Tuesday, January 31, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 31012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 31 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - दशमी सुबह 11:53  तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 12:39 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
*🌤️योग -  ब्रह्म सुबह 10:59 तक तत्पश्चात इन्द्र*
🌤️  *राहुकाल - शाम 03:40 से शाम 05:04 तक तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:17*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:26*
👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
 *🔥विशेष - 
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *31 जनवरी 2023 मंगलवार को सुबह 11:54 से 01 फरवरी, बुधवार को दोपहर 02:01 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 01 फरवरी, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।* 
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
          🌞 *~ वैदिक  पंचांग ~*  🌞
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें.......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
🙏🏻 *
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
                    🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 मंगलवार के दिन बजरंगबली को केसर के सिंदूर के घी से भोग लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होंगे।
यदि आप मंगलवार को हनुमान मंदिर जाते हैं तो वहां जाकर राम नाम का जाप करें। ऐसा करने से हनुमान जी आने वाले संकट को दूर करेंगे।
यदि संभव हो तो मंगलवार का व्रत रखें और गरीबों को भोजन कराएं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होगी।
हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी  को चोला चढ़ाएं, इसके अलावा इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा बनी रहेगी। 
मंगलवार को राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें और भोग स्वरूप हनुमान जी को गुड़ और चने अर्पित करें। 
मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर एक वट वृक्ष का पत्ता लाएं और उसे गंगाजल से धोएं। इस पत्ते पर लाल रंग पेन से अपनी इच्छा लिख कर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है। 
यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में घूम रही हैं तो हनुमान जी को पां का बीड़ा चढ़ाएं, आपको सफलता मिलेगी। 
धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं। 
यदि आपको बुरे सपने आते हैं तो मंगलवार के दिन पैरों में फिटकरी रखें और पैरों से हटाने के बाद फिटकरी को किसी सूनसान स्थान पर फेंक दें। 
मंगलवार को भगवान हनुमान के सामने बैठ कर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का इच्छानुसार जप करें। जब तक इच्छा पूर्ण न हो, हर मंगलवार को इस उपाय को करें।

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं।

ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
 
शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
 
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है।


आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा। आपक कुछ भौतिक मामलों में सावधानी बरतें और आपको आज परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ नए लोगों से संपर्क बढे़ंगे।  आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपको अपनी वाणी या व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। जीवन स्तर में पहले से सुधार आएगा और आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम समय रहते पूरा होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। आप कुछ संवेदनशील मामलों में सावधानी बरतें। शेयर बाजार में अपने धन का निवेश करने वाले लोगों को ज्यादा ध्यान लगाने से बचना होगा, बैकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी आज किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी और आप सभी का सम्मान करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ों की सलाह पर चलने से बचना होगा और कामकाज की तलाश कर रहे लोग अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से आज आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने घर से बाहर निकाल पाएंगे। आपको किसी पुराने गलती से आपको सबक लेना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कुछ अवरोधों को दूर करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आर्थिक अवसरों में लेकर आप थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं, जिसके कारण कुछ बड़े अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं। आपको आज घर में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे, जो नाकामयाब रहेगी।  आप अपने रूटीन को बनाए रखें और यदि आप बिजनेस के कुछ कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो उनके पूरे होने में समस्या आ सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। यदि आप बिजनेस में किसी प्रस्ताव को खुद लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से मिलेंगे, तो वह आपकी बात अवश्य समझेंगे और नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपनी गलतियों को दोहराने से बचना होगा। आप अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे और आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में छोटे बच्चों आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होती दिख रही है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रम में से जुडकर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी काम में बिना सोचे समझे आगे बढ़ेंगे, जिसमें बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी और व्यवसाय में  आप अपनी दीर्घकालीन योजनाओं की फिर से शुरुआत कर सकते हैं। आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है और परिवार में किसी सदस्य के व्यवसाय पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा, जो लोग विदेशों से व्यापार की योजना बना रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। सांस्कृतिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी, जिससे आपकी जीवनशैली आकर्षक बनेगी और आपको अपने किसी काम के पूरा ना होने के कारण निराश हो सकती है, लेकिन आपको घबराना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आज आपको छोटो की गलतियों को नजरअंदाज करना होगा।

 
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और आप जीवनसाथी के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने मित्रों व सबंधियों से अपनी किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यवसाय में आपको किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोग आज अपने व्यापार में बढ़ोतरी लाने में कामयाब रहेंगे।
 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और सकारात्मकता से आपकी सोच आपके काम आएगी। करियर को लेकर आपको कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। आपको कुछ अनुभवी व्यक्ति से सलामत होने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें आज अपने साथी की कुछ कमजोरियों को बताकर, उन्हें दूर करना होगा, नहीं तो बाद में वह समस्या बन सकती हैं। स्वास्थ्य में यदि कुछ उतार-चढ़ाव आए, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें और किसी यात्रा पर जाते समय उसके नियमों में सावधानी बरतें।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाने के लिए रहेगा।आपके कुछ व्यापार में नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। मित्रों के साथ घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए सतर्क रहें, नहीं तो वह लंबा लटक सकता है। संतान के मन में चल रही समस्याओं को लेकर उनके बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने आवश्यक कार्य में तेजी बनाए रखनी होगी,तभी वह पूरे हो सकते हैं।
 

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। आप घर व बाहर कहीं भी कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें और पारिवारिक रिश्तों में सामान्यता बनाए रखें।  यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है और आप अपनी परंपराओं को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप धार्मिक कार्य में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान आज किसी आवश्यक कार्य के कारण यात्रा पर जा सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। व्यवसाय के मामले में यदि आप किसी से कोई मदद मांगेगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी और आपको अपने भाई बंधुओं का सहयोग भी मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको जाना जाएगा और आपको कोई अच्छा पद मिल सकता है आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य दिन लंबे समय से रुके हुए थे, तो वह भी आज गति पकड़ेंगे और आप बड़ों की बातों में आदर व सम्मान बनाए रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं

Monday, January 30, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 30012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 30 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - नवमी सुबह 10:11  तक तत्पश्चात दशमी*
🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 10:15 तक तत्पश्चात रोहिणी*
*🌤️योग - शुक्ल सुबह 10:49 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
🌤️  *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:18*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:25*
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)
👉  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
 *🔥विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *अर्थप्रद सोमवार व्रत* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में अर्थप्रद व्रत बताया है जिससे अर्थ की प्राप्ति हो और जीवन में से अनर्थ दूर हो | किसी भी सोमवार को शिवजी के मंदिर में जाकर, शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र चढ़ाये और आठ नामों से शिवजी को प्रणाम करें | ये आठ मंत्र स्कंद पुराण में शिवजी के लिए बताये है कि भगवान शिवजी को को स्मरण करते हुये, उनको प्रणाम करते हुए आठ मंत्र बोले | आठ मंत्र इसप्रकार है –*
👉🏻 *ॐ दशभुजाय नम:*
👉🏻 *ॐ त्रिनेत्राय नम:*
👉🏻 *ॐ पंचवदनाय नम:*
👉🏻 *ॐ शूलिने नम:*
👉🏻 *ॐ श्वेतवृषभारूढाय नम :*
👉🏻 *ॐ सर्वाभरणभूषिताय नम:*
👉🏻 *ॐ उमादेहार्द्धस्‍थाय नम:*
👉🏻 *ॐ सर्वमूर्तये नम:*
➡️ *हर सोमवार को दूध, जल चढाते हुये बोले | ये व्रत बहेने भी कर सकती है |*
🙏🏻 *- 
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *शक्तिवान बनने* 🌷
👉🏻 *खाली पेट अथवा भोजन के बीच आँवले का रस, मिश्री और घी थोडा-सा लेने से बलवान बन जायेगा, शक्तिवान बन जायेगा |*
🙏🏻 *- 
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~

🌷 *किसकी आयु कम हो जाती है* 🌷
 ➡️ *जिनको अति अभिमान होता है, जो अधिक एवं व्यर्थ का बोलते हैं उनकी आयु कम हो जाती है |*
➡️ *जो निंदा-ईर्ष्या करते है या दुर्व्यसन में फँसे हैं अथवा जो जरा-जरा बात में क्रुद्ध हो जाते हैं उनकी भी उम्र कम हो जाती है |*
➡️ *जो अधिक खाना खाते हैं, रात को देर से खाते हैं, बिनजरूरी खाते हैं, चलते-चलते खाते हैं, खड़े-खड़े हैं उनका भी स्वास्थ्य लडखडा जाता है और आयु कम हो जाती है |*
➡️ *जो मित्र, परिवार से द्रोह करते हैं, संतो, सज्जनों की निंदा करते है उनकी भी आयु कम होती है, जो ठाँस- ठाँस के खाता है, ब्रह्मचर्य का नाश करता रहता है वह जल्दी मरता है |*
➡️ *जो प्राणायाम और भगवद-मंत्र का जप नहीं करता उसकी लम्बी आयु होने में संदेह रहता है और जो ब्रह्मचर्य पालते हैं, प्राणायाम करते हैं उनकी आयु बढती है |*
 🙏🏻 *- 
एकादशी 2023 व्रत लिस्ट 

माघ मास

जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 फरवरी 2023

फाल्गुन मास
विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 16 फरवरी 2023
आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 3 मार्च 2023

चैत्र मास
पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 मार्च 2023
कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) -   01 अप्रैल 2023

वैशाख मास
वरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 16 अप्रैल 2023
मोहिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) -  01 मई 2023
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आज कुछ धनधान्य से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा। आप जीवन साथी के लिए कुछ नए आभूषण और वस्त्र भी लेकर आ सकते हैं। इससे उनकी नाराजगी दूर होगी। रक्त संबंधी रिश्ते में मजबूती आएगी और भाइयों से जुड़ाव रहेगा। परिवार में आज किसी नए मेहमान का आगमन होने से सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे और माहौल भी उत्सव जैसा रहेगा। आपको कुछ नहीं योजनाओं में धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो वह आज हो सकता है। आपको कुछ नए अनुबंधो से लाभ मिलेगा। आप अपने कामो में  संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। रचनात्मक कार्य में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। महत्वपूर्ण कार्य में आपको सावधान रहना होगा और परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की प्रति सेहत के प्रति आप सावधान रहें, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगो की किसी बात पर झड़प सकती हैं, जिससे उन्हें समस्या होगी। आपसी रिश्तों में आपको सामाजस्यं  बनाए रखना होगा। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल होने वाला है। आप यदि किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो मत पिता कि सलग अवश्य लें। आपके चेहरे का तेज देखकर आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके आज लोगों को हैरान करेंगे। आप अपनी आय और व्यय के बीच तालमेल बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप संतान के करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा और आपकी अच्छी सोच का आप लाभ उठाएंगे।  आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र के लिए आप योजनाओं को बनाते नजर आएंगे। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें  कोई शुभ सूचना मिल सकती है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। शासन में सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपकी काफी सारी समस्याएं एकदम से समाप्त हो जाएंगी। बिजनेस कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे वह कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे। आध्यात्मिक विषयों में भी आप पूरी रुचि रखेंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी धन का कुछ हिस्सा लगाएंगे। यदि आपने कुछ योजनाओं को बनाया है, तो उन पर अमल करें, नहीं तो आपको कोई नुकसान भी हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज अकस्मात लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने सुझावों पर पूरा ध्यान देंगे। सेहत से समझौता ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कुछ अनजान लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको अपने मन में चल रही किसी भी बात को शेयर नहीं करना है। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आज कामों की गति भी तेज रहेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में आज खुशियां रहेंगी। आप अपने परिजनों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे। आपको आज कोई नया अवसर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। आपका कोई मित्र यदि आपके सामने कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें बहुत ही सोच विचार कर धन लगाना होगा।  किसी से बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आप अपने पढ़ते हुए खर्चों पर अंकुश लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत व लगन से अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अपने अधिकारियों से बेवजह बहस बाजी में ना पड़े नहीं तो तरक्की में बाधा आ सकती है। कारोबार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनकी किसी परीक्षा के परिणाम आने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। धन के मामलों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे, तभी वह पूरा हो सकेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी और नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं को मात दे पाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आपको अपने व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आप अपनों से तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने परिजनों की सीख व सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। कार्यक्षेत्र में किसी बात या व्यवहार के कारण वाद विवाद हो सकता है। निजी जीवन में सामंजस्य पर आप पूरा जोर देंगे। आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपके मन में जो भी बातें चल रहीं हैं उसे किसी के साथ साझा न करें। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे ओर  लोगों को हैरान करेंगे। आपके साहस में पराक्रम में भी वृद्धि होगी। कुछ सामूहिक गतिविधियों से भी आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपके किए गए प्रयासों से सफलता मिलेगी। आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा साथ देंगे और व्यवस्थाओं में आज आपको सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा

Sunday, January 29, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 29012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 29 जनवरी 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - अष्टमी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - भरणी रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
*⛅योग - शुभ सुबह 11:05 तक तत्पश्चात शुक्ल*
*⛅राहु काल - शाम 05:02 से 06:25 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:21*
*⛅सूर्यास्त - 06:25*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:29 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:27 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है ।*
 *(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🏡ग्रह, वास्तु, अरिष्ट 😌शांति का सरल उपाय :*
*📖 विष्णुसहस्रनाम 📖*

*🔸'विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र' विधिवत अनुष्ठान करने से सभी ग्रह, नक्षत्र, वास्तु दोषों की शांति होती है । विद्याप्राप्ति, स्वास्थ्य एवं नौकरी-व्यवसाय में खूब लाभ होता है । कोर्ट-कचहरी तथा अन्य शत्रुपीड़ा की समस्याओं में भी खूब लाभ होता है । इस अनुष्ठान को करके गर्भाधान करने पर घर में पुण्यात्माएँ आती हैं । सगर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी तथा कुटुम्बीजनों को इसका पाठ करना चाहिए ।*

*🔸अनुष्ठान-विधिः सर्वप्रथम एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएँ । उस पर थोड़े चावल रख दें । उसके ऊपर ताँबे का छोटा कलश पानी भर के रखें । उसमें कमल का फूल रखें । कमल का फूल बिल्कुल ही अनुपलब्ध हो तो उसमें अडूसे का फूल रखें । कलश के समीप एक फल रखें । तत्पश्चात ताँबे के कलश पर मानसिक रूप से चारों वेदों की स्थापना कर 'विष्णुसहस्रनाम' स्तोत्र का सात बार पाठ सम्भव हो तो प्रातः काल एक ही बैठक में करें तथा एक बार उसकी फलप्राप्ति पढ़ें । इस प्रकार सात या इक्कीस दिन तक करें । रोज फूल एवं फल बदलें और पिछले दिन वाला फूल चौबीस घंटे तक अपनी पुस्तकों, दफ्तर, तिजोरी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण जगहों पर रखें व बाद में जमीन में गाड़ दें । चावल के दाने रोज एक पात्र में एकत्र करें तथा अनुष्ठान के अंत में उन्हें पकाकर गाय को खिला दें या प्रसाद रूप में बाँट दें । अनुष्ठान के अंतिम दिन भगवान को हलवे का भोग लगायें ।*

*🔸यह अनुष्ठान हो सके तो शुक्ल पक्ष में शुरू करें । संकटकाल में कभी भी शुरू कर सकते हैं । स्त्रियों को यदि अनुष्ठान के बीच में मासिक धर्म के दिन आते हों तो उन दिनों में अनुष्ठान बंद करके बाद में फिर से शुरू करना चाहिए । जितने दिन अनुष्ठान हुआ था, उससे आगे के दिन गिनें ।*

*🔹टिप्पणीः शास्त्र कहते हैं कि प्रदोषकाल (निषिद्धकाल) में मैथुन नहीं करना चाहिए । जिन लोगों का गर्भाधान जानकारी के अभाव में अनुचित काल में हुआ है, उन्हें अपनी संतान की ग्रहशांति के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए ।*

*🔸गर्भाधान के लिए अनुचित कालः संध्या का समय, जन्मदिन, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रतिपदा, अष्टमी, एकादशी, प्रदोष (त्रयोदशी के दिन सूर्यास्त के निकट का काल), चतुर्दशी, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, उत्तरायण, जन्माष्टमी, रामनवमी, होली, शिवरात्रि, नवरात्रि आदि पर्वों (दो तिथियों का समन्वय काल) एवं मासिक धर्म के प्रथम पाँच दिनों में तो मैथुन सर्वथा वर्जित है ।*

*🔸शास्त्रवर्णित मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, नहीं तो आसुरी, कुसंस्कारी अथवा विकलांग संतान उत्पन्न होती है । यदि संतान नहीं हुई तो दम्पत्ति को कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है ।*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

*_🌞🌅 रविवार विशेष 🌅🌞_*


💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *बरकत लाने की सरल कुंजियाँ* 🌷

➡️ *बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |*
👉🏻 *1] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |*
👉🏻 *2] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |*
👉🏻 *3] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |*
👉🏻 *4] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |
     

                      🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *आधी रात को नींद खुल जाती है तो* 🌷

➡️ *कभी नींद १२ से २ के बीच खुल जाती है तो पित्त की प्रधानता है | उस समय मिश्री मिश्रित ठंडा पानी.... न हो थोडा गुनगुना पानी पी ले... पित्त का शमन होगा ....नींद अच्छी आयेगी |*
➡️ *लेकिन २ से ६ बजे तक अनिद्रा और दुःख होता तो वायु है | तो मिश्री और जीरा ....कूट के रख दे ,सेक के | जीरा और मिश्री मिलाके पीना चाहिये | लेकिन ठंडा पिने से जठराग्नि मंद होगी | रात को पानी नहीं पीना चाहिये, थोडा गुनगुना पानी पी ले |*
🙏🏻 *- 
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए* 🌷

🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय  सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले*
_।।ॐ ह्रीं नमः।।_
_।।ॐ श्रीं नमः।।_
*और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।*
💥 *29 जनवरी 2023 रविवार को गुप्त नवरात्रि की माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है।*


जिसका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
 
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। परिवार में कोई सदस्य आपको कोई सरप्राइस दे सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग उसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपकी अपने करीबियों से आज घनिष्ठता बढ़ेगी और आप सभी से मधुर व्यवहार बनाए रखें, नहीं तो आपकी कोई बात किसी को बुरी लग सकती है। माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप विदेश की यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों का काम धीमा रहेगा और आपके कुछ मामले लटक सकते हैं। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप कार्यक्षेत्र में छोटों की कुछ गलतियों को बड़प्पन दिखाते भी माफ करेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग कुछ बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। कानूनी मामलों में आप पूरी सावधानी बरतें।
 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आयेगा और आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के लिए सराहना भी मिल सकती है। आपको अपने किसी संपत्ति के सौदे को बहुत ही सोच विचार करना होगा, नहीं तो उसमें आपको कोई समस्या आ सकती है। प्रेम जीवन जी लोगों का अपने साथी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद पनप सकता है, लेकिन आप उसमें बहुत ही सावधानी बरतें। संतान को विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का कोई मौका मिल सकता है। आपके अपने किसी मित्र से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो आपको आसानी से मिल जाएगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका अपने परिजनों से प्रेम और स्नेह बना रहेगा और आप कार्यक्षेत्र में आपकी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आज वेतन वृद्धि हो सकती है और आपके नेतृत्व क्षमता बढे़गी। आपको कुछ मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका भी मिल सकता है। आपको किसी काम को लेकर चिंता सता सकती है। आपकी अपने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है। बिजनेस की गति धीमी होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप कुछ जन कल्याण के कार्य से भी जुड़ेंगे और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको अपनों की सीख व सलाह पर चलेंगे और आपका अध्यात्मिकता में भी वृद्धि होगी। आपके लाभ का प्रतिशत भी अच्छा रहेगा। आपने यदि किसी पर अधिक विश्वास किया था, तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है और किसी काम के नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है। अपने निजी मामलों में भी पूरी रुचि रखेंगे और कुछ नए अनुबंधों से आपको लाभ मिल सकता है, जो लोग लॉटरी अथवा शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं, उन्हें ज्यादा धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी के लिए आप उसे छोटे-मोटे पार्टटाइम काम की शुरुआत कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपने यदि साझेदारी में किसी काम की शुरुआत की, तो उसमें आप अपने पार्टनर से सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें। काम की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा काम मिल सकता है। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपके लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें और घर परिवार में आपको किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप किसी मुकाम पर पहुंच सकेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है और उनके कामों में भी वृद्धि होगी। आपको कुछ निजी मामलों में सावधान रहना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों के कारण जाने जाएंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा और उन्हें कोई बड़ी रैली करने को मिल सकती है। आपको  अपनी किसी पुरानी गलती को नहीं दोहराना है, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है। 
 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको किसी काम में बहुत ही सोचविचार कर चलना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियो को अपने गुरुजनों की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कामकाज की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोग लोगों को कोई अच्छा काम मिलेगा। आपको अपने सहकर्मियों के साथ काम करके अच्छा लाभ मिलेगा और किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले उसके नियमों को अच्छी तरह पढ़ लें, नहीं तो आप किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने की उम्मीद दिख रही है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सर्तकता बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाने का मौका मिलेगा और आपके कुछ आर्थिक गतिविधियों में तेजी रहेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी कुछ मित्रों से मुलाकात हो सकती हैं, जिनसे आप अपने मन की कुछ बातें शेयर कर सकते हैं। आज आपको सावधानी बरतनी होगी और बड़ों की बात का पूरा मान सम्मान रखेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं और दान धर्म के प्रति भी आपकी रूचि बढ़ेगी। कुछ महत्वपूर्ण कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, जो लोग किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आर्थिक मामलों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उनमें भी आपको निजात मिलेगी। संतान को संस्कारो व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाते हुए काम करेंगे और आपके अंदर मेलजोल की भावना भी आज बढ़ेगी, लेकिन आपको अपने मित्रों से विवेक में विनम्रता से बातचीत करनी होगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभाएंगे और परिवार में सदस्यों के साथ आप खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही खटास को आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। आपकी अपने किसी दूर रह रहे परिजन से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

Saturday, January 28, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 28012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 28 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 08:43  तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी शाम 07:06 तक तत्पश्चात भरणी*
*🌤️योग - साध्य सुबह 11:55 तक तत्पश्चात शुभ*
🌤️  *राहुकाल -  सुबह 10:04 से सुबह 11:28 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:18*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:24*
👉  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- रथ, आरोग्य, विधान,अचला,चंद्रभागा सप्तमी, भीष्माषाटमी (भीष्म पितामह श्राद्ध दिवस)*
 *🔥विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
इस  किए गए उपायों से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है.

पांच आसान उपाय:
1. सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो. इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगीं. 

2. शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें. शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं. शनिदेव का पूजन करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें. 


3. पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें. किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.

4. हर शनिवार सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें.

5. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान बाबा की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं.

काली गाय की सेवा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. काली गाय के सिर पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करें फिर परिक्रमा करके गाय को बून्दी के चार लड्डू खिला दें.

 शनि देव के नाम

इन 10 नामों से शनिदेव का पूजन करें: कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद व पिप्पलाद.

🌷 *अभीष्ट सिद्धि हेतु* 🌷
🙏🏻 *भीष्माष्टमी (28 जनवरी) के दिन निम्न मंत्र से भीष्मजी को तिल, गंध, पुष्प, गंगाजल व कुश मिश्रित अर्घ्य देने से अभीष्ट सिद्ध होता है :*
🌷 *वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च |*
*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आबालब्रह्मचारिणे ||*
🙏🏻 
               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 


   🌷 *भीष्म अष्टमी* 🌷
🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भीष्म अष्टमी कहते हैं। इस तिथि पर व्रत करने का विशेष महत्व है। इस बार यह व्रत 28 जनवरी शनिवार को है। धर्म शास्त्रों के अनुसार,इस दिन भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण होने पर अपने प्राण त्यागे थे।*
🙏🏻 *उनकी स्मृति में यह व्रत किया जाता है। इस दिन प्रत्येक हिंदू को भीष्म पितामह के निमित्त कुश,तिल व जल लेकर तर्पण करना चाहिए,चाहे उसके माता-पिता जीवित ही क्यों न हों। इस व्रत के करने से मनुष्य सुंदर और गुणवान संतान प्राप्त करता है-*
🌷 *माघे मासि सिताष्टम्यां सतिलं भीष्मतर्पणम्।*
*श्राद्धच ये नरा:कुर्युस्ते स्यु:सन्ततिभागिन:।।*
*(हेमाद्रि)*
🙏🏻 *महाभारत के अनुसार जो मनुष्य माघ शुक्ल अष्टमी को भीष्म के निमित्त तर्पण,जलदान आदि करता है,उसके वर्षभर के पाप नष्ट हो जाते हैं-*
🌷 *शुक्लाष्टम्यां तु माघस्य दद्याद् भीष्माय यो जलम्।*
*संवत्सरकृतं पापं तत्क्षणादेव नश्यति।।*
🌷 *ऐसे करें भीष्म अष्टमी व्रत* 🌷
🙏🏻 *भीष्म अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी या सरोवर के तट पर स्नान करना चाहिए। यदि नदी या सरोवर पर न जा पाएं तो घर पर ही विधिपूर्वक स्नानकर भीष्म पितामह के निमित्त हाथ में तिल, जल आदि लेकर अपसव्य (जनेऊ को दाएं कंधे पर लेकर) तथा दक्षिणाभिमुख होकर निम्नलिखित मंत्रों से तर्पण करना चाहिए-*
🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृत्यप्रवराय च।*
*गंगापुत्राय भीष्माय सर्वदा ब्रह्मचारिणे।।*
*भीष्म: शान्तनवो वीर: सत्यवादी जितेन्द्रिय:।*
*आभिरभिद्रवाप्नोतु पुत्रपौत्रोचितां क्रियाम्।।*
🙏🏻 *इसके बाद पुन: सव्य (जनेऊ को बाएं कंधे पर लेकर) होकर इस मंत्र से गंगापुत्र भीष्म को अर्घ्य देना चाहिए-*
🌷 *वसूनामवताराय शन्तरोरात्मजाय च।*
*अर्घ्यंददामि भीष्माय आबालब्रह्मचारिणे।।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
 
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

 
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे तो आपको नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से अधिकारियों के सामने एक अच्छी जगह बनाएंगे। आपको कुछ नए संपर्क को से लाभ मिलेगा। यात्रा पर जाते समय आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी समस्या के होने का भय सता रहा है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में कुछ समस्या लेकर आने वाला है। आपको अपने सगे संबंधियों के प्रति मन में कोई द्वेष नहीं रखना है। अपने बढ़ते हुए खर्चों के लिए आप परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा रही थी, तो वह  बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पुरानी गलती का डर सता सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से प्रसन्नता बनी रहेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी काम में जोखिम उठाने से बचना होगा।  कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है, लेकिन फिर भी वह उनसे आसानी से बाहर निकल जाएंगे। आपको किसी काम में नियंत्रण बनाए रखना होगा। आपके प्रताप में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ उपलब्धियां मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपने शुभ प्रयासों से अच्छा लाभ मिलेगा। आप सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन में चल रही बातों को शेयर नहीं करना है, तभी आपको उनका हल मिल पाएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से वह प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी देर कुछ दीर्घकालीन योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आपके लिए आज दिन अध्ययन व अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। धार्मिक आयोजनों में आपका अच्छा नाम होगा और आप भाग्य से जुड़कर अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। आपके भाई बंधुओं से भी आपकी जमेगी। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। कुछ दीर्घाकालीन योजनाओं में आप अच्छा धन लगा सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो उनसे वह भी दूर होंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी अजनबी से अपने मन की बातें शेयर करने से बचना होगा। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी आवश्यक कार्य में  यदि कोई समस्या थी, तो वह आज दूर हो सकती है। अपनी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्या को आप अनदेखा ना करें, नहीं तो वह  आपके लिए कोई बड़ी बीमारी लेकर आ सकती है।  आप यदि किसी की  सलाह पर चलेंगे, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए भूमि व भवन से जुड़ी समस्या से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपके अपने करीबियों से संबंध सकारात्मक रहेंगे। गृहस्थ जीवन में चल रहे झगड़े झंझटों से छुटकारा मिलेगा। संतान के भविष्य के लिए आप कुछ धन संचय करने पर विचार कर सकते हैं। परिवार में किसी मांगलिक उत्सव के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपके स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपके कुछ विरोधी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके मात देने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला वाला है।  बिजनेस कर रहे लोग किसी से  साझीदारी करने से बचें। अपने लेनदेन के मामले में अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें, नहीं तो उनसे आपको कोई बड़ा नुकसान होने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं। आपके सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो वह भी आप कर सकते हैं। माताजी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशि के जातकों के लिए आज ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।  विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सफलता मिलने से  उनका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने जरूरी कामों को जल्द ही पूरा करने की कोशिश करेंगे, नहीं तो वह लटक सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं, जो आपका सिर दर्द बनेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। आपको कुछ नए जनसंपर्को में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप यदि परिवार में किसी सदस्य से किसी वस्तु की फरमाइश करें, तो आपको उसमें धैर्य बनाकर रखना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धि मिलने से आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको अपने आलस्य को त्याग कर ही आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। कारोबार कर रहे लोग अपने कामों में तेजी बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। भाई बंधुओं से चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके किसी संपत्ति संबंधित विवाद में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलता दिख रहा है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए घर परिवार में खुशियां लेकर आएगा और आपका दिन आनंद में रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका किसी संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है और आपके  जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपको अपने संस्कारो व परंपराओं पर पूरा ध्यान देना होगा। व्यवसाय कर रहे लोग कुछ योजनाएं  बनाकर ही आगे बढ़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आ सकता है

Friday, January 27, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 27012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 27 जनवरी 2023*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - षष्ठी सुबह 09:10 तक तत्पश्चात सप्तमी*
*⛅नक्षत्र - रेवती शाम 06:37 तक तत्पश्चात अश्विनी*
*⛅योग - सिद्ध दोपहर 01:22 तक तत्पश्चात साध्य*
*⛅राहु काल - सुबह 11:30 से 12:52 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:21*
*⛅सूर्यास्त - 06:24*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:37 से 06:29 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:26 से 01:18 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - शीतला षष्ठी (बंगाल)*
*⛅विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है ।*
 *(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹 अचला सप्तमी - 28 जनवरी 2023 🌹*

*🔸 माघ शुक्ल सप्तमी महिमा🔸*
*🔸 माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है । पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है ।*

*🔸भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं । उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है । वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का प्राप्त कराने वाला है । - स्कन्द पुराण*

*🔸भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था । ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि । बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए ।*

*🔹भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन ! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है । वह सभी पापोका विनाश करने वाली है । उस दिन किया हुआ स्नान ,दान्, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है । जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है । वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है ।* 
*भविष्य पुराण*

*🔹नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है । यह “त्रिलोचन जयन्ती” है ।  इसी को रथसप्तमी कहते हैं । यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोड़ों सूर्य-ग्रहणों के समान है । इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है । आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए । इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है । इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है । स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है - ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उन्सका पुत्र होऊंगा’ । इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें ।*

*🔸अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको (अष्टदल अथवा द्वादशदल) कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये । इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है ।*

*🔹चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”*
 *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।*

*🔹नारद पुराण के अनुसार*
*“अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥* 
*अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”*

*🔹चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”*
*अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।*

*🔹मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”*
*अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य सम्पदा करते हैं ।*

*🔸मेधावी व निरोगी संतान हेतु अनुभूत प्रयोग🔸*

*🔹गर्भवती महिला रोज श्रद्धापूर्वक गाय का पूजन कर उसकी कम-से-कम एक परिक्रमा करे, उसे अपने हाथ से रोटी तथा गुड़ खिलाये और सुबह-शाम गोदुग्ध का पान करे तो निश्चित ही आनेवाली संतान फुर्तीली, सशक्त, मेधावी एवं निरोगी होगी और प्रसव भी सहज ढंग से होगा ।*

*🔹प्रसव-पीड़ा कम होगी । उपरोक्त लाभों के लिए यह प्रयोग प्रतिदिन करना अनिवार्य है । प्रतिदिन सम्भव न हो तो जितने दिन सम्भव हो करे, तब भी लाभ होगा ।*

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।

मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

 
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक नई शुभ सूचना लेकर आएगा, जिससे आपके चारों ओर खुशियां रहेंगी और लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आज आपके ऊपर तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा और परिवार के सदस्य किसी व्यक्ति के स्वभाव को लेकर परेशान रहेंगे। आधुनिक विषयों में आप पूरी रुचि बनाए रखें। आप किसी काम की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। आपकी सुख व समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में भी सम्मिलित हो सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी बात के लिए जिद और अहंकार ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी आवश्यक कार्य को लेकर यदि आप परेशान थे, तो वह भी पूरा होगा और व्यापार कर रहे लोगों को भी एक उछाल देखने को मिलेगा, जिससे उनके काफी समस्याएं दूर हो पाएंगी। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको बाद में उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो आपके लिए समस्या बन सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, वह भी कम होंगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसे बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आप बिजनेस में किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और आपको आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप नाकामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप घर व बाहर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे आपके परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपकी कोई गलती आपके लिए समस्या बन सकती है, इसलिए बहुत ही ध्यान देकर काम करें और अपनी  कार्यक्षेत्र की योजनाओं को आज आप आगे बढ़ाएंगे, जिनसे आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है। आपको कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा, लेकिन आप अपने जीवनसाथी से अपने मन में चल रही उलझनों पर बातचीत कर सकते हैं और कुछ योजनाओं को गति मिलने से आपके से प्रसन्न रहेंगे। आपको संतान के करियर को लेकर चिंता बनी हुई थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। यदि आपको आज किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। व्यापार में यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको भी निराशा होगी, यदि शरीर मे कुछ बदलाव आए, तो आपको उसे नजरअंदाज नहीं करना है व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। कार्यक्षेत्र में किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाना आपको नुकसान दे सकता है। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम बेहतर आने से वह प्रसन्न रहेंगे और अपने पिताजी से आप कोई फरमाइश कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी और आप अपने किसी लक्ष्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि आप किसी भूमि, भवन, मकान, दुकान आदि का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें जरूरी कागजातों पर बहुत ही सावधानी से दस्तखत करें। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे, जिनको आप अपनी चतुर बुद्धि से मात दे सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है, लेकिन आप  कुछ धन निवेश की योजना में भी लगा सकते हैं, जिसके कारण आप पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। नौकरी कर रहे लोगों को कोई काम बहुत ही सोच विचार कर करना होगा। कानूनी मामलों में आप सावधान रहें और करियर को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है और परिवार में छोटे बच्चे आपसे कोई नयी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी की दी गयी सलाह पर चलने से बचें, कला कौशल में भी सुधार आएगा, जो युवा कार्य क्षेत्र में कामों को लेकर परेशान हैं, वह भी  उनमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। संतान को आप संस्कार और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। धन संबंधित मामलों में आज दिन बेहतर रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की किसी गलत बात के लिए भी हां में हां मिलाना पड़ सकता है, जिसके लिए बाद में उन्हें पछतावा होगा।
 
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सुख और समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा। व्यक्तिगत मामले भी आपके पक्ष में रहेंगे और आप किसी आवश्यक कार्य के कारण अक्समात  यात्रा पर जा सकते हैं। आपके निजी जीवन में आपकी रूचि बढ़ेगी और आपके कुछ करीबी आपके  कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे आपको बचना होगा। आपकी आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपको घर व बाहर अपने कामों में तालमेल बनाना होगा, नहीं तो आपके वह काम लटक सकते हैं और लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अच्छा नाम कमाएंगे और आपको किसी महत्वपूर्ण काम को करने में बिल्कुल देरी नहीं करनी है। भाई बंधुओं से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी  किसी नये काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। माता-पिता से आप यदि कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, तो वह उनमें आपको अच्छी सलाह देंगे। आपकी अपने सगे संबंधियों से यहां दूरी आ गई थी, तो वह भी आज दूर होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा और कार्यक्रम में आप अपनी मेहनत व लगन से किसी लंबे समय से रुके हुए काम को समय रहते पूरा करेंगे, जिससे अधिकारी व्यवसाय प्रसन्न रहेंगे। घर में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप अपने संस्कारों व परंपराओं पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो आपकी कोई बात किसी को बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे

Thursday, January 26, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 26012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 26 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - पंचमी सुबह 10:28  तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:57 तक तत्पश्चात रेवती*
*🌤️योग - शिव शाम 03:29 तक तत्पश्चात सिध्द*
🌤️  *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:38 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:18*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:23*
👉  *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
 *🔥विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *माघ शुक्ल सप्तमी* 🌷
➡  *28 जनवरी 2023 शनिवार को माघ शुक्ल सप्तमी है ।*
🙏🏻 *माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है। पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है।*
🙏🏻 *स्कन्द पुराण के अनुसार*
*यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ ५.१२९ ॥*
*तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ ५.१३० ॥*
🙏🏻 *भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधन बताया गया है।*
🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था | ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि | बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए |*
🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ही सूर्य को अपनी भार्या उत्तरकुरु में सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुई, उन्हें दिव्य रूप सप्तमी तिथि को ही मिला तथा संताने भी इसी तिथि को प्राप्त हुई, अत: सप्तमी तिथि भगवान् सूर्य को अतिशय प्रिय हैं |*
🙏🏻 *भविष्य पुराण : श्रीकृष्ण उवाच ॥ शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत् । सप्तमी विजया नाम तव्र दत्तं महाफलम् ॥*
*स्त्रांन दानं जपो होम उपवासस्तथैव च । सर्वें विजयसप्तम्पां महापातकनाशनम् ॥*   
*प्रदक्षिणां यः कुरुते फलैः पुष्पौर्दिवाकरम् । स सर्वगुणसंपन्नं पुव्रं प्राप्नोत्यनुत्तमम ॥*   
🙏🏻 *भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है. वह सभी पापोका विनाश करने वाली है .उस दिन किया हुआ स्नान ,दान्, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है. जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है। वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है।* 
🙏🏻 *नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है। यह “त्रिलोचन जयन्ती” है।  इसी को रथसप्तमी कहते हैं। यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोङों सूर्य-ग्रहणों के समान है। इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है। आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए। इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है। इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है। स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है - ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उसका पुत्र होऊंगा’। इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें।*
🙏🏻 *अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको (अष्टदल अथवा द्वादशदल) कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये | इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है |*


🙏🏻 *चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”*
➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।*
🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार* *“अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥* *अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”*
🙏🏻 *चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”*
➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।*
🙏🏻 *मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”*
➡ *अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य संपन्न करते हैं ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
इस  किए गए उपायों से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है.

पांच आसान उपाय:
1. सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो. इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगीं. 

2. शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें. शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं. शनिदेव का पूजन करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें. 


3. पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें. किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.

4. हर शनिवार सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें.

5. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान बाबा की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं.

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं।

आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

 
शुभ वर्ष :2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
मेष राशि के जातक यदि करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करें, तो उसमें जरूरी कागजातों पर बहुत ही देखभाल कर दस्तखत करें।  व्यवसाय में आज आप कुछ सूझबूझ दिखाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। यदि आपने संतान से कोई वादा किया था, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रहेगा। आज आपकी कुछ परिजनों से भेंट हो सकती है। आप एक बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। यदि आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस पर बहुत ही सोच विचारकर चलना होगा, नहीं तो वह गलत हो सकती है। यदि आप नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं, जहां से आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभव क पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी घर, दुकान, मकान आदि की खरीदारी करने पर विचार बना सकते हैं, जिसमें आप वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
कर्क राशि के जातकों को कुछ धार्मिक आयोजनों से अच्छा लाभ मिल सकता है और विद्यार्थी भी अपनी शिक्षा पर पूरा जोर देंगे। आपको इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार के सदस्यों के लिए छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ व भजन कीर्तन आदि की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी की सीख व सलाह पर चलकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको अपने रूटीन और अनुशासन के प्रति सावधान रहना होगा। किसी काम में यदि आपने लापरवाही की तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। जो लोग वर्क फ्राम होम में कार्यरत हैं, उन्हें आज सावधान रहकर काम करना होगा, नहीं तो उनके अधिकारी उन पर नाराज हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाले रहेगा। किसी आवश्यक कार्य को लेकर आपको अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए भी दिन अच्छा पर रहने वाला है। साझेदारी में आप किसी काम को करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपको किसी नई उपलब्धि के मिलने से आज मन प्रसन्न रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है, लेकिन आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उनके कुछ शत्रु उनके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, जिससे सदस्य भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपको साझेदारी में काम करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन किसी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आपको करियर को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। मित्रों का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है, जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप यदि किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तो उसमें आप अपनी बात लोगों से मनवाने में कामयाब रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा और आपके दिए गए सुझावों का भी स्वागत होगा। सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप कुछ कामों को अनदेखा ना करें, नहीं तो बाद समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है और आपकी छवि में भी और निखार आएगा, जिससे आपके मित्रों की संख्या भी बढ़ सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो के लिए अच्छा रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी अपने भाई बंधुओं से रिश्तों में चल रही अनबन भी समाप्त होगी और जनकल्याण के कार्यों में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। माता-पिता से आप पर किसी की हुई बात को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से आज अच्छा लाभ मिल सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग बहुत ही सावधानी से कार्य करें, नहीं तो हमसे कोई गलती हो सकती है। आज आपके घर मे किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है,जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप खुला खर्चा करेंगे और धन की कोई परवाह नहीं करेंगे, लेकिन यदि कोई धन उधार मांगे, तो सावधानी बरतें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके किसी रुके हुए काम के पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे और प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल आसानी से जीत पाएंगे। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा गृहण करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है और उन्हें  कुछ रसूखदार लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।

Wednesday, January 25, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 25012023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 25 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 12:34  तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 08:05 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
*🌤️योग - परिघ शाम 06:16 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️  *राहुकाल -  दोपहर 12:51 से दोपहर 02:14 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:19*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:23*
👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी,वरद चतुर्थी,श्री गणेश जयंती वसंत पंचमी*
 *🔥विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
लिवर संबंधी समस्या है तो वसंत पंचमी के दिन पीले रंग के चावल बनाकर, सबसे पहले देवी मां को भोग लगाएं और उसके बाद स्वयं पीले चावल खाएं। ऐसा करने से आपका लिवर बेहतर रहेगा
यदि अपने बच्चे को उच्चशिक्षा दिलाना चाहते हैं तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः' का एक माला, यानी 108 बार जप करें।


🌷 *वसंत पंचमी* 🌷
➡️ *25 जनवरी 2023 बुधवार को दोपहर 12:35 से 26 जनवरी, गुरुवार को सुबह 10:28 तक माघ माह की पंचमी तिथी है।*
अगर आप किसी व्यक्ति को अपने प्यार के वश में करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन आपको उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए कामदेव के इस वशीकरण मंत्र का

21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ नमः काम-देवाय। सकल जन सर्वजनान् मम् दर्शने उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष इक्षु धर कुसुम-वाणेन हन हन स्वाहा।'
यदि आप और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव चल रहा है तो वसंत पंचमी के दिन एक सफेद कोरे कागज पर सिंदूर से ‘क्लीं’ लिखकर, उसे मोड़कर अपने पार्टनर के कपड़ों की अलमारी में रख दें। जब मनमुटाव खत्म हो जाए तब उस पर्ची को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा देवीभागवत पुराण के अनुसार जो मानव माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन संयमपूर्वक उत्तम भक्ति के साथ षोडशोपचार से भगवती सरस्वती की अर्चना करता है, वह वैकुण्ठ धाम में स्थान पाता है। माघ शुक्ल पंचमी विद्यारम्भ की मुख्य तिथि है। “माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भदिनेऽपि च।”*
🙏🏻 *श्रीकृष्ण ने सरस्वती से कहा था*
🌷 *प्रतिविश्वेषु ते पूजां महतीं ते मुदाऽन्विताः । माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भेषु सुन्दरि ।।*
*मानवा मनवो देवा मुनीन्द्राश्च मुमुक्षवः । सन्तश्च योगिनः सिद्धा नागगन्धर्वकिंनराः ।।*
*मद्वरेण करिष्यन्ति कल्पे कल्पे यथाविधि । भक्तियुक्ताश्च दत्त्वा वै चोपचारांश्च षोडश ।।*
*काण्वशाखोक्तविधिना ध्यानेन स्तवनेन च । जितेन्द्रियाः संयताश्च पुस्तकेषु घटेऽपि च ।।*
*कृत्वा सुवर्णगुटिकां गन्धचन्दन चर्च्चिताम् । कवचं ते ग्रहीष्यन्ति कण्ठे वा दक्षिणे भुजे ।।*
*पठिष्यन्ति च विद्वांसः पूजाकाले च पूजिते । इत्युक्त्वा पूजयामास तां देवीं सर्वपूजितः ।।*
*ततस्तत्पूजनं चक्रुर्ब्रह्मविष्णुमहेश्वराः । अनन्तश्चापि धर्मश्च मुनीन्द्राः सनकादयः ।।*
*सर्वे देवाश्च मनवो नृपा वा मानवादयः । बभूव पूजिता नित्या सर्वलोकैः सरस्वती ।।*
🙏🏻 *“सुन्दरि! प्रत्येक ब्रह्माण्ड में माघ शुक्ल पंचमी के दिन विद्यारम्भ के शुभ अवसर पर बड़े गौरव के साथ तुम्हारी विशाल पूजा होगी। मेरे वर के प्रभाव से आज से लेकर प्रलयपर्यन्त प्रत्येक कल्प में मनुष्य, मनुगण, देवता, मोक्षकामी प्रसिद्ध मुनिगण, वसु, योगी, सिद्ध, नाग, गन्धर्व और राक्षस– सभी बड़ी भक्ति के साथ सोलह प्रकार के उपचारों के द्वारा तुम्हारी पूजा करेंगे। उन संयमशील जितेन्द्रिय पुरुषों के द्वारा कण्वशाखा में कही हुई विधि के अनुसार तुम्हारा ध्यान और पूजन होगा। वे कलश अथवा पुस्तक में तुम्हें आवाहित करेंगे। तुम्हारे कवच को भोजपत्र पर लिखकर उसे सोने की डिब्बी में रख गन्ध एवं चन्दन आदि से सुपूजित करके लोग अपने गले अथवा दाहिनी भुजा में धारण करेंगे। पूजा के पवित्र अवसर पर विद्वान पुरुषों के द्वारा तुम्हारा सम्यक प्रकार से स्तुति-पाठ होगा। इस प्रकार कहकर सर्वपूजित भगवान श्रीकृष्ण ने देवी सरस्वती की पूजा की। तत्पश्चात, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अनन्त, धर्म, मुनीश्वर, सनकगण, देवता, मुनि, राजा और मनुगण– इन सब ने भगवती सरस्वती की आराधना की। तब से ये सरस्वती सम्पूर्ण प्राणियों द्वारा सदा पूजित होने लगीं।*
🙏🏻 *वसन्त पंचमी पर सरस्वती मूल मंत्र की कम से कम 1 माला जप जरूर करना चाहिए।* 
➡ *मूल मंत्र : “श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*
🙏🏻 *सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*
🙏🏻 *सरस्वती पूजा के लिए नैवैद्य (ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार)*
*नवनीतं दधि क्षीरं लाजांश्च तिललड्डुकान् । इक्षुमिक्षुरसं शुक्लवर्णं पक्वगुडं मधु ।।*
*स्वस्तिकं शर्करां शुक्लधान्यस्याक्षतमक्षतम्। अस्विन्नशुक्लधान्यस्य पृथुकं शुक्लमोदकम् ।।*
*घृतसैन्धवसंस्कारैर्हविष्यैर्व्यञ्जनैस्तथा । यवगोधूमचूर्णानां पिष्टकं घृतसंस्कृतम् ।।*
*पिष्टकं स्वस्तिकस्यापि पक्वरम्भाफलस्य च । परमान्नं च सघृतं मिष्टान्नं च सुधोपमम् ।।* 
*नारिकेलं तदुदकं केशरं मूलमार्द्रकम् । पक्वरम्भाफलं चारु श्रीफलं बदरीफलम् ।।*
*कालदेशोद्भवं पक्वफलं शुक्लं सुसंस्कृतम् ।।*



🙏🏻 *ताजा मक्खन, दही, दूध, धान का लावा, तिल के लड्डू, सफेद गन्ना और उसका रस, उसे पकाकर बनाया हुआ गुड़, स्वास्तिक (एक प्रकार का पकवान), शक्कर या मिश्री, सफेद धान का चावल जो टूटा न हो (अक्षत), बिना उबाले हुए धान का चिउड़ा, सफेद लड्डू, घी और सेंधा नमक डालकर तैयार किये गये व्यंजन के साथ शास्त्रोक्त हविष्यान्न, जौ अथवा गेहूँ के आटे से घृत में तले हुए पदार्थ, पके हुए स्वच्छ केले का पिष्टक, उत्तम अन्न को घृत में पकाकर उससे बना हुआ अमृत के समान मधुर मिष्टान्न, नारियल, उसका पानी, कसेरू, मूली, अदरख, पका हुआ केला, बढ़िया बेल, बेर का फल, देश और काल के अनुसार उपलब्ध ऋतुफल तथा अन्य भी पवित्र स्वच्छ वर्ण के फल – ये सब नैवेद्य के समान हैं।*
🌷 *सुगन्धि शुक्लपुष्पं च गन्धाढ्यं शुक्लचन्दनम् । नवीनं शुक्लवस्त्रं च शङ्खं च सुमनोहरम् ।।*
*माल्यं च शुक्लपुष्पाणां मुक्ताहीरादिभूषणम् ।।*
🙏🏻 *सुगन्धित सफेद पुष्प, सफेद स्वच्छ चन्दन तथा नवीन श्वेत वस्त्र और सुन्दर शंख देवी सरस्वती को अर्पण करना चाहिये। श्वेत पुष्पों की माला और श्वेत भूषण भी भगवती को चढ़ावे।* 
🙏🏻 *स्मरण शक्ति प्राप्त करने के लिए वसंत पंचमी से शुरू करके प्रतिदिन याज्ञवल्क्य द्वारा रचित भगवती सरस्वती की स्तुति करनी चाहिए।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जनवरी पंचक तिथि 

पंचक शुरू: सोमवार, 23 जनवरी 2023 दोपहर 01:51 बजे

पंचक समाप्त: शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को शाम 06:37 बजे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
 
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

 
शुभ वर्ष : 2023
 
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

 
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा। किसी कानूनी मामले में  आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी, लेकिन आप किसी से धन उधार बहुत ही विनम्रता से मांगे, तभी आपको वह मिल सकता है। पारिवारिक रिश्तों को निभाने का आप पूरा प्रयास करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको कुछ उपलब्धियां मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी आय में भी वृद्धि होगी, लेकिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। कुछ विपरीत परिस्थितियों में भी आपको धैर्य बनाकर रखना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। व्यापार कर रहे लोग यदि मंदी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हें एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जिसके प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी सदस्य को पुरस्कार मिलने से खुशियां बनी रहेंगी। विद्यार्थियों ने यदि परीक्षा को दिया है, तो उसके परिणाम आ सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर आप यदि किसी काम को करेंगे, तो वह अवश्य पूरा होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी अपने किसी प्रिय मित्र से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। धार्मिक कार्यों में जुडृकर आप अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे हो सकेंगे। भाग्य के दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपकी किसी इच्छा की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग किसी मित्र से बहसबाजी में पड़ सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। घर परिवार में आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे।  आप कार्यक्षेत्र में लोगों से काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको किसी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। किसी काम पर आप पूरा फोकस बनाकर रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में आज किसी शुभ कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेगी।
 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन आपको किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आप बहुत ही सोच विचार कर कोई निर्णय लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको घर और बाहर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे लोग भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप अपने घर व दुकान आदि में किसी कार्य को करने की शुरुआत कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत और लगन देखकर कार्यक्षेत्र में आपके साथी भी हैरान रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको अच्छा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्याओं ने आपको घेरा हुआ था, तो उनसे भी आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है, लेकिन आप अपने कामकाज की गति को बनाए रखें, नहीं तो उन पर कोई विराम लग सकता है। नौकरी से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी को करने की योजना बनाएंगे। कुछ सुख भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप यदि परिवार में किसी सदस्य से बहसबाजी में पड़े, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। बड़ों की बात सुनना व समझना आपको अच्छा रहेगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम मे भी सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय कर रहे लोग लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह उनके हाथ से निकल सकती हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आपके अध्ययन में अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। सांस्कृतिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिजनों से भी तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको यदि कार्यक्षेत्र में कोई काम सौंपा जाए, तो आपको उसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा ओर उसे कल पर ना टालें, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय आज बहुत ही सावधानी बरतें। तोलमोल कर बोले, नहीं तो आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है।
 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन यदि पारिवारिक जीवन में कुछ समस्या चल रही है, तो उनमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा और बहुत ही सावधानी से निपटाएं। बिजनेस कर रहे लोग  किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे उन्हें कोई अच्छा मुनाफा भी कमाने को मिलेगा। आप किसी बड़े निवेश में हाथ ना डाले, नहीं तो आपका धन फंस सकता है और रचनात्मक कार्यों में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। घर परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से खुशियां रहेंगी और परिवार का माहौल किसी उत्साह जैसा रहेगा। आप भाईचारे को भी बढ़ावा देंगे। पैतृक बिजनेस में आज आप कुछ नई शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी वाणी में व्यवहार से घर बाहर लोगों का दिल आसानी से जीत पाएंगे। परिवार के सदस्यों के लिए यदि आप कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपने खर्चों के लिए बजट बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप संतान को संस्कार और परंपराओं का भी पाठ पढ़ाएंगे। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपनी जिम्मेदारियों का पूरा पालन करेंगे और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे