Thursday, January 4, 2024

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 04012024

🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
अगर आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान कर आचमन करें। ...
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं है, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को नारियल अर्पित करें। ...
गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें।
 🌤️  *दिनांक - 04 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - अष्टमी रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात नवमी*
🌤️ *नक्षत्र - हस्त शाम 05:33 तक तत्पश्चात चित्रा*
🌤️ *योग - अतिगण्ड 05 जनवरी  प्रातः 06:49 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:05 से शाम 03:27 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:18*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:08*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों में उठायें मेथीदानों से भरपूर लाभ* 
➡ *मेथीदाना उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति - स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं |*
➡ *अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है |*
💪🏻 *शक्तिवर्धक पेय* 💪🏻
*दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई हिस्सा रह जाए | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें |*
💊 *औषधीय प्रयोग* 💊
👉🏻 *कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें | ५ – ६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है | भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है |* 
🚶🏻‍♀ *जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें | इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें | २ चम्मच यह मिश्रण सुबह – शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों, कमर व घुटनों का दर्द, आमवात ( गठिया ) का दर्द आदि में लाभ होता है | इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी |*
🙇🏻 *पेट के रोगों में : १ से ३ ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है |*
💪🏻 *दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भूनके सुबह – शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है |*
👩🏻 *मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें | आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म – गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है |* 
🚶🏻 *अंगों की जकड़न : भुनी मेथी आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें | १ – १ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ – पैरों में होनेवाला दर्द भी दूर होता है |*
💥 *विशेष : सर्दियों में मेथीपाक, मेथी के लड्डू, मेथीदानों व मूँग – दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी है|*
🔥 *सावधानी : मेथीदाने का सेवन शरद व ग्रीष्म ऋतुओं में, पित्तजन्य रोगों में तथा उष्ण प्रकृतिवालों को नही करना चाहिए |*
🙏🏻 
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 

तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 

तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
 
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
 
कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको व्यर्थ के झगड़े और झंझटों से दूर रहने की आवश्यकता है। आप किसी दूसरे के मामले में ना बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप अकस्मात यात्रा पर गए तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार के कारण आपको समस्या होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह दूर होगी। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जिसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा, लेकिन आपको कानूनी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। पिताजी यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप पर अमल अवश्य करें। आपको कुछ जरूरी मुद्दों में बीच में बोलने से बचाना होगा, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई काम सौंपा जाए, तो आप उसमें ढील ना दें। आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको कोई करियर को लेकर फैसला लेना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिससे अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आप किसी बड़े काम को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह योजना सफल रहेगी। परिवार में जीवनसाथी व संतान के करियर को लेकर आप कोई निर्णय ले सकते हैं। व्यवसाय में यदि आपने कोई महत्वपूर्ण कदम उठाया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। किसी काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों ने यदि खेल प्रतियोगिता में भाग लिया, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप उसमे ढील ना दें बल्कि डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। आपको कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप आपको प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे आपकी कोशिश कामयाब होगी। व्यापार में आपको किसी परिजन से धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं, जिसकी सलाह आपके बहुत काम आएगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं और आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए। आपने यदि किसी बड़े निवेश को किया था, तो वह आपको कोई नुकसान दे सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो इससे आपको समस्या होगी। यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो वह बाद में वह आपके लिए कोई समस्या बन सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती हैं और आप यदि किसी उद्देश्य को लेकर बाहर जा रहे थे, तो आपका वह उद्देश्य भी पूरा होगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी तरक्की के मार्ग में आ रही के बाधा  दूर होंगी और संतान की पढ़ाई लिखाई से संबंधित आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने के कारण उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको किसी काम के पूरा न होने से समस्या होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और वह कुछ नई योजनाओं पर बहुत ही सोच विचार कर धन लगाएं। आपको अपनी माताजी के सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता देख रहा है। संतान को लेकर आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आप जीवनसाथी के मनमाने व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप दोनों में कहासुनी हो सकती है। व्यवसाय में यदि आपने पार्टनरशिप में किसी योजना को फाइनल किया था, तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है। आप किसी विरोधी के षड्यंत्रों में ना आएं, नहीं तो वह आपके बनते कामों मे रोड़ा अटका सकते हैं। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसकी सलाह बहुत ही सोच विचारकर माने।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप कुछ काम सोच विचारकर करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप अपने कुछ कामों के पूरा न होने से परेशान रहेंगे। संतान के करियर को लेकर आपको चिंता हो सकती है। माताजी से किसी बात को लेकर बेवजह न उलझें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आपने कोई निर्णय यदि जल्दबाजी में लिया, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिलने में समस्या होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें किसी महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए यदि आप सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए आप समय निकाल सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी में ही टिके रहे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आध्यात्म के कार्य पर अग्रसर रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोग किसी परिवर्तन को करने की योजना बना सकते हैं, जो उनके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आप कामों में अधिक व्यस्त रहने के कारण अपने शारीरिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे, जो बढ़ सकती हैं, इसलिए आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम बनाए रखें। खानपान में अत्यधिक तले भुने व अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है।

No comments:

Post a Comment