और रोगी रहता है ।*
*-🌹
*🔹 रविवार विशेष🔹*
*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। व्यवसाय में यदि आप कुछ नए प्रयोग करेंगे, तो वह सफल रहेंगे। आप अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही गिरावट को लेकर परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामों की प्रशंसा होगी और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है और धन प्राप्ति के आपको सुगम मार्ग प्राप्त होंगे, लेकिन आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में बेवजह आपका कोई बात विवाद पनप सकता है, जिसमें आपसे कहासुनी हो सकती है, लेकिन आप उसे बढ़ावा ना दें। आपको किसी के कहने में आकर गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा, नहीं तो धन हानि हो सकती है। लेन-देन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी व आप जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें, वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके ले, तो बेहतर रहेगा। यदि आपसे कोई पहले गलती हुई थी, तो आपको उसे सुधारना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों ने यदि पहले धन का निवेश किया था, तो वह उसमे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है और उन्हें किसी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा सकता है। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामलों में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको चतुर बुद्धि का प्रयोग करके बचना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी और संतान को घर से दूर नौकरी मिलने से उन्हे जाना पड़ सकता है। आपको किसी काम के लिए अपने भाइयों से मदद मांगनी होगी। जीवनसाथी से यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको उनकी बात सुननी व समझनी होगी, तभी वह सुलझता दिख रहा है। आप किसी व्यक्ति से अपने मन में चल रही बातों को शेयर ना करें, नहीं तो वह उन्हें इधर-उधर कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाएंगे और उनके लिए कुछ वस्त्र और आभूषण की खरीदारी भी करवा सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग कार्यभार बढ़ने से थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले में अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी, तभी आप उससे बाहर निकल पाएंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। व्यवसाय में यदि मंदी को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो उसमें अभी आपको राहत नहीं मिलेगी। आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को कल पर ना टालें, नहीं तो बाद में आपको उसमें समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो इससे आपको नुकसान होगा। संतान आपसे किसी वस्तु की प्राप्ति के लिए जिद कर सकती है, जिसमें आपको उन्हे समझाने की कोशिश करनी होगी। आपको यदि किसी से उधार लेना पड़ेगा, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा और आपकी आय में भी वृद्धि होगी। यदि आपकी कुछ रकम डूबी हुई ,थी तो वह भी आपको प्राप्त हो सकती है। आप मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग किसी को साझीदार बनाने से बचे, नहीं तो वे उनके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप व्यवसाय संबंधित कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो उनमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जो लोग नौकरी में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। किसी निवेश संबंधी योजना मे आप धन लगाएंगे, तो से आपको उससे अच्छा मुनाफा होगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। आप किसी मन में चल रही समस्या के लिए अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है और वह अपने भाइयों के सहयोग से किसी धन संबंधित समस्या से आसानी से बाहर निकल जाएंगे। कारोबार में आज दिन वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा, जिसके कारण प्रसन्नता बनी रहेगी। आध्यात्म के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पूजा पाठ व भजन, कीर्तन आदि के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं वहां आप किसी वाद विवाद में ना पड़े।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों का लाभ कम मिलेगा, लेकिन वह अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में किसी वाद विवाद को लेकर आपको क्रोध नहीं करना है व क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें। किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में समस्या हो सकती है, जिसके कारण आपको परेशान होना होगा। यदि आप व्यवसाय के किसी काम को लेकर यात्रा पर जाएंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी नई योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा, लेकिन यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है और आपको आय के कुछ नए स्त्रोत भी प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। यदि आप किसी नयी भूमि, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो उसमें भी आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। भाग्य का साथ मिलने से आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और यदि आपको किसी काम को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह भी आज दूर होगा
No comments:
Post a Comment