*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 02 अक्टूबर 2022*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:48 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - मूल 02 रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा*
*⛅योग - सौभाग्य शाम 05:14 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल - शाम 04:57 से 06:26 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:31*
*⛅सूर्यास्त - 06:26*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:55 से 05:43 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:05 से 12:53 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - नवरात्रि, माँ कालरात्री की पूजा, रविवारी सप्तमी*
*⛅ विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹नवरात्रि - (02 अक्टूबर )🌹*
*🌹 नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्री की पूजा की जाती है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन कालरात्री माँ को गुड़ या इससे बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए ।*
*🌹रविवारी सप्तमी : 02 अक्टूबर 2022🌹*
*🌹पुण्यकाल : सुर्योदय से शाम 06:48 तक*
*🌹इस दिन किया गया जप-ध्यान का लाख गुना फल होता है ।*
*🌹रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे, तो घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं ।*
*🌹सूर्य पूजन विधि🌹*
*🌹१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें ।*
*🌹२) जल में थोड़े चावल, शक्कर, गुड़, लाल फूल या लाल कुमकुम मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें ।*
*🌹सूर्य अर्घ्य मंत्र🌹*
*01. ॐ मित्राय नमः।*
*02. ॐ रवये नमः।*
*03. ॐ सूर्याय नमः।*
*04. ॐ भानवे नमः।*
*05. ॐ खगाय नमः।*
*06. ॐ पूष्णे नमः।*
*07. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*
*08. ॐ मरीचये नमः।*
*09. ॐ आदित्याय नमः।*
*10. ॐ सवित्रे नमः।*
*11. ॐ अर्काय नमः।*
*12. ॐ भास्कराय नमः।*
*13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः ।*
*(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
*🔹विशेष - घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।*
*🔹 रविवार विशेष🔹*
*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*
*🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
हिंदू पंचांग ग्रुप से जुड़ने लिए 98976 07275 पर अपने शहर का नाम लिखकर करें
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 02 अक्टूबर 2022*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:48 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - मूल 02 रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा*
*⛅योग - सौभाग्य शाम 05:14 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहु काल - शाम 04:57 से 06:26 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:31*
*⛅सूर्यास्त - 06:26*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:55 से 05:43 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:05 से 12:53 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - नवरात्रि, माँ कालरात्री की पूजा, रविवारी सप्तमी*
*⛅ विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹नवरात्रि - (02 अक्टूबर )🌹*
*🌹 नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्री की पूजा की जाती है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन कालरात्री माँ को गुड़ या इससे बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए ।*
*🌹रविवारी सप्तमी : 02 अक्टूबर 2022🌹*
*🌹पुण्यकाल : सुर्योदय से शाम 06:48 तक*
*🌹इस दिन किया गया जप-ध्यान का लाख गुना फल होता है ।*
*🌹रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे, तो घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं ।*
*🌹सूर्य पूजन विधि🌹*
*🌹१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें ।*
*🌹२) जल में थोड़े चावल, शक्कर, गुड़, लाल फूल या लाल कुमकुम मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें ।*
*🌹सूर्य अर्घ्य मंत्र🌹*
*01. ॐ मित्राय नमः।*
*02. ॐ रवये नमः।*
*03. ॐ सूर्याय नमः।*
*04. ॐ भानवे नमः।*
*05. ॐ खगाय नमः।*
*06. ॐ पूष्णे नमः।*
*07. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*
*08. ॐ मरीचये नमः।*
*09. ॐ आदित्याय नमः।*
*10. ॐ सवित्रे नमः।*
*11. ॐ अर्काय नमः।*
*12. ॐ भास्कराय नमः।*
*13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः ।*
*(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
जिनका आज जन्मदिन है उनको
हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।
आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी बैंक,व्यक्ति,संस्था आदि से ऋण लेंगे तो आपको आसानी से मिल जाएगा। घर परिवार में चल रही कड़वाहट को आपको बातचीत के जरिए ही समाप्त करना होगा। यदि आपसे आज कोई गलत बोले तो भी आपको चुप लगाना होगा। सायंकाल का समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोग किसी अच्छे काम को मिलकर प्रसन्न रहेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आप धार्मिक आयोजन में भी अपना आधे से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। संतान व उनके करियर को लेकर आज आप कुछ चिंतित रहेंगे,लेकिन यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करेंगे,तो आपको समस्या का समाधान आसानी से मिल जाएगा। दाम्प्त्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य पाकर आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई मित्र आज आपसे उधार मांग सकता है,जिसके लिए आपको उसकी मदद करनी होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े लोग अपने धन को किसी अच्छी योजना में लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग यदि अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवाना चाहते हैं,तो उसके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन परेशान रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपको पर्याप्त मात्रा में धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन की कुछ उलझनों पर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो उसमें आपको आज अपने भाईयों को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। आपका कोई बिजनेस पार्टनर आपको गुमराह करने की कोशिश करेगा, जिससे आपको बचना होगा नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों के अधिकारों में वृद्धि होने से आज प्रसन्न रहेंगे,लेकिन उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा। राजनीति में कार्यरत लोग अच्छे कामों से अपनी साख चारों ओर फैलाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों के सलाह मशवरे पर चलकर किसी वाद विवाद प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज किसी अजनबी के कारण कुछ तनाव पनप सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई योजना बना सकते हैं। आप आज अपने विवेक से निर्णय लेकर अपने सभी शत्रुओं को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपके अधिकारी आज आपकी बातों का मान रखेंगे,जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपको अचानक से कोई ऐसा काम आ सकता है,जिसके लिए आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी खोई हुई चीज आपको मिल सकती है,जिससे आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलने से उनका व उनके कुल का नाम रोशन होगा। आपका कोई अपना परिचित आज आपको फिर धोखा दे सकता है,इसलिए आपको उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रह सकता है। आपके कुछ पुराने रोग फिर से हरे हो सकते हैं,जो आपकी परेशानी का कारण बनेंगे। आपको कोई भी ऐसा काम करने से बचना होगा,जो गलत है नहीं तो आपको उसके लिए दंड भी मिल सकता है। आप किसी बड़े फैसले को समझदारी से ले व परिवार में सभी सदस्यों की राय अवश्य लें नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने विरोधियों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी की मधुरता से आपके आसपास के लोग भी प्रसन्न रहेंगे और आप लोगों से अपने काम भी आसानी से निकलवा पाएंगे। परिवार में लड़ाई झगड़े के समाप्त होने के बाद माहौल खुशनुमा रहेगा। माता पिता के आशीर्वाद से आज आप किसी छोटे-मोटे काम की योजना बना सकते हैं। आप आज धन लाभ होने से प्रसन्न रहेंगे और यदि कोई उधार मांगे,तो उसे बहुत ही सावधानी से दे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगो के लिए कोई बेहतर अवसर आने वाला है। उन्हें काम करने के लिए कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं,लेकिन जो जातक अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने की सोच रहे हैं,तो उन्हें परिवार में वरिष्ठ सदस्य से बातचीत करके करना बेहतर रहेगा। आपकी माताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है,जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना है। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसन्नतादायक सूचना सुनने को मिल सकती है। व्यावसायिक क्षेत्र में आप अपने विचारों से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका कोई मामला कानून में लंबित है,तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। मित्रों के साथ आप किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप किसी धन संबंधित समस्या से निजात पा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर व्यस्त रहेंगे और परिवार के सदस्यों की और ध्यान नहीं देंगे,जिससे वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आपके मन में किसी बात को लेकर भ्रम बना रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र में आप लाभ के कई अवसरों को हाथ से गवा देंगे। आपको एक से अधिक स्त्रोत से आय प्राप्त होती दिख रही है,जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी लेकिन फिर भी आपको अपने खर्चे बहुत ही सोच विचार कर करने होंगे व एक बजट प्लान करके चलें तो आपके लिए बेहतर रहेगा
No comments:
Post a Comment