🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 06 अगस्त 2022*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - वर्षा ऋतु*
🌤️ *मास -श्रावण*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - नवमी 07 अगस्त रात्रि 02:11तक तत्पश्चात दशमी*
🌤️ *नक्षत्र - विशाखा शाम 05:52 तक तत्पश्चात अनुराधा*
🌤️ *योग - शुक्ल दोपहर 12:42 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:07 तक*
🌞 *सूर्योदय - 06:15*
🌦️ *सूर्यास्त - 19:13*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷
🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन - प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 11 अगस्त 2022 गुरुवार के दिन (राखी बांधने का शुभ मुहूर्त - सुबह 06:12 से सुबह 07:50 तक एवं रात्रि 08:52 से रात्रि 09:59 तक) है । इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*
🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷
🙏🏻 *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*
*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*
🙏🏻 *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*
🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷
➡ *(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*
➡ *(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*
➡ *(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*
➡ *(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*
➡ *(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*
🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*
🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷
*येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*
*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*
🙏🏻 *
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी भी मामले में सावधानी से चलने के लिए रहेगा। जमीन जायदाद से संबंधित मामलो में आपको विजय प्राप्त होती दिख रही है। राजनीति में कार्यरत लोग जनता के प्रिय बनेंगे। शारिरीक कष्ट होने से आपको कुछ परेशानी होगी, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो जाएगा। आपके चेहरे पर एक विशेष तेज देखने को मिलेगा। शत्रु आपस में लड़ कर ही नष्ट हो जाएंगे। माता पिता के आशीर्वाद से आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी पूरी संभावना बनती दिख रही है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आप परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना लाभदायक रहेगा। वह इसका इस्तेमाल करके लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। ऑफिस में कार्यरत लोग लड़ाई झगड़े के बाद अपने अच्छे वव्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। जीवन साथी से चल रही अनबन समाप्त होगी और आपके संबंध मधुर होंगे। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थान के दर्शन कराने के लिए लेकर जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आपकी कोई बात किसी परिवार के सदस्य या कहीं और के लोगों को बुरी ना लग जाए। आपके बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक रहेंगे। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आप किसी मंदिर आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने मन में चल रही उलझनो को जीवनसाथी के सामने रखना होगा, तभी आप उनका समाधान आसानी से खोज पाएंगे। विद्यार्थी भी शिक्षा में पूरी मेहनत से जुटे नजर आएंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आप की बहुत ही सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। कड़ी मेहनत से ही आप अपने कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। आपका अकारण ही छोटे भाई बहनों से असहयोग का भागी बनना पड़ सकता है। आप अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों पर खरा उतरेंगे, जिसके बाद परिवार के सदस्य आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। नवविवाहित जातकों के जीवन में कुछ खलबली रहेगी, लेकिन उन्हें किसी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने से ज्यादा दूसरों के कार्यों पर ध्यान लगाएंगे और आपके कुछ अच्छे कार्यों के करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। मित्रों के सहयोग से आप किसी निवेश संबंधी योजना में दिल खुलकर निवेश करेंगे। माता पिता आपको कुछ सुझाव देंगे, जिन पर अमल करके आप अपनी मानसिक चिंता को थोड़ा कम कर सकते हैं। विद्यार्थी जातक यदि विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो इसके लिए कोई ऑफर आ सकता है। परिवार में किसी छोटी-मोटे पार्टी का आयोजन होगा, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप अपनी मीठी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए आपको उसमें मधुरता बनाए रखनी होगी। यदि पिछले कुछ दिनों से आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें सुधार होता दिख रहा है। आपको आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है, जो उन्हें मन मुताबिक लाभ देगा। आपको किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी व्यापारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। नए नए कार्य करके से कुछ सीखने में भी आप सफल रहेंगे। आपकी रुचि ऑनलाइन कार्य की ओर बढ़ेगी। विद्यार्थी जातक अपनी शैक्षणिक दिशा में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। सायंकाल के समय आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आप अपने साथ-साथ औरों के कामों में भी हाथ बढ़ाएंगे। माता जी से आप किसी पिछली की हुई गलती के लिए माफी मांग सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। संतान द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों से आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार के सदस्यों को लेकर आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं। यदि आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़े, तो उसमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आप खर्चे पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप कामयाब भी रहेंगे। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह अपनी बात परिवार के सदस्यों को से छुपा कर रखेगे, तो उनका वह राज सबके सामने खुल सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों के ज्ञान में आज वृद्धि होगी। आपको शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की पूरी संभावना बनती दिख रही है। आप परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आप कुछ धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। व्यापार की किसी डील को बहुत ही सोच विचार कर फाइनल करना होगा, नहीं तो वह बाद में आपकी परेशानी बन सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। आपको बिना मांगे किसी को भी सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो इसका उल्टा असर आपके ऊपर हो सकता है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें मुनाफा होता दिख रहा है। आपको अपने पूर्वजों से मिली किसी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में आपसी कलह को आप मिलजुल कर आपस में ही समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। जो लोग पुरानी छोड़कर नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा व आपके धन कोष में वृद्धि लेकर आएगा। विधार्थी अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करके परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। आपको हर क्षेत्र में लाभ प्राप्ति की पूरी उम्मीद है। आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होंगे, जहां आपको कुछ नए मित्र बनाने को भी मिलेंगे। आपको निवेश दिल खोलकर करना बेहतर रहेगा, लेकिन भाइयों से किसी संपत्ति से संबंधित विवाद में पड़ने से बचना है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दिलाने वाला रहेगा। आपको नौकरी में अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनकी चुगली लगा सकते हैं। विद्यार्थी अपने गुरुओं के प्रति पूर्ण भक्ति व निष्ठा भाव से जुटे नजर आएंगे। आपकी दोस्तों के साथ कहीं घूमने के लिए जाने की योजना ना कामयाब रहेगी। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको आय में वृद्धि के नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे
No comments:
Post a Comment