🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 17 जनवरी 2022*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौस*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पूर्णिमा 18 जनवरी प्रातः 05:17 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 18 जनवरी प्रातः 04:37 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - वैधृति शाम 03:53 तक तत्पश्चात विषकंभ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19*
⛅ *सूर्यास्त - 18:17*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा,पौषी पूर्णिमा, माघ स्नान आरंभ*
💥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *माघ मास* 🌷
🙏🏻 *17 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 02 फरवरी से) माघ महिना रहेगा | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |*
🙏🏻 *पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||*
🙏🏻 *सत युग में तपस्या से उत्तम पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |*
🙏🏻 *सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*
🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*
🙏🏻 *जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |*
🙏🏻 *तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण*
*समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |*
🙏🏻 *दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |*
🙏🏻 *माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है, आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |*
🙏🏻 *पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |*
🙏🏻 *प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |*
🙏🏻 *मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |*
🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*
🙏🏻 *सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |*
🙏🏻 *माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸💐🍁🙏🏻
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि आज आपको यदि किसी से उधार लेना पड़ेगा, तो आपको उसे उतर पाना बहुत मुश्किल होगा। यदि आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य के साथ मिलकर किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा, क्योंकि आपके परिवार का वह सदस्य आपको धोखा दे सकता है, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज अपनी वाणी की मधुरता के कारण सम्मान मिलता दिख रहा है। आज सायंकाल का समय आप किसी सामाजिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको कुछ मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है व आप अपने स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा परेशान दिखेंगे यदि बहुत लंबे समय से आपको कुछ बीमारियों ने घेरा हुआ था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आज किसी छोटे सदस्य को परिवार के सदस्यों से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आपके पिताजी को भी कोई गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आज आप अपने व्यापार में आ रही परेशानियों को भी अपने जीवन साथी से साझा कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आप का दिन आप दान पुण्य के कार्यों में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से लाभ होगा, लेकिन आपको उसमें यह ध्यान देना होगा कि किसी की मदद करते समय जरूर ध्यान रखें, क्योकि कुछ लोगों के आज बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं, जिनके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। यदि आज जीवन साथी को भी कोई उपहार देना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको अपनी जेब को ध्यान मे रखकर ही खरीदना बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे, जिनमें आपको अपने जीवन साथी के साथ की आवश्यकता होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने किसी दोस्त की मदद से व्यापार में लाभ के कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिन पर चलकर आप अपने धन को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आपने पिछले कुछ समय पहले भविष्य के लिए निवेश किया था, तो आज वह आपको लाभ दे सकता है। विद्यार्थियों को भी आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी प्रिय की तबीयत को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सीनियर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग रोजगार की दिशा में लंबे समय से प्रयासरत हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपने परिवार के बड़े सदस्यों से किसी भी बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आज परिवार में किसी पूजा पाठ हवन आदि पर भी विचार विमर्श हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपको अपनी जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी से बिजनेस के कुछ डीलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसमें आप अपने मन में चल रहे काफी सवालों का जवाब खोजएंगे, जिसके बाद अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगो से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए थे, तो आज वह पूरे हो सकते हैं, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को आज थोड़ा सतर्क रहकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। यदि आप अपने जीवनसाथी को आज किसी नये व्यवसाय को कराएंगे, तो उसमें भी आपको भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि आप आपने स्वभाव के कारण आप अपने काफी रिश्तों को खराब कर देंगे, इसलिए आज आपको बेवजह की चिंता लेने से बचना होगा और इसके लिए आपको योग व व्यायाम दोनों बनाए रखना होगा। आज आपके चिडचिडे स्वभाव के कारण कार्य क्षेत्र में भी आपके सहयोगी आप से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपकी तरक्की में भी बाधा आ सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने पिताजी के कारण शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने का मौका मिलेगा, जो लोग इसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं वह उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन वैवाहिक जीवन के लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जिन योजनाओं को बनाएंगे और उनसे सलाह मशवरा करेंगे, उनमें आपको लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे और उनके चारों ओर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपको अपनी बहन के विवाह में आ रही बाधा सता रही थी, तो आज आप उसे अपने किसी परिजन की मदद से दूर करते दिखेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनके किए गए कार्यों की वाहवाही होगी हैं, जिसके कारण उनकी पहुंच भी बढ़ेगी और उनके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, इसलिए आज उनको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से भी रोकना होगा, तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें आज आपको पेट दर्द, सिर दर्द जैसी समस्या हो सकती है, जिनके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे व अपने कुछ कामों को भी आगे के लिए डाल सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपका कोई कानूनी कार्य ना हो।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता की सीढ़ी चढ सकेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आपको किसी भी विरोधी की बातों को सुनकर उन पर अमल करने से बचना होगा, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आज आप अपनी माता जी की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान को आज किसी नई नौकरी के मिलने से आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका अपने साले से कोई वाद विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि वाहन चलाते समय किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, लेकिन जो लोग आज किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का विचार बना रहे हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, लेकिन उसमें उन्हें अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। आज आपको अपने किसी मित्र से मिलकर प्रसंता होगी, जिनके साथ आप पुरानी बातें करके पुरानी यादों को ताजा करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने द्वारा किए गए कार्यों से ना ज्यादा लाभ होगा और ना ही ज्यादा नुकसान, जिसके कारण आपकी आय सीमित होगी व आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपको अपने धन के निवेश करने के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े, तो किसी विशेषज्ञ से ले, तभी वह बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। आज आपको अपने व्यापार की परेशानियों के कारण अपने व्यवहार की मधुरता को नहीं कहना खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो परिवार के सदस्य आपके व्यवहार के कारण परेशान हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment