Friday, March 18, 2022

Aaj Ka Panchang 18032022

🙏 राधे राधे🙏
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 18 मार्च 2022*
⛅ *दिन -  शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु* 
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर  12:47 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 12:18 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - गण्ड रात्रि  11:15 तक तत्पश्चात वृद्धि*
⛅  *राहुकाल - सुबह 11:16 से दोपहर 12:47 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:45*
⛅ *सूर्यास्त - 18:47*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

💥 *विशेष - पूर्णिमा 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *केमिकल रंग छूटाने के लिए* 🌷
🔵 *यदि किसीने आप पर रासायनिक रंग लगा दिया हो तो तुरंत ही बेसन, आटा, दूध, हल्दी व् तेल के मिश्रण से बना उबटन रंगे हुए अंगों पर लगाकर रंग को धो डालना चाहिए | यदि उबटन लगाने से पूर्व उस स्थान को नींबू से रगड़कर साफ़ कर लिया जाय तो रंग छूटने में और अधिक सुगमता होती है |*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *होली टिप्स* 🌷
🔥 *होली के बाद खजूर नहीं खाना चाहिए, ये पचने में भारी होते है, इन दिनों में सर्दियों का जमा हुआ कफ पिघलता है और जठराग्नि कम करता है. इसलिए इन दिनों में हल्का भोजन करें, धाणी और चना खाएं, जिससे जमा हुआ कफ निकल जाये ।*
🍂 *इन दिनों में पलाश/केसुडे/गेंदे के फूलों के रंग से होली खेलने से शरीर के ७ धातु संतुलन में रहते हैं, इनसे होली खेलने से चमड़ी पर एक layer बन जाती है जो धूप की तीखी किरणों से रक्षा करती है।*
*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *होली के बाद खान-पान में सावधानी* 🌷
🔥 *होली के बाद नीम की २० से २५ कोमल पते २-३ काली मिर्च के साथ खूब चबा-चबाकर खानी चाहिये । यह प्रयोग २०-२५ दिन करने से वर्ष भर चर्म रोग , रक्त विकार और ज्वर आदि रोगों से रक्षा होती है तथा रोग प्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । इसके अलावा कड़वे नीम के फूलों का रस सप्ताह या १५ दिन तक पीने से भी त्वचा रोग व मलेरिया से बचाव होता है । सप्ताह भर या १५ दिन तक बिना नमक का भोजन करने से आयु और प्रसन्नता में बढ़ोतरी होती है।*
*

📖
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 
शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। रिश्तों में यदि कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो उनमें सुधार होगा। आपको किसी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोगों में आपसी विवाद खडा हो सकता है, जिससे आपको दूर रहना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपसे प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। यदि धन का लेनदेन करेंगे, तो उसमें आपको किसी से उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो आपका उसे उतार पाना मुश्किल होगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए धन प्राप्ति के बहुत अच्छे योग बनते दिख रहे हैं, क्योंकि आपको व्यापार का रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर रहे थे, लेकिन आप अपने संचित धन को यदि व्यय करेंगे, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो उसमें आपको अपने आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। यदि आपने आगे बढ़ चढ़कर अधिक मेहनत की तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक जीवन में मधुरता लेकर आएगा। आपको जीवनसाथी से सामंजस्य बिठाकर रखना होगा, तभी आप उनसे अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक स्तर पर कार्यरत लोगों को ध्यान रखना होगा, क्योंकि उनके शत्रु उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को अपने किसी सहयोगी के कारण परेशानी होगी, लेकिन उन्हें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद खडा हो सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।  आपको कोई चीज खरीदने से पहले बहुत ही सोच विचार करना होगा, क्योंकि धन आपके पास कम मात्रा में होगा। यदि पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। यदि किसी यात्रा पर जाए, तो बहुत ही सावधानी से जाएं, क्योंकि किसी दुर्घटना के होने का भय बना दिख रहा है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी पड़ सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 
आज का दिन आपकी इच्छा पूर्ति का दिन रहेगा, लेकिन रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को भी निजात मिलने में समय लगेगा। आपकी कुछ दबी हुई ख्वाहिशें पूरी होंगी, जिनके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। यदि बहन के विवाह में कोई बाधा रही थी, तो आपको उसका समाधान भी मिल सकता है। आपको आज कोई परिवार का वरिष्ठ सदस्य सीख दे, तो आपको उसे मानना बेहतर रहेगा, लेकिन आपको अपने धन का निवेश किसी के कहने पर नहीं करना है व अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही करना है, तभी उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 
आज का  दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में उनके मन की इच्छा मुताबिक उन्हें कोई काम सौंपा जाएगा। परिवार के लोगों से आपको बातचीत करते समय पर किसी भी सदस्य से कड़वी बातों को नहीं बोलना है या पुराने गिले-शिकवे को बीच में नहीं लाना है, नहीं तो कोई लंबा विवाद खडा हो सकता है। छोटे व्यापारियों को लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन उन्हें पहचानना होगा, तभी वह उनमें सफलता हासिल कर सकेंगे, जो लोग यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सावधान होकर जाना होगा, क्योंकि आपको कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। सामाजिक स्तर पर आपका कोई साथी आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेगा, जिससे आपको सावधान रहना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको व्यवसाय में पिताजी के मार्गदर्शन से काफी लाभ होगा और उनका सानिध्य भी भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आप अपने जीवन में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आप अपनी संतान से किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे, तो वह उसे समय पर पूरा अवश्य करेंगे। आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए  दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपने लिए किसी कानूनी कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातको को अपनी मीठी बातों से अपने सीनियर्स का दिल जीतना होगा, तभी वह उसमें लाभ कमा पाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहेगा,जिसके कारण आप अपने कामों की ओर ध्यान नहीं देंगे और कार्यक्षेत्र में आपका कोई सहयोगी भी इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा, इसलिए आपको कहीं पर भी दस्तखत करने से पहले अपने आंख व कान खुले रखने होंगे। सायंकाल के समय आपको किसी पार्टी में अपने किसी भी साथी से अपने मन की बातों को साझा करने से बचना होगा, नहीं तो वह बाद में इसका फायदा उठा सकते हैं। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। यदि आपसे कोई धन उधार मांगे, तो परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही दे, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार पैदा करवा सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको अपने सभी कार्यों को करने से पहले विशेष ध्यान रखना होगा, जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। धन का लेनदेन कर सकते हैं लेकिन आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको परेशानी होगी। संतान पक्ष की ओर से दूसरी नौकरी मिलने जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। परिजन की ओर से आपको कोई धन संबंधित शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, लेकिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपका नुकसान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय संतान को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार के लिए लाभदायक रहेगी। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलने लाभ कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको वहां अपने परिजनों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा। यदि आप अपने किसी परिजन के घर मिलने जा रहे है, तो वहा बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आपको नौकरी से जुड़े जातकों को कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको संतान के व्यवहार की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति मे फंस सकते हैं। सायंकाल के समय आप किसी राजनीतिक समारोह में सम्मिलित होंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी, जिसके कारण उनका ध्यान पढ़ाई में लगेगा। यदि कार्य क्षेत्र से जुड़ी कोई समस्या थी, तो आप उसके समाधान के लिए अपने भाइयों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपका कोई धन से जुड़ा मामला खुल जाएगा और आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। जीवनसाथी से बातचीत करते समय आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक कर रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने के कारण मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। आप अपने किसी दूर रह रहे परिजन से कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। आप अपने घर की साफ सफाई और रखरखाव के काम पर भी आज ध्यान देंगे। आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, लेकिन आपको अपने आस-पड़ोस में हो रहे किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा। आप अपनी माताजी के साथ अपने ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में यदि कुछ बदलाव करना पड़े, तो अवश्य करें वह आपके लिए लाभदायक रहेगा

No comments:

Post a Comment