Monday, January 8, 2024

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 08012024

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। चावल चढ़ाने से धन (धन लाभ के उपाय) से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। तंगी, कर्ज आदि परेशानियां दूर होने लगती हैं।
 🌤️  *दिनांक - 08 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:03 तक तत्पश्चात जेष्ठा*
🌤️ *योग - गण्ड 09 जनवरी  रात्रि 02:56 तक तत्पश्चात वृद्धि*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 10:02 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:19*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:11*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷
➡ *09 जनवरी 2024 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*
🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*
👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*
🌷 *ॐ भौमाय नमः*
🌷 *ॐ मंगलाय नमः*
🌷 *ॐ भुजाय नमः*
🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*
🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*
🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*
👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*
🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*
*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*
🙏🏻 
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार  उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*
🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     
🙏🏻 
          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *09 जनवरी 2024 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

प्रदोष 
09 जनवरी  2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जनवरी  2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी और कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही है। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगाना होगा। आप शीघ्रता और भावुकता में आप कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। साझेदारी में यदि आपने किसी काम को किया था, तो उससे आपका कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है।
 

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे उनकी पद प्रतिष्ठा भी बढ़ती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोग उत्साहित रहेंगे और वह साथी को कहीं लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर सारे हुए थे, तो वह दूर होती दिख रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है, जिसमें उन्हें परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप बहुत ही तोलमोल कर बोले।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी सेहत में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। आप अपने जरूरी मामलों में लापरवाही करने से बचें। कारोबार में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपके काफी काम रुक सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। किसी नए घर को खरीदने का आपका सपना पूरा होगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में नजर आएंगे और वह इधर-उधर की भी नहीं सोचेंगे। आपको पारिवारिक विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों की सुनकर कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप अपने किसी संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर परेशान रहेंगे, जिसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करेंगे, तो ही कोई निर्णय आसानी से लिया जा सकेगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उसे धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। विद्यार्थियों का बाकी कामों में लगे रहने के कारण पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपको मानसिक चुनौतियों से घबराना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपको टारगेट मिलने से आपके ऊपर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा, जो लोग सरकारी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उन्हें भी सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके मित्र यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उसे बहुत ही सोच विचार करें, नहीं क्योंकि आपके कुछ विरोधी आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। कारोबार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आपके कुछ महत्वपूर्ण काम लंबे समय से अटक रहे थे, तो उनके पूरे होने की संभावना बनती दिख रही है और पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी बहुत कम है। आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो आपको उसमें कठिन मेहनत करनी होगी, तभी आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी सेहत में चल रही गिरावटों से आपको राहत मिलेगी। माताजी को कोई आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है, जिसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। कार्यक्षेत्र में लोग आपके मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे, इसके कारण आपके प्रमोशन पर भी रोक लग सकती हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई खोई हुई चीज आपको वापस मिल सकती है, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है और आपको अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप उत्साहित होकर यदि किसी काम को करेंगे, तो उसमें आपसे कोई गलती होने की संभावना बनती दिख रही है, लेकिन विद्यार्थी किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चो को बढ़ाने वाला रहेगा और आपके दिन की शुरुआत भी सामान्य रहेगी। आप अपने परिवार में बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में कोई डील फाइनल होगी, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके किसी परिजन की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको उनके लिए कुछ रूपों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। भाई बहनों के साथ रिश्ते बेहतर मजबूत होंगे, क्योंकि यदि कोई मनमुटाव की स्थिति चल रही थी, तो वह दूर होगी। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं और कार्यक्षेत्र में आप अपने अच्छी सोचकर लाभ उठाएंगे। आपकी सभी सोचे समझे काम पूरे होंगे। आप किसी नए की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप आपको अपनी आंखों का कान खोलकर काम करना होगा। आप किसी की कहासुनी बातों में ना आए, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो उनकी ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी से कुछ भी छुपाकर नहीं रखना है, नहीं तो बाद में इसके लिए कोई बवाल खड़ा हो सकता है। आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपको परेशान करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी महिला मित्र के सहयोग से किसी अच्छे पद की प्राप्ति होते दिख रही है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रिश्तेदार लोगों से मुलाकात होगी और आपको किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment