*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 28 अगस्त 2022*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - भाद्रपद*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - प्रतिपदा अपरान्ह 02:45 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 09:56 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
*⛅योग - सिद्ध रात्रि 01:45 तक तत्पश्चात साध्य*
*⛅राहु काल - शाम 05:36 से 07:01 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:20*
*⛅सूर्यास्त - 07:01*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:50 से 05:35 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 से 01:04 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅ विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹हरितालिका तीज - 30 अगस्त 2022*🌹
*🌹भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है । विधि-विधान से हरितालिका तीज का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य मिलता है । इस व्रत की विधि इस प्रकार है-*
*🌹विधि🌹*
*🌹इस दिन महिलाएं निर्जल (बिना कुछ खाए-पिए) रहकर व्रत करती हैं । इस व्रत में बालूरेत से भगवान शंकर व माता पार्वती का मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है । घर को साफ-स्वच्छ कर तोरण-मंडप आदि से सजाएं । एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती एवं उनकी सखी की आकृति (प्रतिमा) बनाएं ।*
*🌹प्रतिमाएं बनाते समय भगवान का स्मरण करें । देवताओं का आह्वान कर षोडशोपचार पूजन करें । व्रत का पूजन रात भर चलता है । महिलाएं जागरण करती हैं और कथा-पूजन के साथ कीर्तन करती हैं । प्रत्येक प्रहर में भगवान शिव को सभी प्रकार की वनस्पतियां जैसे बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पण किया जाता है । आरती और स्तोत्र द्वारा आराधना की जाती है ।*
*🌹भगवती-उमा की पूजा के लिए ये मंत्र बोलें-*
*🌹ॐ उमायै नम:, ॐ पार्वत्यै नम:, ॐ जगद्धात्र्यै नम:, ॐ जगत्प्रतिष्ठयै नम:, ॐ शांतिरूपिण्यै नम:, ॐ शिवायै नम:*
*🌹भगवान शिव की आराधना इन मंत्रों से करें-*
*🌹ॐ हराय नम:, ॐ महेश्वराय नम:, ॐ शम्भवे नम:, ॐ शूलपाणये नम:, ॐ पिनाकवृषे नम:, ॐ शिवाय नम:, ॐ पशुपतये नम:, ॐ महादेवाय नम:*
*🌹पूजा दूसरे दिन सुबह समाप्त होती है, तब महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं और अन्न ग्रहण करती हैं ।*
*🔹शरद ऋतु में स्वास्थ्य सुरक्षा*🔹
🔹 *(शरद ऋतु २३ अगस्त से २२ अक्टूबर) वर्षा ऋतु में संचित पित्तदोष शरद ऋतु में प्रकुपित होता है । आयुर्वेद में पित्त को नष्ट करने के लिए आहार में छः रसों में से ३ रस अर्थात् कषाय (कसैला), मधुर व तिक्त (कड़वा) रस प्रधान पदार्थों का सेवन हितकारी बताया गया है ।*
🔹 *मधुर रसयुक्त पदार्थ : देशी गाय का दूध व घी, शहद, केला, नारियल, गन्ना, काली द्राक्ष, किशमिश, मिश्री, मधुर फल आदि ।*
🔹 *कड़वे रसयुक्त पदार्थ : नीम, चिरायता, गिलोय, हल्दी, करेला, अडूसा आदि ।*
🔹 *कसैले रसयुक्त पदार्थ : आँवला, हरड़, त्रिफला, जामुन, पालक, अनार आदि ।*
🔹 *पित्त-प्रकोप से फोड़े-फुंसी, दाद, खाज, खुजली, रक्तपित्त, त्वचा रोग, शीतपित्त, अम्लपित्त (hyperacidity), अजीर्ण जैसे लक्षण दिखाई देते हैं । पित्तदोष दूर करने के लिए एलोपैथिक दवाइयों के सेवन से पित्त को दबाना नहीं चाहिए अन्यथा रक्त की अशुद्धि व पित्त की समस्याएँ और अधिक बढ़ने की सम्भावना होती है ।*
*🌹विघ्न निवारण हेतु🌹*
*🌹गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गं गणपतये नमः ।’ का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्नों का निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है ।*
Updated
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
वैदिक पंचाग
🌤️ *दिनांक - 28 अगस्त 2022*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - भाद्रपद*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 02:45 तक तत्पश्चात द्वितीया*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 09:56 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
🌤️ *योग - सिध्द 29 अगस्त रात्रि 01:45 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल - शाम 05:24 से शाम 06:59 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:22*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:57*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - चंद्र दर्शन, मौन व्रत आरंभ, श्री रामदेव पीर नवरात्रि प्रारंभ*
🔥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷
➡ *30 अगस्त 2022 मंगलवार को (शाम 03:34 से 31 अगस्त सूर्योदय तक) मंगलवारी चतुर्थी है ।*
🙏 *मंगलवारी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*
🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*
🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*
🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*
💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*
🙏🏻 *–
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र*
🏡 *इस तरह कर सकते हैं वास्तुदोष का अंत*
*घर का जो हिस्सा वास्तु के अनुसार सही न हो, वहां घी मिश्रित सिंदूर से श्री गणेश स्वरुप स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होने लगता है।*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷
🙏🏻 *अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल कर आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "*
🙏🏻
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *समाज में हर काम में विफलता - अपयश मिलता हो तो* 🌷
👨🏻 *जिन लोगो को समाज में हर काम में विफलता मिलती है, अपयश मिलता है, वे लोग साल (संस्कृत में उसे लाजा कहते है ) में घी मिलाकर गणपति मंत्र से हवन करें तो कार्य सिद्ध होते हैं । यश की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *- *
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करके राहत महसूस करेंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपके पिछले कुछ समय से यदि समस्याओं ने घेरा हुआ था,तो उनसे भी आप काफी हद तक निजात पा सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति प्राप्त होने जैसे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। भाई व बहन आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे और आप मित्रों के साथ किसी पार्टी की योजना भी बना सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आपको भरपूर सुख मिलेगा। आप कुछ समय अपने लिए भी निकालने में कामयाब रहेंगे। आप अपने लिए कुछ नए गैजेटस लेकर आ सकते हैं। संतान के किसी कार्य से आपको निराशा होगी। आपके हाथ कई काम लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है,लेकिन आपने यदि पहले किसी को कुछ धन उधार दिया था,तो वह आपको वापस मिल सकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपको आर्थिक स्थिति मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर सकते हैं। आत्मविश्वास से भरपूर होने के कारण आप किसी को भी निराश नहीं करेंगे। यदि आपसे कोई मदद मांगे,तो आपको अवश्य करनी होगी। आपको धन उधार लेने से बचना होगा,क्योंकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। परिवार में आप किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। व्यापारी वर्ग को किसी की सलाह से कोई लाभ प्राप्त हो सकता है,लेकिन पारिवारिक बिजनेस में मंदी के कारण आप परेशान रहेंगे और परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से मदद मांग सकते हैं। माता जी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है,जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। आपको व्यापार में जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है,नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा हो सकता है। जीवनसाथी से आपका कोई वाद विवाद हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप सही समय पर किसी सही निर्णय को लेकर अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं। संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए आप किसी परिजन से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। काम अधिक होने के कारण आपको थकान का अनुभव होगा,जिसके कारण आपको सिर दर्द,बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों को लेकर आएगा। उलझनों के कारण समझ नहीं आएगा कि किस काम को करूं और किसे ना करुं। आपका कोई मित्र आपको अच्छी सलाह दे सकता है,जिस पर चलकर आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। माता पिता के आशीर्वाद से आप जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने जूनियर से सावधान रहना होगा,नहीं तो वह उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन पहले से बेहतर रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा,जिसके कारण आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। धन लाभ होने के आज पूरे योग बन रहे हैं,इसलिए आपको अपने हाथ से किसी भी काम को जाने नहीं देना है। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे। मित्रों के सहयोग से आप किसी निवेश संबंधी योजना में धन लगा सकते हैं। विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत के बाद ही परीक्षा में सफलता मिलेगी,इसलिए उन्हें इधर-उधर समय जाकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी भी परिस्थिति में वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। यदि आपने क्रोध किया,तो इससे कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपसे नाराज हो सकते हैं। घर परिवार में चल रही कलह से आप काफी हद तक निजात पाएंगे। ऑफिस में लोग पॉलिटिक्स कर सकते हैं,जिसमें आपको फंसा सकते हैं। आपको सोच समझकर व धैर्य से ही काम लें। आज आपको किसी संपत्ति की योजना बनानी होगी। विद्यार्थी कहीं बाहर जाकर किसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहेगा,जिसके कारण आपके दिन की शुरुआत धीमी रहेगी। कार्यालय में आपको जिम्मेदारियां अधिक सौंपी जाएंगी। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको इधर उधर हाथ पैर मारने होंगे। आपको अपने कुछ रुके हुए कामों की भी सुध बुध लेनी होगी,नहीं तो सभी एक साथ आपके पास आ सकते हैं और आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। राजनीति में कार्यरत लोग किसी साथी से ना उलझें,नहीं तो उनको उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप किसी जोखिम भरे कार्यों को करने से बचें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आर्थिक योजनाएं आपने कुछ बनाई है,तो वह अटक सकती हैं,जो आपको थोड़ा निराश तो करेंगी। कार्यक्षेत्र में दिन मुश्किल भरा रहेगा,क्योंकि आपके सामने कुछ चुनौतियां आएंगी,जिनका आपको डटकर सामना करना होगा,उनसे घबराना नहीं है। आपका कोई मित्र आपको फसाने की कोशिश करेगा, जिनके कहने में आपको कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करना है। विद्यार्थी कड़ी मेहनत करेंगे,जिसके बाद उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। भाई व बहनों से चल रहा विरोध समाप्त होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। आप व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बनाएंगे,जिसमें आपको अपने साझीदार को भी साथ रखना अच्छा रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को कोई नया पद प्राप्त होगा,जिसके बाद उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं। परिवार में आपको मान सम्मान मिलने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आप ऊर्जा से भरे रहेंगे,जिसके कारण आप किसी भी कार्य को करने में संकोच नहीं करेंगे और अपनी एक्स्ट्रा एनर्जी का पूरा फायदा उठाएंगे। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में रुचि बढ़ेगी,जिससे उनको परीक्षा में आ रही समस्याओं से फायदा मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन अच्छा रहेगा,क्योंकि आपको लाभ कमाने के कई अवसर मिलेंगे। नौकरी कर रहे लोगों की व्यापार की ओर रुचि बढ़ सकती है,जिसके बाद नौकरी के साथ-साथ छोटे-मोटे व्यवसाय में भी हाथ आजमा सकते हैं। आपको किसी पूंजी में निवेश करना बेहतर रहेगा,इसलिए दिल खोलकर करें।
No comments:
Post a Comment