🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 02 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - तृतीया सुबह 07:36 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र - भरणी शाम 18:24 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग - हर्षण सुबह 10:29 तक तत्पश्चात वज्र*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:59 से सुबह 09:29 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:31*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:24*
*दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
*व्रत पर्व विवरण - आज चतुर्थी का श्राद्ध है ।*
*विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
*भरणी श्राद्ध*
🙏🏻 *02 अक्टूबर 2023 सोमवार को भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण भरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद) में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*
👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*
💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
*चतुर्थी तिथि विशेष*
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
*कोई कष्ट हो तो*
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे
एकादशी तिथि
अक्टूबर में
कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।
आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको आंखों व कानों से संबन्धित कोई समस्या है, तो आप उसमें ढील ना दें, डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको संतान के संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आप बढ़ते खर्चो की ओर अग्रसर रहेंगे। आप भाग्य के भरोसे किसी काम को ना छोड़ें, नहीं तो उसमें आपको असफलता मिलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ लेकर आने वाला है। आपको किसी शुभ सूचना को सुनकर मन प्रसन्न रहेगा और आप फूल नहीं समाएंगे। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना डाले, नहीं तो वह आपको कुछ समस्या में डाल सकते हैं। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है, जिसके बाद आपको सिरदर्द, बदनदर्द, थकान आदि जैसी समस्या घर कर सकती है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, तभी आप लोगों का भला करेंगे। आपको परिवार का कोई सदस्य भला बुरा बोल सकता है, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान तो रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा, नहीं तो आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है और आप किसी सरकारी स्कीम का हिस्सा ना बने, नहीं तो इसमें धन लगाने से आपको कोई बड़ा नुकसान करने से बचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी से वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो उसे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर आज प्रशंसा होगी। आपको दूसरों की मदद के लिए आगे आना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र के कामों में अपनी पूरी मेहनत करेंगे, तभी आपको उसका फल मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन यदि आप उनके करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आप उसको लेकर बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको भाग्य के भरोसे कोई काम नहीं करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने मे व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी निवेश को करने की योजना बना रहे थे, तो उसे आप कल पर टाल दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी ईमानदारी और मेहनत से वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपके पास कोई कमी नहीं थी, आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो फिर वह आज दूर होगा और आप पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे, नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहने वाला है। आज आपके पास रुपये पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। यदि आपने किसी से धन लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप जीवन को एक नई दिशा में आगे बढ़ाएंगे, लेकिन आप कुछ उलझनों के कारण किसी डिसीजन को समय से नहीं ले पाएंगे। भविष्य में आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और नौकरी में कार्यरत लोगों ने यदि किसी से कोई जरूरी जानकारी लीक ना करें, नहीं तो वह उनके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, जिससे विवाह को मंजूरी भी तुरंत मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप कठिन मेहनत करेंगे, तभी आप अपनी योजना को आगे भेज पाएंगे। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके जीवनसाथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आप किसी नये प्रोजेक्ट पर किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपने अनुभव से किसी काम को गलत होते होते रह सकते हैं, लेकिन आप किसी परिजन के बाद से थोड़ा परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों में आपको बेवजह के कारण चिंता बनी रहेगी। आप आपको अपने जरूरी कामों को जल्दी निपटना होगा, नहीं तो बाद में आपके लिए कुछ समस्या खड़ी कर सकते हैं और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलना होगा। आप अपनी आय का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए संचार करने में कामयाब रहेंगे, तभी आप अपने भविष्य को संवार पाएंगे। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट होने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपका मन किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा, जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य करना चाहते हैं, तो आप उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर बेवजह का तनाव बना रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी सरप्राइज पार्टी में जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका मन किसी बात को लेकर विचलित रहेगा। कारोबार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है। आपको अपने सहयोगियों का प्रेम व स्नेह मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगों को नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरे काम का ऑफर आ सकता है। पिताजी की ओर से आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है
No comments:
Post a Comment