Sunday, December 17, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 17122023

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 17 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पंचमी शाम 05:33 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*⛅नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 02:54 तक तत्पश्चात शतभिषा*
*⛅योग - हर्षण रात्रि 12:36 तक तत्पश्चात वज्र*
*⛅राहु काल - शाम 04:37 से 05:57 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:14*
*⛅सूर्यास्त - 05:57*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:28 से 06:21 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:09 से 01:02 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - स्कन्द षष्ठी*
*⛅विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹रोग प्रतिकारक शक्तिवर्धक अनुभूत प्रयोग🔹*

*🔸गाय के दूध की जितनी मात्रा हो उससे आधी मात्रा में पानी मिलाकर उसमे सोने की वस्तु (शुद्ध सोने का साफ़ सुथरा गहना चलेगा) डालकर धीमी आंच पर पानी जल जाने तक उबालें । देशी नस्ल की गाय के दूध में प्राकृतिक रूप से स्वर्णक्षार पाए जाते हैं । स्वर्ण के साथ दूध उबालने से स्वर्ण में स्थित स्वर्णक्षार भी दूध में मिल जाते हैं । यह स्वर्णसिद्ध गौदुग्ध रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है । इसका सेवन कर वृद्ध लोग भी तंदुरुस्त रह सकते हैं l सोना न हो तो चांदी का भी उपयोग किया जा सकता है ।*
*लोक कल्याण सेतु अक्टूबर 2011*

*🔹आर्थिक परेशानी रहती हो तो...🔹*

*🔹अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल के आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "*

*🔹सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो..🔹*

*🔸घर में सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो सास -बहू दोनों मिलकर एक बढ़िया फोटो खिंचवा लें.... एक दूसरे को फूल देते हुए.... मुस्कुराते हुए । वो फोटो घर में दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोने पर लगा दें..... भगवान का नाम ले कर । फिर देखो सास -बहू के बीच कैसा प्रेम होगा ।*

*🔹शास्त्रों में वर्णित तुलसी महिमा🔹*

*🔸तुलसी के निकट जो भी मंत्र-स्तोत्र आदि का जप-पाठ किया जाता है, वह सब अनंत गुना फल देने वाला होता है ।*

*🔸प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, भूत दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं ।*

*🔸ब्रह्महत्या आदि पाप तथा पाप और खोटे विचार से उत्पन्न होने वाले रोग तुलसी के सामीप्य एवं सेवन से नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔸तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है ।*

*🔸जो तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल आपने सिर पर धारण करता है, उसे गंगास्नान और 10 गोदान का फल प्राप्त होता है ।*

*🔸जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगास्नान का फल मिलता है ।*

*🔸कलियुग में तुलसी का पूजन, कीर्तन, ध्यान, रोपण और धारण करने से वह पाप को जलाती और स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करती है ।*

*🔸कैसा भी पापी, अपराधी व्यक्ति हो, तुलसी की सूखी लकड़ियाँ उसके शव के ऊपर, पेट पर, मुँह पर थोड़ी सी बिछा दें और तुलसी की लकड़ी से अग्नि शुरु करें तो उसकी दुर्गति से रक्षा होती है। यमदूत उसे नहीं ले जा सकते ।*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग* 🌷 
➡ *यौवनदाता : १० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है |*
➡ *यादशक्ति बढ़ानेे हेतु : प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |*
➡ *वीर्यवर्धक योग : ४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें | सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें | यह वीर्यवर्धक प्रयोग है |*  
🙏🏻
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय* 🌷
 🏡 *जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे*
🌷 *बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार|*
*बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ||* 
🙏🏻 
               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *मुँह से बदबू* 🌷
👉🏻 *नमक और काली मिर्च मिलाके कभी – कभी मंजन करे तो मुँह की बदबू चली जायेगी |*
🙏🏻 पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे

पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

 
शुभ वर्ष : 2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको बिजनेस के किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप अपने किसी मित्र से यदि धन उधार लेंगे, तो उसमें आप लिखापढ़ी अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए किसी और योजना में भी धन लगा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामों में कुछ अड़चन पैदा करेंगे, जो आपको परेशान करेंगे। कुछ मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से आपको असुविधा होगी, जिसके कारण आपका ध्यान कामों पर नहीं रहेगा। आप अपने घर के रंगाई पुताई आदि की भी योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम के चलते लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे, लेकिन आप अपने कामों के साथ-साथ बाकी के कामों पर ध्यान नहीं देंगे, इसलिए आपके काफी काम लटक सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। माताजी से यदि कोई वादा किया था, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपसे काम में यदि कोई गलती हो, तो आप उसे सुधारने की पूरी कोशिश करें और आप किसी को धन उधार देने से बचें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आप बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे। आपको किसी बड़े आयोजन आदि को करने का मौका मिल सकता है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा होगा। माताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे लोगों को परिवार के सदस्यों द्वारा कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और नौकरी की तलाश कर रहे लोग लोगों को आज घर से दूर जाना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप संतान के लिए किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। पारिवारिक मतभेदों से आपको दूर रहने की आवश्यकता है। पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठा सकती हैं, जिसके लिए आप दोनों पक्षों की सुने, तभी कोई निर्णय ले, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप किसी नए काम को शुरू करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करें, नहीं तो आपको बाद में समस्या होगी और आप अपने खर्चों को थोड़ा संभालकर करें और उनमें कटौती करने की पूरी कोशिश करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में चल रही समस्या बढ़ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नई वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों को अपने कामों में ढील नहीं देनी है, नहीं तो समस्या हो सकती है। पिताजी से आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने कामों में सजग रहें और अपनी जिम्मेदारी किसी पर ना डालें। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आज आप पार्टी कर सकते हैं। आज आपके यदि किसी काम को लेकर चिंता बनी हुई थी तो आपका वह काम पूरा होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के लिए आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करें तो आप उन समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते हैं। आपकी किसी नई इन्वेस्टमेंट को करने की प्लानिंग आज आप अपने भाइयों के साथ मिलकर करें तो बेहतर रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन के खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपको उसके प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। परिवार में आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको किसी बड़े काम को लेकर अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करनी पड़ सकती है। माता-पिता के स्वास्थ्य में चल रही समस्या बढ़ सकती है, जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। यदि आपने उसमें ढील दी, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेना देना पड़ सकता है, जिसमें आप सावधानी बरतें। यदि आपको किसी काम को लेकर चिंता बनी हुई थी, तो वह दूर होगी। परिवार में किसी वाद- विवाद के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको अपने परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी आप उसे आसानी से सुलझा पाएंगे। आपका कोई संपत्ति खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आप उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। कार्यक्षेत्र में आपके जूनियर्स आपकी चिंता को बढ़ाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा, नहीं तो उनकी सेहत बिगाड़ सकती है। व्यापार में आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे, जो आपको परेशान कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख व कान खुले रखकर आगे बढ़े, नहीं तो कोई आपको धोखा दे सकता है और आपकी सोची समझी कोशिश कामयाब रहेगी। आप अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई रुका हुआ धन आपको मिलने की पूरी संभावना है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। व्यापार में आप किसी बड़े लाभ के अवसर को हाथ से जाने ना दें, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आपकी आय के नए-नए रास्ते खुलेंगे। व्यवसाय में आप किसी को पार्टनर बना सकते हैं, जिनके आइडिया आपके लिए कारगर साबित होंगे। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे, जिसमें आपको धन अत्यधिक मात्रा में खर्च करना होगा

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻

No comments:

Post a Comment