🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 02 फरवरी 2022*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 08:31 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 05:53 तक तत्पश्चात शतभिषा*
⛅ *योग - वरीयान रात्रि 11:59 तक तत्पश्चात परिघ*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:17 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:16*
⛅ *सूर्यास्त - 18:28*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चंद्र- दर्शन,द्वितीया क्षय तिथि*
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷
👉 *माघ मास, शुक्ल पक्ष की प्रथम नौ तिथियाँ गुप्त नवरात्रियाँ है जिसकी शुरुआत 02 फरवरी से होने जा रही है l*
🙏 *एक वर्ष में कुल चार नवरात्रियाँ आती हैं , जिनमे से सामान्यतः दो नवरात्रियो के बारे में आपको पता है ,पर शेष दो गुप्त नवरात्रियाँ हैं l*
🌷 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 🌷
🙏 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*
🙏 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत्त हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र 'हूं' (Hum) अथवा 'अं रां अं' (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं 'श्री गुरुगीता' का पाठ करे तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*
👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*
👵 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*
🌷 *“अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले "*
🙏 *" ASHOK SHOK SHAMNO BHAV SARVATRA NAH KULE "*
🙏 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*
👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*
🙏 *माघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं l)*
🌷 • *" ॐ ह्रीं गौरये नमः "* 🌷
🙏 *"Om Hreem Goryaye Namah"*
🙏 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम-कुम का तिलक करें l*
🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ ओर रोटी खिलाएं l*
💶 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💶
💥 *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है*
🙏 *मंत्र ध्यान से पढ़ें* 🙏
🌷 *"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् "*
🌷 *" OM SHREEM HREEM KLEEM AIM KAMALVAASINYE SWAHA "*
👦 *विद्यार्थियों के लिए* 👦
🙏 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*
🙏 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*
🙏 *बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें । जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें।*
🙏 *अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*
🙏
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने व मनोरंजन आदि का कार्यक्रम बना सकते हैं, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक एकता भी बनी रहेगी। आज यदि आपको जोखिम उठाने का मौका मिलेगा, तो आपको वह बहुत ही सोच समझकर उठाना होगा, क्योंकि बाद में आपका वह निर्णय गलत भी हो सकता है। आज परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों के बीच आमोद प्रमोद होता रहेगा। आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। जो जातक लंबे समय से अपनी नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं, उनके वह प्रयास आज सफल होंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है, क्योंकि यदि आपको पहले से कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो आज वह फिर से उभर सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार के सदस्य भी आपको देखकर परेशान होंगे, लेकिन आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण अवश्य रखना होगा, क्योंकि यदि आज आपने किसी से कोई बात बोल दी, तो वह सामने वाले को बुरी लग सकती है, इसलिए आज आपको बातों को तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा ताकि किसी को आपकी कोई बात बुरी ना लगे। सायंकाल के समय आज आप अपने पिताजी से अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को भी आज आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आपके फालतू के खर्चे भी बहुत होंगे, जिनके कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन मजबूरी में वह आपको करने भी पड़गे, नौकरी कर रहे जातकों के शत्रु आज उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। यदि आज किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको किसी चोट चोट लगने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके व्यापार में वृद्धि का दिन रहेगा, जो लोग किसी नए कार्य अथवा संपत्ति व किसी वाहन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो वह अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज आपको कुछ बेचैनी रहेगी, लेकिन सायंकाल के समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। आज विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा, जिसके कारण वह परीक्षा में भी सफलता अवश्य हासिल करेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं, जहां आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे और अपने परिजनों से किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत भी कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज उन्हें साझेदारी में किए हुए कारोबार से भी लाभ होगा और उनके पार्टनर के द्वारा भी उन्हें कोई बेहतर अवसर आ सकता है, लेकिन यदि आज आपको कोई नेत्र संबंधित समस्या है, तो उसमें डॉक्टरी सलाह अवश्य लें क्योंकि नहीं तो आपकी वह समस्या बढ़ सकती है। आज आप अपने व्यवसाय मे अपनी आर्थिक स्थिति को दोगुना करने के लिए कुछ योजनाएं बनेंगे, जिनमें आप सफल भी अवश्य होंगे, लेकिन विद्यार्थियों को आज परीक्षा में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह परेशान रहेंगे, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा, क्योंकि आज आपका अपने बहन या भाई से कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसके कारण आप सारा दिन उलझन में रहेंगे। यदि आज आपको संतान के विवाह की चिंता सता रही थी, तो आज आपकी वह चिंता समाप्त होगी, क्योंकि संतान के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। यदि आज आपको कर्ज लेना पड़े, तो सोच विचार कर लें, क्योंकि बाद में आपको उसे उतारना मुश्किल होगा। आज सायंकाल का समय आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं, जहां आपको अपने ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से अपने मन की किसी बात को साझा करने से बचना बेहतर रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने साथी की बातों को सुनना और समझना अवश्य होगा, नहीं तो दोनों के बीच कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आज आपको आपका लम्बे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपनी संतान से किए वादे को पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन यदि आपको कहीं पर धन का निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करे, क्योंकि वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देने वाला है। सायंकाल के समय आज आपको थकान का अनुभव होगा, जिसके कारण आप आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको बनी रहेगी, इसलिए आज आप अपने किसी परिजन से उनके स्वास्थ्य के प्रति सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। यदि आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्य किसी कार्य को करने के लिए मना करें, तो आपको उनकी बात मानना बेहतर रहेगा, जो लोग अपने व्यवसाय में कुछ नहीं तकनीकों को लाना चाहते हैं, उन्हें आज अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए, तभी वह सफल हो पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे, क्योंकि उनसे मिलने की प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खट्टा मीठा रहने वाला है, क्योंकि आज आपको व्यापार में भी उतना लाभ मिलेगा, जिससे आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण ना आप अत्यधिक खुश होंगे ना आप परेशान रहेंगे, लेकिन यदि आपके परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह तो आज समाप्त होगी, जो लोग सट्टेबाजी में अपने धन को लगाते हैं, उन्हें आज उसमें मन मुताबिक लाभ मिलेगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन उन लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, जो लोग लंबे समय से समय से रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, क्योंकि उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपके ऊपर कोई पुराना कर्जा है, तो आप उसे उतारने में भी आज आप काफी हद तक सफल रहेंगे, जिसके कारण आप रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आप अपने द्वारा किसी कार्य को पूरा करने करेंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, जो लोग किसी भूमि, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को भी आज शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिसके कारण में वह प्रसन्न रहेंगे। आज परिवार के सदस्य उनकी कोई मनवांछित इच्छा की पूर्ति भी कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक कर रहने वाला है। आज आपका यदि कोर्ट व कचहरी में आपका कोई विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिससे आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आज आपको संतान के कुछ समस्याओं का समाधान खोजने के लिए जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, जिसमें आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा आने में मिलता दिख रहा है, जो लोग विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपनी सुख साधनों की वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपको शासन सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग राजनीति की दिशा में कार्य करते हैं, उनको आज उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जा सकता है। आज आपको कार्यक्षेत्र अथवा अपने आस पड़ोस में किसी भी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना बेहतर रहेगा, लेकिन आज आपको अपनी कीमती वस्तुओं को संभालकर रखना चाहिए, नहीं तो आपकी उसमें से कोई वस्तु चोरी हो सकती है, इसलिए आज आप सावधान रहें। आज आपके पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट था, तो उसमें सुधार होता दिख रहा है
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।
चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें
No comments:
Post a Comment