🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞*
*⛅दिनांक 27 मई 2022*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत - 2079*
*⛅शक संवत - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - द्वादशी सुबह 11:47 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
*⛅नक्षत्र - आश्विनी रात्रि 12:39 तक तत्पश्चात भरणी*
*⛅योग - सौभाग्य रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात शोभन*
*⛅राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:37 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:55*
*⛅सूर्यास्त - 07:19*
*⛅दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:30 से 05:12 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12.16 से 12:58 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत*
*⛅ विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*⛅स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
*🔹प्रदोष व्रत🔹*
*हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 27 मई, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
*- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
*- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
*- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
*- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
*- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
*🔹विद्यार्थी ऐसा संकल्प करें🔹*
*सुबह उठकर संकल्प करोः 'आज के दिन मैं समय का सदुपयोग करूँगा। खेलने के समय मन लगाकर खेलूँगा, पढ़ने के समय मन लगाकर पढूँगा, काम करने के समय दिल लगाकर काम करूँगा और दिल लगाकर दाता (भगवान) का सुमिरन व ध्यान करूँगा।'*
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *28 मई 2022 शनिवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।
अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर भोग विलास की भावना बढ़ेगी और आप कार्यक्षेत्र में कुछ नए परिवर्तन करेंगे,जिनका आगे चलकर आपको लाभ मिलेगा। धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सहयोग करने से आज आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपका आत्मविश्वास और बढेगा। आपको अपने भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करके रखना बेहतर रहेगा,नहीं तो बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है। जो लोग किसी नए व्यवसाय को करना चाहते हैं,तो उनके लिए दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी,लेकिन यदि आपके आस पड़ोस में कोई लड़ाई झगड़ा हो,तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा नहीं तो वह कानूनी विवाद का कारण हो सकता है। आपके कुछ नए कार्य में विघ्न आएंगे,जिन्हें आप परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। संतान द्वारा आज किसी ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा,जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आप किसी कार्य में निवेश किया,तो उसमें भी आपको नुकसान हो सकता है। आपको रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे व उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। परिवार में यदि किसी सदस्य से कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो,तो आपको उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि कोई विपरीत परिस्थिति आपके सामने आए,तो आपको उसमें धैर्य बनाकर रखना होगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आपको व्यापार में छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। आप अपने बुद्धि और विवेक से कुछ नए नए कार्यों की खोज भी करेंगे। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ उपहार लेकर आ सकते हैं। राजनीति की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं,उनको सावधान रहना होगा,नहीं तो उनके शत्रु उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपको दूसरों की कमी ढूंढने से अच्छा है कि आप अपने कार्यों की ओर ध्यान लगाएं,तभी आप लाभ कमा पाएंगे। जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है और वह उनसे मिलने आ सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति का दिन रहेगा। आपकी दिल की इच्छाएं पूरी होगी। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करने की सोच रहे थे,तो वह अच्छा पूरी होगी,लेकिन संतान के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता देखकर दूसरे व्यक्ति आपकी ओर आकृष्ट होंगे और अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। आपको गरीबों की सहायता करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। सायंकाल का समय आप किसी धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। दोस्तों के साथ मुलाकात से आपको सुकून मिलेगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको अपने अत्यधिक बढ़ते हुए खर्चों की ओर ध्यान लगाना होगा और बजट प्लान करके चलना बेहतर रहेगा। आप मित्रों के साथ घूमने फिरने की योजना बनाएंगे,लेकिन अविवाहित जातकों के जीवन में नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। जो लोग विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उनको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपका अपनी माताजी से कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा। यदि लोग नौकरी में कार्यरत हैं,तो उनके अधिकारों में वृद्धि होगी,जिसके कारण वह परेशान हो जाएंगे,लेकिन फिर भी आपको धैर्य बनाकर कार्य करना होगा,तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके चारों ओर के लोग आपके साहस व पराक्रम की प्रशंसा करते नजर आएंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है,जिससे परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके रिश्तों को खराब करा सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे,जिनको आपको मजबूरी में करना ही पड़ेगा। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिलने से आपका उत्साह और बढ़ेगा। आपको रात्रि के समय किसी मांगलिक उत्सव में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा,जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। यदि आपको कोई नेत्र संबंधित समस्या हो,तो आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। आपके मित्र आपको किसी निवेश संबंधी योजना की सलाह दें,तो आपको उसमें भाइयों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में कुछ कमी रहेगी,लेकिन व्यवसाय में आपको अपने मन की किसी भी बात को दूसरों के सामने उजागर नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया,तो दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं। आपका सामाजिक क्रियाकलापों में भी खूब मन लगेगा। व्यवसाय में आपको कुछ आपके रुके हुए धन की प्राप्ति होगी,जिसके कारण आप अपनी काफी धन संबंधित समस्याओं को हल कर पाएंगे। आपको संतान की किसी फरमाइश को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा नहीं तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उन्हें कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आपको परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है,जिसमें आपको बड़े सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। व्यवसाय में यदि आपने किसी से उधार लिया,तो आपको उस धन को उतार पाना मुश्किल रहेगा,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आप देव दर्शन आदि की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आपका कोई कानूनी कार्य चल रहा है,तो उसमें आपको जीत मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भविष्य की नवीन योजनाओं को लेकर आ रहा है। आपकी आध्यात्मिक कार्यों के लिए प्रति रुचि बढ़ेगी और आप दान पुण्य के कार्य में भी कुछ धन लगाएंगे। आपके अच्छे कार्यों को करने से आपके खानदान व कुल का नाम रोशन होगा,जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आपको माता पिता के आशीर्वाद से किसी कार्य में निवेश करना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से सलाह मशवरा करना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा,क्योंकि आपको कोई नौकरी का बेहतर अवसर आ सकता है,लेकिन परिवार में चल रही कलह के कारण आपके मन में अशांति बनी रहेगी। संतान व पत्नी के प्रति आपकी प्रेम भावना बढ़ेगी। आपको किसी दूसरों के मामले में सोच विचार कर बोलना होगा,नहीं तो वह मुद्दा आपके ही सिर पर आ सकता है। आपको अक्समात अपने किसी दूर रह रहे परिजन की चिंता सता सकती है। व्यापार में आपको मन मुताबिक ही लाभ मिलेगा,जिसके कारण आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे।
No comments:
Post a Comment