Wednesday, September 2, 2020

How to cure stammering (totlana): The best three remedies

KEEP CALM AND LOVE TOTLA Poster | NATASHA | Keep Calm-o-Matic


तोतलापन को दूर करने के उपाय-



पहला उपाय-
आयुर्वेद के मुताबिक आंवला इस बीमारी को दूर करने का बेहतर तरीका है। आँवला चूर्ण, कैंडी अथवा आंवला रस का सेवन कर सकते है


दूसरा उपाय-
रोजाना सुबह खाली पेट 10 बादाम और 10 काली मिर्च के दाने को मिश्री के साथ पीस कर खिलाने से तुतलाने की समस्या दूर हो जाएगी।


तीसरा उपाय-
रात को सोने से पहले 1 गिलास दूध में छुहारे उबाल कर पी ले। इसे पिलाने के 1 घंटे तक पानी नही पीना है इससे कुछ समय में ही तुतलाने की समस्या दूर हो जाएगी। ध्यान रखे दूध पीने के 2 घण्टे पहले व बाद में नमक वाला पदार्थ न ले ।


शंख मुद्रा करने से भी हकलाना, तोतलापन भी दूर होता है।

No comments:

Post a Comment