Tuesday, April 12, 2022

Aaj Ka Panchang 12042022

🙏🏻 राधे राधे🙏🏻
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 12 अप्रैल 2022*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु* 
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - एकादशी 13 अप्रैल प्रातः 05:02 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 08:35 तक तत्पश्चात मघा*
⛅ *योग - शूल दोपहर 12:04 तक तत्पश्चात गण्ड*
⛅  *राहुकाल - शाम 03:48 से शाम 05:22 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:23*
⛅ *सूर्यास्त - 18:55*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - कामदा एकादशी*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कामदा एकादशी* 🌷

➡️ *12 अप्रैल 2022 मंगलवार को प्रातः 04:31 से 13 अप्रैल, बुधवार को प्रातः 05:02 तक (यानी 12 अप्रैल, मंगलवार को पूरा दिन) एकादशी है।*
💥 *विशेष - 12 अप्रैल, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*
 *‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है ।*
              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 14 अप्रैल, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
 👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

📖 )*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

एकादशी

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022- कामदा एकादशी
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022- वरुथिनी एकादशी
गुरुवार, 12 मई 2022- मोहिनी एकादशी
 गुरुवार, 26 मई 2022- अचला (अपरा) एकादशी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आप अपने माता पिता को किसी तीर्थस्थान पर लेकर जा सकते हैं,जिसके कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद कानून में चल रहा है,तो उसमें आपको अभी राहत नहीं मिलेगी और वह कोई नया मोड़ ले सकती है। सायंकाल के समय आपकी योजनाओं की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके घर अतिथि आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है,जिसको लेकर आप चिंतित रहेंगे,लेकिन  आपको परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसले को लेते समय ध्यान देना होगा कि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा आवश्यक है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि आपका कोई जमीन ज्यादाद से संबंधित मामला आपको हानि पहुंचा सकता है और आपको अपनी बात लोगों के सामने दृढ़ता पूर्वक रखनी होगी,तभी आप कामयाब हो पाएंगे। आज पास व दूर की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं,लेकिन आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आपका किसी संपत्ति का सौदा पूरा होगा,जिसमें आपको लाभ अवश्य होगा,लेकिन आपको किसी के कहने पर अपने धन का निवेश नहीं करना है,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा,जो लोग नए व्यापार करने की सोच रहे हैं,वह कुछ योजनाएं बनाएंगे,लेकिन उन्हें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। भाइयों के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। विद्यार्थियों को भी कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा,लेकिन आपको व्यर्थ में व्यय करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। आपके भौतिक साधनों में वृद्धि होगी,लेकिन आपको किसी से भी कटु वचन बोलने से पहले सावधान रहना होगा। आप संतान के भविष्य के लिए यदि कोई योजनाएं बनाने जा रहे हैं,जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके भौतिक सुखो व साधनो में वृद्धि का दिन रहेगा जिससे आपकी कीर्ति और बढ़ेगी और आपके चारों ओर का वातावरण के सुखमय रहेगा। आपको संतान की तरक्की देखकर प्रसन्नता होगी। परिजनों व सहकर्मियों से आज आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। आपको किसी गुप्तचर की बातों को सुनना होगा,वह आपके फायदे की हो सकती हैं। आपको नौकर का भी सुख मिलता दिख रहा है,लेकिन विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। यदि बिजनेस कर रहे लोगों का कोई प्रोजेक्ट लंबे समय से रुका हुआ है,तो उसको हरी झंडी मिल सकती है,लेकिन आपको बुद्धि से विवेक से लिए गए निर्णय में ही सफलता प्राप्त होगी और आपके पुरुषार्थ व आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आपको अपने पुराने मित्रों का सहयोग मिलता दिख रहा है। आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। यदि माताजी से कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,तो आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आपको व्यापार में कुछ और निवेश करने से पहले विचार विमर्श करना होगा,तभी आप उसका भरपूर लाभ उठा पाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा, जिसके कारण आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता रहेगी,लेकिन फिर भी आप अपने खर्चों पर लगाम नहीं लगाएंगे,जो बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगे। आपको किसी नए वाहन को खरीदने का शुभ रहेगा और आपके कुछ रुके हुए काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे,जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी। संतान को द्वारा कोई ऐसा कार्य होगा,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा,लेकिन आपका प्रेमजीवन जी रहे लोगों में कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है,जिसको बातचीत के जरिए ही सुलझाना बेहतर रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
नौकरी से जुड़े जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। यदि आपने किसी को उधार दिया या अपने धन का कहीं पर निवेश किया,तो वह आपको आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको किसी मित्र से मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर कर देंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं। राजनीति  प्रतिस्पर्धा में आपको विजय प्राप्त होती दिख रही है। अविवाहित जातकों के लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं,लेकिन आपको धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा और जिसके कारण आप अपने व्यवसाय के रुके हुए कार्य को पूरा करने मे समय व्यतीत करेंगे,लेकिन आपको किसी कानूनी कार्य में जीत मिलती दिख रही है। आपको किसी शादी पार्टी में सम्मिलित होते समय खान-पान व तेज मसालों से बने व्यंजनों को खाने पर नियंत्रण रखना होगा,नहीं तो आपको पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। सायंकाल के समय किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको परिवार में छोटे बच्चों की बातों को सुनना व समझना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के उत्तम रहेगा। आप किसी पूजा-पाठ,सत्संग आदि में भी सम्मिलित हो सकते हैं,जो लोग नया व्यापार चला रहे हैं,उन्हें कुछ योजनाएं बनानी होंगी,तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे। सायंकाल के समय राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को कुछ नेताओं से मिलने का मौका मिल सकता है। यदि भाई व बहनों से कोई तनाव चल रहा है,तो उसमें भी सुधार होगा। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार में आपकी बातों का मान होगा,जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को अपनी चतुर बुद्धि से अपने सभी कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे,जिसे देखकर उनके कुछ शत्रुओं को परेशानी होगी,लेकिन उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे और आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे। यदि आपका धंन फंसा हुआ था,तो उसके वापस आने की पूरी संभावना है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस की ओर ध्यान देना होगा,लोगों के साथ बेकार में बैठकर समय व्यर्थ ना करें,नहीं तो वह आपका कोई विवाद भी करा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए पुरानी देनदारियों से छुटकारा लेकर आएगा। आप अपने पुराने रुके हुए कार्य को पूरा होने के कारण प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं,लेकिन आप शत्रुओं को अपने रास्ते से ही नाश करने में सफल रहेंगे,लेकिन फिर उनको लेकर चिंतित रहेंगे। आपको अपने बढ़े खर्चों पर लगाम लगाने बाद में आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं,जो लोग इस नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं,उन्हे कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा,नहीं तो उनका सौदा गलत साबित हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे,जहां आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। व्यापार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण उनकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा,जिसके कारण वह किसी से कुछ भी बोलने से पहले नहीं सोचेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं,जो आपकी चिंता का कारण बनेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए गुरुजनों से सलाह मशवरा करना होगा

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

No comments:

Post a Comment