Wednesday, February 1, 2023

Vaidik Panchang Rashifal 01022023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 01 फरवरी  2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - माघ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि -  एकादशी 02:01 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा 02 फरवरी रात्रि 03:23 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*🌤️योग - इन्द्र सुबह 11:30 तक तत्पश्चात वैधृति*
🌤️  *राहुकाल - दोपहर 12:52 से दोपहर 02:16 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:17*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:27*
👉  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- जया एकादशी*
 *🔥विशेष - हर एकादशी को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
एकादशी के दिन डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली अथवा कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें। इसके बाद पूजा करें। पूजा पूर्ण होने के बाद इस पत्ते को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से जल्दी नौकरी में प्रमोशन होता है। बिजनेस करने वालों के लिए भी नए अवसर खुलने लगते हैं।
एकादशी पर भगवान कृष्ण को नारियल और बादाम का भोग लगाएं। पूजा के बाद इस नारियल और बादाम को छोटे बच्चों को खाने के लिए बांट दें। इस तरह लगातार 27 एकादशियों तक करने से हर इच्छा पूर्ण होती है।
इस दिन उनके प्रिय मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जप करने से व्यक्ति पर अचानक आने वाले कष्ट दूर होते हैं।
यदि किसी दंपत्ति के संतान नहीं हो तो उसे एकादशी के दिन से संतान गोपाल मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’ का जप आरंभ करना चाहिए। इस मंत्र का प्रतिदिन एक माला (108 बार) जप करने से शीघ्र ही संतान होने का योग बनता है।

👉🏻 *02 फरवरी को सभी मनोकामना पूर्ण करने का व्रत योग | इस दिन संपूर्ण परिवार सहित भोजन करने से आएगी समृद्धि* 

🌷 *जया एकादशी* 🌷
🙏🏻 *( इस दिन का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पाप व पिशाचत्व का नाशक है तथा प्रेतयोनि से रक्षा करता है | )*
🙏🏻 *
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
एकादशी पर भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर तिलक करें। इसी तिलक से स्वयं भी तिलक लगाएं और काम पर निकलें। ऐसा करने से कार्य अवश्य पूर्ण होता है।
एकादशी के दिन व्रत करें और उस दिन एक नारियल को थोड़ा सा काट कर उसमें बूरा और देसी घी मिलाकर भर दें। फिर वापिस इस नारियल को बंद कर दें और किसी ऐसे स्थान पर मिट्टी में थोड़ा सा नीचे दबा दें जहां आस-पास में चींटियों का बिल हों। जैसे-जैसे चींटियां उस घी मिले बूरे और नारियल को खाएंगी, आपकी आर्थिक समस्याएं खत्म होने लगेंगी। कुछ ही दिनों में सभी तरह की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।
🌷 *जया एकादशी - प्रेत मोचिनी एकादशी* 
🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया ..ये जया एकादशी (01 फरवरी 2023 ) (प्रेत मोचिनी एकादशी) का उपवास रखने वाले को भोग भी मिलता है - संसार का सुख सम्पदा भी मिलता है | ब्रम्ह की हत्या, ब्रम्हज्ञानी की हत्या बड़े में बड़ा पाप है | वो ब्रम्ह हत्या के पाप को नाश करनेवाली एकादशी है जया एकादशी | और कभी वो व्यक्ति पिशाच योनी को प्राप्त नहीं होगा |प्रेत योनी में कोई पड़ा हो उसकी सदगति होती है और जया एकादशी का जो व्रत रखेगा उसे प्रेत योनी में कभी नहीं जाना पड़ेगा | किसी कारण ये व्रत नहीं भी कर सकते तो चावल तो एकादशी को नहीं खाना... बीमारी भी देंगे और पाप भी देंगे | चावल एकादशी के दिन दुश्मन को भी नहीं खिलाना |*
🙏🏻 
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *भीष्म द्वादशी व्रत* 🌷
🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भीष्म द्वादशी का व्रत किया जाता है। इस बार ए व्रत 02 फरवरी,गुरुवार को है । धर्म ग्रंथों के अनुसार,इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है।*
🌷 *व्रत विधि* 🌷
🙏🏻 *भीष्म द्वादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद संध्यावंदन करें और षोडशोपचार विधि से लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा करें। भगवान की पूजा में केले के पत्ते व फल,पंचामृत,सुपारी,पान,तिल,मौली,रोली,कुम -कुम,दूर्वा का उपयोग करें। पूजा के लिए दूध,शहद केला,गंगाजल,तुलसी पत्ता,मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार कर प्रसाद बनाएं व इसका भोग भगवान को लगाएं।*
🙏🏻 *इसके बाद भीष्म द्वादशी की कथा सुनें। देवी लक्ष्मी समेत अन्य देवों की स्तुति करें तथा पूजा समाप्त होने पर चरणामृत एवं प्रसाद का वितरण करें। ब्राह्मणों को भोजन कराएं व दक्षिणा दें। इस दिन स्नान-दान करने से सुख-सौभाग्य,धन-संतान की प्राप्ति होती है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद ही स्वयं भोजन करें और सम्पूर्ण घर-परिवार सहित अपने कल्याण धर्म,अर्थ,मोक्ष की कामना करें।*
🌷 *ये है भीष्म द्वादशी का महत्व* 🌷
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है। भीष्म द्वादशी व्रत सब प्रकार का सुख वैभव देने वाला होता है। इस दिन उपवास करने से समस्त पापों का नाश होता है। इस व्रत में ब्राह्मण को दान, पितृ तर्पण, हवन, यज्ञ, आदि करने से अमोघ फल प्राप्त होता है।*
🙏🏻  *इस व्रत में ॐ नमो नारायणाय नम: आदि नामों से भगवान नारायण की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।*

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

 
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी और वह कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। बाहरी व्यक्तियों से आज आपका मेल-जोल बना रहेगा। यदि आप एक लक्ष्य को पकड़ कर चलेंगे, तो आप उसे जल्द ही पूरा करने में कामयाब रहेंगे। आप संतान के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है और परिवार में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान को जाना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस में कुछ योजनाओं की शुरूआत कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। करियर को लेकर जो लोग परेशान हैं, तो उनके करियर में कोई अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और आप घर व बाहर लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आज आपको वरिष्ठ सदस्यों से घर परिवार में चल रही महत्वपूर्ण बातों को लेकर बातचीत करनी होगी। आपकी कुछ अनोखी कोशिश रंग लाएगी। आप आज जीवनसाथी के लिए किसी नए छोटे मोटे व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप किसी की बातों में आकर अपने धन को किसी योजना में ना लगाएं और यदि किसी संपत्ति संबंधित काम की तरफ आगे बढ़ें, तो उसमें कोई समझौता ना करें। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा और आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से खुशियां बनी रहेंगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी आय बढ़ेगी, जिससे आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आज शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। विभिन्न मामले में आज फैसले आपके पक्ष में रहेंगे। बिजनेस में यदि आप मंदी को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी दूर होगी। मित्रों के साथ आपके संबंध और मजबूत होंगे और आपका किसी नये काम की शुरुआत करना आपके लिए बेहतर रहेगा। माता-पिता को आप कोई उपहार लाकर दे सकते हैं। आपके कुछ कानूनी मामले आपका सिरदर्द बन सकते हैं, जिनमें आपको सावधानी बरतनी होगी।
 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, उन्हें आज अपनी किसी पुरानी गलती से सीख मिलेगी और दोनों आगे बढ़ेंगे आप एक साथ कई कामों में हाथ आजमाने की सोच सकते हैं, जिससे आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आप कार्यक्षेत्र में अपनी बड़ी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। घर परिवार में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं और आपको किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा। आप कार्यक्षेत्र के किसी काम से लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको भरपूर मात्रा में धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने कुछ कामों को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरे हो सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। घर परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने पर माहौल खुशनुमा रहेगा और आप किसी बड़े काम में हाथ ना डालें। परिजनों की सीख व सलाह से आगे बढ़ेंगे। आपको आज का छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है आपको संतान के शिक्षा में आ रही समस्याओं के चल जाने के कारण व्यस्तता बनी रहेगी। आपको किसी नयी संपत्ति की इच्छा पूरी हो सकती हैं, लेकिन आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र की कुछ योजनाओं को बनाने में लगाएंगे। आप सभी के साथ संबंध में सामंजस्य बनाए रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। टीर्मवर्क के जरिए काम करके आप किसी बड़े काम को समय से कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपकी करीबियों से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी, लेकिन परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखें। विद्यार्थियों के लिए दिन इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें, तभी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आप किसी व्यक्ति की बातों में आकर लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं, जो आपके लिए समस्या लेकर आएगा और कार्यक्षेत्र में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको आपकी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, लेकिन आप किसी से सलाह ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है और एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको कुछ लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके कार्य में वृद्धि लेकर आएगा। आधुनिक विश्व में आपकी पूरी रूचि रहेगी और आर्थिक गतिविधियों में भी आप प्रभावी रहेंगे, जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत है, उन्हें ट्रांसफर मिलने से एक स्थान पर दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको अपने कामों को पूरी जिम्मेदारी से करना होगा। मनोरंजन के कार्यक्रमों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। यदि उसमें बदलाव किया, तो आपको कोई समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको कुछ पिछले कामों को लेकर समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई काम सौंपा जाए, तो आप उसे पूरी जिम्मेदारी से करें। आप किसी नये मकान, दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना सकते हैं। व्यक्तिगत मामलों में आप सावधान रहें। आपको अपने कुछ निजी कामों में भी सफलता मिलेगी। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपका कोई मित्र  आपके घर दावत पर आ सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य भी व्यस्त नजर आएंगे

No comments:

Post a Comment