🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 19 दिसम्बर 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - मार्गशीर्ष*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 02:14 तक तत्पश्चात षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 07:40 तक तत्पश्चात शतभिषा*
⛅ *योग - हर्षण दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:53 से दोपहर 11:15 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:11*
⛅ *सूर्यास्त - 18:00*
((सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर। जिले के समय मे अंतर हो सकता है)
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद षष्ठी*
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
अगर कोई व्यक्ति जटिल रोग से पीड़ित हों, तो उन्हें श्री हनुमानजी की शरण में जाना चाहिए, और रोगनाश के लिए श्री हनुमानचालीसा की इन चौपाइयों और दोहों को मंत्र की तरह जपने से रोगों से मुक्ति मिल जाती हैं ।
दोहा मंत्र
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार ।
बल बुधि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार ।
चौपाई मंत्र
नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा ।
इन दोनों का श्रद्धा पूर्वक 108 बार जप करने से जटिल से जटिल रोग भी ठीक हो जाते हैं, एवं रोगी की शारीरिक दुर्बलता, मानसिक क्लेश आदि भी दूर हो जाते हैं । इन मंत्रों का जप कोई भी व्यक्ति दिन या रात में, जब कभी भी मौका मिले, हनुमानजी के मंदिर में, घर में या जहां मरीज हो उस जगह बैठकर श्री हनुमान जी का ध्यान करते हुए करने रोग ठीक हो जाता हैं ।
🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷
👉🏻 *आज ~ 20 दिसम्बर 2020 रविवार को (दोपहर 02:54 से 21 दिसम्बर सूर्योदय तक) रविवारी सप्तमी है।*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*
🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*
💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*
🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*
🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय (10)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*
🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*
🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞
🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*
🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*
🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞
🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*
🌷 *2. ॐ रवये नमः।*
🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*
🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*
🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*
🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*
🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*
🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*
🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*
🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*
🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*
🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*
🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*
🙏🏻 *
💐🙏पंचक
19 दिसंबर
प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
दिसंबर 2020 त्यौहार
25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी
27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
मेष
आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी किसी पुरानी इच्छा को पूरा कर पाने में सफल हो जाएंगे जिससे खुशी मिलेगी। आपकी क्रिएटिविटी आज सर चढ़कर बोलेगी और अपनी कला का परिचय लोगों को देंगे। आपको आज अच्छी इनकम भी होगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल रहेगी। आपका खुद पर आत्मविश्वास बढ़ेगा लेकिन आपके व्यवहार में कुछ घमंड भी झलकेगा। यह आपके दांपत्य जीवन में दिक्कतें पैदा कर सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज बेहतरीन नतीजे मिलेंगे। आपको धन का लाभ होगा।
वृष
आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। आज आप अपने लिए कुछ सोचेंगे और खुद पर पैसा भी खर्च करेंगे। अपने और अपने शारीरिक सौंदर्य को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करेंगे। आपकी इनकम अच्छी रहेगी लेकिन उससे कामों को लेकर आपके पहले से ही प्लान बने हुए हैं, जो आप से काफी खर्च कराएंगे। संतान को लेकर यह सप्ताह शांतिपूर्ण रहेगा और उनसे आपको संतुष्टि हासिल होगी। दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा तथा रोमांस के अवसर आएंगे। यदि आप प्रेम जीवन में हैं तो अपने प्रिय की बातें सुनने और समझने का मौका मिलेगा। लंबी यात्रा पर जाने से बचें।
मिथुन
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन आप आज के दिन को अच्छा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भाग्य में कुछ कमी के चलते कुछ कार्य अटक सकते हैं लेकिन इनसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी बुद्धि और कौशल का परिचय देते हुए कई कामों का आसानी से हल निकालेंगे। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और सरकारी क्षेत्र से लाभ होने के योग बनेंगे। आपकी जान पहचान समाज के कुछ महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है। दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज कुछ दिक्कतें पेश आ सकती हैं।
कर्क
आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा किसी बात को लेकर आप चिंता ग्रस्त रह सकते हैं और बेवजह के डर से परेशान होंगे। सेहत का ध्यान रखें और पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें। दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रहेंगी लेकिन वे बड़ी समस्याएं नहीं हैं और अल्पकालीन हैं, इसलिए आप निश्चिंत रह सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय से प्यार भरी बातें करने के बहुत मौके मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपका महत्व बढ़ेगा और आपके काम की सराहना होगी। कुछ लोगों को अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जा सकता है।
सिंह
आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। अपने घर परिवार के साथ जीवन साथी और उनकी जरूरतों पर ध्यान देंगे और रिश्ते में पड़ी हुई गांठे खोलेंगे। प्रेम जीवन में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। नौकरी के सिलसिले में आपको खूब मेहनत करनी होगी, तभी आपका काम निकल कर सामने आएगा। मान सम्मान बढ़ेगा और व्यापारी वर्ग को अच्छे नतीजे मिलेंगे।
कन्या
आज का दिन आपको हिम्मत देगा और आप अपनी चुनौतियों से आगे बढ़ेंगे। दांपत्य जीवन में स्थितियां आपके पक्ष रहेंगी। प्रेम जीवन जीने वालों को अपनी पर्सनल लाइफ में किसी अन्य दखलअंदाजी से दूर रहना चाहिए, नहीं तो आपका रिश्ता बिखर सकता है। परिवार में इनकम को लेकर गहन विचार-विमर्श हो सकते हैं। आपकी सेहत मजबूत रहेगी और काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आप खुद कुछ ऐसी बातें कर सकते हैं, जो आपके विरोधियों को बढ़ा सकती हैं।
तुला
आज आप कुछ उदास होंगे क्योंकि जीवन साथी की वजह से कुछ परेशानी होगी। ऐसी स्थिति मैं उन्हें मनाने की कोशिश करें। प्रेम जीवन जीने वालों को आज क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा और इससे आपका प्रिय अपना दिल हार जाएगा। घर परिवार में आ रहे विवाद को दूर करने का प्रयास करें। परिवार के किसी बुजुर्ग की बिगड़ती हुई सेहत आपकी चिंता बढ़ा सकती है, इसलिए उन पर ध्यान बनाए रखें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजों का इंतजार रहेगा और इसलिए आप नौकरी बदलने की कोशिश कर सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए प्यार से भरा रहेगा खासतौर से अपनी मां जी को बहुत प्यार देंगे और उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्हें भी बड़ा सुकून महसूस होगा और आपको भी शांति मिलेगी। परिवार में ध्यान देंगे। काम के सिलसिले में आपके प्रयास आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। प्रेम जीवन में अच्छा समय रहेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन उत्साह और रोमांस से भरा रहेगा। रिश्तेदारों, मित्रों अथवा पड़ोसियों से बातचीत करने का मौका मिलेगा लेकिन किसी से उलझने से बचना चाहिए।
धनु
आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप अपने घर वालों से अपने मन की बातें बताएंगे और वे आपकी मदद भी करेंगे।आपके मन में धार्मिक विचार रहेंगे और आप कुछ समय प्रभु भक्ति को भी देंगे। प्रेम जीवन में आज थोड़ी सी समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि आपका प्रिय जज्बाती हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और उनको तनाव से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में आप को और अधिक दिमाग लगाकर काम करने से लाभ होगा।
मकर
आज का दिन बढ़िया रहेगा और आपको अच्छा धन लाभ होगा। प्रचुर मात्रा में धन आने से आपकी स्थिति बढ़िया रहेगी और आप खुशी-खुशी हर काम को आगे बढ़कर करेंगे। आपके परिवार में आप का ओहदा बढ़ेगा और काम के सिलसिले में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको बेहतर नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अपने प्रिय से रोमांस करने का अवसर मिलेगा और आप उन्हें खुश रखेंगे। शादीशुदा जातक अपने दांपत्य जीवन का सुख भोगने के लिए अपने व्यवहार को परिवर्तित करने की कोशिश करें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलने वाले हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा, बस आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि आपके खर्चे काफी ज्यादा होंगे, जिससे आपकी इनकम पर असर पड़ेगा लेकिन फिर भी आप विचलित नहीं होंगे और डटकर चुनौतियों का मुकाबला करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें भी आज अपने जीवन साथी की कद्र होगी, जिससे रिश्ता बेहतरी के साथ आगे बढ़ेगा। परिवार में सामंजस्य रहेगा। काम के सिलसिले में आपके अधिक प्रयास करने से ही सफलता मिलेगी।
मीन
आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा और आप मानसिक चिंता से ग्रसित हो सकते हैं।आपके खर्चे भी अधिक होंगे और ये आप की पेशानी पर बल देने में कामयाब रहेंगे। आपकी इनकम अच्छी होगी लेकिन फिर भी आर्थिक लेखा-जोखा सही तरीके से ना होने से आपको परेशानी महसूस होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपके कुछ अपने ही विरोध में खड़े हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और आपको अपनी बात अपने जीवन साथी को समझाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, वे खुद ही सब जान जाएंगे और स्थिति बढ़िया हो जाएगी और इनकम अच्छी रहेगी।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी
No comments:
Post a Comment