🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 18 फरवरी 2022*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत ऋतु प्रारंभ*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार- माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 04:42 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
⛅ *योग - सुकर्मा शाम 06:31 तक तत्पश्चात धृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:26 से दोपहर 12:53 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:08*
⛅ *सूर्यास्त - 18:36*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - वसंत ऋतु प्रारंभ*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *वसंत ऋतु का संदेश* 🌷
🍝 *खान-पान का ध्यान विशेष-वसंत ऋतु का है संदेश*
➡ *18 फरवरी 2022 शुक्रवार से वसंत ऋतु प्रारंभ ।*
🍃 *ऋतुराज वसंत शीत व उष्णता का संधिकाल है | इसमें शीत ऋतु का संचित कफ सूर्य की संतप्त किरणों से पिघलने लगता है, जिससे जठराग्नि मंद हो जाती है और सर्दी-खाँसी, उल्टी-दस्त आदि अनेक रोग उत्पन्न होने लगते हैं | अतः इस समय आहार-विहार की विशेष सावधानी रखनी चाहिए |*
🍝 *आहार : इस ऋतु में देर से पचनेवाले, शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध अर्थात घी-तेल में बने तथा अम्ल व रसप्रधान पदार्थो का सेवन न करें क्योंकि ये सभी कफ वर्धक हैं | (अष्टांगहृदय ३.२६)*
🍃 *वसंत में मिठाई, सूखा मेवा, खट्टे-मीठे फल, दही, आईसक्रीम तथा गरिष्ठ भोजन का सेवन वर्जित है | इन दिनों में शीघ्र पचनेवाले, अल्प तेल व घी में बने, तीखे, कड़वे, कसैले, उष्ण पदार्थों जैसे- लाई, मुरमुरे, जौ, भुने हुए चने, पुराना गेहूँ, चना, मूँग , अदरक, सौंठ, अजवायन, हल्दी, पीपरामूल, काली मिर्च, हींग, सूरन, सहजन की फली, करेला, मेथी, ताजी मूली, तिल का तेल, शहद, गौमूत्र आदि कफनाशकपदार्थों का सेवन करें | भरपेट भोजन ना करें | नमक का कम उपयोग तथा १५ दिनों में एक कड़क उपवास स्वास्थ्य के लिए हितकारी है | उपवास के नाम पर पेट में फलाहार ठूँसना बुद्धिमानी नही है |*
➡ *विहार : ऋतु-परिवर्तन से शरीर में उत्पन्न भारीपन तथा आलस्य को दूर करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठना, व्यायाम, दौड़, तेज चलना, आसन तथा प्राणायाम (विशेषकर सूर्यभेदी) लाभदायी है | तिल के तेल से मालिश कर सप्तधान उबटन से स्नान करना स्वास्थ्य की कुंजी है |*
🌷 *वसंत ऋतु के विशेष प्रयोग* 🌷
🔶 *२ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से 'रसायन' के लाभ प्राप्त होते हैं |*
🔶 *१५ से २० नीम के पत्ते तथा २-३ काली मिर्च १५-२० दिन चबाकर खाने से वर्षभर चर्मरोग, ज्वर, रक्तविकार आदि रोगों से रक्षा होती है |*
🔶 *अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसमें नींबू का रस और थोडा नमक मिला के सेवन करने से मंदाग्नि दूर होती है |*
🔶 *५ ग्राम रात को भिगोयी हुई मेथी सुबह चबाकर पानी पीने से पेट की गैस दूर होती है |*
🔶 *रीठे का छिलका पानी में पीसकर २-२ बूँद नाक में टपकाने से आधासीसी (सिर) का दर्द दूर होता है |*
🔶 *१० ग्राम घी में १५ ग्राम गुड़ मिलाकर लेने से सूखी खाँसी में राहत मिलती है |*
🔶 *१० ग्राम शहद, २ ग्राम सोंठ व १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम चाटने से बलगमी खाँसी दूर होती है |*
🔥 *सावधानी : मुँह में कफ आने पर उसे तुरंत बाहर निकाल दें | कफ की तकलीफ में अंग्रेजी दवाइयाँ लेने से कफ सूख जाता है, जो भविष्य में टी.बी., दमा, कैंसर जैसे गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकता है | अतः कफ बढ़ने पर ? जकरणी जलनेति का प्रयोग करें (विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें आश्रम से प्रकाशित पुस्तक 'योगासन') |*
🙏🏻
📖
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
💥 पंचक
मार्च 2022
पंचक का आरंभ- 28 मार्च 2022, सोमवार को 23.56 पीएम से
पंचक का समापन- 2 अप्रैल 2022, शनिवार को 29.24 मिनट पर।
एकादशी
रविवार, 26 फरवरी 2022- विजया एकादशी
सोमवार, 14 मार्च 2022- आमलकी एकादशी
सोमवार, 28 मार्च 2022- पापमोचनी एकादशी
प्रदोष
28 फरवरी, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 06:20 बजे से रात 08:49 बजे तक.
15 मार्च, दिन: मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 06:29 बजे से रात 08:53 बजे तक.
29 मार्च, दिन: मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, पूजा मुहूर्त: शाम 06:37 बजे से रात 08:57 बजे तक.
पूर्णिमा
16 फरवरी, दिन: बुधवार: माघ पूर्णिमा
17 मार्च, दिन: गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा
अमावस्या
फाल्गुन अमावस्या बुधवार 2 मार्च, 2022।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज के दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। आपके व्यापार की कोई खास डील फाइनल होगी, जिसकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने का भी प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा, लेकिन आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। आज समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी। संतान पक्ष की ओर से नई नौकरी लगने जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर भी लेकर जा सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। आज आपको अपने किसी कानूनी विवाद में सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आप अपने व्यवसाय में स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो वह आगे चलकर आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको काफी उलझनों के बाद आपको समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है, जो लोग किसी नई नौकरी को करने की सोच रहे हैं, तो वह आज कर सकते हैं, क्योंकि उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है। आज आपका अपने किसी पर किए विश्वास के टूटने से धोखा मिल सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक रहने वाला है। आज आपके दिमाग में अपने व्यवसाय के लिए नए-नए विचार आएंगे, लेकिन जिन्हें आपको अपने किसी पार्टनर से साझा करने से पहले अपने व्यापार में लागू करना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे। आज आप किसी क्रेविटी को पुरा करने में आप दिन बिता कर सकते हैं, जो आपको अत्यधिक प्रिय होगी। आज आपको नौकरी में भी अपने किसी सीनियर से मदद मिलने के कारण आप अपना कार्य समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे और सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपनी किसी इच्छा के पूरा होने के कारण प्रसन्न रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आप अपने अधूरे पड़े हुए कार्यों को पूरा करने मैं पूरा दिन व्यतीत करेंगे और आप अपने पिताजी से किए हुए वादे को भी पूरा कर पाएंगे, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। ऑफिस में आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा, जिसमें आपके साथी भी आपका सहयोग देंगे। रात्रि के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी या जन्मदिन आदि में सम्मिलित हो सकते हैं, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई नया लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, क्योंकि नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारी आज कार्य क्षेत्र में उनके कार्य में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी अपने कार्य को पूरा करके ही दम लेंगे। आज आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अपने जूनियर से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आज आपका मन धर्म-कर्म के कार्यों के और भी अग्रसर होगा, जिसे देखकर आपके परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपनी माता जी के साथ ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं, जिससे आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपको अपने व्यवहार में संयम और सावधानी बरतनी होगी। यदि आपके आस पड़ोस में कभी कोई टकराव की नौबत आए, तो भी आपको उस पर ध्यान नहीं देना है और अपने कामों में व्यस्त रहना है। यदि आज आप किसी के कार्य में घुसे, तो उसमें आपको लोगों द्वारा खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, इसलिए आज आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा नहीं करना है व अपनी कानो सुनी बातों पर ही भरोसा करना है। आज आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिसके कारण परिवार में मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। आज आप अपने साथ-साथ दूसरों के कामों में भी हाथ डालने की कोशिश करेंगे, जिसके बाद में आपको परेशानी होगी, क्योंकि आज आप औरों के चक्कर में अपने कुछ कामो को आगे के लिए टाल देंगे, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों ने यदि ऐसा किया, तो वह अपने लाभ के अवसरों को खो देंगे, इसलिए उन्हें सावधान रहना होग आज आपको अपने आस-पड़ोस में होने वाले वाद-विवाद से सावधान रहना होगा। यदि वह उसमें पड़े, तो वह लंबा खिंच सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर शादी विवाह आदि में शामिल हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी या व्यापार कर रहे लोग आज अपने व्यापार में नवीनता ला सकेंगे, तो आगे चलकर आपको इसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। अविवाहित लोगों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपनी किसी संपत्ति के सौदे को लेकर यदि परेशान थे, तो आज वह सौदा हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन कुछ कठिनाइयों से भरा रहेगा, क्योंकि उन्हें आज अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी, तभी वह अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान खोज पाएंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन बिजनेस कर रहे लोगों को जोखिम उठाने के मामले में सावधानी बरतनी होगी। यदि वह किसी बड़े लाभ के चक्कर में जोखिम उठाएंगे, तो उनको नुकसान अवश्य होगा, इसलिए आज उनको सावधान रहने की आवश्यकता है। नौकरी कर रहे जातकों ने यदि कहीं और अप्लाई किया था, तो आज कोई नया ऑफर उनके आसपास ही है, लेकिन उन्हें उसे पहचानकर अपने हाथ में लेना होगा, तभी वह उससे लाभ उठा पाएंगे। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज विवाह योग्य जातकों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनके लिए विवाह के कुछ उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करते हैं। आज उनको उससे अत्यधिक लाभ होगा। आज आपको अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जैसे उनको विदेश से शिक्षा ग्रहण कराना आदि। आज एक से अधिक कार्य आपके हाथ में आने से आपकी व्याग्रता बढ़ सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप जितने कार्य करें उनकी ओर सावधान रहें। आज आप अपने रोजमर्रा के कार्य को भी पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लम्बे समय से लंबित था, तो आज वह पूरा हो सकता है, जिसमें फैसला भी आपके पक्ष में आ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यों को ध्यान पूर्वक करना होगा, क्योंकि यदि आज उन्होंने जल्दबाजी में किसी भी कार्य को किया, तो उनसे कोई भूल हो सकती है, जिसके कारण उनका कार्य खराब हो सकता है और उन्हें अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकते हैं, जिनसे बचने के लिए आपको सावधानी बरतनी होगी। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन सुखद रहेगा। आपको अपने भविष्य में पहले कभी लिए गए किसी निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है, जिसके लिए आप अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करेंगे। आज आप अपनी समस्या को लेकर अपने भाइयों से भी मदद मांग सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज व्यापार कर रहे लोगों को जोखिम उठाने से बचना बेहतर रहेगा या उन्हें अपने व्यवहार की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी वह किसी से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की मदद करनी पड़ सकती है, लेकिन उसमें आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर मदद करना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको अपनी आर्थिक स्थिति के लिए परेशान होना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके काफी कुछ पा सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका वह धन डूब सकता है।
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है
No comments:
Post a Comment