Sunday, December 31, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 31122023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 31 दिसम्बर 2023*
🌤️ *दिन - रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह* 
*11:55 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र - मघा पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *योग - प्रीति 01 जनवरी रात्रि 03:41 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:46 से शाम 06:08 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:16*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:06*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
📅 *वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।*
*अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।*
👉🏻 *वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर*
📅  *कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।*
📅 *पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।*
📅 *उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।*
📅 *पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।*
📅  *कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।* 
📅  *मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।*
💥 *विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *भक्ति बढाने हेतु* 🌷
👉🏻 *जिसको अपनी भक्ति बढानी है .... भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय पढ़के, भगवद्‍गीता हाथ में ही रखकर भगवान को प्रार्थना करे: "हे भगवान! भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय भक्तियोग नामक अध्याय है। जिसका मैंने आज पाठ किया है। ऐसी कृपा करना प्रभु कि मेरी भक्ति बढ़ जाये। बस मेरी भक्ति बढ़ जाये दाता !! " दिल से प्रार्थना करोगे न तो सचमुच भगवान के वचन गीता में हैं। और १२वें अध्याय को भक्तियोग नामक अध्याय कहते हैं। वो पाठ करके प्रार्थना की तो भगवान की, गुरु की कृपा क्यों नहीं बरसेगी!! भक्ति बढ़ेगी और वो ही भक्ति सब सुखों की खान है।*
🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 

तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 

तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
 
शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, तो कुछ विरोधी आज सतर्क रहेंगे, इसलिए आप कार्यक्षेत्र में अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखा, तो इससे नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिवार में सदस्यों में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं। आप आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है। यदि आपको किसी काम के पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ योजनाएं बनानी होगी, जिससे परिवार में यदि किसी सदस्य के करियर में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी  दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आपको माता-पिता से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपने यदि किसी बात को गुप्त रखा था, तो वह जीवनसाथी के सामने उजागर हो सकती है। आपके मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। परिवार में आपका मान सम्मान और बढ़ेगा, क्योंकि आपकी दी गई सलाह पर लोग काम करेंगे। किसी संपत्ति का सौदा करते समय आप उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप पर कोई झूठा आरोप लगने की संभावना है, इसलिए कार्यक्षेत्र में आप सावधान रहें। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों को किसी के कहने में आकर कोई डिसीजन लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह गलत साबित हो सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है और बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं में धन लगाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपको किसी काम के चलते आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी काम के पूरा न होने से निराशा हाथ लगेगी। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको किसी अपरिचित से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको जीवनसाथी के सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आप किसी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप जीवनसाथी को डिनर डेट पर ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप राजनीति में यदि किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो उसमें आपको अच्छी सफलता अवश्य मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण बेवजह तनाव की स्थिति बन सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, इसके कारण आप अपने कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर उदासी बनी रहेगी। किसी कानूनी  मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। आप अपने कामों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसके कारण आपके काम लटक सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही हैं। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। आपका कुछ दिनों से यदि कोई काम लटक रहा था, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। परिवार में लोग यदि आपको कोई सलाह देंगे, तो वह आपकी बात पर अमल अवश्य करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप झगड़े व झंझटों से दूर रहने की कोशिश करें और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उनकी बात पर अमल अवश्य करें। संतान की तरक्की में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। आप किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने जीवन का कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो आप बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे पुराने गले शिकवे दूर करने आ सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।

Saturday, December 30, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 30122023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 30 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - पौष*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - तृतीया सुबह 09:43 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र - अश्लेषा 31 दिसम्बर प्रातः 05:42 तक*
*⛅योग - विष्कम्भ 31 दिसम्बर प्रातः 02:56 तक तत्पश्चात प्रीति*
*⛅राहु काल - सुबह 10:01 से 11:22 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:20*
*⛅सूर्यास्त - 06:04*
*⛅दिशा शूल - पूर्व*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:34 से 06:27 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:16 से 01:09 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी, श्री रमण महर्षि जयंती (दि.अ.)*
*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔸संकष्ट चतुर्थी - 30 दिसम्बर 2023🔸*
     *(चन्द्रोदय : रात्रि 09-06)*

*🔸क्या है संकष्ट चतुर्थी ?*

*🔹संकष्ट चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी । संकष्ट संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’।*

*🔹इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की अराधना करता है । पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है । इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं । संकष्ट चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है ।*

*🔸संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि🔸*

*🔹गणपति में आस्था रखने वाले लोग इस दिन उपवास रखकर उन्हें प्रसन्न कर अपने मनचाहे फल की कामना करते हैं ।*

*👉 इस दिन आप प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठ जाएँ ।*

*👉 व्रत करने वाले लोग सबसे पहले स्नान कर साफ और धुले हुए कपड़े पहन लें । इस दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करना बेहद शुभ माना जाता है और साथ में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत सफल होता है ।*

*👉 स्नान के बाद वे गणपति की पूजा की शुरुआत करें । गणपति की पूजा करते समय जातक को अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए ।*

*👉 सबसे पहले आप गणपति की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें ।*

*👉 पूजा में आप तिल, गुड़, लड्डू, फूल ताम्बे के कलश में पानी, धुप, चन्दन , प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रख लें ।*

*👉 ध्यान रहे कि पूजा के समय आप देवी दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति भी अपने पास रखें । ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है ।*

*👉 गणपति को रोली लगाएं, फूल और जल अर्पित करें ।*

*👉 संकष्टी को भगवान् गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं ।*

*👉 गणपति के सामने धूप-दीप जला कर निम्लिखित मन्त्र का जाप करें ।*

*गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।*
*उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।*

*👉 पूजा के बाद आप फल फ्रूट्स आदि प्रसाद सेवन करें ।*

*👉 शाम के समय चांद के निकलने से पहले आप गणपति की पूजा करें और संकष्ट व्रत कथा का पाठ करें ।*

*👉 पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद बाटें । रात को चाँद देखने के बाद व्रत खोला जाता है और इस प्रकार संकष्ट चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है ।*
*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*

*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*

*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 

तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 

तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 30 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 3 होगा : अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष-
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान ताकि उन्हें अच्छा लाभ मिल सके। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपका कोई भाई यदि आपसे कोई धन संबंधित मांगे तो आप वह अवश्य करें। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। संतान से किसी बात को लेकर आपकी कहा सुनी हो सकती है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कुछ मानसिक चिंता रहने के कारण आपके स्वभाव चिड़चिड़ापन रहेगा जिसके कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। आपको यदि कोई जोखिम उठाना पड़ेतो बहुत ही सावधानी से उठाएं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय में यदि आपने कोई बदलाव कियातो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने अनुभवों का कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ लेंगे, जिससे अधिकारी भी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। आपका कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।  यदि आपने किसी से कुछ धन उधार लिया था, तो  आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा होगा। आप अपनी धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ आ सकता है। आपका किसी नए घर,मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को आज कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप किसी विशेष काम के चलते  यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था,तो वह  पूरा हो सकता है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेंगे। आपने किसी से यदि मांग कर वाहन चलाया तो उसे किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी से आप संतान से संबंधित किसी काम को लेकर बेवजह पर लड़ाई झगड़ा पनप सकता है,इसलिए आप दोनों एक दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। माताजी की किसी बात को लेकर आप नाराज हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि आपने शेयर मार्केट अथवा किसी लॉटरी आदि में धन का निवेश किया था तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आप अपने घर की साफ-सफाई व रख रखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे जिन पर आप अच्छा खासा धन भी खर्च करें। आपको किसी वाहन आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आपका कोई काम पूरा होने से परिवार में  किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है जिससे आपके मन को खुशी मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। आपके विरोधी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी। आप किसी काम के चलते यदि यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे,तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आप किसी से धन उधार लेने से बचे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहेगा क्योंकि आपको किसी शारीरिक समस्या के कारण अपने कामों को पूरा करने में समस्या होगी। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे तो उसमें कुछ रुकावटें जरूर आएंगी लेकिन उन्हें आप अपने पिताजी की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई परिजन आपसे किसी बात को लेकर नाराजगी रहेगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपका कोई काम यदि पूरा होने वाला था तो आज उसमें बाधाएं आ सकती हैं। कार्य क्षेत्र में आपको कोई काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी वाद विवाद से दूर रहे नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर कानून का सहारा लेना पड़ सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी कोई पारिवारिक कलह फिर से सिर उठा सकती है जो आपको परेशान करेगी। व्यवसाय में आपको किसी प्रकार का कोई घाटा हो सकता है। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको नुकसान दे सकता है आप अपने माता-पिता से आज अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आज कोई बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में सावधानी बरतें नहीं तो आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है। आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा नहीं तो बाद में आपको उन्हें पूरा करने में समस्या होगी। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो उसमें उन्हें जीत अवश्य हासिल होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ तो आएगा लेकिन वह उन्हें समय से पहले पूरा करेंगे। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है।  आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील यदि लंबे समय से लटक रही थी तो वह भी पूरी हो सकती है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको जीवनसाथी के साथ चल रहे मतभेदों को दूर करने की कोशिश करनी होगीजिनमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से मदद लेनी पड़ सकती है।

Friday, December 29, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 29122023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 29 दिसम्बर 2023*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 07:59 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - पुष्य 30 दिसम्बर रात्रि 03:10  तक तत्पश्चात अश्लेशा*
🌤️ *योग - वैधृति 30 दिसम्बर रात्रि 02:29 तक तत्पश्चात विष्कंभ*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:19 से दोपहर 12:41 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:16*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:05*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- 
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *30 दिसम्बर 2023 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:06)*  
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻
           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 
🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻

 जिनका जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
 
आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपने यदि किसी नये निवेश में हाथ डाला, तो इससे आपको नुकसान होगा। हालांकि बिजनेस में आपकी एक के बाद डील फाइनल होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। आपको संतान की संगत की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो उसे आप पूरा करने में काफी हद तक सफल रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप परिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे। आपके कुछ डिसीजन से आपका कोई नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने के कारण आपको उसके लिए दंड भी मिल सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन उसे लोग आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। किसी नये वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आज आप कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अकस्मात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर रहेगी। आपको किसी काम में निवेश करना अच्छा रहेगा। आप किसी लंबे समय से रुके हुए काम को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको पार्टनरशिप में किए गए कार्य से अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। लेकिन आप उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। आपको किसी नयी डील को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरी होती दिख रही है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़े ऑर्डर की प्राप्ति हो सकती हैं। आप यदि कोई बदलाव करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कोई उनके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकता है। आपने यदि किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ा, तो उसमें आपको सफलता नहीं मिलेगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है और आप किसी के कही सुनी बातों में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रही है। आपको किसी महिला मित्र से सावधान रहने की आवश्यकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह  दूर होगी। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है। संतान के जीवन में आ रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और आपके मन में  यदि कोई बात छिपी हुई थी, तो वह आज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको नौकरी में किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है और धन संबंधी मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। आपके घर  किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी।  आपको किसी पुरानी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप उतार-चढ़ाव के कारण परेशान रहेंगे। आपका किसी कार्य को करने मन भी कम लगेगा। शारीरिक समस्याएं आपकी फिर से उभर सकती हैं। आज आप अपने कर्ज को आसानी से उतार पाएंगे। आपको किसी वाद विवाद के कारण अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके सामने एक के बाद एक समस्याएं आते रहेंगी, इसके कारण आपका मन परेशान रहेगा और कार्यक्षेत्र में कोई गलती होने के कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप अपने माता-पिता से अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें, नहीं तो आप पर कोई झूठा आरोप लगने की संभावना बनती दिख रही है। आपको किसी अपरिचित व्यक्ति से मिलकर निवेश करने से बचना होगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी। माता-पिता का आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आप  कुछ विशेष करने की कोशिश में लगे रहेंगे और अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बिजनेस के किसी काम को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी उन्हें परीक्षा में जीत हासिल होती दिख रही है। आपको  किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा

Thursday, December 28, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 28122023

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 28 दिसम्बर 2023*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - द्वितीया पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु 29 दिसम्बर रात्रि 01:05  तक तत्पश्चात पुष्य*
🌤️ *योग - इन्द्र 29 दिसम्बर रात्रि 02:24 तक तत्पश्चात वैधृति*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर  02:02 से शाम 03:23 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:15*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:04*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- गुरू पुष्यामृत योग [रात्रि 01:05 ( 29 दिसम्बर 01:05 AM से 29 दिसम्बर सूर्योदय तक),द्वितीया वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
अगर आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान कर आचमन करें। ...
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं है, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को नारियल अर्पित करें। ...
गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें।

🌷 *कर्ज से मुक्ति* 🌷
🙏🏻 *कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें | इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी | और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें|*
 🙏🏻
               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *कारोबार में बरकत पाने के लिए* 🌷
🙏🏻 *जिनकी अपनी दुकान है, फैक्ट्री या कारोबार है वे लोग रोज नही तो हर बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलायें तो उन्हें लाभ होगा ओर गौ सेवा भी होगी ।*

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शारीरिक कमजोरी* 🌷
💪🏻 *10 ग्राम काले तिल चबा लो, और ठंडा पानी पियो; 2 घंटे तक कुछ खाओ पियो नहीं l इससे शरीर की कमजोरी मिटकर शरीर मजबूत होगा l दांत व मसूड़े मज़बूत होंगे, मस्तक मज़बूत होगा ।*
💥 *विशेष - रात को तिल की चीजे नहीं खानी चाहिए ।*
🙏🏻

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 
पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 

तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 

तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸💐🍁🙏🏻 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
 
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। किसी नए काम के सिलसिले में आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी से धन उधार ना लें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपके घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई विरोधी आपका मित्र बन सकता है,जिसे देखकर आपको हैरानी होगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपके मन में किसी काम को लेकर उत्साह बना रहेगा। आप कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं। आपके घर किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। जो जातक राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप मकान आदि की खरीदारी करते समय बहुत ही सावधानी बरतें। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर रहेगा लेकिन फिर भी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आय के नए-नए मार्ग मिलेंगे। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। व्यापार में  आप कोई परिवर्तन करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा।  अपनी कुछ बातों को जीवनसाथी के सामने उजागर न करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। परिवार में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी कोई नए काम को करने की पहल अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों को अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आप अपनी आंख व कान खुले रखें। आपको अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे उनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आपका छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा ताकि आप अच्छा लाभ कमा सकेंगे। आपको सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आपकी कोई पुरानी बीमारी  फिर से उभर सकती है। आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप पूरी लिखा पढी करें। यदि आप किसी से धन उतार लेंगे तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना लाएं नहीं तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि लंबे समय से खो गई थी,तो वह आपको वापस मिल सकती हैं। माता पिता के आशिर्वाद से आप किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने किसी साथी के काम मे रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे,जिससे आपका कोई लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम में निवेश करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यवसाय में आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं । किसी अपरिचित व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना आपको नुकसान देगा। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा जिससे आप दोनों के बीच चल रही दूरियां भी कम होगी। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम में निवेश करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यवसाय में आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना आपको नुकसान देगा। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा जिससे आप दोनों के बीच चल रही दूरियां भी कम होगी। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है।  आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। आप अपने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में जीवनसाथी से सलाह मशवरा करेंगे। आपको बिजनेस में आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना सकते हैं, जिसके लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपके मन में चल रही उलझन को लेकर आप परेशान रहेंगे। अपनी मेहनत में कोई कमी ना छोड़े। व्यापार में आपको अत्यधिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। आपके किसी काम के पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।  माता-पिता क्या आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण उद्देश्य पूरा होगा। आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं जिसमें आपकी काफी चिंता दूर होगी। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको इधर-उधर के कामों को छोड़कर अपने कामों पर फोकस करना होगा। किसी नए वाहन को  आप अपने घर लेकर आ सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप अपने जीवन के लिए कुछ अच्छा धन निवेश करने की योजना बना सकते हैं।  आप यदि कुछ पुराने झगड़े व झंझटों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उनसे  आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपनी संतान के करियर को लेकर  कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के सामने आप कोई ऐसी बात ना बोलें जिससे कि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। आप किसी को धन उधार ना दें नहीं तो समस्या हो सकती है

Wednesday, December 27, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 27122023

पंचांग के लिए व्हाट्सएप 9431848786

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 27 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - पौष*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - प्रतिपदा 28 दिसम्बर प्रातः 06:46 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - आर्द्रा रात्रि 11:29 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
*⛅योग - ब्रह्म 28 दिसम्बर प्रातः 02:41 तक तत्पश्चात इन्द्र*
*⛅राहु काल - दोपहर 12:41 से 02:01 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:19*
*⛅सूर्यास्त - 06:02*
*⛅दिशा शूल - उत्तर*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:32 से 06:26 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 01:07 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - जोरमेला (पंजाब)*
*⛅विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी बहुत अच्छा उपाय माना जाता है. इससे घर के सारे क्लेश और मन मुटाव दूर होते हैं और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.

*🔹दरिद्रा देवी कहाँ निवास करती है ?🔹*
 
*🔸समुद्र-मंथन करने पर लक्ष्मीजी की बड़ी बहन दरिद्रा देवी प्रकट हुई । वे लाल वस्त्र पहने हुए थी । उन्होंने देवताओं से पूछा : “मेरे लिए क्या आज्ञा हैं ?”*

*🔸तब देवताओं ने कहा : “जिनके घर में प्रतिदिन कलह होता हो उन्हीं के यहाँ हम तुम्हें रहने के लिए स्थान देते हैं । तुम अमंगल को साथ लेकर उन्हीं घरों में जा बसों । जहाँ कठोर भाषण किया जाता हो, जहाँ के रहनेवाले सदा झूठ बोलते हों तथा जो मलिन अंत:करणवाले पापी संध्या के समय सोते हों, उन्हींके घर में दुःख और दरिद्रता प्रदान करती हुई तुम नित्य निवास करो । महादेवी ! जो खोटी बुद्धिवाला मनुष्य पैर धोये बिना ही आचमन करता है, उस पापपरायण मानव की ही तुम सेवा करो अर्थात उसे दुःख-दरिद्रता प्रदान करो ।” ( पुद्मपुराण, उत्तर खंड, अध्याय २३२)*

*🔹शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता लाने हेतु🔹*

*🔸सोते समय सिरहाने के पास किसी सफेद कागज में थोड़ा-सा कपूर रखें और प्रात: उसे घर से बाहर जला दें । इससे घर में शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता आती है ।*

*🔹याद न रहने के मूल कारण क्या ?*🔹

*१] मनोयोग का अभाव*
*२] रूचि का अभाव*
*३] एकाग्रता का अभाव*
*४] संयम का अभाव*

*नहीं तो बहुत कुछ याद रह सकता है । इसमें कोई जादूगरी नहीं है, कोई चमत्कार नहीं हैं । स्मृतिकेंद्र को विकसित करनेवाला मंत्र ले लिया, ज्ञानतंतुओं को शुद्ध करनेवाला ‘ॐ गं गणपतये नम: .... ॐ गं गणपतये नम: ....’ जप करके थोडा ध्यान किया तो यह स्मृतिशक्ति बढ़ाना आदि या परीक्षा में अच्छे अंक लाना – यह कोई बड़ी बात नही हैं ।*

*🔹बल-वीर्यवर्धक प्रयोग🔹*

*🔸मुलहठी चूर्ण व अश्वगंधा चूर्ण 5-5 ग्राम लेकर उसमें थोड़ा सा घी मिला के चाटें और ऊपर से 1 गिलास मिश्री मिला हुआ दूध पी लें। यह प्रयोग लगातार 60 दिनों तक सुबह शाम करने से बल-वीर्य की वृद्धि होती है और शरीर पुष्ट होता है ।*

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 

तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 

तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


 जिनका जन्मदिन है उनका हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।

मेष
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको व्यवसाय में किसी बड़े निवेश से बचना होगा। साथ ही कुछ डील फाइनल करने से बचें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन उलझनों भरा रहेगा। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल या अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है।

वृषभ
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मिला-जुला रहेगा। स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं तो आएंगी, लेकिन वह अपने आप ही चली जाएंगी, इसलिए आपको इसको लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप अपने दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें, तो आप आसानी से स्वस्थ रह सकेंगे। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है।

मिथुन 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। परिवार में कोई सदस्य यदि नौकरी में कार्यरत है, तो उन्हे परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। माताजी से किसी किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

कर्क 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। बिजनेस की उधेड़बुन मे दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आप अपनी आंख व कान खुले रखें और किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आपका कोई पुराना मित्र आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसकी मदद आप अवश्य करेंगे और आप अपने घर को रिनोवेट कराने के लिए भी विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन लगाएंगे।

सिंह
आज का दिन आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। आप किसी संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर परेशान चल रहे थे, वह तो आपके पिताजी की मदद से दूर होगा। आपको किसी काम में आ रही समस्याएं को पूरा करने के लिए अपने साथी से मदद मांगनी पड़ सकती है। आपको आज अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। वैवाहिक जीवन जी रहे लोग आज साथी से बहुत ही सोच विचार कर बोलें, नहीं तो उनके बीच कोई लड़ाई झगड़े की वजह बन सकती है। 

कन्या 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार में आपको यदि कोई समस्या सता रही थी और आपके मन में  बेवजह की चिंता बनी रहेगी, जिसके कारण आपको कामों में समस्या आ सकती है। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आप सावधान रहें। विद्यार्थियों को अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें। आप माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें। यदि कोई पुराना रोग था, तो वह  फिर से उभर सकता है, जिसमें आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा।

तुला 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में सदस्यों से यदि अनबन चल रही थी, तो वह  दूर होगी। आप कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। परिवार में सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही तोल मोल कर बोलें। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। आप किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं, जहां आपकी छवि और निखरेगी।

वृश्चिक 
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें किसी अच्छी नौकरी के प्रति हो सकती है। व्यापार में आपको मनमुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी काम के चलते कोई गलत फैसला ले सकते हैं, जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आपके घर किसी का आगमन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा और आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।

धनु 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको व्यापार में अपने सहयोगियों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलना अच्छा रहेगा। आपका किसी वाहन की खरीदारी का सपना पूरा होगा। आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर किसी साथी से बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको पुरानी गलती से सबक लेना होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को  किसी बात का नुकसान कर सकता है। किसी अप्रिय व्यक्ति से मिलकर आपकी समस्या बढ़ सकती है। आपका कोई विरोधी आपका मित्र बन सकता है, जिसे देखकर आपको हैरानी होगी। यदि आप किसी काम को लेकर यात्रा पर जा रहे थे, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको किसी काम को लेकर अपने भाइयों से मदद लेनी होगी, तभी वह पूरा होता दिख रहा है।

कुंभ 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। अपने कामों में आ रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण उनकी चिंताएं बढ़ सकती हैं और आप  व्यापार में किसी को पार्टनर ना बनाएं, नहीं तो वह आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी।

मीन 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें आपको जीत हासिल होगी। आपको यदि संतान से संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है।  कार्यक्षेत्र में अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानना होगा, नहीं तो वह आपके कामों में विघ्न डाल सकते हैं। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। आपकी किसी पुरानी गलती से  पर्दा उठ सकता है।

Tuesday, December 26, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 26122023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 26 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - पूर्णिमा 27 दिसम्बर प्रातः 06:02 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*⛅नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 10:21 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*⛅योग - शुक्ल 27 दिसम्बर प्रातः 03:22 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*⛅राहु काल - दोपहर 03:21 से 04:41 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:18*
*⛅सूर्यास्त - 06:02*
*⛅दिशा शूल - उत्तर*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:32 से 06:25 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 01:07 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - मार्गशीर्ष पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती, जोरमेला (पंजाब)*
*⛅विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹भारतीय संस्कृति के प्रतीकों के पीछे है गजब का विज्ञान*

*🔸घंटा या घंटी : किसी मंदिर में जाते हैं तो घंटनाद करते हैं । घंटनाद से जो तरंगें पैदा होती हैं वे हमारे मस्तिष्क के विचारों की श्रृंखला में एक प्रकार की रोक लगा देती हैं । व्यक्ति जब घंटा बजाता है तब उसके हाथ ऊपर होते हैं, इससे मन व प्राण ऊपर के केन्द्रों में आ जाते हैं ।*

*🔸कुछ वर्ष पहले लंदन के बकिंघम में वैज्ञानिकों ने ७ महीने अनुसंधान किया और घोषणा की कि 'घंटनाद से तपेदिक रोग दूर होता है । अशांति मिटती है व हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं ।'*

*🔸तुलसी के औषधीय प्रयोग🔸*

*🔹आधासीसी : तुलसी पत्ते व काली मिर्च पीसकर उनका रस निकाल लें । एक-एक बूँद रस नाक में डालने से आधासीसी में लाभ होता है ।*

*🔹कान के रोग : तुलसी की पत्तियों को ज्यादा मात्रा में लेकर सरसों के तेल में पकायें । पत्तियाँ जल जाने पर तेल उतार कर छान लें । ठंडा होने पर इस तेल की 1-2 बूँदें कान में डालने से कान के रोग में लाभ होता है ।*

*🔹खाँसी : आधा चम्मच तुलसी रस में आधा चम्मच अदरक रस व 1 चम्मच शहद मिलाकर चाटने से खाँसी में लाभ होता है ।*
*🔹तुलसी व अडूसे के पत्तों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से पुरानी खाँसी में लाभ होता है ।*

*🔸वातव्याधि : 10-15 तुलसी के पत्ते, 1 या 2 काली मिर्च व 10-15 ग्राम गाय का घी मिलाकर खाने से वातव्याधि में लाभ होता है ।*

*🔸वीर्यरक्षण हेतु : तुलसी बीज का एक चुटकी चूर्ण रात को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट लेने से वीर्यरक्षण में बहुत-बहुत मदद मिलती है ।*

*🔸ज्वर (बुखार) : 15-20 तुलसी पत्ते और 4-5 काली मिर्च का काढ़ा पीने से ज्वर का शमन होता है ।*

*🔸दाद : तुलसी पत्तों का रस और नींबू का रस समभाग मिलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है ।*

*🔸वज़न घटाने के लिए : 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 नींबू व 25 तुलसी पत्तों का रस व 1 चम्मच शहद मिलाकर सप्ताह में 2-3 दिन सुबह खाली पेट लें । रविवार के दिन न लें ।*

*🔸सौंदर्य : तुलसी और नींबू का रस समभाग मिलाकर सुबह शाम चेहरे पर घिसने से काले दाग दूर होते हैं और सुंदरता बढ़ती है ।*

*🔸बाल झड़ना व सफेद बाल : तुलसी पत्ते व आँवला चूर्ण रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए । प्रातःकाल उसे छानकर उसी पानी से सिर धोने से सफेद बाल भी काले हो जाते हैं तथा बालों का झड़ना रुक जाता है ।*

*🔹नौकरी-धंधे की समस्या दूर करने हेतु🔹*

*🔸शनिवार एवं मंगलवार को पीपल के पेड़ में दूध, पानी व गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान ! आपने गीता में कहा है, 'वृक्षों में पीपल मैं हूँ ।' तो हमने आपके चरणों में अर्ध्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें । मेरी नौकरी-धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय ।'*

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 

तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 

तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
 
शुभ वर्ष :2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप किसी अपरिचित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। घुमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थीं, तो वह  दूर होंगी। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को अपने कामों पर फोकस करना होगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। रोजगारों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे पूरी अवश्य करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाले रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे देखकर आपके शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर सावधानी बरतनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आप साझेदारी में कोई काम ना करें और परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लें। सोच समझ से आपके काम पूरे होंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी नई योजना का पूरा लाभ मिलेगा। किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग  प्रशस्त होंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है, जो आपको परेशान करेगा और लेनदेन के मामले में आप अपनी आंख, कान खुले रखें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपका कोई शारीरिक कष्ट फिर से उभर सकता है, जिसमें आपने यदि ढील दी, तो वह बाद में कोई बड़ी समस्या बन सकता है। आपको किसी काम के चलते यदि छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनका पढ़ाई में मन कम लगेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, क्योंकि व्यापार में आपको किसी पुराने निवेश से कोई नुकसान हो सकता है। कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकलने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए आपको अपने कामों पर पूरा फोकस करना है। पारिवारिक सदस्यों को लेकर चल रही कलह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं, लेकिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उनके अच्छे कामों से उनकी छवि और निखरेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नए मकान या वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिसमें आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। बिजनेस के मामले में आपका कोई डिसीजन आपके लिए अच्छा साबित होगा। आप यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाएं। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने खान-पान में बदलाव लाएं और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें ताकि आप शारीरिक समस्याओं से दूर रह सके। आपके कामों में कुछ रुकावटें तो आएंगी, लेकिन आप उन्हे अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से दूर कर पाएंगे। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र में किसी योजना को पूरा करने के लिए किसी को पार्टनर बनना पड़ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो आपका वह मामला लंबा चल सकता है। आप यदि किसी काम के पूरा न होने के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा होगा। आज आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपका किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलेगी, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, उसे किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपके घर में किसी शादी, नामकरण मुंडन, जन्मदिन, रिसेप्शन आदि की पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनो का आना-जाना लगा रहेगा। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी बहुत ही देखभाल कर करनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग यदि कोई परिवर्तन करने के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो वह कर सकते हैं और आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत भी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आप धन बहुत ही सोच विचार कर लगाये। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी नए काम को लेकर परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अपने कामों को किसी दूसरे पर नहीं टालना है, नहीं तो समस्या बन सकती है।

Monday, December 25, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 25122023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
 🌤️  *दिनांक - 25 दिसम्बर 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 
🌤️ *मास - मार्गशीर्ष*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - चतुर्दशी 26 दिसम्बर प्रातः 05:46 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 09:39 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
🌤️ *योग - शुभ 26 दिसम्बर प्रातः 04:23 तक तत्पश्चात शुक्ल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:35 से सुबह 09:56 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:14*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:02*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- तुलसी पूजन दिवस,विश्व गुरू भारत कार्यक्रम (25 दिसम्बर से 01 जनवरी तक),क्रिस्मस*
💥 *विशेष - चतुर्दशी और  पूर्णिमा व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷
➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 25 दिसम्बर 2023 सोमवार को मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*
🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध - तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*
➡ *विधिः  प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*
🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*
🙏🏻
                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *मार्गशीर्ष मास की शुक्ल मास चतुर्दशी* 🌷
➡️ *25 दिसम्बर 2023 सोमवार को मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*
🙏🏻 *मस्त्यपुराण कहता है कि - मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि के दिन अगर कोई शिवजी का १७ नामों से पूजन करे या वो १७ मंत्र बोलकर उनको प्रणाम करे | जो शिव है वो गुरु है और जो गुरु है वो शिव है | अपने गुरुदेव का भी स्मरण करते करते करें , तो भी उन तक पहुँच जाता है | और ज्यादा किसी को समस्या है वो विशेष रूप से, १७ नाम मस्त्यपुराण में बताया है | उसी दिन खास महिमा है उसकी, मार्गशीर्ष मास के बारे में जानते होंगे, जो भगवत गीता पाठ करते हैं | तो भगवान ने गीता के १० वे अध्याय में कहाँ है – ‘मासा नाम मार्गशीर्षोंहम’ की जो मार्गशीर्ष मास में भगवान ने अपनी विभूति बताया और उसमे शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी |*
👉🏻 *१७ नाम इस प्रकार* 👈🏻
🌷 १) *ॐ शिवाय नम:*
🌷 २) *ॐ सर्वात्मने नम:* 
🌷 ३) *ॐ त्रिनेत्राय नम:* 
🌷 ४) *ॐ हराय नम:*
🌷 ५) *ॐ इन्द्र्मुखाय नम:* 
🌷 ६) *ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 ७) *ॐ सत्योजाताय नम:*
🌷 ८) *ॐ वामदेवाय नम:* 
🌷 ९) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
🌷 १०) *ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 ११) *ॐ ईशानाय नम:*
🌷 १२) *ॐ अनंतधर्माय नम:* 
🌷 १३) *ॐ ज्ञानभुताय नम:* 
🌷 १४) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 १५) *ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 १६) *ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 १७) *ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *तो जिनको जीवन में कष्ट आदि हैं  उनको दूर करने में मदद मिलती है | और दो नाम पार्वतीजी के बोलेंगे उसी दिन – ॐ पुष्ट्ये नम: , ॐ तुष्टये नम: माँ पार्वती को नमन करके ये दो मंत्र उस दिन बोले की मैं श्रद्धा और भक्ति से पुष्ट बनूँ क्योंकि पार्वतीजी ‘भवानी शंकरों वन्दे श्रद्धा विश्वास रुपिनों’ आप श्रद्धा की मूर्ति है माँ मैं श्रद्धा से पुष्ट बनूँ मैं गुरुदेव के प्रति विचार रूपी सात्विक श्रद्धा से पुष्ट बनूँ |* 
🌷 *शिव गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे | महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ।।*
🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
 
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
 
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

 
शुभ वर्ष : 2023
 
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

 
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
 
कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको आवश्यक काम के चलते कहीं जाना पड़ सकता है।  आप किसी को पार्टनर ना बनाएं, नहीं तो आपको धोखा मिल सकता है। आपने यदि किसी डील को फाइनल किया, तो वह आपके लिए भविष्य में अच्छा लाभ लेकर आएगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह भी  दूर होंगी। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको किसी काम की पूरी नीति बनाकर चलना होगा। यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसकी बातों में ना आए। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट आने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी। इसमें आप अपनी शारीरिक समस्याओं पर भी पूरा ध्यान दें। आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मश्वरा आवश्यक करें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आप वरिष्ठ व सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें। धन संबंधित मामलों में कोई जोखिम ना उठाएं और किसी को धन बिना लिखा पढ़ी के न दें, अन्यथा धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, लेकिन उसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। आप उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कुछ समय अवश्य निकले।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आपका कोई सपना पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह  साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपको किसी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आपका सिर दर्द बन सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपकी संतान के विवाह में आ रही समस्या  दूर होगी। प्रशासनिक क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है। आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए। माता जी की सेहत के प्रति आपको सचेत रहना होगा। आपको संतान के प्रति अपने दायित्वों की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको पार्टनरशिप में कोई अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। बिजनेस में यदि आप कुछ बदलाव करेंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान की कुछ गलतियों को आप नजर अंदाज ना करें। आपको कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसे पूरा होने में आपको समय लगेगा। आप किसी की कही सुनी सुनी बातों में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आपको बिजनेस में कोई नुकसान के होने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए कोई भी डील फाइनल करने से बचे। आपने यदि अपने खान-पान में लापरवाही बरती, तो धन संबंधित समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है। आप किसी को बड़ी रकम उधार में ना दे, नहीं तो समस्या होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपने से ज्यादा और के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपका काम लटक सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई काम बनते बनते लटक सकता है। आपको कार्य क्षेत्र में अपनी पुरानी गलतियों से सावधानी बरतनी होगी। काम पूरा न होने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। अगर अधिकारी आपसे कोई गलत बात कह रहे हैं तो उनकी हां में हां न मिलाएं।  माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आपको परिवार में लोगों की बातों का पूरा मान रखना होगा। किसी से कोई वादा न करें,नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, दुकान आदि की  खरीदारी करने के लिए अच्छा रहेगा। आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप ढील बिल्कुल ना दें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने  गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों की बातों का पूरा मान रखेंगे। उनके साथ मिलकर किसी नए काम की शुरुआत करने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आप उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको किसी अपरिचित व्यक्ति के मिलने से समस्या आ सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहेगा। परिवार में कोई कलह फिर से सिर उठा सकती है, जिससे आपके मन में शांति बनी रहेगी। आपका कार्य करने में भी मन कम लगेगा। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज न करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, क्योंकि उन्हें मन मुताबिक लाभ न मिलने से वह परेशान रहेंगे। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रुक सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी एक अलग पहचान बनेगी और आप  किसी से बातचीत बहुत ही संभलकर करें। वाहन के प्रयोग करते समय आपको सावधानी बरतें। परिवार में  किसी सदस्य के विवाह की बाद पक्की हो सकती है, जिसके कारण माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी की दी गई सलाह पर चलने से बचना होगा

Sunday, December 24, 2023

Vaidik Panchang Rashifal Samadhan 24122023

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 24 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - द्वादशी प्रातः 05:54 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
*⛅नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 09:19 तक तत्पश्चात रोहिणी*
*⛅योग - सिद्ध सुबह 07:18 तक तत्पश्चात साध्य*
*⛅राहु काल - शाम 04:40 से 06:01 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:17*
*⛅सूर्यास्त - 06:01*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:31 से 06:24 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:13 से 01:06 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*
*⛅विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹तुलसी सेवन में सावधानी🔹*
*🔸तुलसी पत्र तोड़ें तो ॐ सुप्रभायै नमः, ॐ सुभद्रायै नमः मंत्र बोलते हुए तोड़ें, इससे तुलसी पत्र दैवी औषधि का काम करेंगे ।*

*🔸रविवार को तुलसी पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए ।*

*🔸तुलसी के पत्ते सूर्योदय के पश्चात ही तोड़ें ।*

*🔸दूध सेवन के आगे पीछे 2 घंटे तक तुलसी नहीं खानी चाहिए ।*

*🔸पूर्णिमा, अमावस्या, द्वादशी और सूर्य-संक्रान्ति के दिन, मध्याह्नकाल, रात्रि , दोनों संध्याओं के समय और अशौच के समय, तेल लगा के, नहाये धोये बिना जो मनुष्य तुलसी का पत्ता तोड़ता है, वह मानो भगवान का मस्तक छेदन करता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खण्ड 21.50-51)*

*🔹शिशिर ऋतु :  22 दिसम्बर से 19 फरवरी 2024🔹*
 
*👉 1. इस ऋतु में शरीर को बलवान बनाने के लिए तेल की मालिश करनी चाहिए ।*

*👉 2. चने के आटे, आँवले के उबटन का प्रयोग लाभकारी है। कसरत करना अर्थात् दंड-बैठक लगाना, कुश्ती करना, दौड़ना, तैरना आदि एवं प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास करना चाहिए ।*

*👉 3. सूर्य नमस्कार, सूर्यस्नान एवं धूप का सेवन इस ऋतु में लाभदायक है ।*

*👉 4. सामान्य गर्म पानी से स्नान करें किन्तु सिर पर गर्म पानी न डालें ।*

*👉 5. कितनी भी ठंडी क्यों न हो सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए । रात्रि में सोने से हमारे शरीर में जो अत्यधिक गर्मी उत्पन्न होती है वह स्नान करने से बाहर निकल जाती है जिससे शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है ।*

*👉 6. सुबह देर तक सोने से यही हानि होती है कि शरीर की बढ़ी हुई गर्मी सिर, आँखों, पेट, पित्ताशय, मूत्राशय, मलाशय, शुक्राशय आदि अंगों पर अपना खराब असर करती है जिससे अलग-अलग प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं । इस प्रकार सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से इन अवयवों को रोगों से बचाकर स्वस्थ रखा जा सकता है ।*

*👉 7. गर्म-ऊनी वस्त्र पर्याप्त मात्रा में पहनना,अत्यधिक ठंड से बचने हेतु रात्रि को गर्म कंबल ओढ़ना, रजाई आदि का उपयोग करना, गर्म कमरे में सोना लाभदायक है ।*

*🔷 अपथ्य : इस ऋतु में अत्यधिक ठंड सहना, ठंडा पानी, ठंडी हवा, भूख सहना, उपवास करना, रूक्ष, कड़वे, कसैले, ठंडे एवं बासी पदार्थों का सेवन, दिवस की निद्रा, चित्त को काम, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष से व्याकुल रखना हानिकारक है ।*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

 
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
 
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2026
 
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप बिजनेस में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।  लेकिन आपको अत्यधिक काम के कारण स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनसे आपको बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको रोजगार के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन फिर भी आपके कामों की चिंता सताएगी। आप किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे हैं, तो आपकी वह समस्या दूर होगी। आपका कोई धन से संबंधित मुद्दा आपको परेशान कर सकता है। तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाओ से आपको छुटकारा मिलेगा। आप छुटपुट योजनाओं पर पूरा ध्यान दें, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को उनके कामों के लिए प्रशंसा मिलेगी। उन्हें किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती हैं, जिससे उनका खोया हुआ सम्मान वापस मिलेगा। कानूनी मामले में आप किसी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आपने यदि कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन व्यापार में अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको उसके लिए भाग दौड़ अधिक करनी होगी। आपको अपने काम के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। आप व्यवसाय में किसी को पार्टनर बनाने से बचें। अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।  आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई लंबे समय से संपत्ति संबंधित विवाद यदि चल रहा था तो उसमें आज आपको जीत मिलेगी। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको महिला मित्रों से सावधान रहेंगे। उन्हें  किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाइयों से आपके किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, जो आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रचित होना होगा, तभी उन्हें परीक्षा में जीत हासिल होती दिख रही है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आप किसी बड़े काम की योजना ना बनाएं, नहीं तो समस्या होगी। आपको यदि किसी की यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपके परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह मिलने आ सकता है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमे आप सफल रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहेगा। आपकी कोई पारिवारिक समस्या फिर से सिर उठा सकती है, जो आपको परेशान करेगी। आपको कार्यक्षेत्र में कामों पर फोकस बनाना होगा। आपका मन परेशान रहने के कारण आप उन पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आप अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं।  किसी योजना को लेकर अपने पिताजी से बात करके ही कहीं निवेश करें। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा  मौका मिल सकता है। आप किसी छुटपुट लाभ के अवसर को भी हाथ से जाने ना दें। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। परिवार के सदस्यों के सामने समस्या आ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीददारी कर सकते हैं। आप अपनी सेहत में के प्रति सचेत रहें। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए समस्याएं लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी दूसरे की सलाह पर काम करने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपकी किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जल्दबाजी में आप कोई काम न करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम पर पकड़ बनाए रखेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है। निवेश की योजना बना रहे लोगों के लिए  दिन अच्छा रहेगा। आप तोल मोल कर निवेश कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह दूर होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई काम पूरा हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे। आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा ही भी पूरी होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। किसी धार्मिक आयोजन में आप सम्मिलित हो सकते हैं। माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहें। आप बिजनेस की किसी योजना में धन बहुत ही सोच विचार कर लगाएं। कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आपके घर आ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने किसी सहयोगी से वाद-विवाद में पडने से बचना होगा।  आप अपने मित्रों से धन उधार बिल्कुल ना लें, नहीं तो उससे आपके रिश्ते में समस्या पैदा हो सकती है। परिवार में सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आज कोई ऐसी बात हो सकती है, जो आपके मन को परेशान करेगी। आप किसी तीर्थ स्थान आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे