Saturday, April 8, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 08042023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 08 अप्रैल 2023*
🌤️ *दिन -शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 
🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 10:10 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - स्वाती दोपहर 01:59 तक तत्पश्चात विशाखा*
*🌤️योग - वज्र रात्रि 11:59 तक तत्पश्चात सिद्धि*
🌤️ *राहुकाल- सुबह 09:33 से सुबह 11:07 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:27*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:54*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - 
🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
अगर आप शनि के साढ़ेसाती से परेशान हैं तो शनिवार के दिन सुबह-सुबह पंचामृत में काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करें और उनसे कष्ट मुक्ति की प्रार्थना करें. शनिवार के दिन यह उपाय करने से शनि ग्रह शांत होता है.

शनिवार के दिन किसी बूढ़े या असहाय व्यक्ति को खाद्य पदार्थ भोजन दान करें. ऐसा करने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.

शनि देव क्रोधित या कष्टदायी हो रहे हों तो सरसों के तेल मे अपना चेहरा देखकर किसी जरूरतमंद को दान करें. ऐसा करने से क्रोधित शनि देव शांत होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.

शनिवार के दिन किसी जरूरतमंत व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र , काला कम्बल, काले रंग के ऊनी कपड़े दान करें. ऐसा करने शनि देव अति प्रसन्न होते हैं.

शनिवार के दिन किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति को जूता, चप्पल दान करने से भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन काले उड़द , काले तिल, सरसों का तेल, काले फल, काले रंग की वस्तुएं प्रदान करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

शनिवार के दिन किसी पीपल वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करें. अब इस पर गेहूं केआंटे से बने दीए और अगरबत्ती भी जलाएं. हर शनिवार की शाम ये उपाय करने से शनि की ढैया से राहत मिलती है.

अगर आपके जन्मपत्री में शनि भाग्येश या मूल त्रिकोण का स्वामी है तो आप किसी ज्योतिषी की सलाह से नीलम भी धारण कर सकते हैं.

शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोज जल्दी उठना चाहिए. इसके अलावा मांस-मदिरा का सेवन ना करें. कोई गलत काम ना करें और अपना चरित्र ठीक रखें क्योंकि गलत कार्य करने वालों को शनि देव दंड भी देते हैं

🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *09 अप्रैल 2023 रविवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:08)* 
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏
           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 
🙏🏻
           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

 
शुभ वर्ष : 2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। बिजनेस के लिए यदि आप कुछ योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप औद्योगिक प्रयासों में भी आज तेजी दिखाएंगे। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आज आप कामयाब रहेंगे। माता-पिता यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें ढील ना बरतें। लेनदेन करते समय आप कागजी कार्रवाई अवश्य करें, नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है। आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह  पूरा हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए तरक्की लेकर आने वाला है। आपको यदि कोई जिम्मेदारी दी जाए, तो उस पर ध्यान केंद्रित रखें। टीमवर्क के जरिए काम करके आप  किसी काम को समय रहते पूरा करेंगे। अपने आस पड़ोस में किसी भी वाद-विवाद में न पड़ें। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत में आज गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। सेवा क्षेत्र में भी आपकी पूरी रुचि बनी रहेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। जो लोग ऑनलाइन कार्य व्यवस्था करते हैं, उन्हें आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। अति उत्साहित होकर काम करने से आपका मनोबल और बढ़ेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी किसी काम के प्रति रुचि जागृत होगी। जीवनसाथी की तरक्की देखकर आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से दूर जाना पड़ सकता है। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आपको किसी नई नौकरी के मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी और मेलजोल की भावना भी आपके अंदर रहेगी। संतान से आपकी किसी बात को लेकर बेवजह झड़प हो सकती है। गृहस्थ जीवन में आज किसी छोटी बात को लेकर भी तनाव पनप सकता है। आप किसी से अपने मन की बातें शेयर ना करें, नहीं तो लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी सलाह पर आपके वरिष्ठ अधिकारी अमल करेंगे। आपका यदि कुछ पुराना कर्जा था, तो वह  समाप्त हो सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। उन्हें कोई बड़ा पद मिलने से उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेगी। आपकी किसी पुरानी गलती के लिए आपको पछतावा होगा। माता पिता की सेवा में आप दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आप अपने भाई बहनों की सलाह पर चलकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से आप प्रसन्न रहेंगे।  रक्तसंबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। परिवार में सुख व समृद्धि बढ़ने से आज मन प्रसन्न रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी  आपको वापस मिल सकता है। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत करेंगे। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज एक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। कला व संस्कृति पर पूरा जोर रहेगा। कुछ करीबी आज आपके साथ में सम्मिलित होंगे। आपको आवश्यक कार्य को करने में सावधानी बरतनी होगी। आपके कुछ नए लोगों से भी संपर्क बढ़ेंगे। आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपको आपकी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आपको किसी निवेश को करने से पीछे नहीं हटना है, क्योंकि आपको व्यापार में आपका रुका हुआ धन भी मिल सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियों पर आज खरे उतरेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को  योग्यता अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में बहुत ही सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा। आपके कुछ गुप्त शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय  करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने सहयोगियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे और व्यापार के कामों में तेजी आएगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपके कुछ काम आपके लिए समस्या बन सकते हैं। यदि आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, तो इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आप से मेल मुलाकात करने आ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें और दिन का कुछ समय आप घर के बड़े सदस्यों की सेवा में लगाएंगे। आपको कुछ शुभ कार्यों में भी पूरा सहयोग देंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता भी बढ़ेगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होती दिख रही है। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। विद्यार्थियों को किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने आस-पड़ोस में किसी भी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास आज चरम पर रहेगा, जिसके कारण आप रुके  हुए कार्य को करने की ओर अग्रसर रहेंगे। आप अपने आवश्यक कार्य में ढील ना दें, अन्यथा आपको समस्या हो सकती है। आपकी धार्मिक कार्य के प्रति भी आस्था बढ़ेगी। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ सदस्यों के आदेश पर चलना होगा। व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास और मजबूत होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाले वाला है। कुछ नए जनसंपर्क का आप पूरा लाभ उठाएंगे। निजी मामलों में आप अपनी रुचि बनाए रखें। जीवनसाथी के मन की बातों को जानने की आप पूरी कोशिश करें, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन समाप्त होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपको परिस्थितियों के अनुकूल चलकर अपने सारे काम बनाने होंगे। संतान को यदि शिक्षा में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो आप उनको भी दूर करने की कोशिश करेंगे

No comments:

Post a Comment