Saturday, December 31, 2022
Vaidik Panchang 31122022
Friday, December 30, 2022
Vaidik Panchang 30122022
*ॐ भृगुपुत्राय विद्महे श्वेतवाहनाय धीमहि तन्नो कवि: प्रचोदयात्❤️🙏❤️*
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 30 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 06:33 तक तत्पश्चात नवमी*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 11:24 तक तत्पश्चात रेवती*
🌤️ *योग - वरीयान सुबह 09:46 तक तत्पश्चात परिघ*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:20 से दोपहर 12:41 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:16*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:05*
👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *काले तिल* 🌷
🙏🏻 *अष्टांग संग्रहकर श्री वाग्भट्टाचार्यजी के अनुसार १५ से २५ ग्राम काले तिल सुबह चबा-चबाकर खाने व ऊपर से शीतल जलपीने से सम्पूर्ण शरीर–विशेषत: हड्डियाँ, दांत, संधियाँ व बाल मजबूत बनते हैं |*
🙏🏻 -
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *चार बातों को याद रखो* 🌷
➡ *१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना ।*
➡ *२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना ।*
➡ *३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*
➡ *४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना ।*
🌷 *नम्रता के तीन लक्षण*
👉🏻 *१] कडवी बात का मीठा जवाब देना ।*
👉🏻 *२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*
👉🏻 *३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *छोटे-बड़े नुकसान से बचने के लिए* 🌷
🙏🏻 *धर्म-ग्रंथों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं,जिनका ध्यान हर किसी को रखना बहुत ही जरुरी होता है। ग्रंथों में तीन ऐसी परिस्थितियां बताई गई हैं,जिनमें मनुष्य को बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। इन परिस्थितियों में बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले आपके लिए कई तरह के नुकसानों का कारण बन सकते हैं।*
🌷 *श्लोक-*
*अनालोक्य व्ययं कर्ता ह्मनर्थः कलहप्रियः।*
*आतुरः सर्वक्षेत्रेषु नरः शीघ्रं विनश्यति।।*
👉🏻 *बचे रहना चाहते हैं हर छोटे-बड़े नुकसान से तो ध्यान रखें ग्रंथों में बताई ये 3 बातें*
1⃣ *बिना सोचे-समझे खर्च करना*
*कई लोगों को पैसों का मूल्य नहीं पता होता। वे मुनाफा या सैलेरी आते ही उसे खर्च करने के बारे में सोचने लगते हैं । पैसा खर्च करने से पहले अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी सोचना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना आगे-पीछे की सोचे पैसों को हर जगह खर्च करता रहता है, उसे आगे चलकर कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ही है।*
2⃣ *हर काम में जल्दी दिखाना*
*ग्रंथों में धैर्य रखने की बात कही जाती है। जिस मनुष्य के अंदर धैर्य और शांति की कमी रहती है, वे हर काम में जल्दबाजी करते हैं । ऐसे में कई बार काम बिगड़ जाते हैं। किसी भी काम को करने के पहले उसके बारे में अच्छी तरह से विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना विचार किए हर काम में जल्दी दिखाता है, उसे कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है।*
3⃣ *हर बात पर झगड़ा करना*
*कई लोग गर्म मिजाज के होते हैं। छोटी-छोटी सी बातों पर भड़क जाते हैं और लड़ने-झगड़ने लगते हैं । छोटी-छोटी सी बातों पर गुस्सा होना या दूसरों से लड़ने लगना मनुष्य की सबसे बुरी आदतों में से एक मानी जाती है। जो मनुष्य इस तरह के स्वभाव का होता है, उसे अपनी आदत की वजह से कई बार सभी के सामने शर्मिदा होना पड़ता है। ऐसे स्वभाव की वजह से वे भविष्य में मिलने वाले कई अवसरों को भी खो देते हैं।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और शुभ आशीष
💥 *अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने की भी पूरी कोशिश करेंगे और बिखरे व्यापार को संभालने में काफी समय लग जाएगा, जिसके कारण आप परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि आपको अत्यधिक थकान के कारण सिरदर्द, बदनदर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपको किसी बेवजह के तनाव को लेने से बचना होगा। आपकी कोई पिछली गलती आज लोगों के सामने आ सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर से काम निकालने के लिए वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि पहले अपने कामों को पूरा करने के लिए कुछ प्रयास किया था, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। आप अपने मित्रों के सहयोग से घर परिवार में चल रही किसी समस्या को समाप्त करने में कामयाब रहेंगे, जो लोग रोजगार को लेकर परेशान हैं, तो उन्हें कोई अच्छा काम मिल सकता है, लेकिन आप अपने किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर मेहनत करनी होगी और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपके किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आज आपको चुप रहना होगा, क्योंकि वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझता दिख रहा है। आपको किसी आस-पड़ोस में होने वाले वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने आत्म विश्वास से आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको यदि कोई सुझाव देगा, तो आप उसकी बात का पूरा मान रखेंगे। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिल सकती है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप रुपए पैसे का लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो आपको गलत राह दिखा सकता है। आपके घर किसी परिजन के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्य उनकी आवभगत करते नजर आएंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और कोई आपके धन को किसी गलत योजना में भी निवेश करा सकता है, इसलिए आपको उनसे बचना होगा। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो भविष्य में कोई बड़ी बीमारी लेकर आ सकती है। भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और ननिहाल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी से बिना मांगे सलाह लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप नौकरी में प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में कुछ नये उपकरणों को अपनाना होगा, तभी वह अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे माहौल भी खुशनुमा रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आप अत्यधिक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी उस ऊर्जा को इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपने काम में लगाएं और आप कार्यक्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको कुछ अप्रिय लोगों से दूरी बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके किसी मित्र के अचानक आने से आपको हैरानी होगी, लेकिन माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि किसी संपत्ति का सौदा लंबे समय से चल रहा था, तो आज वह फाइनल हो सकता है और परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, लेकिन आपको माता-पिता के सौपे गए कामों को नजरअंदाज करने से बचना होगा और आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी भविष्य की कुछ योजनाओं पर बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएंगे, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा। आपकी आज अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप सेहत से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप किसी से डॉक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि के आगमन से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो खर्चे आपकी समस्या का कारण बन सकते हैं और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आपको आज परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा और उन्हे समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं, जो लोग कुछ आवश्यक वस्तु की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें खर्चा देख ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको संतान से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है, नहीं तो आप किसी गलत काम को कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आर्थिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, क्योंकि उनका चिड़चिड़ा स्वभाव परिवार के सदस्यों में कोई लड़ाई झगड़ा करवा सकता है। आज आपको जीवनसाथी से के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा और आप किसी बात को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रही है, तो आज उसका समाधान भी हो जाएगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन अपने धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कुछ योजनाओं को यदि वह गुप्त रखेंगे, तो वह भविष्य में अच्छा लाभ कमा सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य को मांस मदिरा आदि की आदत लगी हुई है, तो उसे छुड़ाने की पूरे कोशिश करे, नहीं तो भविष्य में उन्हे कोई बीमारी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी से अपने मन में चल रही बातों को शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम देने वाला है यदि वह किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमे जीत अवश्य मिलेगी
Thursday, December 29, 2022
Vaidik Panchang 29122022
*❤️❤️🙏❤️❤️Om Gurudevaay Vidmahe Parbrahmaay Dheemahi Tanno Guru Prachodayat ❤️❤️🙏❤️*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 29 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - गुरुवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - सप्तमी शाम 07:17 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद सुबह 11:44 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
🌤️ *योग - व्यतीपात सुबह 11:46 तक तत्पश्चात वरीयान*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से शाम 03:24 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:16*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:05*
👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *करेला सेवन* 🌷
👉🏻 *हफ्ते में एक दिन करेला खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है (कड़वा रस भी शरीर के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है)*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कालसर्प दोष से मुक्ति* 🌷
➡ *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ जप करें तो कालसर्प दोष की शांति हो जाती है |*
👉🏻 *विषम संख्या ३ बार, ७ बार, ११ बार, २१ बार, ३१ बार, ५१ बार, १०१ बार विषम संख्या में जप करने से – ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’, किसी को कालसर्प दोष हो तो उसी को बता देना |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷
🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*
🙏🏻 *
पंचक का आरंभ- 26 दिसंबर 2022, सोमवार को 27.31 मिनट से
पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर।
एकादशी
पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 2 जनवरी 2023
माघ मास
षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 जनवरी 2023
प्रदोष व्रत
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत: बुधवार, 04 जनवरी 2023
मुहूर्त: 03 जनवरी 2023 को रात 10 बजकर 01 मिनट से - 05 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे तक
माघ अमावस्या- 21 जनवरी 2023
अमावस्या तिथि आरंभ: 21 जनवरी 2023, सायं 06:17
अमावस्या तिथि समाप्त: 22 जनवरी 2023, रात्रि 02: 23
पौष, शुक्ल पूर्णिमा, पौष पूर्णिमा व्रत, पौष पूर्णिमा
शुक्रवार, 06 जनवरी 2023
06 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 02:14 - 07 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 04:37 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपके बढ़ते हुए खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं, जिनको लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत भी करेंगे, लेकिन कुछ खर्च ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे और व्यापार में यदि कुछ समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो उनका समाधान भी आप कर सकते है और किसी दूसरे के काम में ना पड़े, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको आज स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगी, जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय के नवीन स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है, लेकिन आपको आज अपनी प्रिय वस्तुओं को संभालकर रखना होगा, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। माता-पिता को आज आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन कार्यक्षेत्र में यदि कोई आपको भला-बुरा बोले, तो आपको उसमे चुप रहना होगा नहीं तो समस्या लंबी चल सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको आज संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को आज परिवार के सदस्यों से मंजूरी मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह अपने बिजनेस को आगे चला पाएंगे और यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको आज सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे और आपकी इच्छा काफी हद तक पूरी भी हो सकती है, लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों में आपसी मतभेद के कारण समस्या रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। यदि आज आपको कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में समझाएं, तो आपको उसमें निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको कोई वाहन चलाते समय चोट लग सकती है, इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आप घबराएंगे नहीं व उन्हें समय रहते पूरा करके देंगे, लेकिन विद्यार्थियों को यदि शिक्षा में कुछ समस्या आ रही थी, तो उन्हें आज अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलझती दिख रही है। नौकरी कर रहे लोगो को आज कोई नया पद मिल सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका यदि जीवनसाथी से किसी बात पर कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो वह दूर होगा और आप एक दूसरे के और करीब आएंगे। भाई बहनों से आज आप किसी संपत्ति संबंधित विवाद में ना उलझे और वरिष्ठ सदस्यों की बात मानकर आगे बढ़े, तो बेहतर रहेगा। आपको आज कुछ पुराने लेन-देन परेशान कर सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपकी किसी नयी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से आपका मन परेशान रहेगा और आप अपने कामों पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी आपको डॉक्टर से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपने माता-पिता से किसी किए हुए वादे को आज समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई शत्रु आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आप यदि किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो उसे बहुत ही सावधानी से ले, नहीं तो आपसे कोई बड़ी चूक हो सकती है और अविवाहित जातकों के जीवन में किसी अजनबी का आगमन हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन कुछ कमजोर रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा और आपकी आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आप अपने कुछ पुराने कर्जे भी आसानी से उतार पाएंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की बात का पूरा मान रखते हुए उनकी बात समझें। यदि आपने अपनी चलाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका किसी नए वाहन अथवा मकान की खरीदारी का सपना भी पूरा होगा और संतान द्वारा आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोगों आज किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जो लोग किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है, वह आज किसी अच्छी नौकरी को पा सकते हैं। आपको आज अपने मन की इच्छा को अपने पिताजी से जाहिर करने का मौका मिलेगा, इससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको संतान का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको कुछ व्यवसाय संबंधी मामलों को मिल बैठकर सुलझाना होगा व यदि आपने अपने बिजनेस के लिए भी कुछ प्लानिंग की हुई है, तो उसमें आगे बढ़े, नहीं तो वह और लटकती चली जाएंगी। परिवार में आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और लोग आपकी बात मानते नजर आएंगे, जिससे आपको खुशी होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में कुछ नये उपकरणों को भी शामिल करने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपके चेहरे की चमक देखकर आपके शत्रु भी हैरान रहेंगे। आपको आज कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी छवि और निखरेगी, लेकिन आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह बढ़ सकती हैं और आपके लिए कोई बीमारी लेकर आ सकते हैं
Wednesday, December 28, 2022
Vaidik Panchang 28122022
Tuesday, December 27, 2022
Vaidik Panchang 27122022
❤️❤️🙏❤️❤️ *ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि | तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ❤️❤️🙏❤️❤️*
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 27 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - पंचमी रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा दोपहर 02:27 तक तत्पश्चात शतभिषा*
🌤️ *योग - वज्र शाम 05:28 तक तत्पश्चात सिद्धि*
🌤️ *राहुकाल - शाम 03:23 से शाम 04:44 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:14*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:03*
👉 *दिशाशूल -उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞हर मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय भगवान हनुमान के सामने घी का दीपक जलाएं। बस इस बात का ध्यान रखें कि इसमें रुई नहीं बल्कि कलावा से बनी बाती का इस्तेमाल करें। अगर कलावा नहीं है, तो बाती में थोड़ा सा सिंदूर डालकर लाल कर लें। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं
🌷 *किसानो के लिए* 🌷
🌳 *अपना खेत हो तो खेत में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ लगा दो, पितर लोग राजी होंगे व सुख शांति होगी l खेत में कुआँ पूर्व-उत्तर के कोने में हो l पश्चिम और दक्षिण की तरफ अपना निवास हो खेत में बरकत आएगी l*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग
🌷 *कदवृद्धि* 🌷
👉🏻 *जिन बच्चों का कद नहीं बढता वे पुलअप्स का अभ्यास करें और बेल के ६ पते व २-४ काली मिर्च हनुमानजी का स्मरण करते हुए चबा चबाकर खाएं उसमे पानी डाल के पीसकर भी खा सकते हैं l*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैन्सर में* 🌷
🐄 *१)सुबह मंजन करने के पहले बासी मुंह, १ तोला (१०-१२ मि. ग्रा.) देशी गाय का गौ मूत्र छानकर ले या ये न मिले तो गौझरण में १०-१२ मि.ग्रा पानी डाल के लें ....( ).. थोड़े दिन में कैन्सर की बीमारी मिट जायेगी l*
🌿 *२) २० ग्राम तुलसी का रस , ५० ग्राम ताजा दही के साथ कुछ दिन सुबह - शाम लेने से कैन्सर में आराम होता है ।*
ग्रहों में छिपा है तनाव का कारण
**************************
जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता। कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है। वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है।
मानसिक तनाव के कारण और उपाय
========================
हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए। कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते। इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर।
दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है। यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है। ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है। चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं। कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक। तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है।
तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय
==============================
जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है। चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं।
सेहत को लेकर अगर आप तनाव में हैं तो ये उपाय करें
==========================
- सोमवार के दिन खीर बनाकर, भगवान शिव को भोग लगाएं। खाने के बाद आखिर में यही खीर खाएं।
- रात में सोने के पहले 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें।
- चांदी की चेन में एक मून स्टोन चांदी में मढ़वाकर पहनें।
नौकरी या कारोबार में तनाव
====================
अगर कुंडली में चन्द्रमा अग्नि राशिमें हो तो नौकरी व कारोबार में तनाव होता है। सूर्य का चन्द्रमा से संबंध हो तो नौकरी या कारोबार में तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों, तब भी इस तरह का तनाव होता है। चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों तो आदमी नौकरी या कारोबार बदलता रहता है। अपने करियर को लेकर तनाव में रहता है।
ऐसे दूर करें
=========
- इस प्रकार के तनाव के लिए हर शनिवार को भगवान शिव को दूध मिलाकर जल चढ़ाएं।
- इसके बाद 'ऊं चन्द्रशेखराय नमः' का कम से कम 108 बार जाप करें।
- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं।
वैवाहिक जीवन में तनाव
=================
कुंडली में चंद्रमा के साथ बृहस्पति कमजोर होता है। ऐसे में महिलाएं वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं। चन्द्रमा के साथ शुक्र कमजोर हो तो पुरुष इस तनाव से घिरे रहते हैं। हस्तरेखा में शुक्र, चन्द्र के पर्वत पर जाली हो तो भी वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव होता है। इस स्थिति में शक और वहम होता है, साथ ही जीवनसाथी बहुत ज्यादा उम्मीद करता है।
इसे दूर करने के लिए
==============
- सोमवार को भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं।
- 'ऊं नमो भगवते सोमनाथाय' का जाप कम से कम 108 बार करें।
- शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं।
संतान से तनाव
===========
चन्द्रमा राहु या शनि से पीड़ित हो तो संतान संबंधी तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर या मणिबंध रेखा पर तारा हो तो संतान संबंधी तनाव होता है। ऐसी दशा में संतान की जिंदगी और स्थायित्व को लेकर परेशानी होती है। चंद्रमा का संबंध लग्न या बारहवें भाव से हो, तो संतान के विवाह संबंधी तनाव होता है।
इसे दूर करने के लिए
===============
- सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। इसके बाद जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें, फिर संतान संबंधी समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनके किसी परीक्षा के परिणाम आने से उनका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार के सदस्यों के साथ वह किसी मागंलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आप स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें, नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको शिक्षा के क्षेत्र से जुडकर अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है और किसी अच्छे पद की प्राप्ति के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आपको आय के कुछ नवीन मार्ग प्राप्त होंगे। आपकी आय मध्यम रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा किया था, तो आज उसे भी अवश्य पूरा करें। आज अपनी धन संबंधित समस्याओं पर आज वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं, जिसमें आपको समस्याओं का समाधान भी आसानी से मिल जाएगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। शासन में सत्ता का भी आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। संतान से प्रेम से बात करनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है और आपको कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी की बात माननी होगी, नहीं तो वह आपकी पदोन्नति मे बाधा बन सकते हैं। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। भाग्य के भरोसे यदि आपने किसी काम को छोड़ा, तो समस्या हो सकती है और माता जी को आज कोई मित्रों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के मामले में बेहतर रहने वाला है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आपकी काफी मुश्किलें हल होंगी और संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है, लेकिन उसमें आपको उन्हें रोकना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। आप अपने माता पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे उनको खुशी होगी, लेकिन कुछ कानूनी मामलों में आपको लापरवाही नहीं बरतनी होगी। उन पर समय रहते ध्यान देना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले शिकवे नहीं उखाड़ने है। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि वह आज किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं और यदि आप किसी से उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको तरक्की तो मिलेगी, लेकिन लोग आपकी किसी बात पर नाराज हो सकते हैं। आज आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना होने का भय सता रहा है। धन प्राप्ति के भी मार्ग प्राप्त होंगे। आपके किसी पुराने लेन-देन को आपको समय रहते उतारना होगा, नहीं तो वह आपसे वापस मांगने आ सकते हैं। आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है, जिससे बाद आपको परेशानी होगी। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी मिल सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी से यदि कोई कलह चल रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन नरम गरम रहने वाला है, लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्य को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो लंबे लटक सकते हैं। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है, जिससे उन्हें कमाई के बेहतर अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, लेकिन आप अपने मन में चल रही किसी भी बात को किसी से शेयर ना करें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है और कोई दूसरा इसका फायदा उठा सकता है। आपको आज संतान का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उनकी स्थिति मे पहले से सुधार होगा। आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, जिसमें आपको जीत मिलेगी। आपको आज किसी व्यक्ति से भी बड़ी बातें करने से बचना होगा, नहीं तो वह परेशान हो सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप परिवार में किसी कलह को लेकर परेशान रहेंगे और व्यवसाय में भी आपको किसी काम के लिए दूसरों पर डिपेंड नहीं होना है, नहीं तो वह आपके उस काम को लटका सकते हैं। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी काम को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी और आप किसी बात को लेकर बाहरी व्यक्ति से विचार विमर्श कर सकते हैं, जिससे आपके काम आसानी से बन जाएंगे और आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी, तो उससे आज आपको सबक लेना होगा। व्यवसाय संबंधी आपको कुछ यात्राओं पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप साझेदारी में किसी काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है और पार्टनर आपको धोखा दे सकता है। संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारियां सौंपेगे, तो वह उन पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको एक से अधिक स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और आपको आपका रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है, लेकिन आप किसी तरह का निवेश ना करें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है और आपका धन फंस सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह आज साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे, जिसके बाद वह कसी की कोई परवाह नहीं करेंगे और उनकी कुछ गलत बातों के लिए भी हां में हां मिला सकते हैं। माता पिता से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा रहने वाला है, जो लोग किसी नए बिजनेस में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं, तो वह हाथ आजमा सकते हैं। आपको आज अपनी संतान की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उनको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें आपको आपको काफी भागदौड़ करनी होगी। खर्चा बढ़ने से आपका मन परेशान रहेगा और आप उन पर लगाम लगाने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन आपकी वह कोशिश नाकामयाब रहेगी। आज किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय में कोई बात बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो उन्हें आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है।
Monday, December 26, 2022
Vaidik Panchang 26122022
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
शिव गायत्री मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि तथा एश्वर्य की प्राप्ती होती है तथा व्यक्ति के हृदय में किसी के प्रति किसी भी प्रकार के दुर्विचार समाप्त हो जाते हैं। मानसिक शांति और संतोष की प्राप्ति होती है।
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 26 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - चतुर्थी 27 दिसम्बर रात्रि 01:37 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - श्रवण शाम 04:42 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
🌤️ *योग - हर्षण सुबह 09:03 तक तत्पश्चात वज्र*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:35 से सुबह 09:56 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:14*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:03*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी*
🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
सोमवार के दिन दही, सफेद कपड़ा, चीनी और दूध दान करने से शिव भक्त को मनचाहा वरदान देते हैं. सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से सारी आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है. चंद्रदोष का प्रभाव खत्म करने के लिए भी सोमवार का दिन बहुत शुभ होता है. इसके लिए सोमवार के दिन चंदन का टीका लगाना चाहिए और सफेद कपड़े पहनने चाहिए.
🌷 *Diabetes( मधुमेह) नियंत्रित करने के लिए* 🌷
👉🏻 *Diabetes नियंत्रित करने के लिए सुबह १/२ किलो कच्चा करेला टुकड़े - टुकड़े करके तसले में डाल दें और अपने पैरों से १/२ से ३/४ घंटे तक तक कुचलें जब तक जीभ में कड़वाहट का अहसास ना हो l ७-१० दिन तक ये प्रयोग करें l इससे Diabetes नियंत्रित होती है l*
👉🏻 *हो सके तो इन दिनों में मेथी की सब्जी खाए या मेथी के दाने रात को भिगा दे और सुबह खाए | इससे लाभ होगा |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *होंठ फटने पर* 🌷
➡ *नाभि में सरसों के तेल की २-४ बूंदे डालें तथा जरा से मक्खन में नमक मिलाकर होंठों पर लगायें इससे लाभ होता है l*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *राग और ताल की महिमा* 🌷
👉🏻 *राग और ताल सुनने से बहुत सी बीमारियाँ दूर होती हैं*
🎼 *राग मारवा और राग भोपाली से आंतों की बीमारियाँ दूर होती हैं l*
🎼 *राग आसारी से मस्तक के रोग दूर होते हैं l*
🎼 *राग भैरवी से सिरदर्द ठीक होने लगता है l*
🎼 *राग सोहनी से सिरदर्द और मरुरज्जू (रीड़ की हड्डी में जो मनके घिस गए, वो ठीक होने लगते हैं l)*
🎼 *राग वसंत और राग सोरट से नपुंसकता दूर हो जाती है l*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक का आरंभ- 27दिसंबर 2022, सोमवार को 3.31 सुबह मिनट से
पंचक का समापन- 31 दिसंबर 2022, शनिवार को 11.47 मिनट पर।
एकादशी
पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 2 जनवरी 2023
माघ मास
षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 जनवरी 2023
प्रदोष व्रत
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत: बुधवार, 04 जनवरी 2023
मुहूर्त: 03 जनवरी 2023 को रात 10 बजकर 01 मिनट से - 05 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे तक
माघ अमावस्या- 21 जनवरी 2023
अमावस्या तिथि आरंभ: 21 जनवरी 2023, सायं 06:17
अमावस्या तिथि समाप्त: 22 जनवरी 2023, रात्रि 02: 23
पौष, शुक्ल पूर्णिमा, पौष पूर्णिमा व्रत, पौष पूर्णिमा
शुक्रवार, 06 जनवरी 2023
06 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 02:14 - 07 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 04:37 बजे
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है।
आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय भी प्राप्त हो सकती है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी, लेकिन आपके मन में यदि किसी बिजनेस संबंधी कोई आईडिया आए, तो आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा। किसी से शेयर ना करें, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकता है। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें अभी आपको राहत नहीं मिलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग मन मुताबिक लाभ न पाकर थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन फिर भी वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए कुछ समस्या लेकर आ सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके किसी बनते हुए काम को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी कोई परेशानी आपको समस्या दे सकती है। संतान का मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, लेकिन आप स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आप यदि किसी वाहन को चलाएं, तो बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो आपको कोई चोट चपेट लग सकती है। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप किसी दूसरे के कहने में आकर यदि धन का निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए गलत साबित होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ नए कामों की शुरुआत कर सकते हैं। आपको सेहत को लेकर समस्या बनी रहेगी और यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आज वह भी पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको आज अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी करते नजर आएंगे, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपसे ईष्या कर सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा, लेकिन आपका कोई मित्र आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपको सावधान रहना होगा व किसी से आज धन उधार ना लें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज किसी तीसरे के कारण कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको उस स्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। अपने यदि किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह भी आपसे नाराज हो सकती हैं। संतान की सेहत को लेकर आपको चिंता बनी रहेगी, क्योंकि उनके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज रोजगार की तलाश कर रहे लोगों तरक्की करेंगे और उन्हें कोई अच्छा काम मिल सकता है, लेकिन आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है, जो लोग शेयर मार्केट अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपको जीवनसाथी की बातों को सुनना व समझना होगा व उन्हें गलत ना ठहराए, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता से आप किसी वस्तु की फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन आप किसी काम के लिए अपने किसी साथी पर ज्यादा डिपेंड ना रहे हैं, नहीं तो समस्या हो सकती है, जो लोग प्रेम जीवनजी रहे हैं, उन्हें आज साथी की बातों में आकर कोई गलत निवेश करने से बचना होगा। आपको कोई सिरदर्द व आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरते, नहीं तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी बन सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की कुछ गलतियों को माफ करना होगा व उनके लिए कोई कठोर कदम ना उठाएं और आपको परिवार में किसी सदस्य को नयी नौकरी मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको आज बिजनेस संबंधी किसी डील को लंबा लटकाने से बचना होगा व उसे समय रहते फाइनल करें, तभी वह आपको अच्छा लाभ दे सकेगी और आप यदि उलझनों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उनके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप अपने घर व बाहर दोनों के कामों में संतुलन बनाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्य आपकी बातों से नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच यदि किसी तीसरे के कारण कलह चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी किसी मित्र से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी है, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है और आपके बढ़ते हुए खर्चे आपका सिर दर्द बनेंगे, लेकिन आपको किसी बड़े काम में निवेश करके अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके कुछ खर्च ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपके धन की आवक भी बढ़ेगी। आपकी किसी परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। आपको उसमें भी किसी से वाद विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा, क्योंकि आप किसी निर्णय को समय पर लेकर अपना कोई नुकसान होने से बच सकते हैं। आपकी संतान से यदि कुछ दूरियां चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी और आप एकजुट नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी और आपको एक से अधिक स्रोतों से धन भी प्राप्त हो सकता है।
Sunday, December 25, 2022
Vaidik Panchang 25122022
*❤️❤️🙏❤️❤️ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात |❤️❤️🙏❤️❤️*
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 25 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास - पौष मास*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:24 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 07:21 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग - व्याघात रात्रि 12:59 तक तत्पश्चात हर्षण*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:43 से शाम 06:04 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:14*
🌦️ *सूर्यास्त - 18:02*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- तुलसी पूजन दिवस, विश्वगुरु भारत कार्यक्रम (25 दिसंबर से 1 जनवरी तक) तृतीया क्षय तिथि*
🔥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *विषैले जीवाणुनाशक तथा शुभत्ववर्धक उपाय* 🌷
🌿 *अपने घर के ईशान कोण में तुलसी-पौधा अवश्य होना चाहिए| प्रात: स्नानादि के बाद उसमें शुद्ध जल चढाने तथा शाम के समय घी या तेल का दीपक जलाने से वातावरण में विचरण करनेवाले विषैले जीवाणु समाप्त होते हैं तथा शुभत्व बढ़ता है |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*
🌷 *तुलसी व तुलसी-माला की महिमा* 🌷
➡ *25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है ।*
🌿 *तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है। यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है।*
🌿 *सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं।*
🌿 *काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं।*
🌿 *तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं।*
🌿 *वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।*
🌿 *जहाँ तुलसी का समुदाय हो, वहाँ किया हुआ पिण्डदान आदि पितरों के लिए अक्षय होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करें तो वह कोटि गुना फल देने वाला होता है।*
🌿 *तुलसी सेवन से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है। मंदाग्नि, कब्जियत, गैस, अम्लता आदि रोगों के लिए यह रामबाण औषधि सिद्ध हुई है।*
🌿 *गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, आवश्यक एक्युप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है। इसको धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है। गले में माला पहनने से बिजली की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं । प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है। तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है। जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं।*
🌿 *कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है।*
🌿 *तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है।*
🌿 *कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।*
🌿 *तुलसी की माला पर जप करने से उँगलियों के एक्यूप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है ।*
🌿 *इसके नियमित सेवन से टूटी हड्डियाँ जुड़ने में मदद मिलती हैं ।*
🌿 *तुलसी की पत्तियों के नियमित सेवन से क्रोधावेश एवं कामोत्तेजना पर नियंत्रण रहता है ।*
🌿 *तुलसी के समीप पड़ने, संचिन्तन करने से, दीप जलने से और पौधे की परिक्रमा करने से पांचो इन्द्रियों के विकार दूर होते हैं ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करनी होगी, जिनके कारण आपको तनाव बना रहेगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। जो लोग राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं, उन्हें आज कोई नया पद मिल सकता है। आपकी किसी पुराने परिचित से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको कुछ गुप्त राज भी पता चल सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि कोर्ट-कचहरी में चल रहा है, तो उसमें अभी फैसले के लिए आपको और इंतजार करना होगा। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आप ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण किसी भी कार्य में बिना सोचे समझे हाथ डाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। बिजनेस कर रहे लोग तरक्की पाकर प्रसन्न रहेंगे, जो लोग मीडिया से जुड़े हैं, वह आज परिवर्तन की ओर अग्रसर होंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। व्यवसाय में आपको धन आगमन होने के कई रास्ते मिलेंगे, जिससे आपकी इनकम में भी वृद्धि होगी और ऑफिस में यदि आप से कोई गलती हो तो आपको से स्वीकारना होगा, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों की पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है और विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में अत्यधिक मेहनत करनी होगी व इधर-उधर खाली समय व्यतीत ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आप व्यवसाय के कामों में व्यस्त रहने के कारण अपनी माताजी से किए हुए किसी वादे को समय पर पूरा नहीं करेंगे, जिससे वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपको संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी, तभी आपको समस्याओं का समाधान मिलेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। किसी परियोजना में निवेश करके भविष्य के लिए अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा व बहसबाजी करने से बचना होगा, नहीं तो आपके परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में लंबे समय से चल रही अनबन से आपको मुक्ति मिलेगी और प्रेम बढ़ेगा। आपका कोई रुका हुआ काम आज समय रहते पूरा होगा, जिसके लिए अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसमें आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको राजनीति के कामों में सफलता मिलती देख रही है व दूसरों की मदद आज बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो लोग इसे आपका स्वार्थ भी समझ सकते हैं। आपके किसी काम के लिए आपको अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सुख समृद्धि में वृद्धि लेकर आएगा। नौकरी में कार्यरत लोग किसी नए उत्तरदायित्व को प्राप्त करके कड़ी मेहनत करते नजर आएंगे। यदि किसी कार्य को लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा, जो लोग बिजनेस में लगे हैं, वह आज कोई बड़ी डील फाइनल हो सकता है। आप आज किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने के लिए रहेगा। संतान की तरक्की को देखकर आपको प्रसन्नता होगी और आप उनके लिए कोई सरप्राइस गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा और यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा और आपको कार्यक्षेत्र में आज उच्चाधिकारियों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें चल रही बातों को किसी के सामने उजागर ना करें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप यदि परिवार में किसी सदस्य से धन संबंधित कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको अपनी कीमती वस्तुओं को संभालकर रखना होगा, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। व्यवसाय में मन मुताबिक धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण कुछ असुविधा रहेगी और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा या आप मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में भी दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आपको आज अपने किसी भी काम को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है औरकिसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं,तभी वह पूरा हो सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, उन्हें नौकरी में कोई बड़ा प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा और उन्हें अधिकारियों की कृपा भी प्राप्त होगी। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती है और आपको किसी भी विपरीत समाचार को सुनकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और आप अपने मन में चल रहे विचारों को अपने पिताजी के सामने उजागर कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है। भाग्य के दृष्टिकोण से आपके रुके हुए काम आसानी से बन सकते हैं। आपकी अपने कुछ मित्रों से नजदीकयां बढ़ेंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहने वाला है, क्योंकि उनके साथी उनके लिए कोई सरप्राइस गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको किसी आवश्यक काम के लिए वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह समय से पूरा हो सकेगा। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो आज वह आपको वापस मिल सकती है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, इसलिए आप किसी यात्रा पर जाते समय बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में आज पुरानी चल रही अनबन से राहत मिलेगी और सुख शांति बढ़ेगी, लेकिन आप अपने किसी काम को किसी दूसरे पर डालने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सायंकाल के समय आप अपने बच्चों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं और भाई बहनों से यदि कोई वाद-विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उसे आपको निपटाना होगा।