🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 18 अगस्त 2021*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 01:05 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 12:07 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - विष्कम्भ रात्रि 09:10 तक तत्पश्चात प्रीति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:42 से दोपहर 02:18 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:19*
⛅ *सूर्यास्त - 19:09*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा - पवित्रा एकादशी*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷
➡ *18 अगस्त 2021 बुधवार को प्रातः 03:21 से रात्रि 01:05 तक (यानी 18 अगस्त, बुधवार को पूरा दिन ) एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 18 अगस्त, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷
🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन - प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 22 अगस्त 2021 रविवार के दिन है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*
🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷
🙏🏻 *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*
*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*
🙏🏻 *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*
🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷
➡ *(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*
➡ *(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*
➡ *(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*
➡ *(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*
➡ *(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*
🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*
🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷
*येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*
*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*
📖 *
📒 **
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक
: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक
: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक
एकादशी
18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी
सितंबर 2021: एकादशी व्रत
03 सितंबर: अजा एकादशी
17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी
प्रदोष
20 अगस्त: प्रदोष व्रत
सितंबर 2021: प्रदोष व्रत
04 सितंबर: शनि प्रदोष
18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
अगस्त 2021
22 अगस्त रविवार श्रावण
सितंबर 2021
20 सितंबर सोमवार भाद्रपद
अमावस्या
07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी हर्षोल्लास वाला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज उच्च पद की प्राप्ति की संभावना बनती दिख रही है, जिसके आपका मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी विवाह व मंगल कार्य में सम्मिलित हो सकते है, जिसमें आपकी कुछ परिजनों से मुलाकात होगी। आज आपके सोचें हुए सभी कार्य पूरे होंगे, जिन्हें देखकर आप उत्साहित होंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूलता भरा रहेगा। परिवार में सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा, जिससे आपको यदि कोई पुरानी समस्या थी, तो वह भी समाप्त होगी। नौकरी कर रहे जातक यदि स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के आशीर्वाद से आज आपको धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको आज अपने अनावश्यक खर्चा पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप संगीत व कला का भी आनंद लेते नजर आएंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज अपने आलस्य को त्याग कर अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी वह परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त कर सकेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आज आप अपने ऊपर ही कुछ खर्चा करने की सोचेंगे, जिसमें आप कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीद सकते हैं। नौकरी में आज आपको कोई जिम्मेदारी वाला कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे सायंकाल तक पूरा करने में सफल रहेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए थोड़ा व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन बिजनेस में अच्छे परिणाम मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने जीवन साथी व संतान के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई उतम अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा को दूर करेंगे। बिजनेस मे आज आपको अपने किसी मित्र के साथ की आवश्यकता होगी, तभी आप अपने बिजनेस की कुछ नयी योजना को आगे बढ़ा पाएंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से किए गए कार्य सफल होंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में पहले से भी अधिक उत्साह के साथ कार्य करेंगे, जिससे आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे। आज आपको व्यवसाय में आय के नए स्त्रोत भी प्राप्त होंगे। आज आपको अक्समात कहीं से प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपकी कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आप के रिश्तो में दरार पड़ सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको भरपूर लाभ भी अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो सावधानी पूर्वक जाएं क्योंकि आज वाहन की खराबी के कारण आपका कुछ धन व्यय हो सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मुश्किलों भरा रहेगा। आज यदि आप अपनी संतान के बच्चे से संबंधित कुछ निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और आप को इसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम हो सकता है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और बाहर के खाने से परहेज रखें। नौकरी कर रहे जातक यदि कोई पार्ट टाइम कार्य करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी नौकरी में किसी से वाद-विवाद से बचना होगा, नहीं तो यह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्साह भरा रहेगा। संतान की तरक्की देख आज मन प्रसन्न रहेगा। आज आप माता पिता के आशीर्वाद से किसी भी कार्य को करने की सोचेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट है, तो आज उसमें बढ़ोतरी होगी। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिजन से जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिसका आपका भविष्य में लाभ भी मिलेगा। यदि आज आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है, तो बहुत ही सोच विचार कर दें क्योंकि वापस आने की संभावना बहुत कम है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है। व्यापार मे आज आपको किसी गलती के कारण कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए यदि कोई निर्णय लेना हो, तो बहुत सोच समझ कर लें। जीवन साथी के साथ आज कोई बहसबाजी हो सकती है, लेकिन सायंकाल तक किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से वह समाप्त हो जाएगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा का दिन रहेगा। आज आपको अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा बार-बार प्रशंसा सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और आप के जन समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आपके कुछ शत्रु हैं, तो आज आपको उनसे बच कर रहना होगा और वह उसे बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर सकते हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी धन व्यय करेंगे। आज आप अपनी जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में अत्यधिक धन लाभ के लिए कठिन परिश्रम करेंगे, इसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालना निकालने मे नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की आज पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। जीवन साथी का भी सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज भी आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह भी आज हल का दिख रहा है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। धार्मिक कार्य में भी आज आपकी आस्था बढी दिखेगी, जिसमें आप कुछ खर्चा भी करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। अपने किसी परिजन से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। व्यापार मे आय के नए स्त्रोत मिलेंगे
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है
No comments:
Post a Comment