🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 22 फरवरी 2023*
*⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वसंत*
*⛅मास - फाल्गुन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - तृतीया 23 फरवरी प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद 23 फरवरी प्रातः 09:00 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद*
*⛅योग - साध्य रात्रि 11:47 तक तत्पश्चात शुभ*
*⛅राहु काल - दोपहर 12:53 से 02:20 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:07*
*⛅सूर्यास्त - 06:39*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:28 से 06:18 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 से 01:17 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹लक्ष्मीप्राप्ति व घर में सुख-शांति हेतु🔹*
*🔸तुलसी-गमले की प्रतिदिन एक प्रदक्षिणा करने से लक्ष्मीप्राप्ति में सहायता मिलती है ।*
*🔸तुलसी के थोड़े पत्ते पानी में डाल के उसे सामने रखकर भगवद्गीता का पाठ करे । फिर घर के सभी लोग मिल के भगवन्नाम - कीर्तन करके हास्य - प्रयोग करे और वह पवित्र जल सब लोग ग्रहण करे । यह प्रयोग करने से घर के झगड़े मिटते है, शराबी की शराब छुटती है और घर में सुख शांति का वास होता है ।*
*🔹भारतीय संस्कृति के आधारभूत तथ्य🔹*
*पंच कोष : अन्नमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञानमय, आनंदमय ।*
*पंच महाभूत : पृथ्वी, जल, तेज, आकाश, वायु ।*
*पंच प्राण : प्राण, अपान, व्यान, उदान, समान ।*
*पंच क्लेश : अविद्या, अस्मिता (अभिमान), राग, द्वेष और अभिनिवेश (मृत्युभय) ।*
*षड् दर्शन : सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, पूर्व मीमांसा, उत्तर मीमांसा (वेदांत ) ।*
*षट्सम्पत्ति : शम, दम, तितिक्षा, उपरति, श्रद्धा, समाधान ।*
*🔹बुद्धि का विकास और नाश कैसे होता है ?*🔹
*🔸बुद्धि का नाश कैसे होता है और विकास कैसे होता है ? विद्यार्थियों को तो खास समझना चाहिए न ! बुद्धि नष्ट कैसे होती है ? बुद्धि: शोकेन नश्यति । भूतकाल कि बातें याद करके ‘ऐसा नहीं हुआ, वैसा नही हुआ...’ ऐसा करके जो चिंता करते हैं न, उनकी बुद्धि का नाश होता है । और ‘मैं ऐसा करके ऐसा बनूंगा, ऐसा बनूंगा...’ यह चिंतन बुद्धि-नाश तो नहीं करता लेकिन बुद्धि को भ्रमित कर देता है । और ‘मैं कौन हूँ ? सुख-दुःख को देखनेवाला कौन ? बचपन बीत गया फिर भी जो नहीं बीता वह कौन ? जवानी बदल रही है, सुख-दुःख बदल रहा है, सब बदल रहा है, इसको जाननेवाला मैं कौन हूँ ? प्रभु ! मुझे बताओ...’ इस प्रकार का चिंतन, थोड़ा अपने को खोजना, भगवान के नाम का जप और शास्त्र का पठन करना - इससे बुद्धि ऐसी बढ़ेगी, ऐसी बढ़ेगी कि दुनिया का प्रसिद्द बुद्धिमान भी उसके चरणों में सिर झुकायेगा ।*
*🔹बुद्धि बढ़ाने के ४ तरीके🔹*
*१] शास्त्र का पठन*
*२] भगवन्नाम-जप, भगवद-ध्यान*
*३] आश्रम आदि पवित्र स्थानों में जाना*
*४] ब्रह्मवेत्ता महापुरुष का सत्संग-सान्निध्य*
*🔹जप करने से, ध्यान करने से बुद्धि का विकास होता है । जरा – जरा बात में दु:खी काहे को होना ? जरा – जरा बात में प्रभावित काहे को होना ? ‘यह मिल गया, वह मिल गया...’ मिल गया तो क्या है !*
*🔹ज्यादा सुखी - दु:खी होना यह कम बुद्धिवाले का काम है । जैसे बच्चे की कम बुद्धि होती है तो जरा- से चॉकलेट में, जरा-सी चीज में खुश हो जाता है, और जरा-सी चीज हटी तो दु:खी हो जाता है । वही जब बड़ा होता है तो चार आने का चॉकलेट आया तो क्या, गया तो क्या ! ऐसे ही संसार की जरा-जरा सुविधा में जो अपने को भाग्यशाली मानता है उसकी बुद्धि का विकास नहीं होता और जो जरा-से नुकसान में आपने को अभागा मानता है उसकी बुद्धि मारी जाती है । अरे ! यह सब सपना है, आता-जाता है । जो रहता है, उस नित्य तत्त्व में जो टिके उसकी बुद्धि तो गजब की विकसित होती है ! सुख-दुःख में, लाभ-हानि में, मान-अपमान में सम रहना तो बुद्धि परमात्मा में स्थित रहेगी और स्थित बुद्धि ही महान हो जायेगी ।*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा।
शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। रिश्तों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी और आपको अपने करीबियों की बातों में आकर किसी काम को करने से बचना होगा। आपकी किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। आप जल्दबाजी में आज कोई काम ना करें। आर्थिक मामलों में आप बहुत ही सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई नई उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। आप कोई काम की शुरुआत जीवनसाथी को करा सकते हैं, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से खुशी होगी और आपको आय के कुछ नये स्त्रोत भी प्राप्त होते दिख रहे हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन सूचना सुनने को मिलेगी। आपको अपने अधिकारियों से बहुत ही सोच विचार कर बातचीत करनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको कुछ महत्वपूर्ण मामलों में भी सलाह मशवरा करना पड़ेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा जबकि आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और आपकी आज कुछ अजनबियों से मुलाकात होगी। भाग्य का साथ मिलने से अपने कामों में आगे बढ़ेंगे और लाभ के कुछ नए अवसर भी आपको प्राप्त होंगे और आपको व्यवसाय को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप लोगों की बातों में आने से बचें और सावधानी बरतें, नहीं तो आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपका दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आज रूचि बढ़ेगी और किसी काम में विनम्रता बनाए रखें। आपको अपनों के सहयोग से किसी काम को करने का मौका मिलेगा। आपको किसी काम को करने से पहले उस पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। आपकी साख और सम्मान बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उछाल लेकर आएगा। सेहत का आप पूरा ख्याल रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपकी किसी पुरानी गलती से भी आज पर्दा उठ सकता है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें नहीं तो समस्या हो सकती हैं। यदि आपने धन संबंधित मामलों में लापरवाही की तो आपको बाद में उसके लिए पछतावा होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके कुछ योजनाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप कुछ वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप बड़ों की बात का पूरा मान-सम्मान रखेंगे और कुछ आधुनिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। घूमने फिरने के लिए आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं, जिससे आपको समस्या होगी और आप अपने मित्रों के साथ आज कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। व्यवसाय में मजबूती होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप कार्यक्षेत्र में एक जगह आसानी से बना पाएंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर काम करने से बचने के लिए रहेगा। आपको किसी भूमि, वाहन से संबंधित मामले में जीत मिल सकती है। कुछ भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति होगी। आप अपने परिजनों से तालमेल बनाकर रखेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके बिजनेस को लेकर यदि कुछ समस्या चली आ रही थी, उनसे भी आज आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा को देने का मौका मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको इधर-उधर के कामों में ध्यान लगाने से अच्छा है कि आप अपने व्यवसाय के कामों की ओर ध्यान लगाएं और आपके पराक्रम में आज वृद्धि होगी। आपके कुछ आवश्यक मामलों में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। परिवार में आप लोगों के साथ मेलजोल बनाए रखें और आप अनुभवों का आप पूरा लाभ उठाएंगे। कुछ सामाजिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
घर परिवार में आज का दिन आनंदमय रहने वाला है और आपके आकर्षण को देखकर लोग हैरान रहेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि के आगमन होने से परिवार के लोग उसमें व्यस्त रहेंगे। आपके सुख-सुविधाओं में आज वृद्धि होगी और आप अपनी बातों से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। किसी पैतृक कार्य में आपको वरिष्ठ सदस्यों से मदद की आवश्यकता होगी। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप अपने करीबियों से भी मेलजोल जोड़ने में कामयाब रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी स्मरण शक्ति को पूरा बल मिलेगा और आपके व्यक्तित्व में और निखार आएगा। जीवनस्तर और ऊंचा रहेगा। रीति-रिवाजों पर आप पूरा जोर देंगे। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढे़गी। आपके कुछ नवीन विषयों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी। आप एक बजट बना कर चलेंगे, तो आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी
No comments:
Post a Comment